SK news 24 Express

SK news 24 Express news & media website

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर नगर निगम प्रदेश में अव्वल, देश में चौथी स्थान पर* *गोरखपुर पहुंचने पर महापौर व नगर...
19/07/2025

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर नगर निगम प्रदेश में अव्वल, देश में चौथी स्थान पर*

*गोरखपुर पहुंचने पर महापौर व नगर आयुक्त का गोरखपुर वासियो ,नगर निगम कर्मचारियों और पार्षदों ने किया जोरदार स्वागत*

गोरखपुर। नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार के द्वारा महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को सम्मानित किया गया। शनिवार को गोरखपुर पहुँचने पर गोरखपुर वासियो, पार्षदो व निगम के कर्मचारियों ने महापौर व नगर आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक दीन है। नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिला। इसके लिए गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देता हूँ। गोरखपुर नगर वासियो ने इस कार्य मे बहुत सहयोग किया। जिससे यह सफलता हासिल हुआ। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके शहर को स्वच्छ बनाया।

मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिस संकल्प व सपने को देखते हुए उन्होंने निर्देशित किया था उसी के दृष्टि में आगे बढ़ते हुए नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त किया है। गोरखपुर के नागरिको ने शहर को स्वच्छ बनाने में साथ दिया। गोरखपुर को कीर्तिमान स्थापित करने में मदद किया। यह उपलब्धि नगर निगम की ही नही बल्कि गोरखपुर वासियो की है। इस वर्ष चार उपलब्धि नगर निगम को हासिल हुआ है। नगर निगम को पूरे यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष हम नौवे स्थान पर है। राष्ट्रीय स्तर स्वच्छ सर्वेक्षण में 22 वे स्थान से चौथे स्थान पर पहुँच गये है। इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षित शहर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हमे वॉटर प्लस का सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सभी पार्षदो व गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देते है। उन्होंने आगे कहां देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए और आगे बेहतर कार्य किए जाएंगे।

*सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर पूरे प्रदेश में गोरखपुर अव्वल*स्कूलों में आई-स्क्रिनिंग कर निःशुल्क चश्मा वितरण के म...
19/07/2025

*सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर पूरे प्रदेश में गोरखपुर अव्वल*

स्कूलों में आई-स्क्रिनिंग कर निःशुल्क चश्मा वितरण के मामले में भी पूरे राज्य में है दूसरा स्थान

*गोरखपुर।* जिले में राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए गए राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के दौरान गोरखपुर ने पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके तहत जिले ने मोतियाबिंद के सर्वाधिक मरीजों का ऑपरेशन करवा कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही स्कूलों में आई-स्क्रिनिंग कर चश्मा वितरण के मामले में भी गोरखपुर पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने इसके लिए जिले के सभी सर्जन, स्वयंसेवी संस्थाओं, नेत्र परीक्षकों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह रैकिंग मार्च दो हजार पचीस तक की उपलब्धि पर आधारित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की आंखों में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित जिले से सम्बद्ध नौ अस्पतालों में निःशुल्क कराया जा रहा है। साथ ही एक से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों और पैंतालीस वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाते हैं। इनके अलावा कार्निया बैंक, नेत्रदान का प्रचार प्रसार और नेत्र से जुड़े अन्य विकारों का इलाज भी इस कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी चौरसिया की देखरेख में जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जिले के बेहतर प्रदर्शन में योगदान देने वालों को यथाशीघ्र जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। गोरखपुर जिले ने गत वर्ष 74708 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जो राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य का एक सौ चौदह दशमलव पांच सात फीसदी है। वहीं स्कूल-आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत जिले में पांच हजार पांच सौ छप्पन स्कूली बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। यह तय लक्ष्य के सापेक्ष एक सौ चौबीस दशमलव नौ नौ फीसदी की उपलब्धि है। गोरखपुर, पैंतालिस वर्ष से अधिक आयु के दृष्टिदोष वाले लोगों के आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मा देने के मामले में सातवें स्थान पर रहा है। जिले ने ऐसे दो हजार सात सौ सतहत्तर लोगों को जांच के बाद निःशुल्क चश्मा देकर एक सौ चौबीस दशमलव नौ दो प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

