16/09/2025
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सेवा पखवाड़ा बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाएगा। बीजेपी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त उपलब्ध हो सके। साथ ही, नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जाएगा।
प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा की भावना से काम कर रहा है और युवा मोर्चा भी उसी दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
#सेवा_पखवाड़ा
#भाजपा_युवा_मोर्चा
#लखनऊ
#रक्तदान_शिविर
#नमो_मैराथन
#सामाजिक_सेवा
#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी
#युवा_शक्ति
#बीजेपी