Purva post

Purva post पूरब की आवाज़ twitter

03/06/2025

इंस्पेक्टर की RAID में माफिया अपनी गाड़ी लेकर भागा पुरा मामला कैमरे में हुआ कैद देखे VIDEO

,,
गोरखपुर खोराबार थाना क्षेत्र मे उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जीस समय अचानक इंस्पेक्टर की टीम अवैध काम करने वालो के ठिकाने पर पहुंच गई

खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने आज तड़के सुबह तकरीबन 5 बजे अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एक रेड की आपको बता दे पूरा मामला खोराबार थाना क्षेत्र के लालपुर टिकर का है जहां इंस्पेक्टर को मुखिबीर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग लालपुर टिकर के बालू खनन क्षेत्र मे अवैध खनन कर रहे हैं खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची इंस्पेक्टर की टीम को आता देख खनन माफियाया अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया फिलहाल खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने मौके से दो गाड़ियों को पकड़ा है खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों खिलाफ लगातार ऐसे ही कार्रवाई होती रहेगी पिछले एक सप्ताह मे गोरखपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जेसीबी ट्रैक्टर डंपर टीपर समेत खनन मे इस्तेमाल करने वाली कई गाड़ियों पर खनन विभाग ने कार्रवाई कर राजस्व की वसूली भी की है

होली के रंग में मातम: रसूलपुर चकिया में युवक की डूबने से मौतगोरखपुर। होली के दिन जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक दुखद घटना घ...
16/03/2025

होली के रंग में मातम: रसूलपुर चकिया में युवक की डूबने से मौत
गोरखपुर। होली के दिन जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। रसूलपुर चकिया के 17 वर्षीय अंश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। यह घटना निर्माणाधीन अमृतसरोवर में हुई। अंश सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद रसूलपुर चकिया और डाढ़ाडीह गांव के सैकड़ों घरों में होली की शाम को चूल्हे नहीं जले।

15/03/2025

गोरखपुर बांसगांव पुलिस को मिली सफलता
1 अदद अवैध रिवाल्वर के साथ 1 युवक गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण===
बांसगांव पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा बरईपार से परसिया मार्ग पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त को अवैध रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार युवक की
विपिन मिश्रा उर्फ छोटू निवासी बरईपार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रूप मे हुई

गोरखपुर भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, लोगों के साथ खेली होली
14/03/2025

गोरखपुर भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, लोगों के साथ खेली होली

14/03/2025

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर मे गाय को गुलाल लगाकर खेली होली देखे वीडियो 👇

13/02/2025

लुटेरी दुल्हन... सात फेरों के सातवें दिन ससुराल से जेवर, रुपये लेकर प्रेमी के साथ हो गयी फरार!

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए बाराबंकी के शिक्षक वेद प्रकाशशिक्षा के...
16/03/2023

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए बाराबंकी के शिक्षक वेद प्रकाश

शिक्षा के क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से अतुलनीय योगदान देने हेतु भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एण्ड एजुकेशन, ए यूनिट ऑफ यूनिवर्सल केयर फाउण्डेशन ट्रस्ट, जेनेवा द्वारा बाराबंकी के शिक्षक वेद प्रकाश को डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कर्नाटक के बेंगलुरु में 11/03/2023 को आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाजसेवा, कला, साहित्य, विज्ञान, उद्योग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित किये गये।
प्राथमिक विद्यालय जौरास, त्रिवेदीगंज, बाराबंकी के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश शिक्षा के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान व नवीन तकनीकों के प्रयोग के लिए पूर्व में भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के भाषा विकास हेतु उनके द्वारा ईशा ग्रिड (ISHA) का निर्माण किया गया जिसका प्रयोग विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में हो रहा है। इसके प्रयोग द्वारा छोटे बच्चे अक्षरों को मिलाकर अनगिनत शब्द बनाना सरलता से सीख रहे हैं तथा भाषा के विस्तार द्वारा इसे बड़ी कक्षाओं में भी प्रयोग किया जा रहा है।

गोरखपुर में महिला ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देकर पुलिस को की कॉल देखें VIDEO
26/02/2023

गोरखपुर में महिला ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देकर पुलिस को की कॉल देखें VIDEO

दिव्य काशी, भव्य काशी
04/01/2023

दिव्य काशी, भव्य काशी

वाराणसी (varanasi) से दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज  "गंगा विलास" (ganga vilas) 13 जनवरी को आसाम के डिब्रूगढ़ और बांग्लादेश (bangladesh) के लि...

Address

Rukmini Enclave, Near Arogya Mandir, Aam Bazar, Gorakhpur
Gorakhpur
273004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purva post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purva post:

Share