Ha Mai Wahi Hu

Ha Mai Wahi Hu झूठी मुस्कान लेकर मत फिरा करो दोस्त

मन में तकलीफ है तो रो लिया करो....

ना जाने क्या मासूमियत है, तेरे चेहरे पर,तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है .!
02/07/2025

ना जाने क्या मासूमियत है, तेरे चेहरे पर,

तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है .!

तेरे चार दिन के, प्यार से मुझे उमर भर का गम मिला...   मैं टूट कर बिखर गया, बता मुझे तोड़ कर तुझे क्या मिला !!💔😭
02/07/2025

तेरे चार दिन के, प्यार से मुझे उमर भर का गम मिला...

मैं टूट कर बिखर गया, बता मुझे तोड़ कर तुझे क्या मिला !!💔😭

क्या गुजरी होगी उस लड़के पर,   जिसने अपनी इज्जत भी गवाई और मोहब्बत भी..💔😢
02/07/2025

क्या गुजरी होगी उस लड़के पर,

जिसने अपनी इज्जत भी गवाई और मोहब्बत भी..💔😢

"कौन कहता तुम चश्मे में बैटरी लगती हो,तुम तो नूर लगती हो ✨👓💫अरे हटाओ सोना चांदी की बातें,तुम तो कोहिनूर लगती हो! 💎❤️🌟"
02/07/2025

"कौन कहता तुम चश्मे में बैटरी लगती हो,
तुम तो नूर लगती हो ✨👓💫
अरे हटाओ सोना चांदी की बातें,
तुम तो कोहिनूर लगती हो! 💎❤️🌟"

02/07/2025

फेसबुक की सुंदर लड़कीयो एक बात बोलू आप अपनी अपनी safety के लिए अपनी फोटो मुझे send कर दो जब delete हो जाए तब मुझसे ले लेना
🤣🤣🤣

लगता है भगवान जी ने भी Jio का sim ले लिया है..   रोज एक जीबी बरस रहे हैं। वो भी 5G की speed से🤣🤣
02/07/2025

लगता है भगवान जी ने भी Jio का sim ले लिया है..

रोज एक जीबी बरस रहे हैं। वो भी 5G की speed से🤣🤣

02/07/2025

व्यक्ति को शादी जरूर करनी चाहिए

हमेशा खुश रहना भी दिमाग का संतुलन बिगाड़ सकता है..!!
🤣🤣🤣

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से,      वो हो गया वाकिफ मेरे हर ठिकाने से..😔
02/07/2025

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से,

वो हो गया वाकिफ मेरे हर ठिकाने से..😔

मैं पसंद तो सबको हूं..😊    लेकिन जरूरत पड़ने पर.!😆
02/07/2025

मैं पसंद तो सबको हूं..😊

लेकिन जरूरत पड़ने पर.!😆

02/07/2025
02/07/2025

ऐसा कौनसा चंगुल है...??

जिसमें फंसने के बाद
कभी भी और कोई भी आपको बचा नहीं सकता 🤣

बहुत किस्मत वाली होती है वो लडकियाजिनका प्रेमि गाली देना तो दूर, उनसे गुस्से में भी बात करने की तमीज नहीं भूलता !
02/07/2025

बहुत किस्मत वाली होती है वो लडकिया

जिनका प्रेमि गाली देना तो दूर, उनसे गुस्से में भी बात करने की तमीज नहीं भूलता !

Address

Gorakhpur
GORAKHPUR

Telephone

+918252363141

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ha Mai Wahi Hu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ha Mai Wahi Hu:

Share