23/02/2022
ये नींव उन लोगो के लिए है जो समाज मे गरीब असहाय और अनपढ़ लोग है, जो आवारा पशु है, जो लोग गरीबी की वजह से भीख मांगते है। हम अपने संगठन के साथ गरीबो को पढ़ाते है और हमारा प्रयास रहता है की कोई भूखे पेट ना सोये। कोई पशु आवारा रोड पे ना घुमे। हम गरीब बच्चो के लिए अच्छी शिछा ,और भूखे पेट सोने वालो के लिए खाना। आवारा पशुओ के लिए जगह देना चाहते है। यही हमारा लछ्या है। और हम पूरी कोसिस करेंगे इसे पुरा करने की।