Marwadi Yuva Manch Gopalganj

Marwadi Yuva Manch Gopalganj युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति

मारवाड़ी युवा मंच नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं !यह नव वर्ष आपके जीवन में ...
30/03/2025

मारवाड़ी युवा मंच नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं !

यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे, आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।

मारवाड़ी युवा मंच
शाखा गोपालगंज

30/03/2025

हमारे मीडिया सेल
आशीष अग्रवाल जी की मधुर आवाज़

MEDIA:- MYM GOPALGANJ हमारे देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री *श्री नित्यानंद राय जी* ने गोपालगंज में *मारवाड़ी युवा मंच*...
30/03/2025

MEDIA:- MYM GOPALGANJ

हमारे देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
*श्री नित्यानंद राय जी* ने गोपालगंज में *मारवाड़ी युवा मंच* शाखा से शिष्टाचार मुलाकात की ।
अध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल एवं सचिव श्री शानू शर्मा जी ने मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने गोपालगंज की उन्नति के लिए अपनी चेष्टा दिखाई ओर कई विषयों पर भरोसा दिलाया। गोपालगंज के सभी संगठनों ने उनके इस नेक पहल का स्वागत किया।

मीडिया सेल अध्यक्ष
आशीष अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज
🙏

सेवा       सेवा          सेवा         मारवाड़ी युवा मंच          गोपालगंज शाखा                  द्वारा       स्वास्थ जाँ...
26/06/2024

सेवा सेवा सेवा
मारवाड़ी युवा मंच
गोपालगंज शाखा
द्वारा
स्वास्थ जाँच शिविर
दिनाक:- *27-6-2024* दिन *बृहस्पतिवार* स्थान:- *बाबू बंशीधर petrol pump* बंजारी road पे लगने जा रहा है जिसमें आप जाँच करवा सकते है मात्र 10 रू में:-
1) एक्स-रे
2) दात्त का जाँच
3) आँख का जाँच+ चस्मा
4) ओपीडी + दवा
5) ईसीजी
समय:- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान :- बाबू बंसीधर पेट्रोलपम्प
संपर्कसूत्र:- अंकित अग्रवाल
अध्यक्ष
7277279960

अभिषेक खेतान
सचिव
9801603693

निवेदक
मारवाड़ी युवा मंच
गोपालगंज शाखा

वृक्षारोपणमारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज शाखा द्वारा आज दिनाँक 5 जून 2024, दिन बुधवार को संध्या 6 बजे सचिव Abhishek Khetan  (...
05/06/2024

वृक्षारोपण

मारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज शाखा द्वारा आज दिनाँक 5 जून 2024, दिन बुधवार को संध्या 6 बजे
सचिव Abhishek Khetan (अभिषेक खेतान)
के प्रतिष्ठान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पर्यावरण को बचाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच समय समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहेगी।।

मंच परिवार के युवा Shashank Kedia (शशांक केडिया) Krish Agrawal (कृष अग्रवाल) उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में।।

मारवाड़ी युवा मंच
शाखा गोपालगंज

आज शहर के सबसे वयस्थतम चौक मौनिया चौक पर।।मारवाड़ी युवा मंचगोपालगंज शाखा के द्वारा।।आलाव की व्यवस्था की गई है।।जिसमे अला...
05/01/2024

आज शहर के सबसे वयस्थतम चौक मौनिया चौक पर।।

मारवाड़ी युवा मंच
गोपालगंज शाखा के द्वारा।।

आलाव की व्यवस्था की गई है।।

जिसमे अलाव में अग्नि का प्रज्वलन हमारे शहर के

सभापति श्री हरेंद्र चौधरी जी
वार्ड पार्षद श्री बिपुल जी अग्रवाल
और मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और सारे युवा साथी उपस्थित रहे।।

ये एक छोटी सी पहल हमने कि है।।

ताकि जिन असहाय लोगों को के पास कोई व्यवस्था नहीं है ठंड से बचने की।।

वे इस शरद मौसम में कम से कम खुद को ठंड से बचा सके।।

मारवाड़ी युवा मंच
गोपालगंज शाखा।।

03/10/2023

Bokaro News : निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, मारवाड़ी युवा मंच दुग्दा शाखा ने किया आयोजन

