Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़

Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ Swadeshi Incredible News Network work as E-Media Web Portal in India

16/09/2025

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सेवा पखवाड़ा बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाएगा। बीजेपी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त उपलब्ध हो सके। साथ ही, नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जाएगा।

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा की भावना से काम कर रहा है और युवा मोर्चा भी उसी दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

#सेवा_पखवाड़ा
#भाजपा_युवा_मोर्चा
#लखनऊ
#रक्तदान_शिविर
#नमो_मैराथन
#सामाजिक_सेवा
#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी
#युवा_शक्ति
#बीजेपी

16/09/2025

लखनऊ। श्री नर्मदा अन्नपूर्णा योजना और अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन ने संयुक्त रूप से युवा रोजगार अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना और देश के नागरिकों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन सुलभ कराना है।

इस अवसर पर हेम नारायण तिवारी ने बताया कि इस योजना के जरिए न केवल युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को कम कीमत पर स्वच्छ भोजन भी मुहैया कराया जाएगा।

योजना के मुख्य उद्देश्य:

युवा कौशल विकास: युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर रोजगार योग्य बनाना।

रोजगार सृजन: प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना।

स्वच्छ भोजन: नागरिकों को कम दामों पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन देना।

हेम नारायण तिवारी ने कहा कि उनका लक्ष्य देशभर में लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार देने का है। यह योजना जाति, धर्म और लिंग से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लोगों के लिए समान रूप से लाभकारी होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन), सतीश द्विवेदी (पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश), अशोक वाजपेई (पूर्व राज्यसभा सांसद), शिव प्रकाश सेनानी (समाजसेवक), आशुतोष त्रिपाठी (समाजसेवी), सोमर तिवारी, विनीत सिंह सुंदरम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#लखनऊ #युवा_रोजगार #कौशल_विकास #अन्नपूर्णा_योजना #स्वच्छ_भोजन #रोजगार_सृजन #ब्राह्मण_संगठन #सामाजिक_सेवा #गरीबों_के_लिए_भोजन

16/09/2025

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ मुख्यालय पर आज किसानों और किसान नेताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन और घेराव किया। मामला गाय के बछड़े की मौत से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके विरोध में सैकड़ों किसान नगर निगम पहुंचे।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों के उत्पीड़न की शिकायतें वे लगातार नगर निगम से करते रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया जाता है। किसानों ने बताया कि कई बार मौखिक और लिखित रूप से शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इस विरोध के चलते आज किसानों ने मुख्यालय पर डेरा डाल दिया। पुलिस बल की मौजूदगी के बीच माहौल तनावपूर्ण रहा। किसानों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

वहीं अधिकारियों ने दो दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आलोक ने कहा कि यदि किसानों के साथ अत्याचार दोहराया गया तो धरना-प्रदर्शन की पुनरावृत्ति होगी।

16/09/2025

गोरखपुर। जेसीआई स्वराज द्वारा आयोजित 7 दिवसीय जेसीआई वीक का समापन रविवार को स्थानीय मैरियट होटल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अशपरा जेम्स एंड ज्वेलरी की डायरेक्टर श्रीमती मधु सराफ ने शिरकत की।

समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जेसीआई स्वराज द्वारा समाजसेवा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

समापन समारोह में बड़ी संख्या में जेसीआई के सदस्य, गणमान्य नागरिक और युवाओं ने भाग लिया।

16/09/2025

गोरखपुर पिपराइच में तनाव, परिजनों को प्रशासन ने दिलाया न्याय का भरोसा

गोरखपुर। पिपराइच इलाके में मंगलवार को पशु तस्करी के दौरान विरोध करने पर युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजकरण नय्यर ने मौके पर पहुंचकर बताया कि दीपक ने पशु तस्करों का विरोध किया था। इस दौरान तस्करों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी नॉर्थ ने स्पष्ट किया कि दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने की बात अफवाह है और इसे पूरी तरह खारिज किया गया है। पुलिस के अनुसार, सिर में आई चोट ही मौत का कारण बनी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया और आक्रोश में उसकी पिटाई कर दी। घायल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद डीएम, एसएसपी और डीआईजी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जांच में किसी आरोपी या पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#गोरखपुर #पिपराइच #दीपकगुप्ता #पशुतस्करी #हत्या_मामला #ग्रामीणआक्रोश #गोरखपुरपुलिस #उत्तरप्रदेशसमाचार

