Arti singh

Arti singh bhajan aur lok geet

03/01/2025

#खोए #खोए #रहते #हो

जय श्री राम 🙏
24/12/2024

जय श्री राम 🙏

19/12/2024

प्रार्थना
ही भगवान का मोबाइल नं है बार-बार डायल करते रहें भगवान एक दिन जरूर सुनेंगे
जय श्री राम 🙏

 #तुम_तो_छठ_पूजा_करती_नहीं_हो    लेकिन रोज सुबह एक हफ्ते से तुम छठ पूजा का गाना लगा देती हो और मुझे लगता है तुम खो जाती ...
07/11/2024

#तुम_तो_छठ_पूजा_करती_नहीं_हो

लेकिन रोज सुबह एक हफ्ते से तुम छठ पूजा का गाना लगा देती हो और मुझे लगता है तुम खो जाती हो छठ के गानों में।
ना तो तुम्हारी मां छठ करती थीं ना तो मेरी मां छठ करती है फिर इतना लगाव क्यों?
आज सुबह-सुबह मेरे पतिदेव ने यह सवाल किया।

मैं भी उनसे एक सवाल पूछी?
आपको कैसे पता मेरी मां छठ नहीं करती थी ?

#मेरी मां छठ करती थी बचपन से लेकर शादी तक मैं छठ पर्व को देखती नहीं बल्कि जीती आई हूं ।

#अच्छा बचपन का लगाव अभी तक खत्म नहीं हुआ।

#नहीं और मरते दम तक खत्म नहीं होगा ।

हालांकि शादी के बाद छठ पर्व में जाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ क्योंकि मां खुद छठ मैया के पास चली गई थी ।
सच कहें तो छठ पर्व तो हमारी आत्मा में बसा हुआ है । इतना कठिन व्रत इतने उत्साह से मनाना अपने आप में एक बहुत बड़ा
चमत्कार है

आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और जितने भी माताएं बहने छठ का व्रत है छठ मैया उनका खूब ताकत दे ताकि इस व्रत को खूब उत्साह और उमंग के साथ मना सके।

जय छठी मईया 🙏🙏🙏🙏🙏

सत्य कभी  हारता नही है !!!
24/10/2024

सत्य कभी हारता नही है !!!

Big shout out to my newest top fans! 💎 Krishanmohan Tiwari
01/10/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Krishanmohan Tiwari

 #टाप_जिद्द_कोटा_नीट_असफल #आत्महत्या #मालती_मालती !! कहां हो रमेश जी चिल्ला रहे थे मालती किचन मे भागती हुई आई!! क्या हो ...
23/09/2024

#टाप_जिद्द_कोटा_नीट_असफल
#आत्महत्या

#मालती_मालती !!
कहां हो रमेश जी चिल्ला रहे थे मालती किचन मे भागती हुई आई!!

क्या हो गया क्यो चिल्ला रहे है ...
समीर कहां है
वो स्कूल गया है आज #रिजल्ट निकल रहा है तो बोला है सभी बच्चे स्कूल पर इकट्ठा होंगे और वही रिजल्ट देखेंगें ।।

अरे समीर का रिजल्ट निकल गया और हमारा समीर #स्कूल मे #टाप किया है अभी उसके टीचर का फोन आया था ।

बधाई हो मैनेजर साहब बेटे ने आज गर्व से सिर उँचा कर दिया।।दोनो पति पत्नी एक दुसरे लिपट जाते हैं और आँखो मे खुशी के #आंसू_छलक पड़ते है।।
तब तक समीर भी आ जाता है मम्मी पापा का पैर छूकर आशिर्वाद लेता है मालती बेटे का मुंह मीठा करती है और ढेरो आशिर्वाद देती है ।।मेरा बेटा अब डाक्टर बनेगा ।
मम्मी के मुंह #डा०सुन कर समीर के स्कूल टाप करने की खुशी ही गायब हो गई ।।

रिजल्ट निकलने के एक सप्ताह बाद रमेश जी समीर और मालती नाश्ता कर रहे थे तो मालती बोली ..बेटा कल तुम्हारी मौसी से तुम्हारे #कोटा जानें के बारे मे मेरी बात हो गई है तुम जाने की तैयारी करो अगले सप्ताह तुम्हे जाना है ।।

पर मम्मी मुझे नीट की तैयारी नही करनी मै तो #टीचर बनना चाहता हूं..समीर बोला ।

अच्छा तो अब तुम मास्टर बनोगे ..सबके बच्चे #डा०_इंजिनियर बन रहे है तुम मास्टर बनोगे ...यही दिन देखना बाकी रह गया था। इतने महंगे स्कूल मे तुमको इसलिए पढ़ाए कि तुम एक मामूली सा टीचर बन कर रह जाओ !!...मालती #चिल्लाये जा रही थी ।

