16/06/2024
170 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके वेणु माधव पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करना वेणु की मजबूरी थी, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. बाद में इस खबर का खंडन खुद वेणु ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि वो पिछले काफी समय से लगातार काम कर रहे थे, इसलिए वो कुछ दिनों का ब्रेक चाहते थे. उनके इस फैसले में उनकी तबीयत का कोई हाथ नहीं है. वेणु का एक कॉमेडी सीन आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं:
वेणु ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट की थी. उन्हें फिल्मों में पहला मौका मिला 1996 में आई फिल्म 'सम्प्रदायम' में. इस रोल की लंबाई ज़्यादा नहीं थी लेकिन वेणु अपने कॉमिक स्किल्स के लिए नोटिस किए गए. तब से शुरू हुआ उनका सफर 2016 तक ज़ारी रहा. इस दौरान उन्होंने 'आदि', 'वासु', 'सिम्हाद्री', 'छत्रपति', 'पोकिरी', 'किक' 'नायक' और 'रुद्रमादेवी' जैसी फिल्मों में काम किया. वो अपने करियर में तेलुगु के अलावा इक्का-दुक्का तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके है. उनकी आखिरी फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई 'डॉ. परमानंदैया स्टूडेंट्स' थी.
फिल्मों के अलावा वो पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव थे. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से वो लगातार जुड़े रहे. पिछले साल तेलंगाना में हुए चुनाव में उन्होंने कोडाड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल कर दी थी. वो किन्हीं वजहों से वो चुनाव तो नहीं लड़ पाए, लेकिन चुनाव प्रचार में उन्होंने पार्टी की खूब मदद की थी.