16/09/2025

गोरखपुर, 16 सितम्बर।
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना हुई। NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता को पशु तस्करों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को घर से करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। इस वारदात से इलाके में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर जाम लगा दिया।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव पहुंचे और मवेशियों को खोलने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो दीपक गुप्ता भी उनके पीछे दौड़ा। इसी दौरान तस्करों ने उसे पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक इधर-उधर घुमाने के बाद तस्करों ने उसके मुंह में गोली मार दी और शव को दूर फेंककर फरार हो गए।

इस बीच ग्रामीणों ने एक डीसीएम को पकड़ लिया। उसमें सवार तस्कर भागने लगे, लेकिन एक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने डीसीएम को आग के हवाले कर दिया।

छात्र की हत्या की जानकारी होते ही गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर चार थानों की पुलिस और PAC पहुँची। स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए।

फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने घायल तस्कर को हिरासत में लेकर इलाज शुरू कराया है और उससे साथियों के नाम उगलवाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।

#गोरखपुर #पिपराइच ात्रहत्या #दीपकगुप्ता #पशुतस्करी #गोरखपुरसमाचार #ग्रामीणआक्रोश #सड़कजाम #गोरखपुरखबर #उत्तरप्रदेश

15/09/2025

गाज़ीपुर, 15 सितम्बर।
जिला गाज़ीपुर के सादात थाना क्षेत्र के मौधिया बाजार में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, मौधिया बाजार स्थित एक अंडे की दुकान पर पहले पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

इस हमले में अजय यादव की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले में सीओ सैदपुर, रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि—
“मौधिया बाजार में हुई घटना में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

#गाज़ीपुर #क्राइमन्यूज़ #हत्या #सादात #उत्तरप्रदेश #मौधियाबाजार #लाठीडंडा_हमला #पुलिसकार्यवाही #अजययादव #सोनूयादव

15/09/2025

लखनऊ, 15 सितम्बर।
राजधानी लखनऊ स्थित उप प्रेस क्लब में रूपन बारी सेवा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिव्य प्रकाश का आगमन हुआ।

दिव्य प्रकाश ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को समिति का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर:
👉 समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया जाएगा।
👉 युवक परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा।
👉 समाज को संगठित करने एवं युवाओं को जोड़ने पर विशेष बल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार भ्रमण कर रही है और समाज के लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।

स्थापना दिवस समारोह इस बार रीवा में आयोजित होगा, जहाँ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

इस दौरान जब दिव्य प्रकाश से समाज और सामाजिक संगठनों की भूमिका को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि—
“हमारा उद्देश्य समाज को संगठित कर युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना है। समिति का हर कदम समाज की उन्नति और एकता के लिए समर्पित है।

#रूपनबारीसेवासमिति
#स्थापनादिवस
#दिव्यप्रकाश
#रीवासमारोह
#युवकपरिचयसम्मेलन
#समाजकीएकता
#युवाशक्ति
#सामाजिकसंगठन
#लखनऊसमाचार

15/09/2025

गाज़ीपुर, 14 सितंबर 2025।
गाज़ीपुर जिले के नोनहरा कांड में मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें योगी सरकार से न्याय की पूरी उम्मीद है।

शशिकांत उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि—
👉 उन्होंने पहले जो बयान दिया था, वह कुछ लोगों के बहकावे में आकर दिया गया था।
👉 परिवार को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले में न्याय सुनिश्चित करेंगे।
👉 उन्होंने मृतक भाई के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग पर भरोसा जताया।

इस बीच, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शशिकांत उपाध्याय का वीडियो साझा करते हुए X हैंडल पर लिखा था कि "भाजपा जाए तो न्याय मिले।"

