SK news 24 Express

SK news 24 Express news & media website

09/10/2025

*📢 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियाँ तेज — 15 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची*

➡️उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

➡️ मतदाता पुनरीक्षण कार्य 18 जुलाई से जिलेभर में चल रहा है, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता विवरण सुधार रहे हैं।

➡️ अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

राजनीति9 साल बाद मायावती का शक्ति प्रदर्शन... सरकार बनने पर इन कानूनों को बदल देंगे!9 साल बाद मायावती का शक्ति प्रदर्शन....
09/10/2025

राजनीति9 साल बाद मायावती का शक्ति प्रदर्शन... सरकार बनने पर इन कानूनों को बदल देंगे!
9 साल बाद मायावती का शक्ति प्रदर्शन... सरकार बनने पर इन कानूनों को बदल देंगे!

लखनऊ। राजधानी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नौ साल बाद शक्ति प्रदर्शन किया। इस रैली में लाखों से संख्या में प्रदेश भर से कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने मंच से कहा, प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर उन सभी कानूनों को बदल दिया जाएगा जो कि दलितों-पिछड़ों के खिलाफ हैं। राज्य में श्सर्वजन हिताय सर्वजन सुखायश् की सोच वाली सरकार बनेगी। लोगों को अपनी रोजी-रोटी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। इस रैली में अन्य दलों की तरह पैसे देकर लोग नहीं बुलाए गए हैं।

बल्कि अपनी खून-पसीने की कमाई खर्च कर आए हैं। इस दौरान पार्टी नेता आकाश आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि आकाश बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए मेरे दिशा निर्देशन में लगातार प्रयास कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। जिसके कारण बसपा के समर्थकों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने समर्थकों से हर परिस्थिति में आकाश आनंद का समर्थन करने की अपील की।
मायावती ने कहा, इस रैली ने यहां पर हुई पहले सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे लगता है कि 2027 में यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने वादा किया कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। जातिवादी दल संविधान को बदलने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन, हम ऐसा नहीं करने देंगे। भले ही इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बाबा साहेब के संविधान को सुरक्षित रख सकती है। बसपा समर्थकों को बूथ स्तर पर छोटी-छोटी सभाएं कर बसपा के यूपी में चार बार रहे शासनकाल की उपलब्धियों को बताना है।

मायावती ने कहा, यूपी में बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। क्योंकि, गठबंधन करने पर बसपा का वोट तो सहयोगी दलों को मिल जाता है। बसपा को उनका वोट नहीं मिलता है। बसपा ने यूपी में जब भी गठबंधन की सरकार बनाई तो सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। पहले ही गिर गई। इसलिए बसपा ने 2027 में भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। 2007 में यूपी में पूर्ण बहुमत की बसपा की सरकार आने के बाद जातिवादी पार्टियों कांग्रेस, भाजपा व सपा ने षडयंत्र किया। बसपा को केंद्र की सत्ता तक नहीं पहुंचने दिया। रही सही कसर ईवीएम की मदद ली। जबकि बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं। इन दलों ने अब दलित वोटों को बांटने के लिए बिकाऊ लोगों को खरीदकर बसपा को कमजोर करने की साजिश कर रही हैं।

मायावती ने कहा, इन दिनों कुछ लोग एक दूसरे के धर्म पर टिप्पणी कर बवाल कर रहे हैं। ऐसे मामलों में हमें बाबा साहेब के संविधान को मानते हुए सभी के धर्मों का सम्मान करना चाहिए। इसकी आड़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए। सपा-कांग्रेस और भाजपा ने पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया। दलितों व पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया। सपा ने तो सदन में पदोन्नति में आरक्षण का बिल तक फाड़ दिया था। इन वर्गों के लोगों के साथ अन्याय हुआ। इन सभी दलों में आरक्षण का विरोध किया।

मायावती ने कहा, कांग्रेस ने देश में इमर्जेंसी लगाकर बाबासाहेब के संविधान का अपमान किया था। कभी भी उनका सम्मान नहीं किया। अब कांग्रेस के लोग हाथ में संविधान की कापी लेकर नाटकबाजी कर रहे हैं। इसी तरह सपा की सरकार में दलितों-पिछड़ों का उत्पीड़न हुआ है। इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था भी चरमरा गई थी। सपा सरकार में गुंडों और अराजकतत्वों को संरक्षण दिया है। अभी मैंने सुना कि अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर कांशीराम का स्मारक बनाने की बात कही। लेकिन, जब सत्ता में थे तो कभी ऐसा नहीं किया। ये लोग जब सत्ता में नहीं होते हैं तो इन्हें बसपा के नेता और दलित समाज के संतों की याद आती है। जब सत्ता में आते हैं तो कुछ नहीं याद रहता है। ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना चाहिए। बसपा की सरकार रहते हुए मैंने जिन स्मारकों का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा उन्हें सपा की सरकार आने पर बदल दिया गया।

मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मायावती ने कहा, बसपा सरकार में कांशीराम के सम्मान में स्मारक स्थल बनाया गया था।उन्होंने योगी सरकार का भी आभार जताया और कहा कि स्मारक के देखने आने वालों की टिकट से आया पैसा इस सरकार ने सपा की सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा। भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया।

09/10/2025
*🌕 जेल में करवाचौथ की जिद! नीले ड्रम वाली मुस्कान ने साहिल के लिए व्रत रखने की इच्छा जताई, लेकिन नहीं मिली इजाजत*मेरठ जे...
09/10/2025

*🌕 जेल में करवाचौथ की जिद! नीले ड्रम वाली मुस्कान ने साहिल के लिए व्रत रखने की इच्छा जताई, लेकिन नहीं मिली इजाजत*

मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने करवाचौथ का व्रत रखने की इच्छा जताई है। हालांकि जेल प्रशासन ने इजाजत देने से इनकार कर दिया है क्योंकि ये जेल नियमों के खिलाफ है।
दरअसल करवाचौथ का व्रत सिर्फ पत्नियां अपने पति के लिए रखती हैं, और साहिल मुस्कान का पति नहीं है। साथ ही मुस्कान प्रेग्नेंट भी है, ऐसे में व्रत रखना उसकी सेहत पर असर डाल सकता है।
बता दें कि मेरठ जेल में बंद 82 महिला बंदियों ने करवाचौथ व्रत रखने की इच्छा जताई है, जिनमें मुस्कान भी शामिल है।
मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल नीले ड्रम में पति की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। पहले दोनों के बीच मनमुटाव था, लेकिन अब मुस्कान साहिल के लिए करवाचौथ का व्रत रखना चाहती है।

योगी की तारीफ, अखिलेश पर हमला… मायावती ने लखनऊ रैली में दिखाई ताकत।BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में सीएम योगी और...
09/10/2025

योगी की तारीफ, अखिलेश पर हमला… मायावती ने लखनऊ रैली में दिखाई ताकत।

BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में सीएम योगी और बीजेपी की तारीफ की. इसके साथ ही सपा पर कांशीराम स्मारकों का नाम बदलने और दलित वोट बांटने का आरोप लगाया है. मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी और जनता से संविधान का पालन करने की अपील की है।

मायावती ने रैली में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रैली ग्राउंड पर पैसा लगाया है. सपा के लिए कहा कि बीजेपी ने सपा सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा है. मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया है।

मायावती ने इसके लिए मंच से यूपी सरकार का आभार जताया है. मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के हम आभारी हैं. रैली स्थल की सरकार ने मरम्मत करवाई है. इसके साथ ही टिकट का पैसा मरम्मत पर खर्च किया है।

मायावती की रैली में उमड़ी भारी भीड़
बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली में भारी भीड़ उमड़ी. इसको लेकर मायावती ने कहा कि भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं. रैली में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड राज्यों से भी आए समर्थक शामिल हुए हैं. मायावती ने इस रैली के जरिए अभी से साल 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी ताकत दिखा दी है।

दोगले लोगों से रहें सावधान- मायावती
मायावती ने कहा कि मैंने सुना कि अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर कांशीराम का स्मारक बनाने की बात कही है, लेकिन जब सत्ता में थे तो कभी ऐसा नहीं किया. ये लोग जब सत्ता में नहीं होते हैं तो इन्हें बसपा के नेता और दलित समाज के संतों की याद आती है, जब सत्ता में आते हैं तो कुछ नहीं याद रहता है. ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना चाहिए. बसपा की सरकार रहते हुए मैंने जिन स्मारकों का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा उन्हें सपा की सरकार आने पर बदल दिया गया।

बीजेपी और सपा पर बोला हमला
मायावती ने कहा कि सपा और बीजेपी सरकार ने समाज का विकास नहीं किया है. गरीबी, बेरोजगारी आदि बढ़ गई है. आरक्षण का सही से लाभ नहीं मिल पा रहा, मुस्लिम समाज का विकास नहीं हो पा रहा है. अब इनका जानमाल, मजहब भी सुरक्षित नहीं है. यूपी में कानून व्यवस्था कोई अच्छी नहीं है।

