30/10/2025
*आईडीए गोरखपुर द्वारा स्कूल हेल्थ कैंप मैं 2500 बच्चों का परीक्षण किया गया*
*इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच के तत्वाधान में गोरखपुर में आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट गोरखपुर में निशुल्क दंत एवं मुख्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*
इस कैंप का उद्घाटन प्रेसिडेंट डॉ पी के माथुर, सेक्रेटरी डॉक्टर ए एन शर्मा , प्रिंसिपल डॉ विशाल त्रिपाठी व चंद्र प्रकाश पांडे वाइस प्रिंसिपल द्वारा किया गया
इस कैंप में सीडीएच डॉक्टर शुभम श्रीवास्तव,डॉ शिवाशीष गुप्ता, डॉक्टर अरविंद यादव, डॉ मीनाक्षी राय ,डॉक्टर शालिनी शर्मा ,डॉक्टर शिप्रा शाही डॉ अंकित जायसवाल, डॉक्टर अनीता रानी ने बच्चों का डेंटल चेकअप किया
इस कैंप में स्कूल के सभी बच्चों को निशुल्क चेकअप किया गया सभी के मुख् दांतों में होने वाली बीमारियों का परीक्षण किया गया व निशुल्क पेस्ट , बच्चों को खाने-पीने की हेल्दी फूड्स का वितरण किया गया इसमें कई लोगों के दांतों में समस्या पाई गई और उनको उसके उपचार के बारे में बताया बच्चों को डिमॉन्स्ट्रेशन दे कर ब्रश करने की टेक्निक के बारे में बताया गया इस कैंप में 2500 बच्चों का निशुल्क परीक्षण किया गया
डॉ एन शर्मा ने बताया की आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट गोरखपुर इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच द्वारा अडॉप्टेड किया गया है जिससे यहां पर सभी बच्चों का निशुल्क डेंटल चेकअप समय-समय पर स्कूल में होता रहेगा
*वूमेन डेंटल काउंसिल के सभी मेंबर को विशेष धन्यवाद*
*डॉ पीके माथुर*
*प्रेसिडेंट*
*डॉ ए एन शर्मा*
*सेक्रेटरी IDA गोरखपुर ब्रांच*
Dr-Priyanka Nitin VermaDr A N SharmaIDA Gorakhpur Branch Deepak MishraDrManoj SrivastavaAnurag SrivastavaRj Arun Radio City 91.9 FmRJ Prateek Radio CityDrShivangi SrivastavaSuryavanshi MoniSachin PrakashPrashant MathurRavikishan Gorakhpur