Gopalganj Now

Gopalganj Now Digital media channel which brings the latest updates from across Gopalganj, Bihar and India as a whole.

19/09/2025

मगरमच्छ से मुकाबला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मोकामा का बताया जा रहा है बाकी बिहार के लोग हैं धारा के विपरीत भी तैर लेते हैं

18/09/2025

हम लोग का भाग्य कब बदलेगा
Tejashwi Yadav Dr. Alok Kumar Suman @

18/09/2025

गोपालगंज - शहर के जंगलिया मोड़ पर टेंट निकालने के लिए हादसा। टेंट खोलने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आया मजदूर। हालत नाजुक।

29/08/2025

राहुल गांधी जी का गोपालगंज में हुआ भव्य स्वागत।

🥰🥰

29/08/2025

#राहुल_गांधी #तेजस्वी_यादव की वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में #गोपालगंज पहुंचा, गजब का माहौल बना गोपालगंज में।

29/08/2025

आज गोपालगंज शहर में होने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के पड़ाव के तहत शहर में होने वाले रोड शो के लिए पूरे शहर में बैनर, पोस्टर, झंडा, होर्डिंग, तोरण द्वार आदि से शहर को सजा दिया गया है।

आज गोपालगंज शहर में वोटर अधिकार यात्रा के तहत आज दोपहर में होगा रोड शो।

गोपालगंज :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 29 अगस...
29/08/2025

गोपालगंज :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 29 अगस्त को गोपालगंज आगमन को लेकर प्रशासन ने जारी किया Route Diversion Plan। 29 अगस्त, शाम 3 बजे से 7 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित।

1.विशुनपुर कुट्टी – लखपतिया चौक – जादोपुर मोड़ – मौनिया चौक – पोस्ट ऑफिस चौक – अंबेडकर चौक – राजेंद्र बस स्टैंड – तुरकहां नहर पुल तक आवागमन पूर्णत: बंद।

2.बंजारी चौक – पोस्ट ऑफिस चौक – अंबेडकर चौक मार्ग शाम 4 से 6 बजे तक बंद।

3.आरार मोड़ – घोष मोड़ – अंबेडकर चौक – थावे बाइपास मार्ग शाम 3 से 7 बजे तक बंद

4.भोजपुरवा मोड़ – सासामुसा मार्ग (NH-27 फ्लाईओवर के नीचे वाला मार्ग) शाम 3 से 5 बजे तक बंद।

प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग भी तय किए :-

सासामुसा/बलथरी से बेतिया जाने वाले वाहन कोन्हवा मोड़ – मंगलपुर पुल मार्ग से जाएंगे।

बेतिया से सासामुसा/महमदपुर जाने वाले वाहन मंगलपुर पुल – मनिहारा फार्म – यादोपुर थाना मार्ग से निकलेंगे।

सिवान से भोरे/कटेया जाने वाले वाहन मटिहानी – हथुआ मार्ग से जाएंगे।

थावे से आने वाले वाहन इटवां पुल – उचकागांव – लाइन। ट्रैफिक डीएसपी कुमार सोमेश मिश्रा ने दी जानकारी।

29/08/2025

गोपालगंज में आज होने वाले राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के तहत पूरे शहर को सजाया दिया गया है।

 #जानकारी बिहार में किसी भी सरकारी सेवक के द्वारा किसी भी प्रकार का घूस मांगे जाने की स्थिति में आप सीधे निगरानी विभाग स...
28/08/2025

#जानकारी
बिहार में किसी भी सरकारी सेवक के द्वारा किसी भी प्रकार का घूस मांगे जाने की स्थिति में आप सीधे निगरानी विभाग से संपर्क कर सकते हैं आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती है और भ्रष्ट अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई होती है पंचायत स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक किसी भी प्रकार की कार्य में सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी के द्वारा आपसे घूस की मांग होती है तो दिए गए नंबरों पर सूचित करें।

त्योहारों पर घर जाने की चिंता खत्म बिहार सरकार दे रही है खास बस सुविधाSheela Kumari
26/08/2025

त्योहारों पर घर जाने की चिंता खत्म
बिहार सरकार दे रही है खास बस सुविधा

Sheela Kumari




 #राजस्व_महा_अभियान के दौरान अपने पंचायत एवं गांव में जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र वितरण एवं शिविर की जानकारी के लिए...
25/08/2025

#राजस्व_महा_अभियान के दौरान अपने पंचायत एवं गांव में जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र वितरण एवं शिविर की जानकारी के लिए अपने अंचल का माइक्रो प्लान देखें।

#गोपालगंज जिले का माइक्रोप्लान देखने के लिए दिए गए गूगल लिंक पर क्लिक करें।

शेयर कर दूसरे लोगो को भी मदद करे।

👇👇

एक युग का अंत 🙏नहीं रहे पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय... #विनम्र_श्रद्धांजलि🙏
22/08/2025

एक युग का अंत 🙏

नहीं रहे पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय...

#विनम्र_श्रद्धांजलि🙏

Address

Gopalganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopalganj Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Gopalganj Now