Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur

Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur News / Media

 #संघ_समाज_के_लिए_जीवन_जीने_वाले_व्यक्ति_निर्माण_की_पाठशाला_है। :- श्रीमान रमेश जी(प्रान्त प्रचारक गोरक्ष)" देश के समक्ष...
12/10/2025

#संघ_समाज_के_लिए_जीवन_जीने_वाले_व्यक्ति_निर्माण_की_पाठशाला_है। :- श्रीमान रमेश जी(प्रान्त प्रचारक गोरक्ष)

" देश के समक्ष हर काल में चुनौतियां मौजूद रही हैं और यह चुनौतियां तब उपस्थित होती हैं जब व्यक्ति अपनों के लिए ना जी कर अपने लिए जीने लगता है। "

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिणी भाग के मालवीय नगर के महामना बस्ती द्वारा आज मदन मोहन मालवीय प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी का पाथेय स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति जय प्रकाश सैनी ने की।। कार्यक्रम में शुभारंभ में प्रांत प्रचारक रमेश जी,प्रो जे पी सैनी व नगर संघचालक जीउत जी के द्वारा भगवान राम और मां दुर्गा के चित्र पर पुष्पार्चन और शस्त्र पूजन किया गया।। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रमेश जी ने संघ के शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन विषय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष राष्ट्र साधना का सौवां वर्ष है, हम सभी के लिए ऐतिहासिक है, इस ऐतिहासिकता को कई वर्ष की लंबी यात्रा के पश्चात मिली है।।देश के समक्ष हर काल में चुनौतियां मौजूद रही हैं और यह चुनौतियां तब उपस्थित होती हैं जब व्यक्ति अपनों के लिए ना जी कर अपने लिए जीने लगता है। संघ समाज के लिए जीवन जीने वाले व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है।। भारत ज्ञान शक्ति संपदा सभी में श्रेष्ठ होने के बावजूद भारत के सामने संकट आता रहा।यह संकट राजनीतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप में रहा है।। देश के लिए जीना और समर्पित होना ही संघ सिखाता है।।
प्रांत प्रचारक रमेश जी ने बताया की संघ के स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्र सर्वोपरी है इस उद्देश्य से कार्य करता है।स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए जान देने वालों की श्रृंखला में संघ कार्यकर्ताओं का भी नाम रहा। आरएसएस ने बताया कि देश के लिए कैसे जीना है।अपने स्वयंसेवकों को बताया कि संघ शब्दों में नहीं संघ आचरण से सीखना है।।संघ को समझना है तो शाखा में आना पड़ेगा।।

कार्यक्रम में बौद्धिक उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला गया।। जगह जगह समाज द्वारा पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की गई।।

12/10/2025
हेलमंद प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद क़ासिम रियाज़ ने बताया कि पिछली रात अफगान बलों ने ड्यूरंड लाइन के पास ब...
12/10/2025

हेलमंद प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद क़ासिम रियाज़ ने बताया कि पिछली रात अफगान बलों ने ड्यूरंड लाइन के पास बह्रमपुर ज़िले में की गई जवाबी कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।

रियाज़ ने कहा कि अफगान बलों ने इस अभियान के दौरान पाकिस्तान की तीन सैन्य चौकियों पर कब्जा भी कर लिया।

संघ के तृतीय सरसंघचालक का धर्माचार्यों से आह्वान1974 में पुणे में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ...
11/10/2025

संघ के तृतीय सरसंघचालक का धर्माचार्यों से आह्वान

1974 में पुणे में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस ने धर्माचार्यों से अनुरोध करते हुए कहा-

अपने धर्मगुरु, संत, महात्मा और विद्वानों का जनमानस पर प्रभाव है। इस कार्य में उनका सहयोग भी आवश्यक है। पुरानी बातों पर उनकी श्रद्धा है और वे बातें बनी रहें, इतना आग्रह ठीक है। किंतु हमारा उनसे यही अनुरोध है कि वे लोगों को अपने प्रवचनों- उपदेशों द्वारा यह भी बताएँ कि अपने धर्म के शाश्वत मूल्य कौन से हैं तथा कालानुरूप परिवर्तनीय बातें कौन सी हैं? शाश्वतंताशाश्वत का विवेक रखनेवाले सभी आचार्यों, महंतों और संतों की आवाज देश के कोने-कोने में फैलनी चाहिए।

समाज की रक्षा का दायित्व हमारा है और वह मठों से बाहर निकलकर समाज-जीवन में घुल-मिलकर रहने से ही पूर्ण होगा, ये बातें उन्हें समझनी चाहिए तथा तदनुरूप कार्य करने हेतु उन्हें आगे आना चाहिए। सौभाग्य से इस दिशा में उनके प्रयास प्रारंभ होने के शुभ संकेत भी मिलने लगे हैं।

