
19/05/2022
पंचायत 2 के मेकर्स ने घोषणा की थी कि वेब सीरीज 20 मई को रिलीज की जाएगी। हालांकि इसे 18 मई की शाम को ही रिलीज कर दिया गया। यहां जानें वजह और क्या बोले दर्शक।
पंचायत (Panchayat) सीजन 1 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। इसके सीजन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स ने सोमवार को घोषणा की थी कि वेब सीरीज 20 मई को रिलीज होगी। हालांकि इसे 2 दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। पंचायत का सीजन 2 बुधवार शाम को रिलीज हो गया और कई फैन्स ने इसे देख भी डाला है।
दर्शक इसे पहले सीजन से भी बढ़िया बता रहे हैं। ट्विटर पर इसका ट्रेंड छाया हुआ है। वेब शो के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं। इसमें जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं और साथ में रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसी कास्ट है। 👦