*अंधता से बचाव के लिए चलता है कार्यक्रम*

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम का लक्ष्य वर्ष दो हजार पचीस में अंधता की दर को एक फीसदी से घटा कर शून्य दशमलव तीन फीसदी तक लाना है। विशेषज्ञों का कहना है कि 62 प्रतिशत अंधता मोतियाबिंद के कारण होती है, जबकि बीस प्रतिशत बच्चों में अंधता दृष्टिदोष के कारण होती है। मोतियाबिंद को समय रहते सर्जरी से ठीक किया जा सकता है, जबकि दृष्टिदोष को सही नंबर के चश्मे से ठीक करके अंधता को नियंत्रित किया जा सकता है।

जनार्दन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार को लेकर एबीवीपी का हंगामा।मछली गांव नगर इकाई के नगरमंत्री अजय नायक के पास ...
19/07/2025

जनार्दन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार को लेकर एबीवीपी का हंगामा।

मछली गांव नगर इकाई के नगरमंत्री अजय नायक के पास लगातार विद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर छात्रों की समस्या आ रही थी जिसको लेकर अजय नायक ने अपने नगर इकाई के कार्यकर्ताओं, छात्रों के साथ ज्ञापन देकर छात्रों के समस्या के निदान को लेकर विद्यालय में गए लेकिन वहां पर विद्यालय प्रबंधन एवम उनके गुंडों द्वारा abvp कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला कर दिया गया जिस हमले में अजय नायक, बलिराम, राहुल पासवान समेत कई लोगों को घायल कर दिया गया उसके बाद उसी गांव के लोगों ने उन लोगों का उपचार किया उस समय अमन सिंह एवम उसके साथ दो लोगों के साथ नगरमंत्री अजय नायक के घर चढ़ कर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने की बात नगरमंत्री के माता पिता को बोला
आराम महसूस होते अजय नायक एवम कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में पुनः आंदोलन शुरू कर दिया।
इस आंदोलन में विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन जी, रंजीत सिंह, ओंकार मिश्रा, गुलशन रावत, शिवम प्रजापति, रोशन सिंह जिला संयोजक राहुल पासवान, जयवीर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिगुल फूंक दिया
मौके पर चौकी इंचार्ज सर्वेश सिंह, थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह, क्षेत्राधिकारी विवेक तिवारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया

*विश्व हिन्दू महासध ने किया  सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक* गोरखपुर विश्व हिंदू महासंघ, द्वारा आज विश्वकर्मा पंचायत ...
19/07/2025

*विश्व हिन्दू महासध ने किया सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक*

