28/07/2025
राजद विधायक भाई वीरेंद्र से भिड़े सचिव साहब निकले दलित, SC-ST एक्ट के तहत FIR...
पटना(बिहार) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मनेर प्रखंड के एक दलित पंचायत सचिव संदीप कुमार ने उन पर फोन पर धमकाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पटना के एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। पंचायत सचिव का आरोप है कि विधायक ने उन्हें जूते से मारने की धमकी दी, जिससे वे डरे हुए और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हैं।दरअसल, यह मामला एक वायरल ऑडियो कॉल से जुड़ा है जिसमें राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच तीखी बहस सुनाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, विधायक ने रिंकी देवी के पोते के मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव को फोन किया था। बातचीत के दौरान, जब पंचायत सचिव ने विधायक से उनका परिचय पूछा, तो भाई वीरेंद्र कथित तौर पर भड़क गए और कहा कि "पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम नहीं जानते हो," और उन्हें जूते से मारने की धमकी दे डाली।
पंचायत सचिव संदीप कुमार के दलित होने के कारण, उन्होंने विधायक के खिलाफ एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस घटना के बाद से वे काफी भयभीत हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि उनकी एक रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि कॉल के दौरान उन्होंने कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका उन्हें खेद है। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने न तो शिष्टाचार से बात की और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।
यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और राजद विधायक पर लगे इन आरोपों का राजनीतिक गलियारों में क्या असर होता है,मिलते है किसी अन्य खबरों के साथ, तब तक देखते, सुनते व पढ़ते रहें, हर खबर आप तक- Khabar Gaon Tak