
13/07/2025
पुलिस में रिश्वत लेने का परिणाम सीधा जेल है । झांसी में दरोगा जी को रिश्वत लेते एंटी करप्शन द्वारा पकड़ा गया है।
भाईयो सरकार जितना पैसा देती है वो आपके और आपके परिवार के लिए पर्याप्त है भाई रिश्वत का पैसा आपको दुःख ही देगा आपको कभी भी सुख नहीं दे सकता ।
रिश्वत लेते पकड़े जाने पर आपका सम्मान आपके घर परिवार और समाज से हमेशा के लिए चला जायेगा जिसको आप फिर वापस नही पा सकते है। आप अपनी नजरों में भी सम्मान नहीं खोज सकते ।ये अपमान आपका वर्तमान ही नहीं भविष्य भी खराब कर देगा ।
इसलिए भौतिकता से दूर रहकर सम्मान से नौकरी करे यदि एकबार आपका आत्मसम्मान चला गया तो दुबारा पाना मुश्किल है।
Be careful....🫡