15/10/2024
ब्रेकिंग
गोपालगंज-तीन थानाध्यक्ष निलंबित. जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट थानाध्यक्ष निलंबित. एसपी अवधेश दीक्षित ने की कार्रवाई.
जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार पर गांजा बेचने का आरोप. 250 किलोग्राम गांजा रिकवरी कर 70 किलोग्राम दिखाया था.
विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप. कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर भी सांठगांठ का है आरोप. एसपी अवधेश दीक्षित ने दी कार्रवाई की जानकारी.