Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़

Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ Swadeshi Incredible News Network work as E-Media Web Portal in India

07/11/2025

🚨 प्रयागराज से बड़ी खबर 🚨

प्रयागराज के यमुनापार में दिल दहला देने वाली वारदात, घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी डेरा खटीकान बस्ती में एक नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई 😢

मृतका की पहचान सविता सोनकर (पुत्री रमेश कुमार सोनकर) के रूप में हुई है।
सुबह शौच के लिए निकली थी और कुछ देर बाद खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

👉 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
👉 गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।

📍 लोकेशन: प्रयागराज, घूरपुर थाना क्षेत्र
📰 संवाददाता: राज किशोर बारी

06/11/2025

प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र के पीपरहाटा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शेषमणि यादव (22 वर्ष) पुत्र दशरथ लाल के रूप में हुई है, जो कि बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था।

परिजनों के अनुसार, मृतक का एक लड़की से प्रेम संबंध था। आरोप है कि लड़की के घरवालों और उसके मामा द्वारा युवक से पैसों की मांग की जा रही थी। परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता अक्सर शेषमणि को धमकाया करते थे और धमकी देते थे कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो थाने में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देंगे।

इन निरंतर धमकियों और मानसिक दबाव के कारण युवक ने आहत होकर नदी में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

🕯️ एक युवा जीवन का अंत समाजिक दबाव और लालच की काली सच्चाई को उजागर कर गया।

#प्रयागराज #आत्महत्या #प्रेमप्रसंग #कौंधियारा #पीपरहाटा #युवककीमौत #मानसिकदबाव #अन्याय #बीएससीछात्र #सामाजिकसंदेश #न्यायकीमांग

06/11/2025

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की शाम गोरखपुर का ऐतिहासिक गोरखनाथ घाट (राजघाट) श्रद्धा और आस्था की रोशनी से जगमगा उठा। देव दीपावली के इस भव्य आयोजन में राप्ती नदी का तट सवा लाख दीपों की झिलमिलाहट से आलोकित हो उठा।

यह लगातार पांचवां वर्ष रहा जब गोरखनाथ घाट पर इस दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ। इस वर्ष घाट पर लगभग एक लाख पच्चीस हजार दीपों को प्रज्वलित कर राप्ती नदी के तट को एक अद्भुत और दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया।

आयोजन का संचालन जागरण परिवार के मुखिया एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता के दिशा-निर्देश और गोरखपुर संपादक मदन सिंह के नेतृत्व में हुआ। संपादक मदन सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन में भाग लिया और इस आयोजन को गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, विधायक गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट-गाइड, सिविल डिफेंस, महिला पुलिस कर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीपों की कतारों से राप्ती नदी का जल आकाश के तारों की तरह चमक उठा और दृश्य अद्भुत बन गया।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, राजघाट थाना प्रभारी और उनकी टीम घाट परिसर में मौजूद रही। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज राय ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गोरखनाथ घाट की यह भव्य देव दीपावली न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही बल्कि सामाजिक एकजुटता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे गई।
कार्यक्रम स्थल पर “दीप जलाओ, स्वच्छता बढ़ाओ” जैसे नारों के साथ लोगों ने घाट की साफ-सफाई में भी सक्रिय योगदान दिया।

✨ गोरखपुर की राप्ती पर जगमग दीपों ने भक्ति, एकता और स्वच्छता का अद्भुत संदेश दिया।

#देवदीपावली #गोरखपुर #गोरखनाथघाट #राप्तीनदी #दीपोत्सव #सांस्कृतिकपहचान #भक्ति_और_एकता #स्वच्छता_का_संदेश #गोरखपुरकीशान

06/11/2025

प्रयागराज। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में भव्य देव दीपावली का आयोजन हुआ। संगम क्षेत्र के घाटों पर श्रद्धा और प्रकाश का अनूठा संगम देखने को मिला। अनुमान के अनुसार, इस वर्ष लगभग 5 लाख से अधिक दीपों से पूरे संगम क्षेत्र को रोशन किया गया, जिससे पूरा इलाका दिव्य आभा से नहा उठा।

