Purvanchal Reporter

Purvanchal Reporter हर खबर...पूर्वांचल की...
(1)

12/06/2025

🎉 गोपालगंज क्लब कैफे का भव्य उद्घाटन ☕✨

आज जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) के कर कमलों द्वारा गोपालगंज क्लब कैफे का विधिवत उद्घाटन किया गया। फीता काटकर शुभारंभ के साथ ही क्लब परिसर में एक नए आयाम की शुरुआत हुई।

🌟 इस अवसर पर उपस्थित रहे:
▪️ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक
▪️ विशेष कार्य पदाधिकारी श्री अजय कुमार
▪️ गोपालगंज क्लब कैफे के ऑनर श्री योगेंद्र प्रसाद
▪️ नगर परिषद अध्यक्ष श्री हरेंद्र चौधरी
▪️ गोपालगंज क्लब सचिव श्री संजीव कुमार 'पिंकी'
▪️ लायंस क्लब सदस्य श्री परमात्मा सिंह
▪️ अधिवक्ता श्री इकरामुल हक, श्री सुरेश कुमार, श्री त्रिभुवन सिंह, सलाम जी, डॉ. एम. हक सहित कई गणमान्य सदस्य

🌺 जिला पदाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

✨ "गोपालगंज क्लब कैफे" न केवल क्लब सदस्यों बल्कि शहरवासियों के लिए एक शानदार और सौम्य वातावरण में मिलने-जुलने और चर्चा का नया केंद्र बनेगा।

🗳️ सफल और निष्पक्ष चुनाव में बीएलओ सुपरवाइजर निभाएंगे अहम भूमिका! 🏛️जिला प्रशासन गोपालगंज की ओर से प्रशिक्षण 12 जून कोआग...
12/06/2025

🗳️ सफल और निष्पक्ष चुनाव में बीएलओ सुपरवाइजर निभाएंगे अहम भूमिका! 🏛️
जिला प्रशासन गोपालगंज की ओर से प्रशिक्षण 12 जून को

आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत गोपालगंज जिले के 223 बीएलओ सुपरवाइजरों को 12 जून को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया जाएगा।

📌 प्रशिक्षित बीएलओ सुपरवाइजर: ▪️ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व सत्यापन
▪️ मतदाता सूची निर्माण की निगरानी
▪️ बीएलओ के कार्यों का सतत अनुश्रवण
▪️ पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव में सहयोग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) ने कहा:
"बीएलओ सुपरवाइजर चुनावी प्रक्रिया की एक सशक्त और निर्णायक कड़ी हैं। इनका प्रशिक्षण निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता, समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगा।"

📍 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह प्रशिक्षण गोपालगंज में आयोजित किया जा रहा है ताकि हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सेवाओं की गुणवत्ता और चुनाव की निष्पक्षता में और सुधार हो।

✅ निर्वाचन की हर कड़ी हो सशक्त – यही है लोकतंत्र की बुनियाद!





#स्वस्थ_लोकतंत्र_की_सशक्त_बुनियाद

🌞 लू से सावधान रहें – स्वस्थ रहें! 🧴💧जिला प्रशासन गोपालगंज एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपीलवर्तमान समय में ज़िले ...
12/06/2025

🌞 लू से सावधान रहें – स्वस्थ रहें! 🧴💧
जिला प्रशासन गोपालगंज एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपील

वर्तमान समय में ज़िले में गर्म हवाएं और लू चलने की चेतावनी जारी की गई है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। इससे बचाव के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें और निम्नलिखित उपाय अपनाएं:

✅ अधिक से अधिक पानी पीयें
✅ हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
✅ सिर को टोपी/गमछा से ढकें
✅ मौसमी फल व पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू-पानी, आम पन्ना, छाछ आदि का सेवन करें
✅ घरों व पशुओं के लिए ठंडी हवा और पानी की उचित व्यवस्था करें
✅ तापमान में बदलाव पर स्थानीय मौसम की जानकारी लेते रहें
✅ तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

⚠️ ध्यान रखें:
❌ बिना ज़रूरत धूप में बाहर न निकलें
❌ तले-भुने या अधिक प्रोटीन वाले भोजन से बचें
❌ बच्चों को बंद गाड़ी में न छोड़ें

👉 यदि किसी को लू लग जाए तो उसे छांव में रखें, ठंडे पानी से शरीर ठंडा करें और ORS या नींबू-पानी पिलाएं। एक घंटे में सुधार न हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

🚨 आपका छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है!