मालती चुप हो जाओ हम इस पर बाद मे बात करेंगें... रमेश जी बोले लेकिन मालती तो जिद्द पकड़ ली !!
जब तक समीर कोटा जाने के लिये हां नही करेगा मै #अन्न का एक दाना भी #ग्रहण नही करूगी।। मालती बहुत #जिद्दी किस्म की औरत थी यह रमेश जी को पता था।दो दिन बीत गया मालती कुछ नही खाई ।तीसरे दिन बिस्तर से उठते समय #चक्कर खा कर गिर पड़ी ।।
गिरने की आवाज सुनकर दोनो बाप बेटा भाग कर आए तो देखा मालती #गिरी हुई थी दोनो उठा कर विस्तर पर लिटा दिये और पानी पिलाये ।।
#जिद्द छोड़ दो मालती !!!बेटा जो करना चाहता है वो करने दो रमेश पत्नी के सामने #हाथ जोड़ लिये !!!लेकिंन मालती #टस से मस नही हुई ।
समीर खाना लेकर आता है ...मम्मी खाना खा लो... आप जो कहोगी मै वही करूंगा.. मै #कोटा जाने को तैयार हूं।
सच बेटा !!
हा मम्मी ...उठो अब खाना खा लो ।
मालती उठ कर खाना खा लेती है ।
दो दिन बाद रमेश जी समीर को लेकर कोटा के लिये रवाना हो जाते है और वंहा समीर के मौसी के लडके के पास सारी व्यवस्था करके वापस आ जाते है ।

अब शुरू होती है समीर की #नीट की तैयारी ...समीर का मन कोचिंग की पढाई मे बिल्कुल भी नही लग रहा था वह बहुत कोशिश कर रहा था पर वह सफल नही हो पा रहा था। वह टेस्ट मे बहुत ही कम नं० लाता था जिसकी वजह से कोचिंग मे उसका सब उसका #मजाक उड़ाते थे ।
एक दिन वह बहुत दुखी होकर अपनी मम्मी को फोन करता है ।
मम्मी मुझे बुला लो मै नीट नही निकाल पाउंगा।।
लेकिंन मालती के उपर तो बेटे को डा० बनाने का भूत सवार था !!!बेटे का दर्द उसे दिखाई ही नही दे रहा था ।बेटे को समझा बुझा कर फोन रख देती है ।
एक साल बाद नीट की परीक्षा होती है और रिजल्ट आता है जिसमे वह #फेल हो जाता है लेकिन उसके मौसी का लडका पास हो जाता है वह अपने पास होने की खुशी मे पार्टी देता है जिसमे वह समीर को जबरजस्ती से ले जाता है।समीर अंदर जाता है तो देखता है वहां तो वीयर #पार्टी हो रही है वह लौट कर आने लगता है तो सब हाथ पकड कर बैठा लेते है .. और उसका मजाक उड़ाने लगते है ।

अरे भाई समीर सुना है स्कूल टापर हो... और सब हंसने लगते है ।
काहे का टापर #नकलची है तभी तो कोचिंग के टेस्ट मे हर बार फेल हो जाता है.. ..और फिर सब ठहाका लगाने लगते है ।।

तुम एक काम करो #चपरासी की तैयारी करो डा० तो नही बन सकते हो चपरासी जरूर बन जाओगे ...
समीर रोता हुआ वहां से भागता हुआ अपने कमरे मे आ जाता है और चिल्ला चिल्ला कर रोता है...
मुझे मर जाना चाहिए ...मै कुछ नही कर सकता ..मै अपनी मम्मी के #सपने को पुरा नही कर सकता ...
मुझे #मर जाना चाहिए ...
मुझे मर जाना चाहिए ...बोलता हुआ चादर को पंखे मे बांध कर अपने गले मे #फांसी का फंदा लगा लेता है !!!वह स्टूल को धक्का मारने ही वाला था कि बगल के रूम से एक लडका आ जाता है ।
(समीर दरवाजा बंद करना भूल गया था )
वह यह #दृश्य देखकर जोर जोर से #चिल्लाने लगता है आवाज सुनकर बाकी लड़के भी दौडकर आ जाते है और समीर को #उतारते !!

मकान मालिक समीर के पापा को फोनकर सब हाल बताते है ..वह आकर समीर को घर ले जाते है और कभी भी ना भेजने की कसम खाते है।।

दोस्तो समीर की जान तो बच गई लेकिंन बहुत सारे बच्चो की जान मां बाप जिद्दऔर कोचिंग वालो के दबाब मे चली जा रही है ।
तो कृपया बच्चो पर दबाव ना डाले हर बच्चा अलग होता है ,सोच अलग होती है ,क्षमता अलग होती है ..तो उनके रूचि के हिसाब से उनके कैरियर का चुनाव करने दे ।।

आरती_गहरवार
धन्यवाद

23/09/2024

सबको राम राम जी🙏

 #सच्चा प्यार..पति पत्नी रिश्ता एक दूसरे में कमियां निकाल कर साथ  #छोड़ने का नहीं बल्कि एक दूसरे की  #कमियां छिपा कर साथ...
22/09/2024

