
06/04/2025
*उत्तर प्रदेश की 60,244 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की बड़ी अपडेट*
➡️मेडिकल 22 अप्रैल से
➡️जेटीसी 21 जून से
➡️आरटीसी 21 जुलाई से
*जेटीसी -जॉइनिंग ट्रेनिंग सेंटर,*
यह प्रशिक्षण 30 दिन का होता है जिसमें अलग अलग जिलों से आए प्रशिक्षुओं के जरूरी कागजात की साथ और वर्दी बनवाकर उसको पहनाना सिखाया जाता है व हल्की दौड़ के साथ PT व सोशल (साफ सफाई) करवाया जाता है
*आरटीसी-रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर*
यह मुख्य प्रशिक्षण है वर्तमान में इसे 9 माह कर दिया गया है इसमें अनेक प्रकार की ड्रिल, PT, कानूनी पढ़ाई और हथियारों की ट्रेनिंग की साथ उनको चलवाना सिखाया जाता है