आगे कहा कि 2007 में यूपी में पूर्ण बहुमत की बसपा की सरकार आने के बाद जातिवादी पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी व सपा ने षडयंत्र किया और बसपा को केंद्र की सत्ता तक नहीं पहुंचने दिया. रही सही कसर ईवीएम की मदद ली जबकि बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं।

मायावती ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया. बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था. बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था. सपा ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया है. दलित समाज को जागरूक होना होगा ।

गोरखपुरः एसएसपी राजकरन नैय्यर ने जिले में 39 आरक्षियों/मु0आ0 का किया तबादला।
09/10/2025

गोरखपुरः एसएसपी राजकरन नैय्यर ने जिले में 39 आरक्षियों/मु0आ0 का किया तबादला।

*समय होत बलवान...वही अर्जुन वही बाण*● बात सिर्फ 30-40 वर्ष के भीतर की है। लखनऊ ने सहारा का भौकाल देखा है। सहाराश्री की त...
09/10/2025

*समय होत बलवान...वही अर्जुन वही बाण*
● बात सिर्फ 30-40 वर्ष के भीतर की है। लखनऊ ने सहारा का भौकाल देखा है। सहाराश्री की ताकत देखी है। दुनिया के खूबसूरत से खूबसूरत हीरो, हीरोइन, खिलाड़ी और नामचीन हस्तियां सहारा शहर की मेहमान बनकर इतरातीं थीं। वहां के स्वीमिंग पूल में नहाने वाला अमृतस्नान का फल प्राप्त करता दिखता था। विदेशी कुत्ते, गिरि गायें वहां आभामंडल के नग थे। बड़े-बड़े आयोजनों की गवाह वह भूमि रही। लेकिन, सिर्फ इतने ही दिनों में जमीं से आसमां और फिर आसमां से जमीं तक का सफर सबने देख लिया। कारण क्या? निहितार्थ लोग खोज रहे हैं। हमारा इतिहास बताता है कि तारों के चमकने की भी एक समयसीमा होती है। अनिश्चितकाल तक कोई भी वैभवशाली नहीं रहा। हां, कोई जल्द गिरा तो कोई देर से नीचे आया। लेकिन, धर्मपथ और सद्आचरण वालों की यशकीर्ति अजर-अमर होती है। जो भी लोग 40-50 वर्ष के बीच के हैं उन्होंने सहारा का अनंत आकाश देखा है। एसे भी दिन आए कि सहाराश्री की पत्नी आदि को घरेलू सामान भी पीछे के दरवाजे से निकालना पड़ा। सारी सत्ता, ताकत, पहुंच, पैसा कुछ भी साथ नहीं आया। या कहिए किसी ने भी साथ नहीं दिया। इन सबके पीछे देखें तो उन छोटे निवेशकों की हाय बड़ा कारण रही होगी...जिन्होंने बहन-बेटियों की शादी के लिए छोटी-छोटी बचत को सहारा के विश्वास पर जमा किया और वापस नहीं पाया। सोचिए जरा...अकूत वैभव के स्वामी सहाराश्री के अंतिम दर्शन को उनके पुत्र और पत्नी भी नहीं आए थे। उन्होंने बाल्कन देश मैसेडोनिया की नागरिकता ले ली है। इसलिए गोस्वामी जी ने बहुत पहले लिख दिया था कि...तुलसी नर का क्या बड़ा, समय बड़ा बलवान। जैसे अर्जुन ने अपने धनुष से महाभारत का युद्ध जीत लिया था...किंतु उन्हीं के समय में गोपियों को भीलों द्वारा लूटा गया था। इस नाते मानिए कि समय से बड़ा कुछ भी नहीं। पैसा बहुत कुछ तो है लेकिन सबकुछ नहीं...इसलिए पथ से विलग न हों। सुपथ पर चलें।👇

🕊️ दलित, वंचित एवं शोषित समाज को ओजस्वी स्वर प्रदान करने वाले लोकप्रिय जननेता, मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-...
09/10/2025

🕊️ दलित, वंचित एवं शोषित समाज को ओजस्वी स्वर प्रदान करने वाले लोकप्रिय जननेता, मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! 🙏

उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक समानता, आत्म-सम्मान और बहुजन एकता के लिए समर्पित कर दिया।
कांशीराम जी ने “बहुजन समाज पार्टी (BSP)” की स्थापना कर भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा — जहाँ वंचित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को सशक्त मंच मिला।

