संविदा संघर्ष समिति

संविदा संघर्ष समिति संविदा कर्मियों की एक पुकार लेकर रहें अपना अधिकार
संविदा नियमावली लागू हो
संविदा को नियमित किया जाए

ARM,बाह आगरा   अभियान में बिना परमिट संचालित दो बस सहित कुल चार वाहन निरुद्ध.
05/07/2025

ARM,बाह आगरा अभियान में बिना परमिट संचालित दो बस सहित कुल चार वाहन निरुद्ध.

05/07/2025

जुलाई का महीना लोड फैक्टर का महीना होता है इस महीने संविदा कर्मचारियों आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को क्या क्या सुनना पड़ेगा उस पर एक वीडियो है

Big shout out to my newest top fans! 💎 पंडित शैलेश उपाध्याय, VishalDhama Kastala, K.l. Pandey, विशेष पुजारी, Pramod Kuma...
05/07/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 पंडित शैलेश उपाध्याय, VishalDhama Kastala, K.l. Pandey, विशेष पुजारी, Pramod Kumar Raj, Madan Singh, कश्मीर सिंह, Sunil Kaushik, Bhanu Singh, Rahul Shrivastav, Viqar Uddin Asharfi, Yogendra Urf Jadeja, Mukesh Srivastava, Suraj Singh, Mohammad Sajid

Drop a comment to welcome them to our community,

आज संविदा कर्मचारियों की आवाज बुलंद करते करते कई साल हो गए, संविदा संघर्ष समिति पेज पर 10 हजार लोगों जुड़े गए हैं मेरी आ...
04/07/2025

आज संविदा कर्मचारियों की आवाज बुलंद करते करते कई साल हो गए, संविदा संघर्ष समिति पेज पर 10 हजार लोगों जुड़े गए हैं मेरी आवाज़ बुलंद करने के आप सभी लोगों बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

समस्त नये महिला/पुरुष परिचालक कुछ टिप्स अवश्य पढ़ें 🙏ध्यान देने योग्य बातें है 👇🏽1. सभी यात्रियों के टिकट सीट पर जाकर बन...
04/07/2025

समस्त नये महिला/पुरुष परिचालक कुछ टिप्स अवश्य पढ़ें 🙏

ध्यान देने योग्य बातें है 👇🏽

1. सभी यात्रियों के टिकट सीट पर जाकर बनायें ।

2. बैग में खुले पैसे अधिक घर से लेकर चले जिससे विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो ।

3. दिव्यांग, पत्रकार आदि निःशुल्क यात्रियों को बेबिल में अवश्य अंकित करें।

4. यात्रियों से स्वच्छ सरल व्यवहार करें किराया प्राप्त करना और टिकट देने से अधिक मित्रता बिल्कुल ना करें विभागीय गोपनीयता को यात्रियों को बिल्कुल ना बतायें।

5. परिचालक सीट पर किसी भी महिला पुरुष यात्री को बैठने की अनुमति तब तक ना प्रदान करें जबतक बस की सभी सीटें फूल ना हो जायें।

6. संचालन के समय स्टाफ को निःशुल्क सम्मान सहित यात्रा करायें फैमिली पास होने पर सदस्यों की संख्या और दिनांक पढ़कर सम्मानित यात्रा अवश्य कराई जाये।

7. लगेज यदि वाहन को मिलता है तो लगेज की उचित धनराशि प्राप्त करें व्यापारी के और अनुबंधित चालक के बहकावे में बिल्कुल ना आयें।

8. अनुबंधित चालकों के कहने पर बिल्कुल भी संचालन ना करें ना ही मोटर मालिक की इच्छानुसार, विभाग के द्वारा बताए मार्ग पर ही वाहन संचालित करे।

9. WT बिल्कुल भी ना करें यदि भूलवश कहीं कोई रह जाती है तो निरीक्षण कर्ता से निवेदन करें यदि फिर भी ना निरीक्षण कर्ता माने तो WT बेबिल पर लिखवाते समय बाडी वार्म कैमरे से विडियो अवश्य बनवाये साथ ही उस यात्री से पैनाल्टी शुल्क प्राप्त करें।

10. गर्मी का समय है इसलिए साफ रुमाल, पानी की बोतल, भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं रखें।

11. संचालन के समय यदि किसी यात्री द्वारा महिला परिचालक या पुरुष परिचालक से बदतमीजी की जाती है तो यात्रियों की सहायता से उसको वाहन से उतार दे यदि फिर भी नहीं मान रहा है तो 112 नम्बर का या नजदीक थाने चौकी का प्रयोग करें।