#सच्चा प्यार..
पति पत्नी रिश्ता एक दूसरे में कमियां निकाल कर साथ #छोड़ने का नहीं बल्कि एक दूसरे की #कमियां छिपा कर साथ #निभाने का नाम है ।

एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का जिसका नाम माधव था, एक कॉलेज में पढाई कर रहा था। बचपन में एक कार दुर्घटना में उसके माँ-बाप की मृत्यु हो जाती है। वह अपने मामा के पास रहता था।

माधव पढ़ाई में होशियार था, साथ ही दिमाग से भी बहुत तेज था। उसके सभी टीचर उसे बहुत पसंद करते थे। उन सबका मानना था कि एक दिन यह लड़का अपने जीवन मे कुछ अच्छा करेगा।

कुछ समय बाद ठीक वही हुआ, फाइनल में वह अपनी यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। कॉलेज के दिनों में ही उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है जिसका नाम यामिनी था।

क्योकि यामिनी अमीर घर से थी इसलिए माधव अपनी हैसियत देख उससे कभी प्यार का इजहार नही कर पाया था। लेकिन जब यामिनी को मालूम पड़ता है तो वह खुद उससे प्यार का इजहार कर देती है और उन दोनों की प्यार की गाड़ी चल पड़ती है।

संयोग से माधव जिस कॉलेज में पढता था, वहीँ उसे प्रोफेसर की नौकरी मिल जाती है। माधव कुछ समय बाद यामिनी से शादी कर लेता है।

उन दोनों का दाम्पत्य जीवन बहुत अच्छा बीत रहा था। माधव को लिखने का बहुत शौक था। वो हर जरूरी बातें अपने डायरी में लिखा करता था।

एक बार दोनों घूमने जाते है, उस दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। दोनों बाल-बाल बच जाते हैं लेकिन यह दुर्घटना उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देती है।

एक्सीडेंट के बाद यामिनी को पता चलता है कि उसके पति कभी बाप नही बन सकता। यह सुनकर यामिनी अंदर ही अंदर टूट जाती है। क्योकि वह अपने पति से बहुत प्यार करती है तो वह इस बारे में अपने पति को ज्यादा महसूस नही होने देती।

लेकिन यह जमाना तरह-तरह की बातें करने लगा। माधव का पीठ पीछे मजाक उड़ाया जाता था लेकिन वो इन चीजों को ज्यादा ध्यान नही देता था।

समाज की बातों पर बिना ध्यान दिए फिर से दोनों लोग पहले जैसा दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने लगे।

एक दिन यामिनी ने माधव से एक बच्चा गोद लेने की इच्छा जाहिर की और कहा कि किसी अनाथ बच्चे को अगर गोद लेंगे तो उस बच्चे को माँ-बाप का प्यार मिल जाएगा और हमे बच्चे का प्यार।

माधव अपनी पत्नी को मुस्कुराहट भरी नजरों से देखता है और कहता है कि सही कहा तुमने! वो भी हमारा ही बच्चा होगा। दोनों एक बच्चा गोद ले लेते हैं। लेकिन अपने खुद के बच्चे का पिता न बन पाने का ताना यह जमाना अब भी माधव को देता रहता था।

समय बीतता गया और अब वह गोद लिया बच्चा बड़ा हो जाता है। एक दिन माधव की दिल का दौड़ा पड़ने से मृत्यु हो जाती है।

कुछ समय बीत जाने पश्चात एक दिन अपने पति की सारी चीजों को यामिनी एक जगह संजोने लगती है तभी उसकी नजर अपने पति की बहुत सारी लिखी हुई डायरियों पर पड़ती है।

वह एक-एक कर सभी डायरियों को पढ़ना शुरू करती है। वो इस खबर से अंजान कि आगे उसके जीवन मे बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है।

एक डायरी के अंदर एक लिफाफा होता है वह उस लिफाफे को जैसे खोलती है और पढ़ती है तो मानो उसके पैर से जमीन खिसक जाती है। आंखों से आँसुओं का जल धारा बहने लगती है… वह अपने ऊपर एक बहुत बड़ा पछतावा महसूस करती है……….

उस लिफाफे में डॉक्टर की एक रिपोर्ट होती है जिसमें लिखा था…कि इस एक्सीडेंट में आपकी पत्नी की माँ बनने वाली जगह पर गहरा जख्म हो गया है अब वह कभी माँ नही बन पाएगी।

यामिनी का दिमाग सुन्न पड़ता जा रहा था। वह बस रोये जा रही थी…….अपना दुखड़ा सुनाए भी तो किसे सुनाए।

फिर वह डायरी के अगले लिखे हुए पन्ने को पढ़ती है जिसमे दुर्घटना वाले दिन के बारे में लिखा है…..”जैसे ही इस बात को जाना तो मैंने डॉक्टर से हाथ जोड़कर विनती करते हुये कहा कि इस बारे में मेरी पत्नी से कुछ नही कहे बल्कि यह कहे कि मैं कभी बाप नही बन सकता और इस दुर्घटना से मैं ‘नपुंसक’ बन गया हूं……..