हमारे दिवंगत सरसंघचालक श्रीगुरुजी ने ऐसे सभी संत-महात्माओं को एक-साथ लाकर उन्हें इस दृष्टि से विचार हेतु प्रवृत्त किया था। इसी का यह सुफल है कि अनेक धर्मपुरुष, साधु-संत समाज के विभिन्न घटकों में घुलने-मिलने लगे और धर्मांतरित बांधवों को स्वधर्म में शामिल करने को तैयार हुए। समाज के अन्य समझदार लोगों पर भी बड़ा दायित्व है। उन्हें ऐसे मार्ग सुलझाने चाहिए कि जिन से काम तो बने किंतु समाज में कटुता उत्पन्न न हो। ‘उपायं चिंतयं प्राज्ञ: अपायमपि चिन्तयेत्।- समाज में सौहार्द, सामंजस्य और परस्पर सहयोग का वातावरण स्थापित करने के लिए ही हमें समानता चाहिए। रात को भूलकर या इसे ना समझते हुए जो लोग बोलेंगे, लिखेंगे और आचरण करेंगे, वे निश्चय ही अपने उद्देश्यों को बाधा पहुंचाएंगे।

।। 5 सरसंघचालक, अरुण आनंद, प्रभात प्रकाशन, प्रथम संस्करण-2020, पृष्ठ- 129-30 ।।

#संघ_संस्मरण #आरएसएस #संघयात्रा #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ #विचार #बालासाहब #देवरस #सरसंघचालक #धर्माचार्यों



Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) fans

11/10/2025

#भारत #संपूर्ण #दुनिया #को #परिवार #के #रूप #में #मानता #रहा #है , #इसीलिए #भारत #विश्व #गुरु #कहलाता #था :- #श्रीमान_रमेश_जी(प्रांत प्रचारक गोरक्ष)

11/10/2025

#संघशताब्दी_गोरक्ष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलियाबलिया, 04.10.2025संघ शताब्दी वर्ष पर संघ द्वारा मनाए जाने वाले सात कार्यक्रमों में से पहला ...
11/10/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया

बलिया, 04.10.2025
संघ शताब्दी वर्ष पर संघ द्वारा मनाए जाने वाले सात कार्यक्रमों में से पहला विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया नगर के हरपुर आवास विकास स्थित दयानन्द बस्ती के स्वयसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ पथ संचलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शनिवार प्रातः 7 बजे भारी बारिश के बीच विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन हेतु आवास विकास स्थित दयानन्द बस्ती (दयानन्द शाखा) के स्वयंसेवक मंगलम उत्सव वाटिका के परिसर में पूर्ण गणवेश में एकत्रित हुए। जहां से संचलन प्रारंभ होकर एनसीसी तिराहा, अशोका होटल, पोस्ट ऑफिस, टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, स्टेडियम व एनसीसी तिराहा होते हुए पुनः मंगलम उत्सव वाटिका पहुंचा। तेज बारिश भी स्वयंसेवकों का उत्साह कम नहीं कर पाई।

संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता गोरक्षप्रान्त के प्रांत प्रचारक रमेशजी व बलिया नगर के नगर संघचालक परमेश्वरनश्री द्वारा जगतजननी माँ दुर्गा व भगवान राम का पूजन कर व परम पूज्य डॉ0 केशवराव बलिराम हेडगेवार तथा परम पूज्य श्रीगुरुजी के चित्र पर पुष्पार्चन के पश्चात संघ का ध्वज लगाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।एकलगीत व अमृतवचन के पश्चात के प्रान्त प्रचारक प्रचारक रमेशजी का पाथेय प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को विजयादशमी उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए व शून्य से एक शतक बनते, अंक की मनभावना,
भारती की जय-विजय हो, ले हृदय में प्रेरणा
कर रहे हम साधना, मातृभू आराधना, जैसे सांघिक गीत का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ की शाखा समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए शक्ति प्रदान करने वाला एक केंद्र है। शाखा में राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति का प्रमाण दिखता है, जिसके माध्यम से सर्व समाज को साथ लेकर चलने की प्रेरणा स्वयंसेवकों को मिलती है। शाखा ही संघ के कार्य का आधार है। व्यक्ति निर्माण का केंद्र बिंदु शाखा है।
उन्होंने आगे बताया कि विजयादशमी 2025 को संघ 100 वर्ष पूर्ण कर लिया। संघ के 100 वर्ष पूर्ण कर लेने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शताब्दी वर्ष का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संघ के 100 वर्ष विचार और साधना की गौरवशाली यात्रा है। विजयदशमी के ही दिन सन 1925 में संघ की स्थापना हुई थी और तब से संघ विजयादशमी उत्सव मानता चला आ रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि संघ अपने 100 साल की यात्रा बिना रुके, बिना टूटे , बिना फूटे पूरा किया। संघ का ध्येय वाक्य संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो है। संघ इसी ध्येय वाक्य पर कार्य करता है। हम राष्ट्र के लिए समर्पित हैं किसी व्यक्ति के लिए नहीं संघ के स्वयंसेवक बिना टूटे बिना स्वार्थ के कार्य करता है।
उन्होंने आगे बताया कि संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार ने विचार किया कि मूल्य पर आधारित समाज को खड़ा करना है जब समाज खड़ा होगा तो राष्ट्र खड़ा होगा। उन्होंने बताया कि जब तक व्यक्ति में समाज के प्रति समर्पण की भावना नहीं खड़ी होती जब तक व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना नहीं आती तब तक व्यक्ति का निर्माण नहीं होता इन्हीं सभी लक्षणों को लेकर सन 1925 को 17 लोगों के साथ संघ खड़ा हुआ। अपनी स्थापना की 6 माह बाद संघ का नामकरण हुआ। उन्होंने आगे बताया कि व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत हो व्यक्ति अनुशासित हो यह सब दैनिक शाखा में ही होता है। भगवान राम ने आसुरी शक्तियों को नष्ट करने के लिए संगठन खड़ा किया।
उन्होंने आगे कहा कि यदि संघ की स्थापना सन 1925 में न होकर 10 वर्ष पूर्व सन 1915 में हुआ होता तो भारत का विभाजन नहीं होता और यदि संघ की स्थापना यदि 10 वर्ष बाद सन 1935 में हुआ होता तो भारत के इतने टुकड़े होते हैं जिसकी गिनती नहीं हो सकती।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने संघ शताब्दी वर्ष पर इस वर्ष होने वाले तीन कार्यक्रमों का विस्तार से उल्लेख किया जिसमें पूर्ण गणवेश में संचलन, घर-घर संपर्क अभियान व हिंदू सम्मेलन मुख्य हैं।

मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद स्वयंसेवकों का पथ संचलन तेज बारिश के बीच उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक तारकेश्वर वर्मा थे। अतिथियों का परिचय शाखा कार्यवाह अशोक केसरी जी द्वारा प्रार्थना बस्ती प्रमुख जितेंद्र राय जी द्वारा एकल गीत प्रज्ञादत्त तिवारी जी द्वारा कराया गया।

Ayodhya: Official announcement of completion of temple construction, PM Modi will hoist the flag in Ramlala court on Nov...
10/10/2025

Ayodhya: Official announcement of completion of temple construction, PM Modi will hoist the flag in Ramlala court on November 25.......

Construction of the grand Shriram Janmabhoomi temple in Ayodhya is in its final phase and a historic moment is about to come. Prime Minister Narendra Modi will hoist the 21 feet high religion flag at the summit of Ram Mandir in Ayodhya on November 25. With this flag hoisting ceremony, the construction of the temple will be officially completed......

President of Shriram Janmabhoomi Temple Construction Committee, Nripendra Mishra ji said that this visit of PM Modi holds historical importance. He said that through this flag hoisting ceremony, PM Modi would give the message that the centuries old dream of faith has now come true. Mishra said that Prime Minister Modi had pledged years ago that he would not step into Ayodhya until the construction of Ram temple starts. Now that this dream has come true, they will go there and hoist the flag and witness the historic moment......

पृथ्वी घूम रही है, फिर भी हम सोचते हैं कि पृथ्वी की बजाय सूर्य घूम रहा है, जिसे हम एक गलती, इन्द्रियों का भ्रम मानते हैं...
10/10/2025

पृथ्वी घूम रही है, फिर भी हम सोचते हैं कि पृथ्वी की बजाय सूर्य घूम रहा है, जिसे हम एक गलती, इन्द्रियों का भ्रम मानते हैं । इसी प्रकार यह भी भ्रम है कि हम जन्मते हैं और हम मरते हैं, कि हम आते हैं या हम जाते हैं हम न आते हैं, न जाते हैं, न हमारा जन्म हुआ है । क्योंकि आत्मा को कहाँ जाना है ? इसके जाने के लिए कोई जगह नहीं है । यह पहले से कहाँ नहीं है ?

स्वामी विवेकानन्द

नीदरलैंड ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट जारी किया
10/10/2025

नीदरलैंड ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट जारी किया

Address

Gorakhpur

Telephone

+919452246780

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur:

Share

Category