#मारवाड़ीयुवामंच

मारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज शाखा द्वारा आज काली मंदिर रोड मे सफाई कार्यक्रम अभियान चलाया गया। आज मंच के तरफ से नगर परिषद ...
01/10/2023

मारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज शाखा द्वारा आज काली मंदिर रोड मे सफाई कार्यक्रम अभियान चलाया गया।
आज मंच के तरफ से नगर परिषद के सफाई कर्मचारीयो को सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवम केडिया
सदस्य आशिष अग्रवाल,शशांक केडिया,अभिषेक केडिया, राघव केडिया,आदि उपस्थित थे।
वार्ड पार्षद विपुल अग्रवाल के नेतृत्व मे सभी कार्य संपन्न हुए।

मारवाड़ी युवा मंच

गोपालगंज शाखा

29/09/2023

आज विश्व हृदय दिवस के मौके पर हृदय स्वास्थ्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव:

1. स्वस्थ आहार:
- अपने आहार में ताजगी, सब्जियाँ, फल, अनाज, और फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
- तेल, तला हुआ और पैकेज्ड खाना कम खाएं और आंचिक खाने की आदतें छोड़ें।

2. नियमित व्यायाम:
- हफ्ते में कम से कम 150 मिनट की मात्रा में व्यायाम करें, जैसे कि टहलील, चलना, या योग।
- व्यायाम से दिल की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।

3. दुर्भाग्यपूर्ण आदतों का त्याग:
- धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करना बंद करें, इन आदतों से दिल की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
- मात्रा में शराब पीने की आदत को भी कम करें, यदि आप पीते हैं।

4. स्वास्थ्य की निगरानी:
- नियमित अंतरालों पर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जाँच करवाएं।
- डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन करें, यदि आपको कोई हृदय संबंधित समस्या है।

5. तनाव प्रबंधन:
- संकट और चिंता से बचने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करें, जैसे कि ध्यान या योग।
- अपने दिन को आराम से नियंत्रित करने के लिए समय निकालें और प्रिय गतिविधियों का आनंद लें।

6. नियमित चेकअप:
- नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लें और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए जाँच करवाएं, जिससे कि किसी भी दिल संबंधित समस्या को समय पर पकड़ा जा सके।

ये सुझाव आपके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। हां, इन्हें अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही अपनाएं।



मारवाड़ी युवा मंच

गोपालगंज शाखा

बाबा का रथ गुवाहाटी से खाटू श्याम 101 दिन का पैदल रथ यात्रा जिसका स्वागत आज गोपालगंज में किया गया मारवाड़ी युवा मंचगोपाल...
28/09/2023

बाबा का रथ गुवाहाटी से खाटू श्याम 101 दिन का पैदल रथ यात्रा जिसका स्वागत आज गोपालगंज में किया गया

मारवाड़ी युवा मंच

गोपालगंज शाखा


🙏🙏खाटू नरेश की जय🙏🙏
🙏🙏लखदातार की जय🙏🙏

24/09/2023

घर की जान होती है बेटियां,
पिता का गुमान होती है बेटियां ईश्वर का आशीर्वाद होती हैं बेटियां
यु समझो लो की वेमिशाल होती हैं बेटियां

राष्ट्रीय बेटी दिवस पर इनके उज्जवल भविष्य का संकल्प ले और बेटी दिवस की समस्त बेटियों को हार्दिक शुभकामनायें।
#बेटी_दिवस

।।मारवाड़ी युवा मंच ।।
।।गोपालगंज शाखा।।

जिले के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक ,सुमन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर के निर्देशक  बड़े भईया डॉ. विशाल गुप्ता जी का जन्मदिन !!...
22/09/2023

जिले के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक ,सुमन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर के निर्देशक बड़े भईया डॉ. विशाल गुप्ता जी का जन्मदिन
!! मारवाड़ी युवा मंच !!
।। गोपालगंज शाखा।।
के द्वारा मनाया गया
।। आप सैदव स्वस्थ एवं खुशहाल रहे ।।

सुभकामनाएं 💐💐

Address

Gopalganj
841428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Marwadi Yuva Manch Gopalganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share