उन्होंने "बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय" के सिद्धांत को आधार बनाते हुए उन वर्गों को राजनीतिक चेतना और अधिकारों के प्रति जागरूक किया, जिन्हें सदियों से हाशिए पर रखा गया था।
उनकी दूरदर्शिता, संगठन क्षमता और संघर्षशील नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को नई दिशा दी।

🔥 उनका जीवन संदेश हमें सिखाता है कि संघर्ष ही सम्मान का मार्ग है, और एकता ही शक्ति का आधार।
🙏 मान्यवर कांशीराम जी को शत-शत नमन! 🌹

09/10/2025

*गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸पाकिस्तान में TTP आंतकियों ने पहले किया बम विस्फोट, फिर गोलियों से भून डाले 11 पाकिस्तानी सैनिक

🔸अमेरिका का बड़ा सैन्य कदम: पाकिस्तान को मिल रही हैं हाईटेक AIM-120 मिसाइलें

🔸Kashmir के जंगलों में 2 जवान हुए लापता, सेना ने तलाशी अभियान किया शुरू

🔸UN ने यहां शोरूम खोल रखा है; सुप्रीम कोर्ट ने शरणार्थियों के मसले पर खूब सुनाया

🔸नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'आतंकी हमलों के बाद कोई कार्रवाई नहीं की'

🔸कानपुर में मस्जिद के पास 2 स्कूटी में धमाका:6 दुकानों की दीवारें चटकीं, 6 घायल; आतंकी कनेक्शन की ATS कर रही जांच

🔸सिंगर जुबीन गर्ग मौत केस में चचेरा भाई गिरफ्तार:हादसे के समय जुबीन के साथ मौजूद था, अभी असम पुलिस में DSP

🔸जयपुर में जहां 200 सिलेंडर फटे, वहां केमिकल का रिसाव:पुलिस ने रेस्टोरेंट-ढाबे खाली कराए, LPG ट्रक में घुस गया था टैंकर, जिंदा जला ड्राइवर

🔸आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में आग, 7 की मौत:शव पूरी तरह झुलसे, पहचान पाना भी मुश्किल हुआ; 3 लोग घायल

🔸वियतनाम में तूफान मैटमो से 8 लोगों की मौत : बारिश के कारण 15 हजार घर डूबे, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

🔸एसएमएस दुखांतिका : मृतकों के आंकड़े को लेकर उठ रहे सवाल, मीडिया ने फोटो सहित छापे 8 नाम अस्पताल प्रशासन छह पर अड़ा

🔸केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 'ई-श्रम पोर्टल' को असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताया

🔸प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 10,907 करोड़ के 5 लाख से अधिक ऋण आवेदन स्वीकृत

🔸नुकसान हो रहा… अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप से भारत के साथ संबंध सुधारने को कहा

🔸एडीजी पूरन की IAS पत्नी ने हरियाणा डीजीपी और एसपी के खिलाफ दी शिकायत, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

🔸ISRO: '2040 तक भारत बनेगा स्पेस सुपरपावर; मोदी की दूरदर्शिता से अंतरिक्ष में रचेगा इतिहास'; इसरो प्रमुख बोले

🔸Morning Roundup 8 Oct 2025: ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टार्मर पहुंचे मुंबई, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे विजन 2035 पर चर्चा

🔸Bihar Elections 2025: बिहार BJP चुनाव समिति की 4 घंटे चली बैठक, 110 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

🔹IND vs AUS U19: यूथ टेस्ट में भारत का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को घर में धोकर जमाया सीरीज पर कब्जा

09/10/2025

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- अक्टूबर - गुरुवार*

👇

*1* पीएम मोदी बोले- मुंबई हमले का जवाब देना चाहती थी सेना, कांग्रेस ने विदेशी दबाव में रोक दिया, आतंकियों के सामने घुटने टेके

*2* पीएम मोदी बोले- सेना मुंबई हमले का जवाब देने वाली थी, कांग्रेस बताए– 2008 में किसके दबाव में हमला करने से रोका था

*3* अमित शाह Gmail से स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए, कहा- अब इसी आईडी पर मेल करें; Zoho Mail को श्रीधर वेंबु ने बनाया

*4* '2040 तक भारत बनेगा स्पेस सुपरपावर; मोदी की दूरदर्शिता से अंतरिक्ष में रचेगा इतिहास'; इसरो प्रमुख बोले

*5* 'राम सदा विद्यमान रहे, वाल्मीकि ने दुखों को दूर करने के लिए लिखी रामायण'; वाल्मीकि जयंती पर बोले भागवत

