10/09/2025
चोरी पर लगा ब्रेक !गोरखपुर पुलिस ने पकड़ी चोरी करने वाली टीम को , अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश ?
👉*बरामदगी-*
1. 01 अदद तमंचा
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस
3. आभूषण पीली धातु 900 ग्राम
4. आभूषण सफ़ेद धातु 1235 ग्राम
5. नगदी 5 लाख 45 हजार रूपये
6. नशीला पदार्थ चरस 5 किलोग्राम
7. चोरी में प्रयुक्त उपकरण (3 हथोडी, एक अदद आरी , 3 अदद पेचकस , 3 छैनी , 1 कटर, 1 प्लायर)
8. एक अदद विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त पिक अप गाड़ी..
👉👉8 सदस्यों की गिरोह को पकड़ा गया — इनमें चाँद अली (उर्फ तौफीक), सोनू, इरफान, परवेज, अफरोज, भीम, गौरीशंकर वर्मा और आदित्य सोनी शामिल हैं
क्राइम नेटवर्क: पूछताछ के दौरान पता चला कि कुल 13 सदस्यीय यह गिरोह गोरखपुर, संतकबीर नगर और बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय था