संविदा संघर्ष समिति

संविदा संघर्ष समिति संविदा कर्मियों की एक पुकार लेकर रहें अपना अधिकार
संविदा नियमावली लागू हो
संविदा को नियमित किया जाए
(1)

22/09/2025

यात्रियों के द्वारा जमकर किया गया हंगामा लखनऊ से आने वाली बस में सारे यात्री सही थे कोई सामान नहीं था लेकिन
Ti साहब और फर्जी टी बन कर चेक करने वाला चालक के द्वारा कुछ ऐसी बातें कही गई जिस पर यात्री भड़क गए और जमकर इन लोगों की ली गई क्लास वह भी वीडियो के साथ
प्राइवेट आदमी कैसे बन गया फर्जी t i साहब

22/09/2025

वीडियो में क्या दिख रहा है
कौन सही कौन गलत ????

22/09/2025

अयोध्या डिपो का फर्जी T I
गाड़ी चेक करते हुए
पकड़ा गया वीडियो 2 घंटे में

20/09/2025

ये नगर पालिका परिषद धामपुर (जिला बिजनौर) का नगीना चौराहा है। ये शहर को जिला मुख्यालय तथा जिले के अन्य बड़े शहर और हरिद्वार,देहरादून तथा उत्तरांचल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग व चौराहा है जिस कारण इस चौराहे को यात्री हब के रूप में जाना जाता है ।
जिससे इस चौराहे पे सभी तरह के वाहन चाहे सरकारी हो या प्राइवेट यात्री उतारने व चढ़ाने के लिए हॉल्ट करते है ।
किंतु पुलिस प्रशासन की इस कदर मनमानी चल रही है कि एक तरफ तो ये खुद प्राइवेट वाहनों को अपने संरक्षण में लगवा कर सवारी भरवाते है तो दूसरी तरफ यूपी रोडवेज बसों को सही तरीके से हॉल्ट भी नहीं करने दिया जाता है जिससे कि परिचालक शांतिपूर्ण ढंग से सवारी को उतार व चढ़ा सके ।
अगर परिचालक द्वारा कुछ कहा जाता है तो वाहन का चालान करने तथा मारने पीटने की भी धमकी दी जाती है।
जिससे चालक व परिचालक मानसिक रूप से प्रताड़ित होते है।जिससे वे विभागीय कार्य को सुचारू रूप से नहीं कर पाते है और निगम को हानि होती है।
अतः माननीय परिवहन मंत्री जी व स्थानीय अधिकारियों से विन्रम निवेदन है इस मामले का संज्ञान लिया जाए और सख़्त से सख्त करवाई की जाए। MYogiAdityanath Avaanish Tripaathi Dilip Dixit संविदा कर्मचारियों की आवाज संविदा संघर्ष समिति Nitish Dubey

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
20/09/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

परिवहन विभाग को तोहफा या समस्या चालक अभाव के कारण हो रही दिक्कत
20/09/2025

परिवहन विभाग को तोहफा या समस्या चालक अभाव के कारण हो रही दिक्कत

20/09/2025

YouTube Go Live Together.

20/09/2025

कौन सही कौन गलत आप वीडियो देख बताने की कोशिश करें
आज फिर चारबाग में हैदरगढ़ डिपो के चालक परिचालक कर रहे हैं सवारी नहीं बैठने दे रहे हैं अमेठी डिपो का यहां कोई नंबर नहीं है जबकि आर पी सिंह एमडी थे तभी से दो नंबर प्लेटफार्म मुख्यालय से एलाट हुआ था गाली गलौज बाद विवाद की स्थिति बनाए रहते हैं इनको कोई बोलने वाला नहीं है

20/09/2025

कौन सही कौन गलत आप वीडियो देख बताए ,,?
ये फर्जी कार्ड लेके घूम रहे थे मैंने कहा अपने किसी अधिकारी से फोन पै बात कराओ तो कहने लगा नहीं कराऊंगा ऐसे ही जाऊंगा, वाहन में बैठे स्टाफ ने इन्हे समझाया तब इन्होने बात कराई हरदोई ARM साहब से प्रार्थी इन्हें कानपुर से सम्मान से कन्नौज लेके आया अब ये, गाड़ी में बार बार वीडियो ग्राफ़ी कर रहे हैं, मेरी वाहन 5106 कानपुर से कौशाम्बी मार्ग पै बाया एटा छिबरामऊ रुट पै संचालित है || जिसकी सूचना सेवा में प्रेषित है ||

सभी चालक/परिचालकों के लिए गति आनंद तो देती है लेकिन जान भी ले सकती है सावधानी हटी दुर्घटना घटी आप का अपना साथी उत्तर प्र...
20/09/2025

सभी चालक/परिचालकों के लिए
गति आनंद तो देती है लेकिन जान भी ले सकती है
सावधानी हटी दुर्घटना घटी
आप का अपना साथी उत्तर प्रदेश परिवहन 🙏

धानी ढाला टोल प्लाजा कुछ और लिखना पड़ेगा हम लोग मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में रहते हैं
19/09/2025

धानी ढाला टोल प्लाजा
कुछ और लिखना पड़ेगा हम लोग मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में रहते हैं

Address

Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संविदा संघर्ष समिति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संविदा संघर्ष समिति:

Share