12. यदि किसी अनुबंधित चालक के द्वारा किसी महिला परिचालक या पुरुष परिचालक से बदतमीजी की जाती है तो तत्काल प्रभाव से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित करें।

13. सभी परिचालक अपने इंचार्ज और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, फोरमैन आदि के नम्बर मोबाइल में सेव रखें ।

14. मार्ग पर ख़राब खड़ी वाहन का स्थानांतरण अवश्य लें वह किसी भी डिपो की वाहन हो , यदि निगम चालक या अनुबंधित चालक रोकने में आनाकानी करें तो स्वयं ऊठ कर कहे वाहन रोके ।

15. ड्यूटी सिलिप पर पूर्ण किलोमीटर और आय अंकित करें यदि कोई अनुबंधित मोटर मालिक बार बार फोन कर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा हो तो उसको सरल भाषा में कहें कि अपने चालक को फोन किया करें ।

16. अनुबंधित मोटर मालिक यदि किसी प्रकार का प्रलोभन देना चाह रहा है तो बिल्कुल स्वीकार ना करें आगे वहीं मोटर मालिक आपको गुलाम समझेगा।

17. मार्ग से आने के बाद etim बैक वाइज और कैश कक्ष में किसी को धन देने की अनिवार्यता नहीं है, यदि कोई मांगे तो मुख्यालय के टोल फ्री और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के नम्बर पर तत्काल सूचित करें।

18. महिला परिचालक पर यदि कोई अभद्र टिप्पणी या शायरी आदि किसी भी पटल का कर्मचारी/ अधिकारी करता हो तो मुख्यालय और मुख्यमंत्री के 1076 पर कम्पलेन अवश्य दर्ज करें।

19. दुर्घटना के समय सर्वप्रथम गोल्डन आवर्स में सहायता और सूचना के साथ स्वयं को और कैश मशीन को सुरक्षित करें।

20. किसी स्टाफ के पास यदि आई कार्ड नहीं उपलब्ध है तो उस डिपो के समयपाल से वार्ता करें या अन्य विकल्प ड्यूटी सिलिप या मोबाइल में वेतन का SMS देख पुष्टि कर लें । किसी को परेशानी के समय में परेशान ना करें कभी कभी पर्स निकल जानें या नया चालक परिचालक होने पर यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

21. नौकरी सम्मान के साथ करें , किसी की पानी बोतल भरना,चाय लाना आदि बिल्कुल ना करें। अभिवादन में सभी को हाथ जोड़ नमस्कार करें अच्छा स्वच्छ व्यवहार रखें , अनुभव ना होने पर सहयोग ले , स्वच्छ भाषा का प्रयोग करें। अपशब्द या गाली किसी पटल का व्यक्ति दे तो उसको अवश्य तत्काल टोके नौकरी करने आप सभी आये है गुलामी करने नहीं आये है।

22. परिवहन निगम में आप सभी एक परिवार है यहां किसी जाति, धर्म, संपति आदि से मतलब नहीं होना चाहिए जिस पटल पर कार्य कर रहे हैं। आप स्वयं को उसी पटल पर रखकर सभी से एक समान व्यवहार करें।

23. वाहन खराब होने की स्थिति में रिफंड करते समय जहां तक यात्रा कराई है वहां तक का किराया काटकर धन देते समय यात्री से टिकट अवश्य प्राप्त कर लें। रिफंड करते समय डिपो प्रभारी को अवश्य सूचित करें।

24. बेबिल सीट पर स्वच्छ शब्दों में अपनी क़लम से किलोमीटर और नाम अवश्य अंकित करें यदि नाइट की है तो‌ वह भी अंकित करें, जिससे वेतन प्राप्त करने में समस्या ना उत्पन्न हो।माह के अंतिम दिन अपने कार्य दिवस और किलोमीटर का मिलान अवश्य करायें।

25. लोड फैक्टर प्रत्येक माह का 51% से कम ना रहे अन्यथा 1/3 प्रोत्साहन धनराशि कटौती कर दी जायेंगी। यात्रियों को प्रत्येक स्थान से उठाकर लोड फैक्टर प्राप्त करने का प्रयास अवश्य करें।

रंग रूप लिंग भेद को बिल्कुल नहीं मानना है परिचालक एक विभागीय पोस्ट है जिस पर आप कार्यरत हैं।

अन्य किसी भी विभागीय सामूहिक समस्या के लिए अपने अनुभवी साथियों से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