🔷 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 20 जून 2025 को सिवान भ्रमण के मद्देनजर, गोपालगंज जिले की गत 10 वर्षो...
10/06/2025

🔷 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 20 जून 2025 को सिवान भ्रमण के मद्देनजर, गोपालगंज जिले की गत 10 वर्षों की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष, गोपालगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

🧾 बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) ने की, जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

📌 प्रधानमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु:

10 वर्षों की अद्यतन योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन

5 ऐसी केंद्र प्रायोजित जन आकांक्षी योजनाओं की सूची जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं

📋 सभी विभागों को समयबद्ध रूप से प्रतिवेदन संकलन का निर्देश दिया गया।

👥 बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, नगर परिषद, डीआरडीए, बैंक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🔖 आईपीआरडी - गोपालगंज

📢 समाहरणालय में औचक निरीक्षण – अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब📍 समाहरणालय, गोपालगंज🗓️ दिनांक: 09 जून 2025✍️ प्रेस व...
09/06/2025

📢 समाहरणालय में औचक निरीक्षण – अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

📍 समाहरणालय, गोपालगंज
🗓️ दिनांक: 09 जून 2025
✍️ प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 458/2025

आज जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) द्वारा समाहरणालय परिसर की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

🔸 निरीक्षण के दौरान कई शाखाओं में कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
🔸 भविष्य में अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन कटौती से लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई तक की चेतावनी दी गई है।

🗣️ जिला पदाधिकारी ने कहा:
"राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से उतारना सभी कर्मियों की जिम्मेदारी है। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

🔹 सभी शाखाओं को दिए गए निर्देश:
✅ लंबित कार्यों की अद्यतन सूची तैयार करें
✅ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें
✅ कार्य संस्कृति में उत्तरदायित्व और समयबद्धता लाएं

📌 प्रशासन की विश्वसनीयता तभी कायम रह सकती है, जब कार्य गुणवत्ता एवं जनहित के प्रति समर्पित हो।

⚠️ कर्मियों से अपेक्षा – अनुशासन, उत्तरदायित्व और समय की पाबंदी

📌 # #आईपीआरडी

09/06/2025

📢 विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी में एक और सशक्त कदम!
📍 गोपालगंज जिले में 1903 बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन संपन्न

🗓️ प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 459/2025
📌 दिनांक: 09 जून 2025

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध रूप से संपन्न कराने की दिशा में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) का ऑनलाइन मूल्यांकन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

🔹 मुख्य बिंदु:
✅ 7 से 14 मई के बीच छह विधानसभा क्षेत्रों के 1903 BLO को DLMT और ALMT के माध्यम से प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित किया गया।
✅ आज सभी प्रशिक्षित BLO का ऑनलाइन मूल्यांकन निर्वाचन विभाग द्वारा किया गया।
✅ यह मूल्यांकन सभी प्रखंडों में एक साथ और शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ आयोजित हुआ।

🗣️ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में कुल 2012 BLO को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया।

📘 प्रशिक्षण में शामिल विषय:

नवीनतम निर्वाचन दिशा-निर्देश

मतदाता सूची में प्रविष्टि, विलोपन व सुधार

मतदान केंद्रों का युक्तिकरण व सत्यापन

निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों की शुद्धता आदि

✅ यह प्रशिक्षण और मूल्यांकन आने वाले चुनावों में BLO की दक्षता को और बढ़ाएगा तथा वे अपने निर्वाचन कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभा सकेंगे।

📌 # #आईपीआरडी,

📢 बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक📍 समाहरणालय, गोपालगंज🗓️ दिनांक: 09 जून...
09/06/2025

📢 बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक

📍 समाहरणालय, गोपालगंज
🗓️ दिनांक: 09 जून 2025
✍️ प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 460/2025

जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई।

🔹 समीक्षा के मुख्य बिंदु:
✅ संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान एवं सतत निगरानी
✅ तटबंधों की मरम्मत और निरीक्षण
✅ राहत शिविरों की पूर्व स्थापना और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता
✅ आपदा की स्थिति में सैन्य बलों से सहयोग
✅ सभी अंचलाधिकारियों एवं आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
✅ मॉक ड्रिल और जनजागरूकता अभियानों को तेज करने पर जोर

🗣️ जिला पदाधिकारी ने कहा:
"सेना, एनडीआरएफ, सिविल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर तालमेल ही प्रभावी बचाव कार्य की कुंजी है।"

👥 बैठक में कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, नायब सूबेदार उमेश कुमार (299 फील्ड रेजिमेंट, रांची), अमन कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

⚠️ जागरूक रहें – सतर्क रहें – सुरक्षित रहें

📌 # #आईपीआरडी,

09/06/2025

आगामी विधान सभा निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु, गोपालगंज जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

🔸 यह सत्यापन 12 जून से 23 जून 2025 तक थानावार रूप से किया जाएगा।
🔸 प्रत्येक दिन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक संबंधित थानों पर सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी।
🔸 थानाध्यक्ष एवं दण्डाधिकारी की निगरानी में यह प्रक्रिया होगी।

