ABN

ABN स्वच्छ व निष्पक्ष
ABN=ARISING BHARATVARSH NETWORK
संपर्क–6394669572
(1)

   देवरिया के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। नए पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री संजीव सुमन को नियुक्त किया गया है...
18/09/2025


देवरिया के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। नए पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री संजीव सुमन को नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन पूर्व में कई जनपदों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं।

रिपोर्ट by–प्रशांत श्रीवास्तव

🚨 अखिलेश यादव का बड़ा बयान“रामभद्राचार्य दिव्यांग हैं, कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा” – अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)👉 ये बया...
17/09/2025

🚨 अखिलेश यादव का बड़ा बयान
“रामभद्राचार्य दिव्यांग हैं, कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा” – अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)

👉 ये बयान 15 सितंबर 2025 को दिया गया था, जब उनसे रामभद्राचार्य के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई।

🔴 सियासत अब और गर्म!

गोरखपुर हवाई अड्डे पर सेवा पखवाड़ा के तहत यात्री दिवस कार्यक्रम आयोजित💐💐👉👉गोरखपुर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज गोरखपुर हव...
17/09/2025

गोरखपुर हवाई अड्डे पर सेवा पखवाड़ा के तहत यात्री दिवस कार्यक्रम आयोजित💐💐

👉👉गोरखपुर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज गोरखपुर हवाई अड्डे पर यात्री दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यात्रियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के लिए रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और सामाजिक सरोकार से जोड़ना रहा। यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि समाजसेवा में भी भागीदारी का अवसर देते हैं।

✍️ प्रशांत श्रीवास्तव

5 साल तक के ई-चालान माफी से वाहन मालिकों को बड़ी राहत👉उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वर्ष 2017 से 2021 तक के सभी ई-चालान म...
16/09/2025

5 साल तक के ई-चालान माफी से वाहन मालिकों को बड़ी राहत

👉उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वर्ष 2017 से 2021 तक के सभी ई-चालान माफ कर दिए हैं। इस निर्णय से लाखों वाहन मालिकों को राहत मिली है। ई-चालान लंबित रहने के कारण अब तक कई वाहन मालिक अपनी गाड़ियों का इंश्योरेंस, फिटनेस और एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं बनवा पा रहे थे। विभाग के इस कदम से अब वाहन स्वामियों को आवश्यक दस्तावेज और सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। यह निर्णय न केवल वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत है, बल्कि राज्य में परिवहन व्यवस्था को भी सुचारु बनाने में मददगार साबित होगा।

✍️प्रशांत श्रीवास्तव


16/09/2025

देवरिया में बिजनेस जिहाद के आरोपी उस्मान गनी का मामला अब बड़े विरोध प्रदर्शन में बदल चुका है!
एक आंदोलन हिंदू संगठनों की और से किया गया है जिसने कुछ उकसावे वाले नारे भी लगे!आंदोलन में शामिल कुछ हिंदू विचारकों से कड़वे सवाल!!

16/09/2025

बिहार समस्तीपुर में गाव के लोग क्यों भड़के पत्रकार पर?

16/09/2025

देवरिया धर्मांतरण मामले पर सभी हिन्दू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन।।

देवरिया ब्रेकिंग -! 🔥🔥अवैध धर्मांतरण व यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी उस्मान गनी गिरफ्तारदेवरिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त ...
15/09/2025

देवरिया ब्रेकिंग -! 🔥🔥

अवैध धर्मांतरण व यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी उस्मान गनी गिरफ्तार

देवरिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 839/2025 में वांछित आरोपी उस्मान गनी को लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित कमता ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। उस पर IPC की धारा 354(ख), यूपी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 5(1) व IT एक्ट की धारा 67(A) के तहत आरोप हैं। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया है। आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है। मामले में सहअभियुक्ता तरन्नुम जहां अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचना जारी है।

15/09/2025

मैं जिंदा हूँ!!
#देवरिय

14/09/2025

हरा टोपी लगाने वाला मुल्ला हूँ मैं? गालीबाज तिलचट्टों को मेरा जवाब! 😡😡

14/09/2025

देवरिया ब्रेकिंग: शराब के नशे में युवक ने तमंचा लहराकर मचाया उत्पात, एक गिरफ्तार

देवरिया के सीसी रोड इलाके में रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने शराब के नशे में तमंचा लहराते हुए भूजा बेचने वालों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक पास की अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब पीकर निकला था और नशे में धुत होकर पिस्टल लहराते हुए गाली-गलौज करने लगा।

मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

“क्या देश से बढ़कर पैसा है?”क्या देश से पहले क्रिकेट है?भारत-पाक क्रिकेट के मुद्दे पर यह सवाल बार-बार सामने आता है।हम एक...
14/09/2025

“क्या देश से बढ़कर पैसा है?”
क्या देश से पहले क्रिकेट है?

भारत-पाक क्रिकेट के मुद्दे पर यह सवाल बार-बार सामने आता है।

हम एक तरफ़ पाकिस्तान से हर स्तर पर दूरी बनाने की बात करते हैं — राजनीति, संस्कृति और व्यापार में। लेकिन जब बात ICC टूर्नामेंट की आती है तो भारत-पाक मैच खेले जाते हैं। यहाँ साफ़ टकराव दिखता है — भावनाओं और आर्थिक हितों के बीच।

खेलने के पक्ष में तर्क:

* भारत ICC का सदस्य है, इनकार करने पर फाइन या बैन का खतरा।
* कहा जाता है कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए।
* भारत-पाक मैच ICC की सबसे बड़ी कमाई का जरिया है।

बहिष्कार के पक्ष में तर्क:

* जब हम पाकिस्तान पर आतंकी गतिविधियों के आरोप लगाते हैं तो उनके साथ खेलना दोहरा मापदंड लगता है।
* शहीदों के परिवार और आम लोग आहत होते हैं।
* जब कलाकारों और व्यापार पर रोक है तो क्रिकेट क्यों अलग?

सवाल:–
मुद्दा सिर्फ़ पैसा बनाम देश का नहीं है, बल्कि यह भी है कि क्या भारत अपनी नीति हर क्षेत्र में एक जैसी रख सकता है। अगर हमारा स्टैंड है "जीरो टॉलरेंस टू टेररिज़्म", तो उसे खेल में भी लागू करना चाहिए।

तो क्या हम यह क़ीमत चुकाने को तैयार हैं?
आप अपनी राय बताइए।

Address

Gorakhpur

Telephone

+916394669572

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN:

Share