
02/09/2025
🌸🙏 बजरंगबली की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से 🙏🌸
दिनांक 29 अगस्त 2025 हमारे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। रांची की पावन धरती पर Binay Group of Company के नए प्रतिष्ठान RATANMANI AND PRATIBHA FOOD CORNER का शुभारंभ संपन्न हुआ।
यह उपलब्धि केवल हमारी नहीं, बल्कि आप सभी के विश्वास, स्नेह और प्रेरणा का परिणाम है। परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के सहयोग से ही यह नई उड़ान संभव हो पाई है।
💐 यह नई शुरुआत केवल एक ब्रांच का उद्घाटन नहीं है, बल्कि
👉 हमारी मेहनत का प्रतिफल है,
👉 विश्वास की विजय है,
👉 और साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प है।
हम हृदय से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने Binay Group of Company पर भरोसा किया और हमें निरंतर आगे बढ़ने की शक्ति दी।
🙏 हम वचन देते हैं कि आपके आशीर्वाद और सहयोग से नई ऊँचाइयों को प्राप्त करते रहेंगे।
सादर,
बिनय कुमार सिंह (CEO)
Binay Group of Company