Aayam Swaroop Gorakhpur

Aayam Swaroop Gorakhpur सच कहने का प्रयास

                             जीएसटी काउंसिल ने अप्रत्यक्ष करों की दरों में सुधार करते हुए चार की जगह अब सिर्फ दो जीएसटी ...
04/09/2025



जीएसटी काउंसिल ने अप्रत्यक्ष करों की दरों में सुधार करते हुए चार की जगह अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब को मंजूरी दे दी। काउंसिल में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने आम सहमति से जीएसटी की सिर्फ दो दरों, 5 और 18 फीसदी को मंजूरी दी। आम लोगों से जुड़ी खाद्य वस्तुओं, दुर्लभ बीमारियों और कैंसर की दवाओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पॉलिसियों को भी करों से छूट दे दी गई है। फास्ट फूड, लग्जरी कारों समेत शराब, तंबाकू जैसी चुनिंदा वस्तुओं के लिए 40 फीसदी का विशेष कर स्लैब बनाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस फैसले से 175 से अधिक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी।

             जुलूस ए मोहम्मदी बड़े अदबो एहतराम के साथ निकाला जाएगाआयाम स्वरूप /गोरखपुर जुलूस ए मोहम्मदी कल 5 सितंबर को ब...
04/09/2025



जुलूस ए मोहम्मदी बड़े अदबो एहतराम के साथ निकाला जाएगा

आयाम स्वरूप /गोरखपुर
जुलूस ए मोहम्मदी कल 5 सितंबर को बड़े अदबो एतराम के साथ विभिन्न मोहल्लों से परंपरागत मार्गो से निकलेगा इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार इस्तकबाल करेगी गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर तैयारी की एक समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष *सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में मोहल्ला सिधारीपुर में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान* ने किया बैठक की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीजी के तिलावते कलाम पाक से हुई बैठक को संबोधित करते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि कल 5 सितंबर को सुबह 6:00 से परचम कुशाई के बाद जुलूस ए मोहम्मदी विभिन्न मस्जिदों दरगाहों मदरसों इमामबाड़ा वह विभिन्न स्थानों से हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकालना प्रारंभ हो जाएगा यह जुलूस इस्लाम धर्म के *पैगंबर मोहम्मद साहब* की यौमे पैदाइश के अवसर पर निकाला जाता है *मोहम्मद साहब* का जन्म आज पूरी दुनिया में लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं शहर के मोहल्ला बिन टोला अंधियारी बाग जाफरा बाजार बड़े काजीपुर कसाई टोला पुराना गोरखपुर सैयद आरिफपुर बेनीगंज इस्लाम चक चक्सा हुसैन असगरगंज तुर्कमानपुर अल हैदादपुर गोलघर रायगंज छोटे काजीपुर दीवान बाजार गाजी रौजा घासी कटरा पहाड़पुर खोखर टोला रहमत नगर बहरामपुर मोहनलालपुर इलाहीबाग असकरगंज घोसीपुर बक्शीपुर मियां बाजार चिल्मापुर बड़गो घोसीपुरवा अलीनगर सहित विभिन्न जगहों से निकलेगा जो देर रात तक चलेगा | बैठक में विशेष रूप से शकील शाही कबीर अली इमरान खान मिन्हाज सिद्दीकी डॉक्टर शकील अहमद अनीस अहमद एडवोकेट मुमताज अंसारी आदिल अख्तर खान हामिद अंसारी सैयद अनस आफताब अहमद अकील अहमद अंसारी मोहम्मद वसीम सहित तमाम लोग उपस्थित थे

आयाम स्वरूप/गोरखपुर 16/09/25 दिन मंगलवार को  शहीदी पखवारा वीर अब्दुल हमीद शहीदी दिवस  अंजुमन इदरीसिया के जानिब से s,s, प...
03/09/2025

आयाम स्वरूप/गोरखपुर
16/09/25 दिन मंगलवार को शहीदी पखवारा वीर अब्दुल हमीद शहीदी दिवस अंजुमन इदरीसिया के जानिब से s,s, पैलेश चौराहिया गोला में मनाया जाएगा।
1965 के जंग में पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत कर शहीद होगए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर धामुपुर गांव के इदरीसी दर्जी परिवार के शहीद वीर अब्दुल हमीद परमवीर चक्र विजेता का शहीदी दिवस मनाया जाएगा।
इस प्रोग्राम में वीर अब्दुल हमीद के पौत्र परवेज़ अहमद साहब भी तारीफ लाएंगे। अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय, एवं प्रदेश के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भी तारीफ लाएंगे ये जानकारी अंजुमन इदरीसिया के गोरखपुर जिला अध्यक्ष मोइन इदरीसी ने दी।

लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली भारतीय संस्था ' *एजुकेट गर्ल्स' को वर्ष 2025 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं ...
03/09/2025

लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली भारतीय संस्था ' *एजुकेट गर्ल्स' को वर्ष 2025 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं में शामिल किया गया है* । एशिया का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय संस्था बनकर इसने इतिहास रच दिया है। *इस संस्था की शुरुआत सफीना हुसैन ने साल 2007 में राजस्थान के गांवों से की थी।* उनका सपना था कि हर लड़की स्कूल जाए और अपनी पढ़ाई पूरी करे। 'एजुकेट गर्ल्स' संस्था ने अब तक 11 लाख से ज्यादा लड़कियों का स्कूल में दाखिल करवाया और यह भी सुनिश्चित करती है कि वे स्कूल में जाती रहें और पढ़ाई पूरी करें।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में...
03/09/2025

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड का आयोजन किया. इस उपलक्ष्य पर शी जिनपिंग ने कहा कि चीन 'अजेय' है. "हम उम्मीद करते हैं कि सभी देश इतिहास से सबक़ लेंगे, शांति को महत्व देंगे और साथ मिलकर काम करेंगे." दुनिया को 'कभी भी जंगलराज की ओर नहीं लौटना चाहिए, जहां ताक़तवर कमज़ोरों को शिकार बनाते हैं.'

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक नई दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही ...
03/09/2025

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक नई दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सभी खाद्य पदार्थों पर एक समान 5% टैक्स लग सकता है। अभी इन पर अलग-अलग दरें लगती हैं। इसी तरह फ्रिज, टीवी और एयर कंडीशनर पर भी जीएसटी कम हो सकता है। इसी तरह शराब और लग्जरी सामान जैसे कुछ खास आइटम्स के लिए 40% का स्लैब बनाया जा सकता है।

गोरखपुर। धर्मशाला से पांडेयहाता पुलिस चौकी तक बनने वाले विरासत गलियारा की चौड़ाई अब घटाकर 12.5 मीटर हो चुकी है। पहले यह ...
12/02/2025

गोरखपुर। धर्मशाला से पांडेयहाता पुलिस चौकी तक बनने वाले विरासत गलियारा की चौड़ाई अब घटाकर 12.5 मीटर हो चुकी है। पहले यह 16.5 मीटर चौड़ी प्रस्तावित थी, लेकिन व्यापारियों के विरोध को देखते हुए इसे घटाया गया। हालांकि प्रभावित दुकानदार 12.5 मीटर पर भी आपत्ति जता रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने जमीनों की रजिस्ट्री शुरू करा दी। करीब 800 लोगों के मकान का हिस्सा टूटना है। अब तक 120 लोगों से जमीन व मकान की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। लोगों से कहा गया है कि जहां तक निशान लगा है, वहां तक सुरक्षित तरीके से अपना निर्माण हटा लें। लोगों ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

,

विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की सं...
12/02/2025

विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। इस बार प्रदेश का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है, जो केंद्रीय बजट का लगभग 16 फीसदी होगा। चूंकि केंद्र में इस बार मध्यम वर्ग पर खास फोकस किया गया है, इसलिए उम्मीद है कि प्रदेश के बजट में भी इसका असर दिखेगा।

,

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि TMC 2026 के स्टेट असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ेंगी। बनर्जी ने कोलकाता में एक बैठक ...
12/02/2025

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि TMC 2026 के स्टेट असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ेंगी। बनर्जी ने कोलकाता में एक बैठक में पार्टी के सांसदों से कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी, उन्होंने कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का भरोसा भी जताया। इस पर शिवसेना(UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में INDIA ब्लॉक से नाता तोड़ लिया है। हालांकि, केंद्र में वे गठबंधन का हिस्सा हैं। इस नाते उन्हें कांग्रेस पार्टी से एक बार जरूर बात करनी चाहिए। कांग्रेस गठबंधन का सबसे बड़ा दल है।

,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद वह लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और...
11/02/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद वह लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और आरती की। द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में स्नान करने वाली देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं। 1954 में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में डुबकी लगाई थी।

,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की तारीख घोषित कर दी है। एग...
09/02/2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम पुराने पैटर्न पर 4 मई दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च है।


इस वक्‍त देशवासियों के मन में सबसे बड़ा सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर है। केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को अगल...
09/02/2025

इस वक्‍त देशवासियों के मन में सबसे बड़ा सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर है। केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को अगला सीएम बनाया जा सकता है।उनकी दावेदारी इस समय सबसे मज़बूत है। हालांकि BJP हमेशा ही मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाती रही है। वैसे दिल्ली में महिला सीएम बनने के आसार भी हैं। भाजपा ने अब तक किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं बनाई है, अगर ऐसा करती है, तो दिल्ली को एक बार फिर महिला सीएम मिल जायेगा। वैसे बीजेपी के फ्यूचर पॉलिटिकल प्‍लान पर नजर डालें तो किसी पूर्वाचली या सिख चेहरे को भी दिल्‍ली का सीएम बनाया जा सकता है।

Address

Gorakhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aayam Swaroop Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aayam Swaroop Gorakhpur:

Share

Category