……क्योंकि वो इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी और ये जमाना उसे बांझ कह कह कर उसका जीना मुश्किल कर देगा और……….उसके पीठ पीछे तरह-तरह की बातें करता रहेगा……..जो मैं बर्दाश्त नही कर पाउँगा।……..

…….इसलिए आप सारे दोष मुझ पर डाल दें। मैं अपने ऊपर हर बातें बर्दाश्त कर लूंगा। अगर आप उसे असलियत बताएंगे तो वो अंदर से टूट जाएगी……..और मैं उसे खोना नही चाहता………क्योकि मैं उससे बेइंतहा प्यार करता हूँ।”

वह आखिर में डायरियों के आखिर के पेज को पढ़ती है जिसे अलग से माधव ने लिखा था जिसमे लिखा होता है………”एक न एक दिन तुम्हे मेरी लिखी हुई सारी डायरी मिलेंगी, तुम इन्हें जला देना। मैं नही चाहता कि तुम्हे अपने और उस दुर्घटना के बारे में कभी जानो, क्योंकि इससे तुम्हे धक्का लगेगा और मैं तुम्हे कभी दुखी नही देख सकता।………

……..तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट अच्छी लगती है जिसे मैं पहली बार देखकर तुम्हें दिल दे बैठा था। तुम मेरी जिंदगी हो और मुझे यह भी मालूम है कि तुम भी मुझसे बेइंतहा मोहब्ब्त करती हो जिसका जीत जागता प्रमाण है तुम्हारा मेरे साथ हर हाल में साथ साथ रहना…….

……..तुम चाहती तो मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर सकती थी परंतु तुमने ऐसा नही किया मैं हर जनम तुम्हे पत्नी के रूप में पाऊँ यह मैं God से प्रार्थना करता हूँ। आज तुम मुझसे एक वादा करो कि कभी इस बात का जिक्र किसी से नही करोगी और न कभी अपने आप को दोषी मानोगी।”

यामिनी के आँखों से आँसू बहे जा रहे थे…… वह सोच रही थी, “मेरे लिए इतना बड़ा वलिदान!” मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे माधव के रूप में सच्चा प्यार मिला……..लेकिन मैं उतनी ही दुखी भी हूँ क्योकि अब वह प्यार मेरे पास नहीं है।

दोस्तो ...शादी के बाद रिश्ता या एक प्यार भरा रिश्ता एक-दूसरे के अटूट विश्वास और भरोसे पर चलता है ...अगर अटूट विश्वास और भरोसा न हो तो हल्की सी भी दरार आते ही रिश्ते को हिला देती है और रिश्ते टूट जाते हैं।

पसंद आए तो लाइक करे ,शेयर करे कमेंट मे बताए कैसा लगा।।

धन्यवाद

🌺 राधिका दो बेटियों की मां दस साल पहले पति को एक रोड़ एक्सीडेंन्ट मे खो चुकी थी  पति की  सरकारी नौकरी थी जो राधिका को मि...
21/09/2024

🌺 राधिका दो बेटियों की मां दस साल पहले पति को एक रोड़ एक्सीडेंन्ट मे खो चुकी थी पति की सरकारी नौकरी थी जो राधिका को मिल गयी थी एक साल तक तो राधिका को कुछ सुझ ही नही रहा था बस रोती रहती ...

एक साल तक राधिका की सास और मां दोनो बारी बारी आकर राधिका की बेटियों को सम्भालने लगी मां और सास के बहुत समझाने पर राधिका नौकरी ज्वाइन की ।

धीरे धीरे समय बीतने लगा दोनो बेटियां बडी हो गयी बड़ी बेटी तान्या 18 साल की और छोटी बेटी मान्या15 की ।

यह था राधिका का परिचय ...
असल कहानी यहां से शुरू होती है!!!

राधिका किचन मे विजी थी तब तक तान्या किचन मे आती है और बोलती है ...
मां मुझे नयी ड्रेस दिला दो दोस्त के बर्थडे पार्टी मे जाना है।

ठीक है कल आफिस से आने के बाद माल चलते है जो पसंद आए ले लेना ..राधिका बोली ...

थैंक्यू मां बोलकर तान्या राधिका से लिपट जाती है राधिका भी मुस्कुरा देती है ..
अगले दिन राधिका दोनो बेटियों के साथ माल जाती है और तान्या के लिए ड्रेस देखने लगती है तान्या को एक ड्रेस पसंद आ जाता है तान्या उसे लेकर ट्रायल रूम मे चली जाती ...

ट्रायल रूम से बाहर निकल कर वह अपनी मम्मी और बहन को दिखाती है ड्रेस सबको पसंद आया ...विल चुका ड्रेस लेकर राधिका घर आ गई ...खाना बनाई तीनो साथ मिलकर खाये ... राधिका बहुत थक गई थी
इसलिए वह जल्दी सो गयी ...
दोनो बेटियां पढ रही थी ..

