Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़

Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ Swadeshi Incredible News Network work as E-Media Web Portal in India

30/06/2025

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में राम प्रकाश कुलश्रेष्ठ की विदाई पर अंजू कटियार ने उन्हें भीमराव अंबेडकर सभागार में सम्मानित किया।

30/06/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखपुर में भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहीं साथ

गोरखपुर। रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति का काफिला दोपहर 1:10 बजे एयरपोर्ट से नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके और रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। इस दौरान रास्ते भर जगह-जगह पर स्थानीय नागरिकों, स्कूलों के बच्चों और स्वयंसेवी संगठनों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और तिरंगों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।

राष्ट्रपति के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी विशेष विमान से गोरखपुर पहुंचे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे रूट पर मुस्तैद दिखे।

राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर प्रवास के दौरान एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और 9 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इसके अलावा वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगी।

शहर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया।













30/06/2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कार्यक्रम स्थल निरीक्षण

सहजनवा, गोरखपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई द्वारा सहजनवा क्षेत्र स्थित सेरेमनी लॉन में आगामी भव्य कार्यक्रम "अदालत राजनीति" को लेकर एक प्रेस वार्ता एवं स्थल निरीक्षण का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार, 27 जुलाई को सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण दोपहर 3 बजे कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की थीम, अतिथियों की रूपरेखा और संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

इस विशेष कार्यक्रम में पूर्वांचल सहित जनपद स्तर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी, उद्यमी तथा पत्रकार बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

निरीक्षण एवं प्रेस वार्ता के दौरान तहसील अध्यक्ष हरिगोबिंद चौबे, विवेक पांडे, रमेश तिवारी, सुनील गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, प्रधान प्रवासी, बेचन शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतराज यादव, रामसेवक, सूर्य प्रताप सिंह, कृष्ण प्रकाश पांडे, नीतीश शुक्ला, कृष्णा तिवारी, कृष्ण मणि मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप चौहान, अनिल पटेल सहित कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं और उद्देश्य पत्रकारिता, राजनीति व सामाजिक मुद्दों पर सार्थक संवाद स्थापित करना है।

30/06/2025

रात को गाजीपुर की गलियों में ‘दुलदुल का घोड़ा’ गस्ती पर निकलता है, और सुबह लगभग 5 बजे यह वापस उसी स्थान पर आ जाता है। इस दौरान आसपास की लगभग बारह अंजुमन—प्रत्येक में दर्जनों श्रद्धालु—शामिल होती हैं, और करीब 12,000 लोग प्रतिदिन इस परंपरा का हिस्सा बनते हैं।”
“डॉ. मोहसिन सिद्दीकी ने बताया कि यह कार्यक्रम मोहर्रम, खासकर आठवीं या दसवीं तारीख पर निकाला जाता है, जिसमें कर्बला की घटना की यादगार श्रद्धांजलियों के रूप में शामिल किया जाता है
घोड़े की सजावट (फूल, इत्र, चना-हलवा)

श्रद्घालुओं द्वारा पानी‑नाश्ते की व्यवस्था

भारी भीड़, मातम करते लोग
“गाजीपुर: 20 वर्षों से ‘दुलदुल का घोड़ा’ — प्रतिदिन सुबह 5 बजे लौटता, 12 हजार श्रद्धालुओं की भीड़”

“बीस साल पुरानी परंपरा: गाजीपुर में रात का ‘दुलदुल का घोड़ा’ और सवेरे की 12 हजार+ भीड़”

“मुहर्रम की याद में गाजीपुर का ‘दुलदुल का घोड़ा’ जुलूस — प्रतिदिन 12 हज़ार लोग जागते हैं सुबह पांच बजे”

“डॉ. आज़म कादरी के आवास से रात का जुलूस निकलता ‘दुलदुल’; अंजुमनों और 12,000 श्रद्धालुओं की भागीदारी”

