
27/01/2025
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.
आईसीसी की इस टी20 टीम में भारत के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी को भी इस टीम में जगह मिली है.