AVR दस्तक

AVR दस्तक हमारा काम interview, story, blogging करना
और हम उन‌ बुजुर्गों के काम करते हैं जिनका कोई नहीं है।

भारत माता कि जय 🇮🇳
07/05/2025

भारत माता कि जय 🇮🇳

नवागत जिलाधिकारी महोदय, कुशीनगरकुशीनगर की पावन धरा पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।हम सभी को आपसे विश्वास, उम्मीद और...
24/04/2025

नवागत जिलाधिकारी महोदय, कुशीनगर
कुशीनगर की पावन धरा पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।
हम सभी को आपसे विश्वास, उम्मीद और उत्तरदायित्व की भावना है।
आपके कुशल नेतृत्व में जनपद की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो—इसी मंगलकामना के साथ,
आपका अभिनन्दन।

ये तस्वीर जो चीख चीखकर कह रही उसकी वेदना सुनिए
22/04/2025

ये तस्वीर जो चीख चीखकर कह रही उसकी वेदना सुनिए

21/04/2025

बचिए और सड़क पर संभल कर चलिए
एक साथ 6 लोगों कि मौत
कुशीनगर
दुःखद
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
महादेव परिवारजनों कि रक्षा करें 🙏
एक टक्कर और 6 लोगों की मौत ... शादी के खुशियों का माहौल गमगीन हो गया... देर रात कार में फंसे लोगों को कटर से काटने और स्थानीय लोगों , पुलिस और प्रशासन के लोगों की 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया...
नोट- तेज रफ्तार और नशा दोनों ही स्वास्थ और जीवन के लिए घातक है।

कुशीनगर में एक बार फिर गुरु-शिष्य की गरिमा तार-तार: शिक्षा की पवित्रता पर सवालशिक्षा एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जो गुरु और...
19/04/2025

कुशीनगर में एक बार फिर गुरु-शिष्य की गरिमा तार-तार: शिक्षा की पवित्रता पर सवाल

शिक्षा एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जो गुरु और शिष्य के बीच विश्वास, आदर्श और मर्यादा की नींव पर टिका होता है। परंतु विडंबना देखिए, आज उसी पवित्र रिश्ते को बार-बार कलंकित किया जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सामने आया है, जहां एक बार फिर गुरु और शिष्य की गरिमा को शर्मसार करने वाली घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।

जिस शिक्षक को समाज ने ‘गुरु’ का दर्जा दिया है, उससे नैतिकता, अनुशासन और आदर्शों की उम्मीद की जाती है। लेकिन जब वही गुरु अपनी मर्यादा भूल जाए, और शिष्य का शोषण करने लगे, तब सवाल उठता है – क्या अब शिक्षा मंदिर भी सुरक्षित नहीं बचे? ऐसे मामलों में न केवल पीड़ित छात्र या छात्रा की आत्मा घायल होती है, बल्कि पूरे समाज का भरोसा डगमगाने लगता है।

कुशीनगर की घटना कोई पहली नहीं है, लेकिन हर बार की तरह यह भी एक चिंता की घंटी है। क्या हमारी शिक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है कि ऐसे शिक्षकों की पहचान पहले नहीं की जा सकती? क्या स्कूल और कॉलेज केवल डिग्री बांटने का केंद्र बनकर रह गए हैं, जहां नैतिक मूल्यों का कोई स्थान नहीं?

जरूरत इस बात की है कि ऐसे मामलों को केवल समाचार बनाकर छोड़ न दिया जाए, बल्कि इनकी गहराई से जांच हो, दोषियों को सख्त सजा मिले और शिक्षा संस्थानों में सख्त निगरानी तंत्र विकसित किया जाए।

गुरु और शिष्य का रिश्ता भारतीय संस्कृति की आत्मा है। अगर यही रिश्ता बार-बार कलंकित होता रहा, तो हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। आज समय की मांग है कि हम इस पवित्र रिश्ते की गरिमा को बचाने के लिए एकजुट हों — ताकि 'गुरु' फिर से 'वंदनीय' बन सके, न कि 'संशयास्पद'।
#कुशीनगर #शिक्षा
🖋️🖋️ विकास श्रीवास्तव 🖋️🖋️

https://youtu.be/bvHMcLrNiRA?si=SIXtcNM3c71TBi0a
17/03/2025

https://youtu.be/bvHMcLrNiRA?si=SIXtcNM3c71TBi0a

चपल पहन के जिनकी चलते थे शौक से हम तुम पुछते है उनकी पांवों में क्या रखा है। ...

2017 में 11 वर्ष 6 माह के बच्चे से किसी ने पूछा की तुम्हारे जीवन का लक्ष्य क्या है ? उस बच्चे ने कहा मुझे सबसे कम उम्र क...
13/12/2024

2017 में 11 वर्ष 6 माह के बच्चे से किसी ने पूछा की तुम्हारे जीवन का लक्ष्य क्या है ?

उस बच्चे ने कहा मुझे सबसे कम उम्र का शतरंज वर्ल्ड चैंपियन बनना है....

बाकी 12 दिसंबर 2024 का दिन ऐतिहासिक है...अपने इस 18 साल के हीरो को बधाई दीजिए...बधाई हो चैस वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश !!😊🎉


BPSC के चाहे जब परीक्षा लेवे के बा लेला हम भागल ना हई लेकिन नॉर्मलाइजेशन के बात मत करिह हम संतोष पागल ना हई: खान सरदेश क...
08/12/2024

BPSC के चाहे जब परीक्षा लेवे के बा लेला हम भागल ना हई लेकिन नॉर्मलाइजेशन के बात मत करिह हम संतोष पागल ना हई: खान सर
देश के सबसे चर्चित टीचर के बारे में क्या है आपकी राय??
क्या है खान सर के समर्थन पर आपकी राय
#खानसर

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,आंँख हैरान है क्या शख्स ज़माने से उठा...💔
10/10/2024

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आंँख हैरान है क्या शख्स ज़माने से उठा...💔


Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AVR दस्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AVR दस्तक:

Share