Gopalganj Now

Gopalganj Now Digital media channel which brings the latest updates from across Gopalganj, Bihar and India as a whole.

ऐसा भय. खूब गुस्से में बोले हैं उद्योगपति अजय सिंह. शाहनवाज हुसैन जब उद्योग मंत्री थे, तो बिहार बुलाकर लाए थे. BJP से भी...
07/07/2025

ऐसा भय. खूब गुस्से में बोले हैं उद्योगपति अजय सिंह. शाहनवाज हुसैन जब उद्योग मंत्री थे, तो बिहार बुलाकर लाए थे. BJP से भी जुड़े रहे हैं, आरा के बड़हरा से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. पर अब ?

सुशासन !!
05/07/2025

सुशासन !!

बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका मर्डर के बाद पटना में कानून-व्यवस्था की बात मजाक है. यह एक्सीडेंटल क्राइम नहीं, ऑर्गेनाइज्ड क्...
05/07/2025

बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका मर्डर के बाद पटना में कानून-व्यवस्था की बात मजाक है. यह एक्सीडेंटल क्राइम नहीं, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम है. और, यह बहुत ही सीरियस बात है. ऊपर से पुलिस का रिस्पांस सिस्टम, तमाशा ही है. यह कहने से काम नहीं चलेगा, 6 साल पहले इनके बेटे गुंजन खेमका का भी मर्डर हुआ था. तो इसका मतलब क्या ये हुआ कि बेटे को मारने वाले पिता को भी मार देंगे. मतलब, कोई कंट्रोल नहीं है न ! बताने वाले को यह भी बता दें कि जंगल राज के दिनों में इनके बड़े भाई विजय खेमका पर भी दिनदहाड़े गोलियों की बरसात हुई थी. तब वे, PMCH के सामने दवा की अपनी दुकान औषधि में बैठे थे. हालत बहुत खराब थी, वह तो PMCH में डॉ. यू पी सिंह जैसे सर्जन थे, जिन्होंने रिस्क लेकर आपरेशन कर विजय खेमका की जान बचा ली थी.

गोपाल खेमका पर रात को 11 से 11.30 बजे के बीच गोली चलती है. यह उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल था, शाम को बिजनेस से फुर्सत पाकर बांकीपुर क्लब जाना और फिर रात को लौटना. इसकी जानकारी निश्चित तौर पर अपराधी को रही होगी, तभी वह उनके लौटने का इंतजार कर रहा था.

गोपाल खेमका का अपार्टमेंट कटारुका निवास कहाँ है, यह भी समझिए. पनाश होटल के बिलकुल पास. रात के 12 बजे तक तो यहां Barista भी शायद खुला रहता है. खैर, Barista को भूलिए, गांधी मैदान थाना तो बहुत ही करीब है. इतना करीब कि बाइक के साइलेंसर की तेज आवाज भी सुनाई पड़े. डिस्ट्रिक्ट जज भी यहीं रहते हैं. रिज़र्व बैंक है, तो वहां भी फ़ोर्स की तैनाती है.

पर, किसी को खबर नहीं लगती. रात 1 बजे के करीब जब वारदात के बारे में हम पहली सूचना पोस्ट करते हैं, तब तक सभी बेखबर हैं. मैं पटना पुलिस के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी सूचना साझा करता हूं, यहां भी कोई हलचल नहीं होती. अखबारों के अधिकांश क्राइम रिपोर्टर को भी जानकारी नहीं. कई लोग मुझसे ही क्राइम स्पॉट की खबर लेते हैं.

सबसे हैरानी वाली बात ये कि अब तक घटना-स्थल पर कोई पुलिस नहीं पहुंची है. यह, तमाशा नहीं तो और क्या है ? अब पुलिस प्रशासन के लोग चाहे जो कहें. पटना पुलिस के व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेरी जानकारी के बाद ANI के स्टेट हेड मुकेश सिंह भी अपडेट जानना चाहते हैं, पर कोई जवाब नहीं मिलता.