गोरखपुर
विश्व हिंदू महासंघ, द्वारा आज विश्वकर्मा पंचायत मंदिर जटाशंकर में प्रदेश के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय किशोर शाही एवं विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी गोरखपुर बृजेश तिवारी रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महंत परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज के पद चिह्न पर चलकर हम लोगों को आगे बढ़ना है। मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारी को कार्यकर्ता के रूप में समर्पण भाव से कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल, क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, प्रदेश मंत्री बंशीधर जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। गोरखपुर के पूर्व जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी श्रीवास्तव, श्रीमती लीला श्रीवास्तव एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री सपना श्रीवास्तव, मीरा दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि शाही जी द्वारा बैठक में जिला अध्यक्ष गोरखपुर के लिए इंजी. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष के लिए सत्येंद्र सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पूरी सभा ने करतल ध्वनि से सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान की। मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी द्वारा मनोनीत किया गया है, इसका सभी लोगों ने सहर्ष सहमति प्रदान की। सभी पदाधिकारी ने एक स्वर में महाराज जी के हिंदूत्व मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह का कुशल संचालन प्रदेश मंत्री डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। सम्मान समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह में आए हुए नए सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में इंद्र कला साहनी, शशांक शर्मा, उदय चंद शर्मा, अजय कुमार विश्वकर्मा, महेश जैसवाल, सुशील कुमार शुक्ला, ज्ञान सिंह, डॉक्टर संतोष गुप्ता, उमेश चंद शर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, दिलीप कुमार मल्ल, विवेक कुमार, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, रोहिणी श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, आकाश गुप्ता, डॉ शिवचंद्र गोंड, रवि शंकर शर्मा, आलोक, सरोज शर्मा, रंजना जायसवाल, अशोक कुमार, पुष्पा जैन, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्ण निषेध दुबे, सुमन मिश्रा, धनंजय सिंह, विजय गुप्ता, डॉ रामनारायण त्रिपाठी, उत्कर्ष विक्रम सिंह, अजय शंकर ओझा, डॉ सुमन पांडे, रमेश चंद्र त्रिपाठी, आनंदधर दुबे, योगेंद्र प्रताप नारायण गिरी, अजय शंकर त्रिपाठी, सुशीला कुमारी,लाली देवी, वेद प्रकाश, डॉ श्याम श्रीवास्तव, रामानंद, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार आर्य, दयानंद शर्मा, राकेश नाथ तिवारी, चंदन मौर्य, बीरबल चौहान, संदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र जायसवाल, डॉ विनय मल्ल, विजय कुमार पासवान, रवि सिंह, संतोष विश्वकर्मा, संजय तिवारी, विवेक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। सभा के अंत में जिला के पूर्व उपाध्यक्ष गोरख मिश्रा के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर विश्व हिंदू महासंघ परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

*खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने गड्ढों को कार्यदायी संस्था ने भरवाया*नौसढ़ खजनी मार्ग पर फोरलेन के खानिमपुर अंडरपास के नीच...
19/07/2025

*खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने गड्ढों को कार्यदायी संस्था ने भरवाया*
नौसढ़ खजनी मार्ग पर फोरलेन के खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने बड़े बड़े गड्ढों बन गए थे। इधर बरसात होने के कारण गड्ढों में भारी जल जमाव हो गया था। जिसके कारण बाइक सवार गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे। क्योंकि पानी भरा होने के कारण गड्ढों की गहराई दिख नहीं पा रही थी। यह गड्ढा एक फीट से भी ऊपर गहरा था।लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी।ऑटो वाले भी परेशान हो गए थे। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को कार्यदायी संस्था जीआईसीएल द्वारा जेसीबी लगाकर गड्ढों की भराई करते हुए सड़क की मरम्मत कराई गई। इस दौरान जीआईसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर बेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि टोल बचाने के चक्कर में बड़ी गाड़ियों के लगातार आने जाने के कारण मोड़ वाले स्थान पर जल्दी गड्ढा बन जाता है।अब गड्ढों को भर कर सड़क मरम्मत कराया जा रहा है।बताते चले कि टोल बचाने के चक्कर में बड़ी गाड़ियों पिपरौली जैतपुर के रास्ते खानिमपुर अंडरपास होकर फोरलेन पर चढ़कर कुशीनगर बिहार को निकल जाते है। इनके टोल बचाने के चक्कर में खानिमपुर अंडरपास के नीचे हमेशा जाम और सड़क टूटी रहती है। अब इसकी मरम्मत कर दी गई है।इस दौरान जीआईसीएल के अमित कुमार विश्वकर्मा, शिव सिंह सी.आर.आई, शम्मी शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

*पूर्वांचल का सबसे बड़ा शो**"अदालत राजनीति का"*टीवी डिवेट,लाइव प्रसारण,सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं के साथ...
19/07/2025

*पूर्वांचल का सबसे बड़ा शो*

*"अदालत राजनीति का"*
टीवी डिवेट,लाइव प्रसारण,सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं के साथ,

