09/08/2025
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत होने चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वे सुबह 8.58 बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकडिय़ों भी शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस में फाइनल रिर्हसल की जाएगी।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सही से तैयारी करवाएं और ये कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होने चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेटिंग, शहर की मुख्य सडक़ों व डिवाइडरों पर पेंट इत्यादि करने, नगर परिषद को सडक़ों व चौराहों पर झंडे लगाने, शहर के मुख्य स्थलों को रंग-रोगन करवाने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, जन स्वास्थ्य विभाग को प्रतिभागी बच्चों व आमजन के लिए स्वच्छ पीने के पानी व शौचालय की उचित व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग को समारोह स्थल पर रंगोली आदि बनाने, सिविल सर्जन को समारोह स्थल पर एंबुलेंस व दवाइयों सहित डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था, बिजली निगम को समारोह स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।