उधर, वारदात के बाद सभी लोग गोपाल खेमका को लेकर मेडिवर्सल हॉस्पिटल पहुंचते हैं. सिर में गोली मारी गई थी, डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल वालों ने पुलिस को नियमानुसार जानकारी दी. बस, कुछ सिपाही आते हैं, संभव है एकाध जमादार-दरोगा भी हो. सिस्टम कैसे ध्वस्त है, इससे समझिए कंकड़बाग थाना और गांधी मैदान थाना तक में समन्वय नहीं है. सूचना का आदान-प्रदान नहीं होता. यदि होता, तो क्राइम स्पॉट पर पुलिस जरुर पहुंच जाती.

हॉस्पिटल में पटना के बिजनेस क्लास के लोग जमा हो गए हैं. सभी बहुत गुस्से में. वे भयभीत हैं, सब कुछ खत्म हो गया दिख रहा है. कोई सीनियर पुलिस ऑफिसर अब तक नहीं पहुंचा है. नियम से डेड बॉडी को पुलिस को यहीं से पोस्टमॉर्टम के लिए नियंत्रण में लेना था. लेकिन, कोई जिम्मेवार पुलिस वाला वहां रहे तो. परिजन रात 2 बजे के करीब शव लेकर फिर से घर आ जाते हैं. रास्ते में भी पुलिस नहीं. मैं, अब तक 2-4 पोस्ट कर चुका हूं. अब जाकर सिटी एसपी पहुंची हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी आ गए हैं. सुबह पोस्टमार्टम के लिए फिर से शव को PMCH ले जाया जाता है. अब इस व्यवस्था के बारे में और क्या कहें ? ॐ शांति.

सांप के डसने वाले सूई के आभाव में किसी की मृत्यु होना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।जिला पदाधिकारी गोपालगंज से अनुरोध है कि...
25/06/2025

सांप के डसने वाले सूई के आभाव में किसी की मृत्यु होना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिला पदाधिकारी गोपालगंज से अनुरोध है कि इस घटना की जांच कराई जाए और जो भी इसके लिए दोषी एवं जवाबदेह हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
तथा सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों सर्पदंश की सूई उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें।।

19/06/2025

गोपालगंज :- प्रधानमंत्री के सीवान दौरे को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी। आमजन से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून 2025 को सीवान जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। सुरक्षा कारणों से सुबह 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने आम लोगों और यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है।

🔹 रूट डायवर्जन की प्रमुख जानकारी –

1️⃣ गोरखपुर / बेतिया से छपरा की ओर जाने वाली सभी गाड़ियाँ (आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) अब महम्मदपुर, मशरख, तरैया होते हुए छपरा जाएंगी।

2️⃣ गोरखपुर, बेतिया और मोतिहारी से सीवान आने वाली बड़ी व्यावसायिक गाड़ियाँ (आपात व अनिवार्य सेवा छोड़कर) को थावे बायपास पर बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही रोक दिया जाएगा।

3️⃣ बढेया मोड़, बरहिमा मोड़, बरौली थाना चौक, धर्मपरसा, कहला, विशुनपुर बाजार और मांझागढ़ (एसएच-47) से सीवान की ओर जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

🛑 सार्वजनिक सूचना:
इस दौरान आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

📞 आपात सहायता हेतु गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन: 9470092879

➡️ सुरक्षा व्यवस्था में कोई समझौता नहीं किया जाएगा – पुलिस प्रशासन। संपूर्ण जिला प्रशासन एवं पुलिस बल अलर्ट मोड पर है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व व्यवस्था चाकचौबंद बनी रहे।

  - 15 अगस्त 2025 से ₹3000 में FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नि...
18/06/2025

- 15 अगस्त 2025 से ₹3000 में FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने ट्वीट कर दी जानकारी।