*गोरखपुर के जनहित के स्थानीय मुद्दों के साथ,*

*होगी कुछ खट्टी-मीठी बातें*
*कुछ तीखी बहस,*
*सकारात्मक सोच के साथ।*

*देखना न भूलें*

*27 जुलाई 2025 शाम 4 बजे से 6 बजे तक*

*साथ ही सुबह 9 बजे से 4 बजे तक*
मंडल स्तरीय पत्रकार,समाजसेवी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,शिक्षाविद,राजनीतिज्ञ,स्वास्थ्य,उद्यमी,रिटायर्ड अधिकारी,एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों का,
*सम्मान समारोह व संगोष्ठी*

* *कार्यक्रम 27 जुलाई 2025 दिन-रविवार,स्थान-'सेरेमनी लान' तहसील रोड सहजनवां,गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश)*
कार्यक्रम को लेकर *लोकप्रिय व तेजतर्रार व्यक्तित्व के धनी,*
*डॉक्टर (MBBS,&MS),*
*संपादक-पॉजिटिव खबरें हिंदी साप्ताहिक समाचार-पत्र,*
*नेता-किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,*
*बड़े मंचों के कवि,*
हर दिल अजीज बड़े भैया *आदरणीय डॉ. दीनानाथ पटेल जी* के क्लीनिक पर मुलाकात,व विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा भी हुई,कार्यक्रम को लेकर डॉक्टर साहब ने हमारी टीम को अपनी शुभकामनाएं व स्नेहिल आशीर्वाद भी दिया,साथ ही कार्यक्रम में बतौर व्यवस्थापक पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया।
आपको बताते चलें कि डॉ. पटेल जी ग्राम-तेनुआ,पोस्ट-हरैया बाईपास-बस्ती के रहने वाले हैं, आप *राजीव दीक्षित करियर इंस्टीट्यूट* के नाम से *कोचिंग संस्थान भी संचालित करते हैं जहां-गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के हितों के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान भी चलाते हैं,जहाँ क्लॉस-8 से लेकर एमबीबीएस की तैयारी बिल्कुल निःशुल्क कराई जाती है,*
साथ ही *डॉक्टर साहब योग गुरु भी है,* जो लोगों को योग के बारे में बताते व प्रशिक्षित भी करते रहते हैं।वैसे आपको बता दे कि *डॉक्टर पटेल जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन भी है, जहां MBBS(KGMU लखनऊ),M.S.(बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर FIAGES, हैं।*
*आपका सहृदय धन्यवाद !*
*आदरणीय बड़े भैया डॉ.दीनानाथ पटेल जी !*

19/07/2025

B.I.T.में अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अत्याधुनिक नवाचार का उद्घाटन।






















19/07/2025

B.I.T. में अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिलेगा AI आधारित ड्रोन किसानों का होगा मददगार। sknewstrendingvideo






















*गुरु पूजा महोत्सव में श्रद्धालु साधकों की उमड़ी भीड़, भक्ति और श्रद्धा से किया पूजन-अर्चन*गोरखपुर ओम फिटनेस योग संस्थान...
18/07/2025

*गुरु पूजा महोत्सव में श्रद्धालु साधकों की उमड़ी भीड़, भक्ति और श्रद्धा से किया पूजन-अर्चन*