रात के बारह बजे तान्या के मोबाइल पर एक मैसेज आता है ....तान्या थोडा चकित होती है इतनी रात को अनजान नंम्बर से मैसेज... वह #विडियो #क्लीप था

तान्या विडियो खोलती है ....विडियो को देखकर तो उसके #होश उड जाते है यह विडियो तो शापिंग माल के #ट्रायल रूम का है !!!
घबराहट मे मारे वह #पसीना पसीना हो जाती है !!!
तब तक उधर से मैसेज आता है ...तुम्हारे एक एक #पार्ट का विडियो मेरे पास है अगर चाहती हो की #वायरल ना हो तो ...जो मै बोलूंगा वह करना पडेगा...

#प्लीज ये विडियो किसी को शेयर मत करना मै तुम्हारे आगे हाथ जोड रही हूं !!!
प्लीज,प्लीज .... तान्या #रिक्वेस्ट करने लगती है और डर के मारे रोने लगती है यह सब उसकी छोटी बहन मान्या देख रही थी ...वह दौड़ कर मां को #जगाई ..

क्या हुआ बेटा तुम रो क्यो रही हो राधिका
बोली लेकिंन तान्या बस रोये जा रही थी !!!

मां मोबाइल पर कोई #मैसेज आया है तभी से रो रही है ...मान्या बोली
राधिका जब मोबाइल चेक करती है तो विडियो देखकर उसका #कलेजा धक धक करने लगता है मारे घबराहट के पसीना पसीना हो जाती है!!
मान्या दौड़कर पानी ले आती है और मां को पिलाती है ...

मां आप #हिम्मत रखिए ... दीदी आप रोना बंद करो रोने से कुछ नही होगा हमे हिम्मत से काम लेना होगा !!!

हां बेटा तु बिल्कुल सही कह रही है ....इस वक्त हम तानो को हिम्मत से काम लेना होगा ...
राधिका उस #नंम्बर पर फोन लगाती है लेकिंन नम्बर बंद आ रहा था ।।
पुरी रात तीनो मां बेटी सो ना सकी ..

सुबह होते ही राधिका दोनो बेटियों के साथ #पुलिस स्टेशन गई और अपनी समस्या बताई ... #अधिकारी के कहने पर एक #महिला पुलिस उस विडियो को देखी और अधिकारी को बताई कि यह महिला सही बोल रही है यह विडियो किसी ट्रायल रूम का है ।।
पुलिस राधिका की रिपोर्ट लिख लेते है और हिदायद देते है कि कोई भी मैसेज या काल आता है तो आप हमे तुरंत सुचित करे ।।
राधिका रिपोर्ट लिखवा कर घर आ जाती है ... #दोपहर मे फिर एक मैसेज आता है आज शाम को मिलने आ जाना #लोकेशन मै भेज दूंगा ..
राधिका तुरंत थाने पर फोन करती है अौर सब बताती है ।
अधिकारी बोलते है कि जैसे ही #लोकेशन आए आप तुरंत हमे सेंड करे और #बिटिया से बोलिए #डरे ना पुलिस उसके साथ है ...
राधिका धन्यवाद देकर फोन रख देती है ..

पांच बजे लोकेशन आता है ...एक घंटे मे फलां होटल ....मे मीलो !!!

राधिका तुरंत पुलिस को खबर करती है ।।
पुलिस वाले एक प्लानिंग बना कर आधा घंटा पहले ही वहां पहुंच जाते है है ।।

तान्या के पास फिर मैसेज आता है अकेले आना ,किसी को बताना नही तो ...
अरे नही ,नही मै किसी को कुछ नही बताउगी मै अकेले आउंगी...तान्या मैसेज करती है!!
तान्या छ:बजे होटल के सामने पहंचती जाती है ..
फिर मैसेज आता है #सामने काले रंग की #गाड़ी खड़ी है #दरवाजा खुला है आ जाओ !!

तान्या जैसे ही दरवाजा #खोलती है पुलिस वाले गाड़ी को चारो तरफ से घेर लेते हैं । #महिला पुलिस तान्या को वहा से #हटा लेती है और उस गाड़ी मे बैठे लड़के को पुलिस वाले खींच कर बाहर निकालते है और बहुत पिटाई करते... फिर पुछते हैं तुम कौन हो ...और उस लड़की का विडियो कैसे बनाए !!?

वह बताता है कि वह फलां शापिंग माल के मालिक का लडका है !! और वह ट्रायल रूम मे लगे #शीशे के कोनो मे #कैमरा लगाया है !!
पुलिस उसको माल मे लेकर आती है और ट्रायल रूम से कैमरा निकलवाती है ।।

👉शापिंग माल सीज होता है
और
👉लड़के को जेल

यह कहानी हमे सीख देती है
कि👇
सतर्क रहे 👈
सावधान रहे 👈

आरती सिंह
धन्यवाद

 #शैलजा को रात मे  #प्यास लगी वह पानी पीने उठी तो देखी उसका  #पति मोहन जाग रहा है  उसने पूछा क्या हुआ जी आप इतनी रात को ...
21/09/2024

#शैलजा को रात मे #प्यास लगी वह पानी पीने उठी तो देखी उसका #पति मोहन जाग रहा है उसने पूछा क्या हुआ जी आप इतनी रात को #जाग रहे हो
हा #नींद नही आ रही है मोहन बोला ...

