15/10/2025
🔥 देवरिया का संस्थान जो बना रहा है इंटरनेशनल फायर ऑफिसर!
🌍 5000+ छात्र भारत से लेकर विदेशों तक कर रहे हैं सेवाएं!
💥 अब एडमिशन पर स्पेशल ऑफर — फीस में 15,000 ₹ तक की छूट और ट्रेन पास फ्री!
📍देवरिया का गौरव — उमा टेक्निकल फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट, जो वर्ष 2001 से युवाओं को सुरक्षा और सेवा का प्रशिक्षण दे रहा है।
👨🚒 2010 से शुरू हुआ फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर कोर्स अब हजारों छात्रों को सरकारी, निजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिला चुका है।
✅ 5000+ छात्र भारत और विदेशों में प्लेस्ड — यह देवरिया की सबसे बड़ी कामयाबी में से एक है।
🎓 यहाँ ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के फायर और इंडस्ट्रियल सेफ्टी कोर्स उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री-डिमांड पर आधारित हैं।
💰 अभी चल रही विशेष स्कॉलरशिप योजना:
• कोर्स फीस में 10,000–15,000 ₹ तक की छूट
• बाहर से आने वाले छात्रों को 6 महीने की MST (रेल पास) सुविधा बिल्कुल फ्री!
📍कुशीनगर, गोपालगंज, सिवान, बलिया, गोरखपुर, बहराइच, महाराजगंज सहित कई जिलों से छात्र यहाँ आकर अपना भविष्य बदल रहे हैं।
🧯 अगर आप भी सुरक्षा बलों और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में करियर बनाना चाहते हैं — यही सही समय है!
📞 अभी कॉल करें: +91 8299437775
📌 स्थान: उमा टेक्निकल फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट, देवरिया