संविदा संगठन आप सभी के सेवा में सदा तत्पर है। नि संकोच समूह के माध्यम से आप सभी अपनी समस्या रख सकते हैं।
सभी संविदा आउटसोर्स संवर्ग के चालक परिचालक से निवेदन है कि संगठन से जुड़कर रहे एकता में शक्ति है।
संविदा आउटसोर्स की जड़ कमजोर है इसलिए एक जुट होना अनिवार्य है।

उ प्र रा सं परिवहन निगम जिंदाबाद 🙏

सेवा में श्री मान प्रधान प्रबंधक संचालन उ प्र रा सं परिवहन निगम लखनऊ विषय:- चालक परिचालक पर 50% आय बाध्यता समाप्त करने ह...
03/07/2025

सेवा में
श्री मान प्रधान प्रबंधक संचालन
उ प्र रा सं परिवहन निगम
लखनऊ

विषय:- चालक परिचालक पर 50% आय बाध्यता समाप्त करने हेतु, *संचालित समय, वाहन, मार्ग, स्पीड,बस स्टैंड और स्टाप सबकुछ आपके अनुसार ,फिर आय की बाध्यता चालक परिचालक के ऊपर न्याय संगत नहीं है।*

महोदय,
आपको अवगत कराना है कि प्रदेश में उ प्र रा सं परिवहन निगम को कम्पटीटर डग्गामार वाहनों के रुप में प्राप्त हो चुका है साथ ही अन्य राज्यों की बसें जो उत्तर प्रदेश में आ रही है वह भी उ प्र रा सं परिवहन निगम से हटकर अपने राज्यों के किराए अनुसार चलकर प्रतिस्पर्धी बनी हुई है।
महोदय आपको अवगत कराना है कि परिवहन निगम की वाहनों की स्पीड लिमिट बंधी हुई है जिसके कारण अन्य राज्यों की बसें और डग्गामार वाहन परिवहन निगम की बसों को पीछे कर मार्ग के सभी स्टाप से यात्रियों को उठा ले रहे हैं। *संचालित सभी बस स्टैंड पर वाहन का समय पहले की अपेक्षा कम हो चुका है देश की राजधानी दिल्ली आनन्द विहार में भी काउंटर समय 1 घंटे की जगह मात्र 25 मिनट रह गया है।*
महोदय आपको अवगत होगा कि प्रदेश में हरियाणा रोडवेज, राजस्थान रोडवेज बराबर चल रही है जिनकी सुविधाएं अधिक है और किराया कम है साथ ही *डग्गेमार वाहन भी कम किराए का प्रलोभन देकर यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं।* *श्री मान बहुत जल्द दिल्ली परिवहन निगम भी अपनी इलेक्ट्रॉनिक सेवा कम किराए की उत्तर प्रदेश में चालू करने जा रहा है* जिसका पत्र आपको प्राप्त हो चुका होगा।
*महोदय वर्तमान परिस्थितियों में कड़े और अच्छे फैसले लेने की जरूरत है* जिसमें हम यात्रियों को अच्छी और सस्ती सुविधाएं दे सके जिससे हमारे परिवहन निगम की प्रत्येक सीट भर कर चले हम लाभ की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ कर सके।
महोदय आपको आश्वस्त करना चाहता हूं हमारे परिवहन निगम का प्रत्येक चालक परिचालक कर्मठी है और अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार है, यदि हमारी विफलता कहीं नजर आती है तो सिर्फ नितियों के कारण, हमारे कुछ चालकों को ओवर स्पीड मे कटौती की जा रही है। ओवर स्पीड प्रदेश के प्रत्येक वाहन और अन्य प्रदेशों की बसों में नहीं है जिसके कारण मजबूर होकर हमारे चालक निगम हित में आय बढ़ोत्तरी के लिए गलती कर बैठते हैं।
दुर्घटना में हमारे चालकों परिचालकों की गलती शून्य मात्र है एक अच्छा वेतन और एक अच्छी विश्राम व्यवस्था कर दुर्घटना शून्य करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
*किलोमीटर वेतन प्रकिया गला काट प्रतियोगिता की तरह है एक फिक्स वेतन प्रणाली होनी चाहिए।*
श्रीमान एक बेहतरीन व्यवस्था लाने का प्रयास करें जिसमें हम यात्रियों को आकर्षित कर सके, खाली सीटों की जगह प्रत्येक सीट भर कर चले। किराये को कुछ कम किया जाये जिससे लोग रिजर्व सीट कराने की तरफ अग्रसर हो रिजर्व सीटों में पूरा किराया लिया जाये रेलवे की तर्ज वाहन का पूरा लाभ रिजर्व टिकटों में प्राप्त हो सके।
*उ प्र रा सं परिवहन निगम का ध्यान उस व्यवस्था पर हो कि एक भी सीट खाली ना चले ।*
महोदय एक संचालन की अच्छी व्यवस्था प्रदान करें जिसमें कर्मचारियों में टकराव की स्थिति ना हो , डिपो डिपो के अधिकारी आपस में ना लडे , गला काट प्रतियोगिता ना हो, यात्रियों और कर्मचारियों के लिए व्यवस्थित व्यवहारिकता व्यावसायिक व्यवस्था लाने की कृपा करें जिससे हम डग्गामार वाहनों को प्रतिस्पर्धा में पीछे कर सके।
हम समस्त चालक परिचालक मिलकर विभाग के लिए दिन रात मेहनत कर प्रदेश परिवहन निगम को देश के निगमों में प्रथम स्थान पर ले जायेंगे ।
संविदा आउटसोर्स संवर्ग होने के बाबजूद भी हमको परिवहन निगम से बेहद प्यार है परन्तु हमारे प्रयास नितियों के कारण विफल हो जा रहे हैं।
श्रीमान बदले समय के साथ बड़े बदलाव की जरूरत है कर्मचारियों पर कटौती डर व्यवस्था बनाने से लाभ प्रतिफल नहीं प्राप्त होंगे ।
आशा करते हैं कि चालक परिचालक की समस्यायों को आप समझेंगे और अपने दायित्व को निभाने का प्रयास अवश्य करेंगे।

