30/10/2025
भाई अगर तुमने आज विमेंस का ये सेमीफाइनल नहीं देखा तो यकीन करो तुमने क्रिकेट का एक बेहतरीन पल खोया है..इतना बेहतरीन पल की जो आपकी आँखों को खुशी से नम कर देता..वैसे भी हम लड़के रोते कहां हैं, 2023 मेंस का वो फाइनल हारकर भी हम नहीं रोए थे, लेकिन ये मैच क्या शानदार था.. बीसीसीआई ने जो बढ़ावा दिया है विमेंस क्रिकेट को उसके लिए मैं नतमस्तक हूँ उनके सामने..यही कारण है कि आज के मैच की एक एक गेंद देखा हूँ मैं.. जेमिमाह की पारी मैक्सवेल की वो 200 रन वाली पारी जितनी ही महत्वपूर्ण थी आज..एक बार तो लगता की वो बंदी अपने लिए खेल रही है, बस खेल रही थी, खेले जा रही थी जैसे कोई योद्धा जंग के मैदान में बस लड़ता जाता है, और तब तक दुश्मन के सिर काटता रहता है जब तक जीत की घोषणा नहीं हो जाती है..
कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, और बॉलिंग में श्री चरणी, रेणुका ठाकुर ने जो योगदान दिए हैं आज इस जीत में उसे सदियों तक याद रखा जाएगा अगर हम ये विश्वकप जीतते हैं..
मैं मुंबई की जनता को दिल से धन्यवाद देता हूँ जो इतनी बड़ी संख्या में मैच देखने आए थे कि हमारा जज़्बा इतना बढ़ा हुआ था कि हमारी हार नामुमकिन थी, जब आपके पीछे इतने लोग खड़े हों तो क्या फर्क पड़ता है कि सामने कौन है..आज जो सपोर्ट मिला है दर्शकों का लड़कियों को वो पहले देखने नहीं मिला था..
सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रन का लक्ष्य हासिल करना वो भी ऑस्ट्रेलिया के सामने वो भी तब जब वो 2017 के वर्ल्डकप से अब तक विजयरथ पर सवार थे, किस्मत की बात है कि तब भी आखिरी बार हमने ही हराया था उन्हें..मगर आज उनका ये विजयरथ रोक नहीं गया है, बल्कि उसे नेस्तनाबूत कर दिया है भारतीय टीम ने..
जिसने भी ये मैच लाइव देखा है उसने जिया होगा इस मैच को, बस देखा नहीं होगा..भारतीय टीम को फाइनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं..💖💖