19/12/2025
हैदराबाद की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवरंजनी संतोष के 8 साल लंबे संघर्ष के बाद, FSSAI ने 15 अक्टूबर को एक अहम आदेश जारी किया है। इसके तहत, WHO के फॉर्मूले का पालन न करने वाले किसी भी पेय पदार्थ (beverage) पर 'ORS' लेबल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
डॉ. शिवरंजनी ने पाया था कि बाजार में मौजूद कई फ्रूट-फ्लेवर्ड ड्रिंक्स में निर्धारित मात्रा से 9-10 गुना अधिक चीनी होती है, जो बच्चों में डायरिया और डिहाइड्रेशन को ठीक करने के बजाय और बढ़ा देती है। इस फैसले के बाद, अब केवल सही मेडिकल फॉर्मूले वाले उत्पाद ही ORS के नाम से बेचे जा सकेंगे, जिससे मरीजों को भ्रामक मार्केटिंग से बचाया जा सकेगा।