World Media Bihar

World Media Bihar आपको जो भी ख़बर भेजना है भेज सकते हैं नाम गुप्त रहेगा सम्पर्क सूत्र +917370819942

ब्रेकिंग न्यूज -थावे दुर्गा मंदिर से बड़ी खबर गोपालगंज=थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार गोपालगंज मानिकपुर निवासी अखिल श्रीवा...
17/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज -थावे दुर्गा मंदिर से बड़ी खबर
गोपालगंज=थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार गोपालगंज मानिकपुर निवासी अखिल श्रीवास्तव ने दो सौ 51 ग्राम सोने की मुकुट मां को चढ़ाया।जिसका कीमत 51,लाख रूपए बताया जा रहा है।अखिल प्रसाद श्रीवास्तव,अपने पत्नी सबीता श्रीवास्तव के साथ अपना व्यवसाय झारखण्ड मे स्थापित किये है इन्होने जयपुर शहर से सोने की मुकुट बनवाकर थावे दुर्गा मंदिर में पहुंचे।जहां पर सीओ रूपम शर्मा की देख रेख में मां को 51 लाख रुपए का सोने की मुकुट दो सौ 51 ग्राम का चढ़ाया।मौके पर न्यास समिति सदस्य ओम प्रकाश राय,प्रबंधक अमरेंद्र दुबे सहित मंदिर के पुजारी मौजूद रहे।
जय माता दी

2025 में आप किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं? अपनी राय जरूर दें |
10/04/2025

2025 में आप किसे मुख्यमंत्री के रूप में
देखना चाहते हैं? अपनी राय जरूर दें |

02/04/2025

भोजपुरिया झकोरा और खबर गांव तक के पत्रकार से
भोजपुरी इंडस्ट्रीज के अश्लील कलाकार पर चर्चा

01/04/2025

ऐसा वैसा विधायक नही हैं दरोगा जी हाथ जोड़कर माफी मांगे कहा पहचानने में गलती

राजद विधायक Prem Shankar Yadav ने मशरक प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा | क्यों बार बार टूटता है बाबा...

गोपालगंज सिधवलिया प्रखण्ड गंगवा निवासी कौशल सिंह की पुत्री अभया कुमारी ने बिहार बोर्ड से 10वी परीक्षा में 441नंबर (88.2%...
30/03/2025

गोपालगंज सिधवलिया प्रखण्ड गंगवा निवासी कौशल सिंह की पुत्री अभया कुमारी ने बिहार बोर्ड से 10वी परीक्षा में 441नंबर (88.2%) अंक प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया है बहुत बहुत बढ़ाई हो

गोपालगंज पंचदेवरी प्रखंड के खबर गांव तक के पत्रकार सत्येंद्र सिंह के भतीजी राजनंदिनी कुमारी 460 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर...
30/03/2025

गोपालगंज पंचदेवरी प्रखंड के खबर गांव तक के पत्रकार सत्येंद्र सिंह के भतीजी राजनंदिनी कुमारी 460 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर तो वही भतीजा मिथलेश कुमार सिंह 450 अंक लाकर बना पंचदेवरी प्रखंड का सेकंड टॉपर..परिवार वालो ने मनाई खुशी World Media Bihar के तरफ से दोनों को उज्ज्वल भविष्य की कामना

गोपालगंज : सिधवलिया प्रखण्ड के तमन्ना खातून ने कुल 500 अंक में से 431अंक लाकर पूरे सिधवलिया प्रखंड का नाम रौशन किया है, ...
29/03/2025

गोपालगंज : सिधवलिया प्रखण्ड के तमन्ना खातून ने कुल 500 अंक में से 431अंक लाकर पूरे सिधवलिया प्रखंड का नाम रौशन किया है, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखण्ड के ग्राम सिरसा सिढा निवासी अनिल यादव के पुत्र रजनीश कुमार ने कुल 500 अंक में से 429 अंक लाक...
29/03/2025

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखण्ड के ग्राम सिरसा सिढा निवासी अनिल यादव के पुत्र रजनीश कुमार ने कुल 500 अंक में से 429 अंक लाकर पूरे बैकुंठपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है, World Media Bihar उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं बहुत बहुत बधाई हो

गोपालगंज  जिले के जाने माने शिक्षक दुर्गेश सर ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर दिए है  कुल 500 नम्बर में 48...
29/03/2025

गोपालगंज जिले के जाने माने शिक्षक दुर्गेश सर ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर दिए है कुल 500 नम्बर में 480 अंक 96% लाकर आफरीन ने अपने गुरु दुर्गेश सर और अपने माता पिता का नाम पूरे बिहार में उज्जवल किया है

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखण्ड के बैकुंठपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह की बेटी आशु कुमारी ने कुल 500 अंक में से 470 अंक लाक...
29/03/2025

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखण्ड के बैकुंठपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह की बेटी आशु कुमारी ने कुल 500 अंक में से 470 अंक लाकर पूरे बैकुंठपुर प्रखंड का नाम रौशन की है, World Media Bihar उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव निवसी  विजय कुमार शर्मा की पुत्री जिया कुमारी ने कुल 500 अंक में से 437...
29/03/2025

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव निवसी विजय कुमार शर्मा की पुत्री जिया कुमारी ने कुल 500 अंक में से 437 अंक लाकर पूरे प्रखंड का नाम रौशन की है World Media Bihar उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।

Address

Gopalganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when World Media Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share