👉 सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अनिवार्य रूप से अपने शस्त्र व कारतूस लेकर निर्धारित तिथि को थाना में उपस्थित होना होगा।
👉 सत्यापन न कराने की स्थिति में अनुज्ञप्ति निलंबित अथवा रद्द की जा सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अनुज्ञप्तिधारी की होगी।

📋 प्रपत्र-ख में निम्न जानकारी देना अनिवार्य होगा:

अनुज्ञप्तिधारी का नाम, पता

अनुज्ञप्ति संख्या व UIN

शस्त्र का प्रकार व संख्या

कारतूस की जानकारी: तीन वर्षों में क्रय, उपयोग एवं शेष

अनुज्ञप्ति नवीकरण की स्थिति आदि

👉 सभी शस्त्रधारी समय पर सत्यापन प्रक्रिया में सम्मिलित होकर प्रशासन को सहयोग करें।

📌 # #आईपीआरडी,

09/06/2025

✈️ डीएम श्री पवन कुमार सिन्हा ने किया सबेया एयरपोर्ट का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी गोपालगंज श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) ने आज सबेया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयर फील्ड की सरकारी भूमि की जमाबंदी कराने एवं पीलरिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

🔹 निरीक्षण के दौरान डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को निर्देशित किया कि एयरफील्ड की अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
🔹 उन्होंने एयरफील्ड का नक्शा बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने व उससे संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण करने का आदेश भी दिया।
🔹 डीएम ने स्पष्ट किया कि सबेया एयर फील्ड के कार्यों की नियमित समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की जाएगी।

👉 निरीक्षण के क्रम में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ श्री अभिषेक कुमार चंदन, परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता श्री अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

📸
📝 Gopalganj Voters

08/06/2025

🚨 कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
थाना कसया पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

👤 गिरफ्तार आरोपी:
🔹 रोशन अली पुत्र रुस्तम (निवासी - कुरमौटा)
🔹 विशाल राजभर पुत्र राजन राजभर (निवासी - मल्लूडीह)
➡️ दोनों थाना कसया क्षेत्र के निवासी हैं।

🔍 बरामद सामान:
🟡 पीली धातु का लॉकेट
🟡 काली मोतियों वाला मंगलसूत्र
🟡 दो कान के कुंडल (पीली धातु)
⚪ चार पायल व चार बिछिया (सफेद धातु)
💵 नकद ₹7,940

📌 विशाल राजभर पर पूर्व में दो आपराधिक मामले (2021 और 2023) भी दर्ज हैं।

👮‍♂️ गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
उप-निरीक्षक रामनरेश यादव, गौरव शुक्ला, विवेक सिंह व अन्य पुलिसकर्मी

✅ थाना कसया पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

🚉 संस्कृति भी, सुविधा भी!गति और गौरव को नया आयाम प्रदान करता बिहार का थावे जंक्शन — अमृत स्टेशन 🌟📍 अब थावे जं. पर यात्रि...
08/06/2025

🚉 संस्कृति भी, सुविधा भी!
गति और गौरव को नया आयाम प्रदान करता बिहार का थावे जंक्शन — अमृत स्टेशन 🌟

📍 अब थावे जं. पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वच्छ वातावरण के साथ साथ झलकती है बिहार की सांस्कृतिक पहचान भी।

08/06/2025

🚨 बाढ़ पूर्व तैयारी एवं बांधों का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) ने आज गोपालगंज जिले के विभिन्न संवेदनशील बांधों का निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की।

📍 निरीक्षण स्थल:
सत्तरघाट, बीएसएफ जमींदारी बांध, पंखा बैकुंठपुर, सल्लेपुर, टंडसपुर, डुमरिया घाट

🔍 निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:
✅ पॉइंट 80 से पॉइंट 120 तक जंगल व झाड़ की सफाई अविलंब पूर्ण हो
✅ सीपेज चिन्हांकन व मरम्मत कार्य तेज किया जाए
✅ रैट होल, फॉक्स होल, सुभेद्य स्थानों की मरम्मत हो
✅ सभी संवेदनशील स्थलों पर जीओ बैग, बालू स्टॉक व प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए

🗣️ डीएम श्री सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण हों एवं संबंधित अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें।

📊 कार्यपालक अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 8.50 लाख CFT लक्ष्य में से 7.50 लाख CFT बालू का स्टॉक किया जा चुका है, शेष जल्द पूर्ण किया जाएगा।

👥 निरीक्षण में प्रमुख अभियंता, अधीक्षण अभियंता, BDO, CO, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


👉 जनहित में जारी - सूचना एवं जन-संपर्क कार्यालय, गोपालगंज

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal Reporter:

Share