तबियत तो ठीक है ना .... शैलजा पूछी

हा #तबियत ठीक है ...तुम सो जाओ तुम्हे सुबह जल्दी उठना पडता है बच्चो को स्कूल भेजने के लिए...

अच्छा ठीक है यह बोलकर शैलजा सो गई...
लेकिंन मोहन की #आँखो मे #नींद नही थी!!

दुसरे दिन भी मोहन को नींद नही आ रही थी शैलजा फिर पूछी ....आप कल भी नही सोये और आज भी आपके आँखो मे नींद नही है !!..
कोई बात है क्या ,आप मुझसे कुछ छुपा रहे हो...
अरे ना रे मै तेरे से क्यू कुछ छुपाउंगा तू भी एक नंम्बर की पागल है मोहन बात को टालने के लिये बोला ...

ना जी ना मै आपको अच्छे से जानती हूं आप जब किसी परेशानी मे होते हो तो
रात- रात भर जागते हो...देखो जी हम
पति- पत्नी है हमे एक दूसरे से कोई बात छुपानी नही चाहिए .....अगर कोई #समस्या है तो दोनो मिलकर सोचेंगे तो समाधान जल्दी निकलेगा ...शैलजा अपने पति को समझाने लगी ...मोहन को भी लगने लगा कि बात तो सही बोल रही है।

शैलजा मै जहां ठेला लगाता हूं वहां पास मे ही एक #पुलिस #थाना है उस थाने का एक पुलिस वाला एक महीने से रोज मेरे ठेले से सारे फलों मे से एक एक किलो फल लेता है लेकिन पैसे नही देता है पैसे मांगने पर धमकी देता है कि यहां #ठेला लगाना है तो फल देना पडे़ेगा नही तो #गांजा बेचने के #जुर्म मे #अंदर कर दुंगा ....धीरे धीरे पूँजी खत्म हो रही है .....
आज तो सेठ ने भी बोल दिया कि पहले पीछे वाला पैसा चुकाओ फिर माल मिलेगा !!!!
समझ मे नही आ रहा है क्या करू...आप ये सब इतने दिनो से झेल रहे है और मुझे कुछ भी नही बताया शैलजा अपने पति पर बहुत नाराज होती है ....

शैलजा काफी देर तक सोचती है क्या किया जाय कि इस पुलिस वाले से #छुटकारा मिले तबतक उसकी नजर दरवाजे के पीछे रखे #गड़ासे पर पड़ती है और मन ही मन वह एक योजना बनाती है और मोहन को सब समझाती है कि हमे कल क्या करना है मोहन भी तैयार हो जाता है ।
और दोनो पति पत्नी आराम से सो जाते है।।

अगले दिन मोहन अपना ठेला वहां लगा कर खड़ा हो जाता है और उसकी पत्नी ठेले के पास बोरी बिछा कर बैठ जाती है वह उस गड़ासे को साथ ले कर आयी थी वह उस गड़ासे को बोरी के नीचे छुपा देती है ।।

एक घंटे बाद वह पुलिस वाला आता है। और फल तौलने के लिए बोलता है ...

मोहन अपनी पत्नी को इशारे करता है वह खड़ी हो जाती है ...
मोहन पुलिस वाले से बोलता है कि पहले पिछले फल का पैसा दिजिए तब दूंगा ...

पुलिस बाला गुस्से मे चिल्लाया तुम्हारी इतनी हिम्मत और ठेले को गिराने के लिए हाथ आगे बढाता है ..

यह देखते ही शैलजा फुर्ती से आगे आती है और गड़ासा पुलिस वाले के गर्दन पर लगा देती है ....
खबरदार जो ठेले को हाथ लगाया और जोर जोर से चिल्लाने लगती है ...
#चोर चोर ....
#चोर चोर.....
और मोहन पुलिस वाले का हाथ पकड़ लेता है कि कही भाग ना जाय ...
चोर चोर की आवाज सुन कर
काफी भीड़ इक्ट्ठा हो जाती है तबतक यह सूचना थाने तक पहूंच जाती है पुलिस वाले आते है अपने साथी को छुडाने का काफी प्रयास करते है लेकिंन मोहन और शैलजा नही छोडते है ...
शैलजा जोर जोर सेे बोल रही थी जब तक #थानेदार साहब नही आयेगे हमलोग नही छोड़ेगे ...थोडी देर बाद थानेदार साहब आते ...
और उस पुलिस को काफी फटकार लगाते है और कड़ी कारवायी का आश्वासन देते है तब जा कर शैलजा और मोहन उस पुलिस वाले को छोडते है । तब तक #मीड़िया वाले भी आ जाते है और मोहन शैलजा से सारी जानकारी लेते है ।

