Pradeep Pandey

Pradeep Pandey feelings reloaded ❤️

दुनिया समझने की कोशिश में थक चुका हूँ।सम्बन्ध, काम, समय — सब एक जैसे लगते हैं।लेकिन जब मैं आँखें बंद करता हूँ और सपनों म...
29/06/2025

दुनिया समझने की कोशिश में थक चुका हूँ।
सम्बन्ध, काम, समय — सब एक जैसे लगते हैं।
लेकिन जब मैं आँखें बंद करता हूँ और सपनों में परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को देखता हूँ,

तब लगता है, मैं जीवित हूँ। 🖤🤎

22/11/2024
100 साल से ज्यादा एक मालिक बर्दाश्त नहीं करती जमीन....जब ये मकान बनना शुरू हुआ होगा तो घर वालों ने कितने शौक से बनाया हो...
05/09/2024

100 साल से ज्यादा एक मालिक बर्दाश्त नहीं करती जमीन....

जब ये मकान बनना शुरू हुआ होगा तो घर वालों ने कितने शौक से बनाया होगा कितनी शिद्दत से इसकी सजावट की होगी । बीवी कहती होगी यहां ये डिज़ाइन बनाना है यहां पर ये दरवाज़ा लगना हैं और यहाँ पर ऐसी खिड़की रखनी है.

आह चले गए ना सब. यहां से सब को जाना है
ज़मीन और मकान के लिए न लड़ा करो मालिको । ज़मीन 100 साल से ऊपर एक मालिक बर्दाश्त नहीं करती है।

मालिक बदलते रहते हैं कमाई की हद तय करो

जीना सीखो एक उम्र के बाद अपनी मर्जी से कही जा भी नही सकोगे। आज खुद के लिए वक्त नहीं निकलता कल कही गिर ना जाओ कही खो ना जाओ नही पापा वहां नही जाना है आकर बीमार पड़ जाओगे। बच्चे भी फिर बहाना लगा देंगे ।

और अगर गलती से जिद्द कर कर चले भी गए और कही चोट लग गई या बीमार पड गए तो वही बच्चे बहू सौ ताने देने लगेंगे हमने तो पहले ही रोका था अब कौन करेगा इनका ।

बच्चे देखे या इन्हें। अगली बार से ऐसे करेंगे तो मैं नही करूंगी करके बहू भी पल्ला झाड़ लेगी।

जब तक जियो जी भर कर जियो। क्योंकि जिनके लिए जोड़ रहे हो कल वही तुम्हे आराम नही करने देंगे।
उनसे पूछ कर आराम करना होगा।

ये दुनियां एक नाटक है अपना किरदार निभाते चलो तुम इस नाटक का हिस्सा भर हो ।

किसी बेतहाशा कमाने वाले से उसके अंतिम दिनों के समय पूछना क्या मिला जोड़ते जोड़ते सपने मारते मारते जीकर।

वो कहेगा तजुर्बा। यही कहता है खुद से_पूछ कर करता हूं तो "ना" मिलती है
ना पूछ कर कर दूं तो मानते नही हो आप ही का ताना।।
ये बाते आम हो जाती है एक उम्र के बाद।

28/01/2024

ये वाला विज्ञापन आपने देखा क्या?? 💥💥🔥🔥

22/01/2024

जय सीताराम 🙏🙏

17/12/2023

Great who sang songs in all the alphabets from A to Z ❤️❤️

17/12/2023

If someone had recommended me like this, I would have been rich today 🥺🥺😜😜❤️

Wife is wife 😔
30/07/2023

Wife is wife 😔

15/05/2023

कॉपी करके दिखाओ किसी से नही होंगा 😜😛😛

🤣🤣
🤣 🤣 🤣🤣🤣
🤣 🤣 🤣 🤣
🤣 🤣 🤣 🤣
🤣 🤣🤣🤣🤣 🤣 🤣 🤣
🤣 🤣 🤣
🤣 🤣🤣🤣

Coming soon new emoji for specific comments and post's 😜
28/02/2023

Coming soon new emoji for specific comments and post's 😜

25/02/2023

एक पागल ने मोबाइल की दुकान से एक बार बहुत महंगा मोबाइल चोरी कर लिया पर वो पकड़ा गया। दुकानदार को पहले उस पर बहुत गुस्सा आया पर जब उसे पता चला कि चोर पागल है तो उसका गुस्सा ठण्डा हुआ। फिर उसने चोर को बोला कि मोबाइल चला कर दिखा।

पागल ने मोबाइल की स्क्रीन को टच किया पर कुछ भी नही हुआ ।
फिर उसने बार बार स्क्रीन टच की।

…..See more

Address

Gorakhpur

Telephone

+917007767675

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradeep Pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradeep Pandey:

Share