Heart Beat

Heart Beat Love is life ��

11/03/2025

25/12/2023

राष्ट्रकवि श्रद्धेय रामधारी सिंह " दिनकर " जी की कविता

ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये व्यवहार नहीं

धरा ठिठुरती है सर्दी से
आकाश में कोहरा गहरा है
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
सर्द हवा का पहरा है

सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं
हर कोई है घर में दुबका हुआ
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं

चंद मास अभी इंतज़ार करो
निज मन में तनिक विचार करो
नये साल नया कुछ हो तो सही
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही

उल्लास मंद है जन -मन का
आयी है अभी बहार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं

ये धुंध कुहासा छंटने दो
रातों का राज्य सिमटने दो
प्रकृति का रूप निखरने दो
फागुन का रंग बिखरने दो

प्रकृति दुल्हन का रूप धार
जब स्नेह – सुधा बरसायेगी
शस्य – श्यामला धरती माता
घर -घर खुशहाली लायेगी

तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि
नव वर्ष मनाया जायेगा
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
जय गान सुनाया जायेगा

युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध
नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध
आर्यों की कीर्ति सदा -सदा
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

अनमोल विरासत के धनिकों को
चाहिये कोई उधार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं

~~~~~~राष्ट्रकवि रामधारीसिंह दिनकर ~~~~~~~

17/11/2023

मोबाइल का पासवर्ड भी उसके नाम का लगा रखा हू।
नतीजा पता हैं मैं जीत नही सकता फिर भी आस लगा रखा हूं।
दुनिया की नज़रों में मैं बहुत किस्मत वाला हू,
मुस्कुराहट लिए चेहरे पे दर्द को भी सीने में छुपा रखा हू।।

11/10/2023

इश्क में हारा हू गली का आवारा हूं।
तुम ना जाने किसके हो मैं तो आज भी तुम्हारा हूं।।

11/10/2023

तूने फैसले ही फासले, बढ़ाने वाले किए थी ,
वरना कोइ नहीं था, तुझसे ज्यादा करीब मेरी।।

11/10/2023

ठुकराया हमने भी बहुतों को हैं तेरी खातिर,
तुमसे फासला भी शायद उनकी बददुआओं का ही हैं।।

11/10/2023

मकसद तुझे पाने का कभी था ही नही,
मेरा वादा तुझे उम्र भर चाहने का था,
जो आज भी कायम हैं।।

11/10/2023

हाथ फैला कर तुमसे प्रेम मांगने का हक तो नही हैं,
लेकिन तुम्हारे सामने नसमस्तक होकर,
तुम्हारी सारी पिड़ाए अपने नाम,
कर लें का अभिलाषा रहूंगा।।

11/10/2023

ना ढूंढ मेरा करदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।।

11/10/2023

मैं अगर गलती करू तो मुझको समझाया कर,
मुझपे तेरा पूरा हक है तू अपना हक जताया कर।

11/10/2023

फिर पलट रही है सर्दियों की सुहानी राते,
गिर तेरी याद मे जलने के जमाने आ गए।।

Address

Gopalganj
Gopalganj
841428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Heart Beat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Heart Beat:

Share

Category