08/08/2025
लायंस क्लब ऑफ़ छपरा द्वारा सीपीएस में भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
छपरा, 8 अगस्त 2025 – लायंस क्लब ऑफ़ छपरा द्वारा छात्राओं में रचनात्मकता, कलात्मकता एवं सांस्कृतिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से 12वीं तक की 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ. संदीप कुमार सिंह, प्रशासक लायन डॉ. विकाश कुमार सिंह, पीआरओ लायन अश्विनी कुमार परमार, सदस्य डॉ. अशोक सिंह, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती सीमा मिश्रा, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, श्री अविनाश पांडे एवं श्री शिव शंकर कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की कलात्मकता और रचनात्मकता की सराहना करते हुए चयन प्रक्रिया संपन्न की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा –
“इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जुड़ाव की भावना भी विकसित करती हैं। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यालय की छात्राओं ने इतनी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।”
लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ. संदीप कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा –
“लायंस क्लब सदैव समाज में सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज की मेहंदी प्रतियोगिता ने यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा को मंच मिले तो वह निखरकर सामने आती है। सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।”
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं सुसंगठित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया और अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित कर प्रतियोगिता का सफल समापन किया गया।