Islamic soch

Islamic soch as slamu alaikum wa rahmatullah
we created Islamic video and roast

सर पे दुपट्टा रखना महँगा पड़ा हेमा कश्यप को नफरत के दौर में कैसी कीमत चुकानी पड़ी
10/04/2025

सर पे दुपट्टा रखना महँगा पड़ा हेमा कश्यप को नफरत के दौर में कैसी कीमत चुकानी पड़ी

Imaam Ibn Baaz (رحمه الله) Farmaate Hai:*Sadqah Al-Fitr Nikaalne Ka Waqt 28, 29, 30 Ramadan Aur Eid Ki Raat (Chaand Raat...
29/03/2025

Imaam Ibn Baaz (رحمه الله) Farmaate Hai:

*Sadqah Al-Fitr Nikaalne Ka Waqt 28, 29, 30 Ramadan Aur Eid Ki Raat (Chaand Raat) Aur Namaaz Se Pehle Subah Ka Waqt Hai.*

■ [Al-Fatawa, 33-14/32]

26/03/2025
29/09/2023

अमेरिकी वेज्ञानिक और लेखक माइकल हर्ट ने दुनिया के 100 सबसे अज़ीम और प्रभावशाली शख्सियात की लिस्ट बनाई जिन्होंने ने इतिहास के धारे को बदल कर रख दिया
इस पर रिसर्च करने और इस लिस्ट को बनाने में उसे 28 साल का वक़्त लगा, इसमें उसने मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को पहले स्थान पर रखा..
एक दिन जब वह लंदन में लेक्चर दे रहा था तो मजमे ने सिटियों और शोर के जरिये उसकी बात को काटना चाहा
ताकि वह अपनी बात मुकम्मल न कर सके..

फिर उसने कहना शुरू किया...

एक आदमी छोटी सी बस्ती मक्का मे खड़े होकर लोगों से कहता हे "मैं अल्लाह का रसूल हूँ " मैं इस लिये आया हूँ कि तुम्हारे स्वभाव और आदत को बेहतर बना सकूँ तो उसकी इस बात पर सिर्फ चार लोग इमान लाते हैं जिसमें उनकी बीवी एक दोस्त और दो बच्चे शामिल थे---
अब उसको चौदह सौ साल गुजर चुके हैं जमाने के साथ साथ उसके फॉलोवर्स की तादाद डेढ़ अरब पार कर चुकी है और हर आने वाले दिन में इजाफा हो रहा है यह मुमकिन नही कि वह शख्स झूठा हो क्यों कि चौदह सौ साल झूठ का जिन्दा रहना मोहाल है और किसी के लिये यह मुमकिन नही कि डेढ़ अरब लोगों को धोखा दे सके --
माइकल हर्ट ने आगे कहा---
इतना लम्बा अरसा गुजरने के बाद भी करोड़ों लोग आज भी उसके नाम पर जान तक कुरबान करने के लिये तैयार रहते हैं
क्या है कोई ऐसा मसीही या यहूदी है जो अपने नबी के नाम पर यहाँ तक कि अपने रब की खातिर जान कुरबान करे---?

उसके बाद दुनिया की सबसे अज़ीम तरीन शख्सियत ﷺ की शान मे पूरे हॉल मे ख़ामोशी छा गई...

27/09/2023

एक गांव में दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे....

पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BA किया है, नौकरी करती है, कद - 5"2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..

दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए...??

पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका MA/M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो...

दूसरा :- और कुछ...

पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है...

दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला - मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..

पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..

दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो...
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी....

पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा...

दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही... मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है... वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी...

पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण कुछ नही बोल पाए..

27/09/2023

सऊदी अरब में 25 साला नौजवान को कत्ल की सजा पर पूरा सऊदी अरब रो रहा है आख़िर क्यू

विद्यालय के छात्र अयान खान पुत्र श्री जाबिर खान पुत्र श्री यूनुस खान पड़ाव 14 वर्षीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता म...
25/09/2023

विद्यालय के छात्र अयान खान पुत्र श्री जाबिर खान पुत्र श्री यूनुस खान पड़ाव 14 वर्षीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में फाइनल मैच में सिंघासन को एकतरफा मैच (11/4, 11/6 व 11/7) में हराकर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है।
छात्र अयान खान व परिवार को विद्यालय परिवार की तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद 💐💐💐 और रोशन मुस्तकबिल की दुआएं।

Address

Gopalganj
841428

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Islamic soch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Islamic soch:

Share