“रहस्यमयी गाज़ीपुर: ‘दुलदुल का घोड़ा’ हर सुबह लौटता है, 20 सालों से लेफ्टो‑लॉइन व जलसेवकों की व्यवस्था”
#दुलदुल_का_घोड़ा
#गाजीपुर
#मोहर्रम_2025

30/06/2025

गोरखपुर। गोरखनाथ ब्रिज और उसके मध्य भाग पर डीजल गिर जाने से सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है, जिससे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

एसआई न्यूज़ की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और आम जनता से अपील की है कि यदि आप गोरखनाथ ब्रिज से होकर गुजर रहे हैं तो विशेष सतर्कता बरतें और धीरे तथा नियंत्रित गति में वाहन चलाएं।

फिलहाल प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो गई है। डीजल की सफाई हेतु नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद है और सड़क को सुरक्षित बनाने के लिए रेत और अन्य फिसलनरोधी सामग्री का छिड़काव किया जा रहा है।

प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि ब्रिज पर अत्यधिक जरूरी न हो तो वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।

29/06/2025

प्रयागराज: करछना में उग्र हुई भीम आर्मी, सड़क जाम और पुलिस पर पथराव
पुलिस और पत्रकारों पर हमला, कई घायल, 112 नंबर की गाड़ी क्षतिग्रस्त

प्रयागराज, करछना। करछना थानाक्षेत्र के भाड़ेवरा बाजार में शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में जुटे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चक्का जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। जब पुलिस मौके पर चक्का जाम समाप्त कराने पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उग्र भीड़ ने पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर भी हमला किया गया, जिससे मीडिया जगत में रोष व्याप्त है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय ग्रामीण पुलिस और पत्रकारों के बचाव में आगे आए और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि "स्थिति अब नियंत्रण में है। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

पुलिस ने मामले में कई अराजक तत्वों को हिरासत में लिया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

#प्रयागराज #करछना #भीम_आर्मी #पथराव #112गाड़ी_तोड़ी #पत्रकार_पर_हमला #डीसीपीबाइट #यूपीपुलिस #भाड़ेवरा_बाजार

29/06/2025

30 जून को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि, 9 मेधावी छात्रों को देंगी गोल्ड मेडल
प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का करेंगी लोकार्पण

गोरखपुर। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 30 जून को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगी। अपने इस दौरे में महामहिम राष्ट्रपति एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस दौरान वे 9 मेधावी विद्यार्थियों को अपने कर-कमलों से स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गोरखपुर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। एम्स प्रशासन समारोह को लेकर अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। एम्स की निदेशक प्रो. डॉ. बिभा दत्त ने बताया कि यह दीक्षांत समारोह संस्थान के इतिहास में मील का पत्थर होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भव्य स्वागत आर्मी बैंड के साथ किया जाएगा और कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की जाएगी।

राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर आगमन के बाद गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगी, उसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम कर एम्स के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगी।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने को लेकर एम्स के छात्रों में खासा उत्साह और गर्व का माहौल है।

#राष्ट्रपति_द्रौपदी_मुर्मू #गोरखपुर #एम्स_दीक्षांत_समारोह #आयुष_विश्वविद्यालय #गोल्ड_मेडल #राष्ट्रपति_दौरा #शिक्षा_सम्मान #स्वास्थ्य_शिक्षा #गोरखपुर_समाचार

28/06/2025

जानकीपुरम क्राइम ब्रांच सर्विलांस क्राइम टीम डी सी पी उत्तरी को मिली बड़ी सफलता चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा

26/06/2025

एस०एस० कंस्ट्रक्शन मेकर स्टूडियो ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन

26/06/2025

मघनिषेध विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में मादक पदार्थों की रोकथाम पर राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित किया।

26/06/2025

इस्कॉन मंदिर द्वारा 27 जून को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

26/06/2025

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 बाइकें और 2 तमंचे बरामद

Address

Golghar
Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़:

Share