गोरखपुर
ओम फिटनेस योग संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रहे निःशुल्क योग क्लास के सैकड़ों साधकों ने इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन विभिन्न पार्कों में एक साथ हुआ, जिसमें साधकों ने गहरे श्रद्धाभाव के साथ अपने गुरु का पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य संचालन योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जो वर्ष 2018 से लगातार योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और अध्यात्म का निःस्वार्थ सेवा भाव से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी साधकों को शुभाशीष देते हुए कहा, "गुरु हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मार्गदर्शक होता है। जन्म से मृत्यु तक गुरु का सानिध्य ही जीवन की दिशा तय करता है।" उन्होंने ऋषि-मुनियों और संतों को नमन करते हुए कहा कि आज जो योग और अध्यात्म हमारे जीवन में हैं, वह उन्हीं की तपस्या और शिक्षाओं का फल है। योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, सामाजिक और आत्मिक विकास संभव है।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरु चरणों में भेंट और अर्पण किया। संस्थान की ओर से सभी साधकों को सम्मान पत्र व सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में महिला निरीक्षक प्रभारी के कुशल संचालन के साथ महिला समिति की प्रमुख सदस्याएँ – लूसी मौर्या, तरुणा चेतनानी, शोभा पांडे, प्रेम चौरसिया, सपना मोहन गुप्ता, प्रीति अग्रहरि, सोनी वर्मा, पूजा, रंजना, सरिता आदि – सक्रिय रहीं। इसके अतिरिक्त मुकेश साहनी, शीतल, सूर्यमणि, विंदु, प्रदीप अग्रवाल, नीतू, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमारी देवी, गायत्री, किरण देवी सहित अनेक साधकों ने सहभागिता कर महोत्सव को सफल बनाया।
यह आयोजन योग व गुरु परंपरा के प्रति समर्पण भाव का जीवंत उदाहरण रहा, जिसने श्रद्धा, सेवा और साधना की त्रिवेणी को एकसाथ प्रवाहित किया।

ऋषिकेश में डबल इंजन सरकार की आस्था और विकास का संगम : डॉ. धर्मेंद्र सिंहसहजनवा। पावन तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा तट पर आयो...
18/07/2025

ऋषिकेश में डबल इंजन सरकार की आस्था और विकास का संगम : डॉ. धर्मेंद्र सिंह

सहजनवा। पावन तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा तट पर आयोजित भव्य एवं दिव्य गंगा आरती कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह तथा सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने श्रद्धा एवं सम्मान के साथ सहभागिता की।
गंगा तट पर पूजन, हवन एवं स्नान के उपरांत दोनों जनप्रतिनिधियों ने माँ गंगा की दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हुए राष्ट्र कल्याण, सामाजिक शांति एवं लोकमंगल की कामना की।
इस अवसर पर पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “माँ गंगा हमारी सांस्कृतिक आत्मा हैं। उनके चरणों में प्राप्त शांति किसी तपस्या से कम नहीं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति और आस्था के संरक्षण हेतु अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं। यह डबल इंजन सरकार की ही देन है कि आज भारत के तीर्थों में नवजागरण की लहर प्रवाहित हो रही है।”
विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी गंगा आरती में सहभागिता को प्रेरणादायी क्षण बताया। उन्होंने कहा, “गंगा तट पर आरती में सहभागी होकर मैं स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ। यह अनुभूति जनसेवा के प्रति मेरी आस्था को और भी सुदृढ़ बनाती है। भाजपा सरकार सनातन परंपराओं एवं तीर्थ स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए संकल्पबद्ध है।”
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष आजमगढ़ जयनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, विनायक तिवारी,भरत,अनुराग मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। माँ गंगा की महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने दीपदान कर राष्ट्र की समृद्धि, समाज में शांति एवं जनकल्याण की मंगलकामना की।

16/07/2025

सिरफिरे ने पीआरबी के जवान को फावड़ा लेकर दौड़ाया भागकर बची जान।‎⁨⁩






















*परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में सीएचओ की भूमिका अहम*ई-आरोग्य पाठशाला में परिवार नियोजन की महत्ता और कार्ययोजना...
16/07/2025

*परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में सीएचओ की भूमिका अहम*

ई-आरोग्य पाठशाला में परिवार नियोजन की महत्ता और
कार्ययोजना को लेकर हुई बात

सीएचसी के जरिये प्रत्येक योग्य दंपति को सेवा से जोड़ने पर जोर

*गोरखपुर।* जिले के सीएमओ डॉ राजेश झा की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली ई-आरोग्य पाठशाला में इस मंगलवार परिवार नियोजन की महत्ता और कार्ययोजना को लेकर बात हुई। विषय विशेषज्ञ डॉ प्रीति आनंद ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका अहम है। वह अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन साधनों की सप्लाई चेन को मजबूत कर सकते हैं और प्रत्येक योग्य दंपति को सेवा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। परिवार नियोजन संबंधी वर्चुअल पाठशाला से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय सहित पूरे जिले के सीएचओ व परिवार नियोजन कार्यक्रम संबंधित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी जुड़े रहे।

डॉ प्रीति आनंद ने सभी सीएचओ को परिवार नियोजन की उपलब्ध बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पात्र दंपति को सभी साधनों के बारे में परामर्श दिया जाना चाहिए। यह दंपति की च्वाइस होनी चाहिए कि वह किस साधन को अपनाना चाहता है। दंपति के पसंदीदा साधन की क्षेत्र में उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए सीएचओ को अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम से नियमित फॉलो अप करना चाहिए। क्षेत्र में जाने वाली एएनएम और आशा अगर किसी पात्र दंपति को परिवार नियोजन की महत्ता और साधनों के बारे में परामर्श दे रही हैं और दंपैति कुछ भ्रांतियों के कारण तैयार नहीं हैं तो सीएचओ की भूमिका हैंडहोल्डिंग की हो जाती है। ऐसे दंपति को परामर्श देने के लिए सीएचओ को आगे आना चाहिए। पाठशाला के दौरान सीएचओ द्वारा त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन संबंधी केस भी प्रस्तुत किया गया । विषय विशेषज्ञ ने सभी साधानों के प्रति समाज के मन में व्याप्त मिथक और भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस समय जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए ही इस बार ई-आरोग्य पाठशाला का विषय परिवार नियोजन कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सीएचओ की सबसे बड़ी भूमिका होती है । समुदाय से लोग विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाने और टेलीकंसल्टेशन के लिए सीएचओ के पास आते हैं। इनमें पात्र दंपति भी होते हैं। सीएचओ उन्हें उचित परामर्श देकर मनपसंद साधन उपलब्ध करवा सकते हैं। मॉडल सीआई वीएचएसएनडी के अवसर पर भी सीएचओ को परिवार नियोजन कार्यक्रम से समुदाय को जोड़ना चाहिए। इस कार्य के लिए उनके पास आशा कार्यकर्ता और एएनएम की एक मजबूत टीम होती है।

डॉ झा ने बताया कि गर्भनिरोधक गोली, कंडोम और इमर्जेंसी पिल्स जैसे साधन तो सीएचओ अपने स्तर से ही दंपति को उपलब्ध करवा सकते हैं। त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, नसबंदी और आईयूसीडी जैसे साधनों के लिए नजदीकी केंद्र पर लाभार्थी को संदर्भित किया जाना चाहिए। यह सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन जैसे साधनों को अपनाने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

*निरीक्षण कर मरीजों से मिले, किया सहयोग*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश झा ने मंगलवार को मानसिक मंदित आश्रय गृह, कुष्ठ आश्रम और अक्षय पात्र का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों की मदद भी की। उन्होंने बेघर बेसहारा गृह में रह रहे मानसिक उपचाराधीन मरीजों और व्यवस्था का तथा कुष्ठ उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात की। साथ ही मानसिक कार्यक्रम टीम द्वारा किए जा रहे नियमित भ्रमण के बारे में बृहद जानकारी ली एवं सराहना की ।

इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि किसी भी तरह की मानसिक स्वास्थ्य समस्या के लिए लोग
टेली मानस टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 14416 पर चौबीस घंटे सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही
जिले में संचालित मनकक्ष परामर्श हेल्प लाइन नंबर 9336929266 पर भी संपर्क कर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

Address

Gorakhpur

Website

http://www.sknews24.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK news 24 Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share