अगले दिन शैलजा सारे #अखबार की #सुर्खियां बनती है सब उसकी समझदारी की बहुत #तारीफ करते है ।।

दोस्तो पति पत्नी को अपनी हर बात एक दूसरे से शेयर जरूर करना चाहिये ।।
चाहे कोई भी समस्या हो एक दूसरे को जरूर बताना चाहिए हो सकता है जिस समस्या का समाधान पति के पास नही है उसका समाधान पत्नी के पास हो या जिस समस्या का समाधान पत्नी के पास नही है उसका समाधान पति के पास हो ।।
एक दूसरे का साथ और विश्वास बनाये रखे।।
पोस्ट पसंद आए तो लाइक करे कमेंट करे और अपने दोस्तो को शेयर करे ।।

#आरती_सिंह
#धन्यवाद

18/07/2024
एक पिता ने अपनी बेटी की सगाई करवाई,**लड़का बड़े अच्छे घर से था**तो पिता बहुत खुश हुए।*लड़के ओर लड़के के माता पिता का स्व...
10/07/2024

एक पिता ने अपनी बेटी की सगाई करवाई,*

*लड़का बड़े अच्छे घर से था*
*तो पिता बहुत खुश हुए।

*लड़के ओर लड़के के माता पिता का स्वभाव बड़ा अच्छा था..तो पिता के सिर से बड़ा बोझ उतर गया।

*एक दिन शादी से पहले_लड़के वालो ने लड़की के पिता को खाने पे बुलाया।*

*पिता की तबीयत ठीक नहीं थी*
*फिर भी वह ना न कह सके।*
*लड़के वालो ने बड़े ही आदर सत्कार से उनका स्वागत किया।*
*फ़िर लडकी के पिता के लिए चाय आई..*
*शुगर कि वजह से लडकी के पिता को चीनी वाली चाय से दुर रहने को कहा गया था।*
*लेकिन लड़की के होने वाली ससुराल घर में थे तो चुप रह कर चाय हाथ में ले ली।*

*चाय कि पहली चुस्की लेते ही वो चौक से गये,चाय में चीनी बिल्कुल ही नहीं थी..और इलायची भी डली हुई थी।*

*वो सोच मे पड़ गये कि ये लोग भी हमारी जैसी ही चाय पीते हैं।*

*दोपहर में खाना खाया वो भी बिल्कुल उनके घर जैसा,दोपहर में आराम करने के लिए दो तकिये पतली चादर।उठते ही सोंफ का पानी पीने को दिया गया।*

*वहाँ से विदा लेते समय उनसे रहा नहीं गया तो पुछ बैठे - मुझे क्या खाना है,क्या पीना है, मेरी सेहत के लिए क्या अच्छा है ? ये परफेक्टली आपको कैसे पता है ?*

*तो बेटी कि सास ने धीरे से कहा कि कल रात को ही आपकी बेटी का फ़ोन आ गया था। ओर उसने कहा कि मेरे पापा स्वभाव से बड़े सरल हैं*
*बोलेंगे कुछ नहीं, प्लीज अगर हो सके*
*तो आप उनका ध्यान रखियेगा।*

*पिता की आंखों मे वहीँ पानी आ गया था।*
*लड़की के पिता जब अपने घर पहुँचे तो घर के हाल में लगी अपनी स्वर्गवासी माँ के फोटो से हार निकाल दिया।*💕💕💕

*जब पत्नी ने पूछा कि ये क्या कर रहे हो ? ?*
*तो लडकी का पिता बोले - मेरा ध्यान रखने वाली मेरी माँ इस घर से कहीं नहीं गयी है!*
*बल्कि वो तो मेरी बेटी के रुप में इस घर में ही रहती है।

*और फिर पिता की आंखों से आंसू झलक गये ओर वो फफक कर रो पड़े।


*दुनिया में सब कहते हैं ना !*

*कि बेटी है,*

*एक दिन इस घर को छोड़कर चली जायेगी।*


*मगर मैं दुनिया के सभी माँ-बाप से ये कहना चाहता हूँ*

*कि बेटी कभी भी अपने माँ-बाप के घर से नहीं जाती।*

*बल्कि वो हमेशा उनके दिल में रहती है।

आपको हमारी प्रस्तुति कैसी लगी?