निवेदक
समस्त चालक/परिचालक
संविदा आउटसोर्स संवर्ग
उ प्र रा सं परिवहन निगम

ये गलत पोस्ट है और खूब शेयर हो रहा है इसमें किराया गलत बताया गया है
03/07/2025

ये गलत पोस्ट है और खूब शेयर हो रहा है इसमें किराया गलत बताया गया है

भगवान किस रूप में आप की मदद करते हैं कोई नहीं जानता जय श्री राम 🙏
02/07/2025

भगवान किस रूप में आप की मदद करते हैं कोई नहीं जानता
जय श्री राम 🙏

आज बस्ती डिपो की वाहन संख्या up 78kt 8245 में बस परिचालन के दौरान एक व्यक्ति का करीब ₹20,000 कीमत का स्मार्ट फोन मोबाइल ...
27/06/2025

आज बस्ती डिपो की वाहन संख्या up 78kt 8245 में बस परिचालन के दौरान एक व्यक्ति का करीब ₹20,000 कीमत का स्मार्ट फोन मोबाइल बस में गिर गया था संविदा परिचालक बस्ती डिपो के बड़े भाई प्रमोद उपाध्याय जी उस मोबाइल को उठाया और जब देखा कि वह चालू है, तो उसमें दिए गए नंबर से संपर्क किया उन्होंने मोबाइल के मालिक से संपर्क किया यात्री ने बताया कि वह बस में बैठ कर किसी बैठक में जा रहे थे और बस में मोबाइल जेब से गिर गया था प्रमोद उपाध्याय जी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद यात्री को सह सम्मान मोबाइल फोन को यात्री को दे दिया
प्रमोद भाई ने ईमानदारी और नैतिक मूल्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस कार्य की प्रशंसा की गई और मोबाइल लौटाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया मानवता और समाज की भूमिका हमें यह याद दिलाती है कि समाज में सही और गलत का फर्क जानने की जिम्मेदारी केवल बड़े नेताओं की नहीं है, बल्कि हर नागरिक की है। अगर हम हर रोज अपने जीवन में छोटी-छोटी अच्छाईयां अपनाएं, तो समाज में बड़ा बदलाव आ सकता है। संविदा परिचालक प्रमोद उपाध्याय जी ने यह साबित कर दिया कि अगर हर व्यक्ति में ईमानदारी और मानवता की भावना हो, तो हम एक बेहतर समाज बना सकते हैं।
उनकी ईमानदारी और कृत्य से यह भी संदेश मिलता है कि धन से ज्यादा महत्वपूर्ण इंसानियत और नैतिकता है। यह घटना बताती है कि कभी भी अपने कर्तव्यों से समझौता नहीं करना चाहिए और अपने पास मिले अवसरों का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए

गोरखपुर क्षेत्र के सम्मान की बात है 🙏
26/06/2025

गोरखपुर क्षेत्र के सम्मान की बात है 🙏

Address

Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संविदा संघर्ष समिति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संविदा संघर्ष समिति:

Share