Akhilesh vishwakarma

Akhilesh vishwakarma समाज सेवा

आप सभी सजातीय भाइयों ,मित्रों, परिवारजनों, को भगवान  विश्वकर्मा जी की पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
17/09/2025

आप सभी सजातीय भाइयों ,मित्रों, परिवारजनों, को भगवान विश्वकर्मा जी की पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26/08/2025

विश्वकमेश्वर महादेव,, काशी

23/08/2025
21/08/2025

भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा

19/07/2025

आदि गुरु संकराचार्य का जन्म,,

15/07/2025

जय श्री विश्वकर्मा जी,,

*श्री विश्वकर्मा पांचाल सेवा संस्था* श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री राम शरण विश्वकर्मा ग्राम व पोस्ट सिहमई कारीरात, अकबरपु...
16/05/2025

*श्री विश्वकर्मा पांचाल सेवा संस्था*
श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री राम शरण विश्वकर्मा ग्राम व पोस्ट सिहमई कारीरात, अकबरपुर - जिला अंबेडकर नगर की रहने वाली है उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। परिवार बेहद गरीब व लाचारी भरी जीवन जी रहा है परिवार में चार लड़कियां हैं और एक लड़का है। मंजू देवी जी के द्वारा किसी तरह से परिवार का जीवन यापन हो रहा हैं जिनकी बड़ी लड़की की शादी दिनांक *1 जून 2025* को होना सुनिश्चित है। आप सभी सजाती विश्वकर्मा भाइयों से सादर अनुरोध है कि इस गरीब लाचार परिवार का आर्थिक सहयोग कर कन्यादान स्वरूप जो भी बन सके *10, 20, 50, 100, 500,* देकर पूर्ण का कार्य करें। जो भाई परिवार से बात करना चाहते हैं वह लोग इस नंबर पर परिवार से बात कर सकते हैं परिवार का मोबाइल नंबर है 9919 389172
::::::::::::::::::::::::::::
सहयोग राशि भेजने का गूगल पे नंबर है 983836 8814
*नोट - कृपया स्क्र्रीनशॉट जरूर भेजे*
इस नंबर पर- 7458857877 / 9838368814 l
कन्यादान स्वरूप दान देने वाले दानदाताओ के नाम,,
::::::::::::::::::::::::::::::
1-श्री तोषमैन विश्वकर्मा जी ( अम्बेडकर नगर )-5000₹/-
2-श्री अखिलेश विश्वकर्मा ( गोरखपुर ) 501₹/-
3-श्री पंडित विवेक विश्वकर्मा ( अयोध्यावासी ) 201₹/-
4- श्री बालाजी फर्नीचर एव किचेन ट्रॉली ( इंद्रदेव ) 500₹/-
5- श्री दया शंकर विश्वकर्मा ( सुल्तानपुर ) -101₹/-

08/04/2025

पाप के बाप का नाम बताओ,,,

31/03/2025

भगवान विश्वकर्मा जी की अद्भुत महिमा,,

25/03/2025
इसका नाम कमलेश चंद्र त्रिपाठी है ये अपना मानसिक संतुलन खो चुके है प्रसिद्धि पाने के चक्कर में ये बे सिर पैर का कार्य कर ...
06/03/2025

इसका नाम कमलेश चंद्र त्रिपाठी है ये अपना मानसिक संतुलन खो चुके है प्रसिद्धि पाने के चक्कर में ये बे सिर पैर का कार्य कर रहे है ऐसा प्रतीत होता तंबाकू के साथ साथ ये और भी कई प्रकार के नशे करते है उस मद में अपने वास्तविक काम को भूलकर ये भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा जी के हिट हुए गाने दीदी के देवरा संग को बंद करने के पीछे पड़े हुए है।।
ऐसे पागल व्यक्ति के लिए विश्वकर्मा समाज के अधिवक्ता कोई ठोस कदम लें।।
कोई भी इनको अपना केस न दें बेवजह हार प्राप्त होगी
ऐसे बुद्धिहीन अमानुष व्यक्ति से दूर रहो,इनके ऊपर कार्यवाही होनी बनती है।
नारी के सम्मान में हिन्दू राष्ट्र सेना मैदान में
सभी विश्वकर्मा महासभाएं एक हो और त्रिपाठी को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो

Address

Gorakhpur
Gorakhpur
273212

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akhilesh vishwakarma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share