गंगा-यमुना के प्रमुख घाटों — अरैल घाट, किला घाट, काली घाट, दारागंज घाट, नागवासुकी मंदिर घाट और गऊघाट — को आकर्षक सजावट और दीपों से सुसज्जित किया गया था। इस दौरान घाटों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप प्रज्वलन समारोह और लेज़र शो का आयोजन हुआ, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

परमार्थ निकेतन और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तथा जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अरैल घाट को दीपों से सजाकर आस्था की अनूठी मिसाल पेश की।

काशी की तर्ज पर प्रयागराज में भी लाखों श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचे और गंगा स्नान एवं दीपदान किया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता स्वयं पृथ्वी पर आकर गंगा में स्नान करते हैं, इसलिए इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है।

इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर हंस नामक राजयोग और शिव वास योग जैसे शुभ संयोग भी बने, जिससे यह पर्व और अधिक पवित्र माना गया। दीपदान का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5:15 से 7:50 बजे तक रहा।

संगम की लहरों पर तैरते दीपों का दृश्य इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु देर रात तक घाटों पर डटे रहे और इस दिव्य क्षण को अपने कैमरों में कैद करते रहे।

#प्रयागराज #देवदीपावली #संगमनगरी #कार्तिकपूर्णिमा #गंगाघाट #दीपदान #आस्था #श्रद्धा #प्रकाशपर्व #गंगायमुना #सांस्कृतिककार्यक्रम #लेज़रशो #अरैलघाट #दारागंजघाट #काशीतर्ज #हंसयोग #शिववासयोग #परमार्थनिकेतन #विश्वहिंदूपरिषद #धार्मिकमहत्व

06/11/2025

स्थान: लखनऊ
संवाददाता: राज किशोर बारी

बिहार में आज प्रथम चरण के चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए के घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है।

उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। हमारी पार्टी भी लगातार नीतीश कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रही है और जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर रही है।

ओंकार सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता लोकतंत्र की रक्षा की बातें करते हैं, जबकि सत्ता में आने पर यही लोग संवैधानिक संस्थाओं — न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका — को कमजोर करने का काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक छवि और सुशासन की नीतियों ने बिहार की जनता का विश्वास जीता है। जनता इस बार भी तेजस्वी यादव को नकारते हुए एनडीए की सरकार को फिर से सत्ता में लाएगी।

ओंकार सिंह ने कहा — “बिहार की जनता सुशासन और विकास चाहती है, और यह केवल एनडीए ही दे सकती है।”

(S)

06/11/2025

प्रयागराज।
रिपोर्ट – मनीष सुसारी, जोनल ब्यूरो चीफ

शंकरगढ़ राजभवन चौराहा पर श्री हनुमान कमेटी के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम जी का भव्य जागरण एवं विशाल भंडारा बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जागरण कार्यक्रम में ढोलक-मंजीरे की मधुर धुन पर भजन गाते हुए श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरे वातावरण में “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे।

संध्या को महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
जागरण कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज के प्रसिद्ध शिवा जागरण परिवार द्वारा किया गया।

बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भक्तों ने भक्ति, भजन और आरती के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक उल्लास से सराबोर हो उठा।

#प्रयागराज #खाटूश्यामजागरण #भक्तिभाव #श्रीहनुमानकमेटी #महाभंडारा #जयखाटूश्याम #हारेकासहारा #धार्मिकउत्सव #प्रयागराजसमाचार

05/11/2025

🌸✨ गुरु नानक जयंती पर गाजीपुर में छाई भक्ति और उत्साह की छटा ✨🌸

गाजीपुर में आज गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर सिख समुदाय के लोगों में अपार श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला। 🙏

