ABN

ABN स्वच्छ व निष्पक्ष
ABN=ARISING BHARATVARSH NETWORK
संपर्क–6394669572

20/07/2025

गरीबों के मसीहा से जंगलराज के सूत्रधार! कैसे बने लालू प्रसाद यादव!!

  में कहाँ पाये जाते हैं ऐसे केले?
19/07/2025

में कहाँ पाये जाते हैं ऐसे केले?

 #पटना: तीन बच्चों की मां होमगार्ड जवान के साथ लापता, पति ने दर्ज कराई शिकायतपटना। राजधानी पटना के एक थाने से एक अजीब मा...
18/07/2025

#पटना: तीन बच्चों की मां होमगार्ड जवान के साथ लापता, पति ने दर्ज कराई शिकायत

पटना। राजधानी पटना के एक थाने से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला जो तीन बच्चों की मां है, अचानक घर से लापता हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

महिला के पति, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी थाने में खाना पकाने का काम करती थी और वहीं पर एक जवान से उसकी पहचान हुई थी। आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में वह जवान उनके घर भी आने-जाने लगा था और उनके बच्चों को भी छोटे-छोटे उपहार देता था।

पति ने बताया कि कई बार आपत्ति जताने के बावजूद जवान ने मिलना-जुलना बंद नहीं किया। अंततः 13 जुलाई की शाम महिला घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों को शक है कि होमगार्ड जवान ही उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया है।

इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

#पटना_खबर
#बिहार_समाचार
#महिला_लापता
#होमगार्ड_जवान
#बाइपास_थाना



🔴 तेज प्रताप यादव की नई राजनीतिक पारी? अनुष्का भी हो सकती हैं साथ   #बिहार की राजनीति में हलचल तेज होती दिख रही है। राष्...
18/07/2025

🔴 तेज प्रताप यादव की नई राजनीतिक पारी? अनुष्का भी हो सकती हैं साथ

#बिहार की राजनीति में हलचल तेज होती दिख रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग किए गए तेज प्रताप यादव अब अपनी खुद की राजनीतिक राह तय करने की तैयारी में हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, वे जल्द ही एक नए राजनीतिक दल की घोषणा कर सकते हैं। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले उनका नया दल मैदान में उतर जाएगा।

इस बीच चर्चा है कि अनुष्का यादव भी तेज प्रताप के साथ उनकी नई पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं। बताया जा रहा है कि अनुष्का से रिश्ते को लेकर तेज प्रताप और उनके परिवार के बीच मतभेद बढ़े थे, जिसके बाद उन्हें न केवल पार्टी बल्कि पारिवारिक राजनीति से भी किनारे कर दिया गया।

हालांकि अभी तक तेज प्रताप यादव या अनुष्का यादव की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह खबर जोर पकड़ रही है कि तेज प्रताप का अगला कदम बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है।




















 : आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में लगी चोट!
18/07/2025

: आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में लगी चोट!

18/07/2025

पत्रकार से पूर्व आरजेडी नेता की किस बात पर पत्रकार से हो गई जोरदार बहस?

आज का प्रश्न!जवाब दीजिए हाँ या ना!
17/07/2025

आज का प्रश्न!
जवाब दीजिए हाँ या ना!

17/07/2025

कट्टर भाजपाई ने क्यों छोड़ा भाजपा? कारण जान आप भी चौक जाएँगे! #मुजफ्फरपुर

वाह वाह!हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है!
16/07/2025

वाह वाह!
हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है!

16/07/2025

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर एनडीए और महागठबंधन का विकल्प देने की कोशिश कर रहे हैं! अब इसमें ये फिट कहाँ बैठते हैं इसको लेकर हमने कुछ नेताओं कार्यकर्ताओं से बात की!!

16/07/2025

सड़कों पर खुलेआम कर रही ये गं #दा काम!पत्रकार ने दौड़ाया तो हुआ खुलासा!!

15/07/2025

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने 5 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का बड़ा वादा किया है।बिहार के युवाओं से हमने पूछा की क्या नीतीश कुमार के इस वादे पर भरोसा है?आगामी चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? देखिए युवाओं ने क्या कहा! #बिहार

Address

Gorakhpur

Telephone

+916394669572

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN:

Share