Khabar Gaon Tak

Khabar Gaon Tak अपने आस-पास के खबरों के लिए Khabar Gaon Tak के page को Follow और YouTube Channel को Subscribe करें! https://www.youtube.com/.
(1)

2025 में कौन बनेगा कुचायकोर्ट का विधायक?     Khabar Gaon Tak Flowers
04/08/2025

2025 में कौन बनेगा कुचायकोर्ट का विधायक?

Khabar Gaon Tak Flowers

01/08/2025

बराती में मार...

30/07/2025

सईया मेहंदी लेआइद मोती झील से,जाके साइकिल से ना-प्रियंका देहाती (श्रावण स्पेशल)
#श्रावण #श्रावणमास

30/07/2025

मैं किसी आहुबल-बाहबली को नहीं जनता-धनंजय राय भावी प्रत्यासी (कुचायकोर्ट विधानसभा 102)

नमस्कार, "खबर गाँव तक" चैनल के खास एपिसोड "विधानसभा चुनावी मुद्दा" के पहले एपिसोड में आपसबका स्वागत है और आज हमारे साथ एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है, जिनके पास चुनावी अनुभव है और जो कुचायकोर्ट की राजनीति में एक नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आ रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के भावी प्रत्याशी, श्री धनंजय राय की, उनसे पूरी वार्ता की विडियो देखकर, कमेंट बॉक्स में अपना राय दें,इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आगे भी इसी तरह का वीडियो देखने के लिए Khabar Gaon Tak के फेसबुक पेज कोलाइक व फॉलो करें और साथ ही यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को दबा दें ताकि हर एक तरह की खबर सबसे पहले आप तक पहुंच सके. धन्यवाद!

विधानसभा चुनावी मुद्दा से सम्बंधित,हर खबर आपतक "खबर गाँव तक" के साथ

राजद विधायक भाई वीरेंद्र से भिड़े सचिव साहब निकले दलित, SC-ST एक्ट के तहत FIR... पटना(बिहार) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ...
28/07/2025

राजद विधायक भाई वीरेंद्र से भिड़े सचिव साहब निकले दलित, SC-ST एक्ट के तहत FIR...

पटना(बिहार) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मनेर प्रखंड के एक दलित पंचायत सचिव संदीप कुमार ने उन पर फोन पर धमकाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पटना के एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। पंचायत सचिव का आरोप है कि विधायक ने उन्हें जूते से मारने की धमकी दी, जिससे वे डरे हुए और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हैं।दरअसल, यह मामला एक वायरल ऑडियो कॉल से जुड़ा है जिसमें राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच तीखी बहस सुनाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, विधायक ने रिंकी देवी के पोते के मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव को फोन किया था। बातचीत के दौरान, जब पंचायत सचिव ने विधायक से उनका परिचय पूछा, तो भाई वीरेंद्र कथित तौर पर भड़क गए और कहा कि "पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम नहीं जानते हो," और उन्हें जूते से मारने की धमकी दे डाली।
पंचायत सचिव संदीप कुमार के दलित होने के कारण, उन्होंने विधायक के खिलाफ एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस घटना के बाद से वे काफी भयभीत हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि उनकी एक रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि कॉल के दौरान उन्होंने कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका उन्हें खेद है। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने न तो शिष्टाचार से बात की और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।
यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और राजद विधायक पर लगे इन आरोपों का राजनीतिक गलियारों में क्या असर होता है,मिलते है किसी अन्य खबरों के साथ, तब तक देखते, सुनते व पढ़ते रहें, हर खबर आप तक- Khabar Gaon Tak

गोपालगंज के लिए अत्यन्त ही दुःखद खबर...गोपालगंज -भोरे के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर जगदीश चौधरी का निधन. दिल्ली के मेदां...
23/07/2025

गोपालगंज के लिए अत्यन्त ही दुःखद खबर...
गोपालगंज -भोरे के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर जगदीश चौधरी का निधन. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस.बीते एक सप्ताह से थे बीमार!
#भोरे Khabar Gaon Tak

18/07/2025

पंचदेवरी के दिशा पब्लिक स्कूल में छात्र-नेता का अद्भुत चुनाव. पूरा वीडियो देखने के लिए 👇लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/Fpp2CcET80E?si=bURc35zErVSRoSAj




Durgesh Tiwari
Flowers

07/07/2025

आफताब नाम के युवक ने नाबालिक पूजा कुमारी को कोचिंग से लेकर फरार,गोपालगंज जिले के कटेया थाना का मामला.

05/07/2025

आखिर क्यों चर्चा का विषय बन गया है यह विद्यालय...

🎓 गोपालगंज जिले के कटेयां प्रखंड अंतर्गत रैपुरा सिधवनिया बाजार स्थित "रामानुजन कंपटीशन स्कूल" ने यह साबित कर दिया कि गाँवों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है!
इस प्रतिष्ठित विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने "सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा" में शानदार सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

📌 **विद्यालय की विशेषताएँ:**
✅ अनुभवी शिक्षकों की टीम
✅ विशेष फोकस: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
✅ अनुशासन, मार्गदर्शन और मॉडर्न टीचिंग टेक्निक
✅ विद्यार्थियों का समग्र विकास

🎯 यदि आप भी अपने बच्चे को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार देखना चाहते हैं, तो आज ही जुड़िए "रामानुजन कंपटीशन स्कूल" से।
📞 संपर्क करें: 6205885272, 7903223793
📆 *नामांकन प्रारंभ - सीमित सीटें उपलब्ध*

📺 पूरी खबर देखें और शेयर करें 👉

🔔 हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें:

\
\
\ #खबरगाँवतक
\
\
\ #बिहार\_की\_शान
\

फेसबुक और व्हाट्सअप पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालकर दहशत फैला रहा है युवक हथुआ थाने के अटवा दुर्ग गांव का स्वर्गीय रामन...
30/06/2025

फेसबुक और व्हाट्सअप पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालकर दहशत फैला रहा है युवक
हथुआ थाने के अटवा दुर्ग गांव का स्वर्गीय रामनरेश तिवारी का पुत्र है राजू तिवारी जो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रिल बनाकर
फोटो वीडियो डालकर लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहा है! Gopalganj Police

29/06/2025

इटावा मामले में क्या बोले शिक्षाविद डॉ.डी.सी.पाण्डेय..

28/06/2025

20 में 20 और 90 मे 90 रिजल्ट बता कर अभिभावकों को गुमराह करने वाले निजी विद्यालयों का काला सच, मीडिया और पदाधिकारियों पर भी बड़ा सवाल!

Address

Gopalganj
Gopalganj
841428

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Gaon Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share