मामले पर गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 11 सितंबर को सियाराम उपाध्याय की मौत हुई थी।
उन्होंने कहा—

“दो पक्षों के बीच बिजली का खंभा लगाने को लेकर विवाद हुआ था और कुछ लोग थाने में मौजूद थे।”

“घटना के बाद मजिस्ट्रेट जांच के तत्काल आदेश दिए गए। 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 5 को लाइन हाजिर किया गया।”

“जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी।”

“हम परिजनों के संपर्क में हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी।”

गौरतलब है कि 9 सितंबर को नोनहरा थाने में धरने के दौरान पुलिस पिटाई से सियाराम उपाध्याय की मौत का आरोप लगा था। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
वहीं, राज्य सरकार ने इस पूरे मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं।

#सियारामउपाध्याय #गाज़ीपुर #नोनहरा_कांड #बीजेपी #अखिलेशयादव #योगीसरकार

13/09/2025

जनपद गोंडा में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं और ड्रोन उड़ाने से जुड़ी कुछ भ्रामक अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि—
👉 जनपद में किसी प्रकार की चोरी या ड्रोन उड़ाने से संबंधित अफवाहें बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार हैं।
👉 आमजन से अपील की जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे फैलाएँ।
👉 सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी गोंडा ने जनता से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में आईटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

#गोंडा

#गोंडा पुलिस

#चोरी अफवाह बंद करो

#सच जानिए

#सोशलमीडिया सच

#अफवाहें नहीं

#शांति बनाए रखें

#लॉ कानून

लागू होगा

#जनहित में सूचना

12/09/2025

👉 पत्रकारिता का असली मकसद क्या है? सच दिखाना या फेक सब्सक्राइबर खरीदकर जनता को गुमराह करना?

🔍 एक यूट्यूब चैनल जिसके 1.14 लाख सब्सक्राइबर हैं, लेकिन 2 साल में कुल व्यूज सिर्फ 1.56 लाख।
📊 एल्गोरिथ्म के हिसाब से इतने सब्सक्राइबर पर कम से कम 57 लाख व्यूज होने चाहिए थे।
🤔 अब सवाल यह है—

क्या सब्सक्राइबर फेक हैं❓

या फिर सब्सक्राइबर Inactive हैं❓

📺 वही चैनल जब अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए दूसरे पत्रकारों का अपमान करता है, तो यह सिर्फ एक चैनल का नहीं बल्कि पूरे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है।

⚖️ कानून भी साफ कहता है –

IPC 499 और 500 → मानहानि पर सजा व जुर्माना

कॉपीराइट एक्ट 1957, IT Act 2000 → बिना अनुमति वीडियो उपयोग करना अपराध

🗣️ अब जनता को तय करना है 👉
असली पत्रकार कौन?
मैदान में पसीना बहाने वाला… या फेक सब्सक्राइबर के पीछे भागने वाला❓

#मानहानि_कानून

11/09/2025

विधान्त हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ

लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित विधान्त हिंदू पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा “मानव सभ्यता का विकास 21वीं सदी के युग में” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान समय में राजनीतिक दर्शनशास्त्र, वाणिज्यिक एवं अन्य समकालीन विषयों पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन के स्वामी मुक्तादानंद के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद ने भारत को उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय स्वाभिमान की याद दिलाई थी। राजनीतिक पराधीनता के बावजूद भारत की संस्कृति सशक्त और अडिग रही।

कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि यह दिन महात्मा गांधी की स्मृतियों से भी जुड़ा है। युवाओं को चाहिए कि वे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें और उनकी रचनाओं का अध्ययन करें।

इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज पांडे, प्रोफेसर अंशु केडिया सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

#मानवसभ्यता #विशेषव्याख्यान #विधान्तहिंदूपीजीकॉलेज #लखनऊ #स्वामिमुक्तादानंद #दिलीपअग्निहोत्री #स्वामीविवेकानंद #महात्मागांधी #हिंदीविभाग #भारतीयसंस्कृति #21वीं_सदी

Address

Golghar
Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadeshi Incredible SI News - न्यूज़:

Share