किराये के लिये 5,000 Sq.ft. जगह गोपालगंज के प्राइम लोक्शन पर उपलब्ध है, शोरूम, हॉस्पिटल या ऑफिस के लिये उपयुक्त है। संपर...
10/06/2025

किराये के लिये 5,000 Sq.ft. जगह गोपालगंज के प्राइम लोक्शन पर उपलब्ध है, शोरूम, हॉस्पिटल या ऑफिस के लिये उपयुक्त है।

संपर्क करें -: 950 40 950 39
फ्रंट 70 फिट, पार्किंग स्पेस के साथ जगह उपलब्ध है।

गोपालगंज.भोजपुरी की डांसर माही मनीषा पर हमला.नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में तिलक समारोह में डांस करने आईं थी दोनो...
13/05/2025

गोपालगंज.भोजपुरी की डांसर माही मनीषा पर हमला.नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में तिलक समारोह में डांस करने आईं थी दोनों.बीच बचाव करने आए माही मनीषा के भाई और बाउंसर को भी लोगों ने पीटा.माही मनीषा का कुर्सी से एक युवक पर हमला करने का वीडियो हुआ वायरल.डांस के दौरान स्टेज पर चढ़ने और डांस करने के कारण हुआ था विवाद.सहरसा जिले के बख्तियार थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहने वाली है दोनों बहने.नगर थाना में मामला हुआ दर्ज.वही दूसरे पक्ष के लोगों ने माही मनीषा पर भी लगाए कई आरोप.जांच में जुटी नगर थाना की पुलिस

12/05/2025

गोपालगंज - स्कॉर्पियो चालक ने खोया अपना नियंत्रण। तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई। स्कॉर्पियो पलटने से गाड़ी सवार चार लोग हुए घायल। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर स्थिति में गोरखपुर किया गया रेफर। नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर चौक के समीप की घटना।

लालकुआं, पीलीभीत से कोलकाता भाया थावे स्पेशल ट्रेन। वापसी कोलकाता से पीलीभीत। गोपालगंज से नैनीताल और कोलकाता जाना हुआ आस...
07/05/2025

लालकुआं, पीलीभीत से कोलकाता भाया थावे स्पेशल ट्रेन। वापसी कोलकाता से पीलीभीत।
गोपालगंज से नैनीताल और कोलकाता जाना हुआ आसान।

कुचायकोट प्रखंड के ग्राम नारायणपुर में करोड़ों की सरकारी जलकर ज़मीनें भूमाफियाओं के नाम कर दी गईं, और प्रशासन मूकदर्शक ब...
06/05/2025

कुचायकोट प्रखंड के ग्राम नारायणपुर में करोड़ों की सरकारी जलकर ज़मीनें भूमाफियाओं के नाम कर दी गईं, और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। जब रक्षक ही लुटेरों का साथ दें तो न्याय की उम्मीद बेमानी है। जिला प्रशासन तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।

नगर परिषद गोपालगंज का एक सराहनीय कदम जिसकी प्रसंशा होनी चाहिये..... पर नगर परिषद को थोड़ा पारदर्शिता भी दिखाना चाहिये.......
04/05/2025

नगर परिषद गोपालगंज का एक सराहनीय कदम जिसकी प्रसंशा होनी चाहिये..... पर नगर परिषद को थोड़ा पारदर्शिता भी दिखाना चाहिये..... यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पिछली बार जो स्ट्रीट लाईट नगर परिषद द्वारा लगाया गया उसको लेकर जनता के मन में काफ़ी आक्रोश हैं.....

इस बार नगर परिषद पारदर्शिता दिखाते हुए यह भी स्पष्ट कर दे कि एक स्ट्रीट लाईट का दाम कितना हैं???? खराब होने पर किसकी जवाबदेही हैं???? और कितने दिनों में रिपेयर होकर पुनः लाईट लग जायेगा????

Address

Gopalganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopalganj Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Gopalganj Now