16/05/2025
*श्री विश्वकर्मा पांचाल सेवा संस्था*
श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री राम शरण विश्वकर्मा ग्राम व पोस्ट सिहमई कारीरात, अकबरपुर - जिला अंबेडकर नगर की रहने वाली है उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। परिवार बेहद गरीब व लाचारी भरी जीवन जी रहा है परिवार में चार लड़कियां हैं और एक लड़का है। मंजू देवी जी के द्वारा किसी तरह से परिवार का जीवन यापन हो रहा हैं जिनकी बड़ी लड़की की शादी दिनांक *1 जून 2025* को होना सुनिश्चित है। आप सभी सजाती विश्वकर्मा भाइयों से सादर अनुरोध है कि इस गरीब लाचार परिवार का आर्थिक सहयोग कर कन्यादान स्वरूप जो भी बन सके *10, 20, 50, 100, 500,* देकर पूर्ण का कार्य करें। जो भाई परिवार से बात करना चाहते हैं वह लोग इस नंबर पर परिवार से बात कर सकते हैं परिवार का मोबाइल नंबर है 9919 389172
::::::::::::::::::::::::::::
सहयोग राशि भेजने का गूगल पे नंबर है 983836 8814
*नोट - कृपया स्क्र्रीनशॉट जरूर भेजे*
इस नंबर पर- 7458857877 / 9838368814 l
कन्यादान स्वरूप दान देने वाले दानदाताओ के नाम,,
::::::::::::::::::::::::::::::
1-श्री तोषमैन विश्वकर्मा जी ( अम्बेडकर नगर )-5000₹/-
2-श्री अखिलेश विश्वकर्मा ( गोरखपुर ) 501₹/-
3-श्री पंडित विवेक विश्वकर्मा ( अयोध्यावासी ) 201₹/-
4- श्री बालाजी फर्नीचर एव किचेन ट्रॉली ( इंद्रदेव ) 500₹/-
5- श्री दया शंकर विश्वकर्मा ( सुल्तानपुर ) -101₹/-