Aayam Swaroop Gorakhpur

Aayam Swaroop Gorakhpur सच कहने का प्रयास

गोरखपुर। धर्मशाला से पांडेयहाता पुलिस चौकी तक बनने वाले विरासत गलियारा की चौड़ाई अब घटाकर 12.5 मीटर हो चुकी है। पहले यह ...
12/02/2025

गोरखपुर। धर्मशाला से पांडेयहाता पुलिस चौकी तक बनने वाले विरासत गलियारा की चौड़ाई अब घटाकर 12.5 मीटर हो चुकी है। पहले यह 16.5 मीटर चौड़ी प्रस्तावित थी, लेकिन व्यापारियों के विरोध को देखते हुए इसे घटाया गया। हालांकि प्रभावित दुकानदार 12.5 मीटर पर भी आपत्ति जता रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने जमीनों की रजिस्ट्री शुरू करा दी। करीब 800 लोगों के मकान का हिस्सा टूटना है। अब तक 120 लोगों से जमीन व मकान की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। लोगों से कहा गया है कि जहां तक निशान लगा है, वहां तक सुरक्षित तरीके से अपना निर्माण हटा लें। लोगों ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

,

विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की सं...
12/02/2025

विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। इस बार प्रदेश का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है, जो केंद्रीय बजट का लगभग 16 फीसदी होगा। चूंकि केंद्र में इस बार मध्यम वर्ग पर खास फोकस किया गया है, इसलिए उम्मीद है कि प्रदेश के बजट में भी इसका असर दिखेगा।

,

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि TMC 2026 के स्टेट असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ेंगी। बनर्जी ने कोलकाता में एक बैठक ...
12/02/2025

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि TMC 2026 के स्टेट असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ेंगी। बनर्जी ने कोलकाता में एक बैठक में पार्टी के सांसदों से कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी, उन्होंने कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का भरोसा भी जताया। इस पर शिवसेना(UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में INDIA ब्लॉक से नाता तोड़ लिया है। हालांकि, केंद्र में वे गठबंधन का हिस्सा हैं। इस नाते उन्हें कांग्रेस पार्टी से एक बार जरूर बात करनी चाहिए। कांग्रेस गठबंधन का सबसे बड़ा दल है।

,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद वह लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और...
11/02/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद वह लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और आरती की। द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में स्नान करने वाली देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं। 1954 में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में डुबकी लगाई थी।

,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की तारीख घोषित कर दी है। एग...
09/02/2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम पुराने पैटर्न पर 4 मई दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च है।


इस वक्‍त देशवासियों के मन में सबसे बड़ा सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर है। केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को अगल...
09/02/2025

इस वक्‍त देशवासियों के मन में सबसे बड़ा सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर है। केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को अगला सीएम बनाया जा सकता है।उनकी दावेदारी इस समय सबसे मज़बूत है। हालांकि BJP हमेशा ही मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाती रही है। वैसे दिल्ली में महिला सीएम बनने के आसार भी हैं। भाजपा ने अब तक किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं बनाई है, अगर ऐसा करती है, तो दिल्ली को एक बार फिर महिला सीएम मिल जायेगा। वैसे बीजेपी के फ्यूचर पॉलिटिकल प्‍लान पर नजर डालें तो किसी पूर्वाचली या सिख चेहरे को भी दिल्‍ली का सीएम बनाया जा सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के ख़िलाफ़ प्रतिब...
07/02/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाया हैं.
दरअसल इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर अमेरिका और उसके सहयोगी इसराइल के ख़िलाफ़ अनुचित और आधारहीन कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है. इस आदेश के तहत आईसीसी के अधिकारियों और उनके परिवार के अलावा अदालत की जांच में सहयोग करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ आर्थिक और वीज़ा प्रतिबंध लगाए गए हैं. नवंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया था. ट्रंप ने कहा था कि आईसीसी ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने नीतिगत ब्याज दरों  में कटौती करके जनता को बड़ी राहत है। भारतीय रिज़...
07/02/2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती करके जनता को बड़ी राहत है। भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर 4.8 फ़ीसदी रहेगी. आगे इसमें और कमी आ सकती है.रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में इस कटौती के बाद होम लोन की ईएमआई कम हो सकती है. आरबीआई ने इससे पहले आखिरी बार मई 2020 में कोरोना महामारी के समय रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती की थी। उस वक्त यह चार फीसदी पर आ गई थी।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पनामा नहर पर कब्जे की धमकी के बाद पनामा ने पनामा नहर से गुजरने वाले अमेरिकी सरकारी ज...
07/02/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पनामा नहर पर कब्जे की धमकी के बाद पनामा ने पनामा नहर से गुजरने वाले अमेरिकी सरकारी जहाजों के लिए शुल्क समाप्त करने पर सहमति जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के पनामा का दौरा करने के बाद यह बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अब बिना किसी शुल्क के पनामा नहर से गुजर सकते हैं। इससे अमेरिकी सरकार को हर साल लाखों डॉलर की बचत होगी। पनामा नहर की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका का 14 फीसदी व्यापार पनामा नहर के जरिए ही होता है। कह सकते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ही पनामा नहर लाइफलाइन का काम करती है। जबकि पूरी दुनिया का छह फीसदी समुद्री व्यापार पनामा नहर से ही होता है।

आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब राष्ट्रपति भवन में शहगाई गूंजेंगी और किसी की शादी होगी। पूनम, राष्...
06/02/2025

आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब राष्ट्रपति भवन में शहगाई गूंजेंगी और किसी की शादी होगी। पूनम, राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं और 12 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में अपने मंगेतर, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार से शादी करेंगी। 300 एकड़ की संपत्ति पर विकसित, राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूनम के डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म से बेहद प्रभावित रही हैं। इसलिए राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी की व्यवस्था तय की।

भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ChatGPT, DeepSeek और दूसरे AI टूल्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। फाइनेंस मिनिस्...
06/02/2025

भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ChatGPT, DeepSeek और दूसरे AI टूल्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 5 फरवरी को एक आदेश जारी किया। इसके तहत सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को इन टूल्स से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। कर्मचारी ऑफिस के डिवाइस यानी मंत्रालय की ओर से दिए गए कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट में AI टूल्स नहीं चला पाएंगे। सरकार का मानना है कि AI टूल्स के इस्तेमाल से गोपनीय सूचनाएं लीक होने का खतरा है।


अमेरिका के चीन पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले का जवाब बीजिंग ने भी टैरिफ लगाकर दिया। भारत ने ट्रम्प के टैरिफ से बचने के लिए...
05/02/2025

अमेरिका के चीन पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले का जवाब बीजिंग ने भी टैरिफ लगाकर दिया। भारत ने ट्रम्प के टैरिफ से बचने के लिए कुछ अमेरिकी सामान पर टैरिफ कम करना शुरू कर दिया है। भारत ने 1600 सीसी से कम इंजन की मोटरसाइकिल, सैटेलाइट के लिए ग्राउंड इंस्टॉलेशन और सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस जैसे सामानों पर टैरिफ घटा दिए हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि चीनी प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ लगाने से अमेरिकी मार्केट में भारतीय सामान के लिए ज्यादा मौके बनेंगे।

Address

Gorakhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aayam Swaroop Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aayam Swaroop Gorakhpur:

Share

Category