शहर के सभी गुरुद्वारों में शबद कीर्तन गूंजते रहे और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लोग सुबह से ही गुरुद्वारों में पहुंचकर मत्था टेकते और गुरुवाणी का पाठ करते नजर आए। 🕊️

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य दलजीत सिंह ने बताया कि यह दिन गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं — सच्चाई, सेवा और समानता — को आत्मसात करने का संदेश देता है। 🌼

05/11/2025

🙏✨ हरि ओम मंदिर लालबाग में गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया ✨🙏

लखनऊ के प्रसिद्ध हरि ओम मंदिर, लालबाग में आज गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव पूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्तिक महोत्सव के इस पावन अवसर पर लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। 🌸

मंदिर से जुड़े जे.पी. नागपाल और हरीश वाधवानी ने बताया कि मंदिर में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ गरीबों की सेवा, निर्धन कन्याओं की शादी और प्रतिभावान बच्चों की सहायता जैसे धर्मार्थ कार्य भी निरंतर किए जाते हैं। ❤️

🌼 “सच्ची भक्ति वही है जो समाज की सेवा में समर्पित हो।” 🌼

05/11/2025

🌼✨ गाजीपुर में मां गंगा के किनारे सजी दिव्य देव दीपावली ✨🌼

गाजीपुर के पावन गंगा तट पर इस बार देव दीपावली का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। हजारों दीपों से जगमग घाट पर बछिया द्वारा बनाई गई खूबसूरत रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। 🌸

लोगों ने दीपों की रोशनी और रंगोली की छटा को कैमरे में कैद किया और “हर हर गंगे” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। 🙏

✨ मां गंगा के चरणों में दीप अर्पण कर श्रद्धालुओं ने प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

05/11/2025

📰 मासूम लड़की बनी खूंखार नक्सली, अब आत्मसमर्पण कर शुरू करेगी नई ज़िंदगी 🙏
— गृह मंत्री अमित शाह की आत्मसमर्पण नीति से नक्सलवाद को करारा प्रहार 🇮🇳

छत्तीसगढ़/झारखंड क्षेत्र से आई एक भावनात्मक खबर — एक मासूम लड़की जो कभी नक्सलियों के बहकावे में आकर आतंक के रास्ते पर चली गई थी, अब आत्मसमर्पण कर नई शुरुआत करने जा रही है। 💫

👉 केंद्र सरकार की आत्मसमर्पण नीति और गृह मंत्री अमित शाह की पहल ने नक्सल प्रभावित युवाओं के जीवन में उम्मीद की किरण जगाई है।
👉 लड़की पर 14 लाख रुपये का इनाम था, लेकिन अब उसने हथियार छोड़कर शिक्षा और समाजसेवा की राह चुनी है।
👉 प्रशासन उसके पुनर्वास और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले रहा है।

नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में यह आत्मसमर्पण एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अब समय है बंदूक छोड़कर कलम उठाने का। ✍️✨

04/11/2025

🌸✨ 51 हज़ार दीपों से जगमगाया सूर्यकुण्ड धाम! ✨🌸

गोरखपुर के सूर्यकुण्ड धाम में “गोरक्ष दर्शन” द्वारा आयोजित देव दीपावली महोत्सव में भक्ति और प्रकाश का अद्भुत संगम देखने को मिला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा को समर्पित इस दीपोत्सव में 51,000 मिट्टी के दीपों ने पूरा सरोवर स्वर्ग सा बना दिया — मानो तारे ज़मीन पर उतर आए हों 🌟

🙏 मुख्य अतिथि: आरएसएस प्रांत प्रचारक रमेश जी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी, उद्यमी अतुल सराफ
🎶 भजन संध्या में मनोज मिहिर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
🎈 आकाश में छोड़े गए 111 स्काई लालटेन ने बनाया अद्भुत नज़ारा

📍 स्थान: सूर्यकुण्ड धाम, गोरखपुर
📸 आयोजन: गोरक्ष दर्शन परिवार

🪔 जय जय सूर्य नारायण भगवान!

Address

Golghar
Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़:

Share