
17/04/2025
ब्रेकिंग न्यूज -थावे दुर्गा मंदिर से बड़ी खबर
गोपालगंज=थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार गोपालगंज मानिकपुर निवासी अखिल श्रीवास्तव ने दो सौ 51 ग्राम सोने की मुकुट मां को चढ़ाया।जिसका कीमत 51,लाख रूपए बताया जा रहा है।अखिल प्रसाद श्रीवास्तव,अपने पत्नी सबीता श्रीवास्तव के साथ अपना व्यवसाय झारखण्ड मे स्थापित किये है इन्होने जयपुर शहर से सोने की मुकुट बनवाकर थावे दुर्गा मंदिर में पहुंचे।जहां पर सीओ रूपम शर्मा की देख रेख में मां को 51 लाख रुपए का सोने की मुकुट दो सौ 51 ग्राम का चढ़ाया।मौके पर न्यास समिति सदस्य ओम प्रकाश राय,प्रबंधक अमरेंद्र दुबे सहित मंदिर के पुजारी मौजूद रहे।
जय माता दी