06/11/2025
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की शाम गोरखपुर का ऐतिहासिक गोरखनाथ घाट (राजघाट) श्रद्धा और आस्था की रोशनी से जगमगा उठा। देव दीपावली के इस भव्य आयोजन में राप्ती नदी का तट सवा लाख दीपों की झिलमिलाहट से आलोकित हो उठा।
यह लगातार पांचवां वर्ष रहा जब गोरखनाथ घाट पर इस दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ। इस वर्ष घाट पर लगभग एक लाख पच्चीस हजार दीपों को प्रज्वलित कर राप्ती नदी के तट को एक अद्भुत और दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया।
आयोजन का संचालन जागरण परिवार के मुखिया एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता के दिशा-निर्देश और गोरखपुर संपादक मदन सिंह के नेतृत्व में हुआ। संपादक मदन सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन में भाग लिया और इस आयोजन को गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, विधायक गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट-गाइड, सिविल डिफेंस, महिला पुलिस कर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीपों की कतारों से राप्ती नदी का जल आकाश के तारों की तरह चमक उठा और दृश्य अद्भुत बन गया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, राजघाट थाना प्रभारी और उनकी टीम घाट परिसर में मौजूद रही। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज राय ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गोरखनाथ घाट की यह भव्य देव दीपावली न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही बल्कि सामाजिक एकजुटता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे गई।
कार्यक्रम स्थल पर “दीप जलाओ, स्वच्छता बढ़ाओ” जैसे नारों के साथ लोगों ने घाट की साफ-सफाई में भी सक्रिय योगदान दिया।
✨ गोरखपुर की राप्ती पर जगमग दीपों ने भक्ति, एकता और स्वच्छता का अद्भुत संदेश दिया।
#देवदीपावली #गोरखपुर #गोरखनाथघाट #राप्तीनदी #दीपोत्सव #सांस्कृतिकपहचान #भक्ति_और_एकता #स्वच्छता_का_संदेश #गोरखपुरकीशान