12/06/2025
🎉 गोपालगंज क्लब कैफे का भव्य उद्घाटन ☕✨
आज जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) के कर कमलों द्वारा गोपालगंज क्लब कैफे का विधिवत उद्घाटन किया गया। फीता काटकर शुभारंभ के साथ ही क्लब परिसर में एक नए आयाम की शुरुआत हुई।
🌟 इस अवसर पर उपस्थित रहे:
▪️ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक
▪️ विशेष कार्य पदाधिकारी श्री अजय कुमार
▪️ गोपालगंज क्लब कैफे के ऑनर श्री योगेंद्र प्रसाद
▪️ नगर परिषद अध्यक्ष श्री हरेंद्र चौधरी
▪️ गोपालगंज क्लब सचिव श्री संजीव कुमार 'पिंकी'
▪️ लायंस क्लब सदस्य श्री परमात्मा सिंह
▪️ अधिवक्ता श्री इकरामुल हक, श्री सुरेश कुमार, श्री त्रिभुवन सिंह, सलाम जी, डॉ. एम. हक सहित कई गणमान्य सदस्य
🌺 जिला पदाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
✨ "गोपालगंज क्लब कैफे" न केवल क्लब सदस्यों बल्कि शहरवासियों के लिए एक शानदार और सौम्य वातावरण में मिलने-जुलने और चर्चा का नया केंद्र बनेगा।