अपने अनमोल विचार कमेंट्स में जरूर दीजियेगा 🙏
ऐसी ही और दिलचस्प मार्मिक प्रेरणादायक कहानी के लिए आप हमें फॉलो करके सहयोग करें🙏💐

🙏धन्यवाद🙏

09/04/2024

जय माता दी 🙏🚩🌹

 #दुनिया मे बहुत सारे परिधान आए  लेकिन  #हमारी  साड़ी का मुकाबला कोई नही कर  #सका ! #हमारे लिए साड़ी परिधान नही हमारा  #...
01/04/2024

#दुनिया मे बहुत सारे परिधान आए लेकिन #हमारी साड़ी का मुकाबला कोई नही कर #सका !
#हमारे लिए साड़ी परिधान नही हमारा #अभिमान है ,
#संस्कार है ,
#परम्परा है,
#आत्मविश्वास है

#तो गर्व से साड़ी पहने ये भारतीय नारी की पहचान है 💞

आरती गहरवार
धन्यवाद जय माता दी 🙏🚩

सौदे का रिश्ता एक लडके के पिता ने पंडित जी  से कहा पंडित जी एक अच्छे परिवार का रिश्ता  बताईए जो हमारे हिसाब से शादी कर स...
31/03/2024

सौदे का रिश्ता
एक लडके के पिता ने पंडित जी से कहा पंडित जी एक अच्छे परिवार का रिश्ता बताईए जो हमारे हिसाब से शादी कर सके !

पंडित जी बोले हाँ एक लडकी है. अभी कुछ दिनों पहले उसके पिता ने लडका देखने को कहा था.
उस पंडित ने दोनो परिवार से बात की और शादी तय हो गई . कुछ दिनों बाद शादी हुई शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था कि कुछ महीनो बाद. लडका लडकी मे आये दिन झगडा होने लगा वह लडका रोज नशे में घर आता और पत्नी से मारपीट करता वह उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता...
वहीं बहू भी न सास ससुर की बिल्कुल इज्जत नही करती अपने पति के जाते ही अपने कालेज के एक मित्र के साथ फ़ोन पर बात करने मे लग जाती और भूल जाती की वह अब किसी की पत्नी किसी की बहू है।
एक दिन उन दोनों के बीच बहुत जबरजस्त झगडा शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे गुस्से में आकर लडकी ने आत्महत्या कर ली लडके को पुलिस ले गयी अब दोनो परिवार एक दुसरे पर गंदे गंदे आरोप लगाने लगे एक दूसरे को गलियां देने लगे मामला कोर्ट पहुंचा.
जज सहाब ने सभी को उपस्थित रहने को कहा और उस पंडित को भी बुलाने को कहा जिसने रिश्ता करवाया था.....
पंडित जी आये. वकील से पहले जज साहब ही पूछ बैठे ये रिश्ता तुम ने करवाया था.? दोनो घर बर्बाद हो गये. इन लोगों का कहना है कि आपको सब पता था आप छुपा कर शादी करवा दिए ?
पंडित जी ने कहा जज सहाब ये रिश्ता नहीं था. #सौदा था...... क्योंकि
लडकी के माता पिता ने कहा.. लडका पैसे वाला हो परिवार छोटा हो. जमीन जायदाद हो. और सास ससुर न भी हो तो चलेगा...
वही लडके के माँ बाप बोले. लडकी दिखने में सुन्दर हो खानदान हमारी बराबरी का हो. लडके को दहेज में गाडी मिले. बाकी हमे सब चलेगा...
मैने ये सौदा करवा दिया. जज साहब इसे रिश्ते का नाम देकर. रिश्ते शब्द को अपमानित न करें.
अगर इन लोगों को रिश्ता करवाना होता तो लडकी वाले मुझसे कहते... कि
लडका बेशक गरीब परिवार से हो मगर मेहनती नशा ना करता हो मां वाप का सम्मान करता हो भरा पूरा परिवार हो. ऐसा घर हो जहाँ मेरी बेटी हंस कर खिल- खिलाकर रहे जिस घर में गाड़ी हो या ना हो मगर खुशी और संस्कार हो.
वही लडका वाले कहते...... बहू बेशक गरीब घर की हो मगर संस्कारी बडो का आदर और सस्मान करने वाली हो जो भरे पूरे परिवार से हो जो घर को घर बनाकर रखे. कुछ न हो देने के लिए मगर बडो का अदब और अतिथि का आदर सत्कार करे बहू धनवान नहीं गुणवान हो ।
तब कहीं जाकर ये रिश्ता कहलाता जज साहब. आजकल तो रिश्ते कम और सौदा अधिक होता है. इन के माता पिता भी बराबर के दोषी है इन्होंने संस्कार और मेहनत को प्राथमिकता ना देकर के पैसे और गाड़ी को प्राथमिकता दी जज साहब दोषी मै नहीं दोषी उनके माता-पिता है
जज साहब सोच में पड गये हमारा समाज आज किस दिशा मे जा रहा है हम सब माता पिता आधुनिकता की चकाचौध मे अपने बच्चो को संस्कार तो देना ही भुल जा रहे है ?
तो कहने का तात्पर्य यह है कि अपने बच्चों को आधुनिकता के साथ-साथ संस्कार भी दे ।

आरती गहरवार
धन्यवाद जय श्री राम 🙏🚩

Address

Arti Singh
Gorakhpur
273001

Telephone

+918840989853

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arti singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arti singh:

Videos

Share