*6* संघ प्रमुख ने कहा कि भगवान राम हमें सिखाते हैं कि जीवन कैसे जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामायण हमें बताती है कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक-दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए। एक आदर्श सेवक कैसा होना चाहिए, एक आदर्श मंत्री को राजा का मार्गदर्शन कैसे करना चाहिए। भगवान राम इन गुणों का उदाहरण हैं, और उनके समर्पित अनुयायी भगवान हनुमान हैं।

*7* प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आलोचना किए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, यह बिल्कुल निराधार और पूरी तरह से गलत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया।

*8* CJI गवई की तरफ जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ ऐक्शन, बेंगलुरु में जीरो FIR दर्ज

*9* चिराग पासवान की पार्टी ने आज बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सांसद भी होंगे मौजूद, सियासी हलचल तेज, बिहार में सीट बंटवारे पर अड़ी हुई है बात

*10* 15 सीट नहीं मिली तो HAM चुनाव ही नहीं लड़ेगी; BJP, JDU को जीतनराम मांझी की सीधी धमकी

*11* 'अमित शाह पर भरोसा मत करो', ममता बनर्जी की PM मोदी को सलाह! गृहमंत्री की मीरजाफर से कर दी तुलना

*12* केदारनाथ में रिकॉर्ड 16.52 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, कपाट बंद होने में 14 दिन बाकी; अब तक 47 लाख लोगों ने की चारधाम यात्रा

*13* सोना ₹1.22 लाख पार, लगातार तीसरे दिन कीमत बढ़ी, इस साल अब तक ₹45,936 महंगा हुआ; चांदी भी ₹1.52 लाख के ऑलटाइम हाई पर

*14* 'ग्लोबल इकोनॉमी के लिए इंजन बना रहेगा भारत', US के टैरिफ का नहीं होगा असर; IMF के बयान से उड़ जाएगी ट्रंप की नींद!

*15* 'जितनी जल्दी हो सके, भारत से संबंध सुधारें', टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप पर भड़के US के 19 सांसद; चिट्ठी लिख सुनाईं खरी-खोटी

*ब्रेकिंग न्यूज कैंपियरगंज* *मुख्यमंत्री के गृह जनपद के कैंपियरगंज सब स्टेशन के एलेनाबाद फीडर में बाहरी व्यक्ति से काम क...
08/10/2025

*ब्रेकिंग न्यूज कैंपियरगंज*

*मुख्यमंत्री के गृह जनपद के कैंपियरगंज सब स्टेशन के एलेनाबाद फीडर में बाहरी व्यक्ति से काम कराते संविदा कर्मी अमरजीत मौर्या*

*बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही संविदा कर्मी द्वारा बाहरी व्यक्ति से 11 हजार लाइन पर कार्य करते हुए कोई घटना घटती है तो कौन होगा जिम्मेदार*

*संविदा कर्मी अमरजीत मौर्या बाहरी व्यक्ति धर्मेंद्र से कैंपियरगंज ग्रामीण पावर हाउस के एलेनाबाद फीडर पर कार्य कराते हुए*

*क्या विभाग के पास नहीं है कर्मचारी बाहरी व्यक्ति से कराना पड़ रहा है कार्य*

*बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कहा है क्षेत्र के जेई व एसडीओ कही अधिकारियों की मिली भगत तो नहीं*

*किसी कारण वश अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो कौन होगा जिम्मेदार बिजली विभाग या संविदा कर्मी अमरजीत मौर्या*

*बिजली विभाग इतनी बड़ी ग़लती करेगा ये सोचने वाली बात जिम्मेदार अधिकारी आंख बन्द किये हुए हैं*

07/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ चंदौली...

-- गो तस्करी मे संलिप्त सिपाही पर बड़ी कार्यवाही

-- गो तस्करी के आरोपी सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-- चन्दौली मे तैनात सिपाही धर्मेन्द्र यादव बिहार बार्डर एरिया मे गोवंशो की गाड़ियों को कराता था पास

-- गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिपाही भागने का किया प्रयास

-- सिपाही धर्मेद्र यादव के छोटे भाई सिपाही सतेंद्र यादव पर भी लग चूका है पशु तस्करी का आरोप

-- दोनों भाई चन्दौली मे है तैनात

-- सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमा मे मचा हड़कंप

-- एसपी आदित्य लांघे का कड़ा सन्देश तस्करी मे जो भी होगा संलिप्त किसी को बक्शा नहीं जायेगा

-- सैयदराजा पुलिस ने बिहार बार्डर एरिया से किया गिरफ्तार

*खबर सम्बंधित और वीडियो*

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK news 24 Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share