हैलो कैम्पियरगंज

हैलो कैम्पियरगंज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from हैलो कैम्पियरगंज, Media/News Company, Campiearganj, Gorakhpur.

कैम्पियरगंज के परेशान,लाचार,दुर्घटना मे घायल,पशु सेवा पीड़ित थाना और तहसील से जो परेशान है।वह लोग संम्पर्क करें! गरीब परिवार आर्थिक बीमारी से लोग संपर्क कर सकते है।
Target 20k
श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
9919003893

आज मृतक लव कुमार पटवा के आवास पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी नौतनवां द्वारा परिवार को जिला प्रशासन की ओर से सांत्वना दिया गया।स...
26/08/2025

आज मृतक लव कुमार पटवा के आवास पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी नौतनवां द्वारा परिवार को जिला प्रशासन की ओर से सांत्वना दिया गया।
साथ ही परिवार को राशन और आर्थिक सहायता आदि उपलब्ध कराते हुए अन्य आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया।
मृतक के दोनों बच्चों का मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन परिचालित करा दिया गया है।

महराजगंज : तीन दिन से सड़ रहा था लाश,ठेले पर लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए भीख मांग रहे थे मासूम बच्चे....मर गई सभी की इ...
26/08/2025

महराजगंज : तीन दिन से सड़ रहा था लाश,ठेले पर लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए भीख मांग रहे थे मासूम बच्चे....

मर गई सभी की इंसानियत,पटवारी से लेकर जिलाधिकारी तक सभी कटघरे में...

कहां रही गरीबों के नाम पर लाखों रुपए डकारने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं....

कहाँ हैं वहा के समाजसेवी लोग

दिल दहलाने वाली ये घटना... दो मुस्लिम सभासदों ने कराया दाह संस्कार.....

#नौतनवा #महराजगंज

26/08/2025
मानव के साथ जानवरों की सेवा से सूकुन मिलता है       आज मैं मंगलवार का व्रत रखता हूँ!हनुमान जी के प्रति मेरी आस्था है!चौम...
26/08/2025

मानव के साथ जानवरों की सेवा से सूकुन मिलता है

आज मैं मंगलवार का व्रत रखता हूँ!हनुमान जी के प्रति मेरी आस्था है!चौमुखा बाज़ार से अंकित जायसवाल का फ़ोन आया कि भैया एक बंदर पोल पर कंरट लगने से गिरकर घायल हो गया मैंने तुरंत पशु चिकित्सक को फ़ोन किया एवं खुद मौक़े पर पहुँच कर इलाज शुरू कराया और वन विभाग में मोटरसाइकिल से लेकर पहुंचाया व पानी भी पिलाया !!
ईश्वर हनुमान जी महाराज बंदर को जल्द स्वस्थ करें!

24/08/2025

Salute sir salute 🫡

22/08/2025

जनपद संतकबीरनगर स्थित तहसील सदर खलीलाबाद में आज श्री रामअवध लेखपाल को रिश्वत 5,000 रु लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है पीड़ित बेलाल अहमद निवासी मगहर की जमीन की पैमाईश के नाम पर डिमांड किया गया था

13/08/2025

आप लोग मेरे पोस्ट को कहाँ से देख रहे हैं
?

13/08/2025

• चल हट, भाग यहां से
• तुम्हारी उम्र का लिहाज कर रहा हूं, वरना
• तुम इंस्पेक्टर हो?

ये शब्द यूपी के BJP विधायक ऋषिपाल सिंह के बेटे के हैं

जाम लग रहा था तो ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने गाड़ी हटाने के किए कहा

बस इतना सुनते ही विधायक पुत्र उखड़ गए

कैंम्पियरगंज कस्बे के एक पैथोलॉजी सेंटर के संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद बेहोश महिला की मौत
13/08/2025

कैंम्पियरगंज कस्बे के एक पैथोलॉजी सेंटर के संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद बेहोश महिला की मौत

12/08/2025

कैंम्पियरगंज में ओम पैथोलॉजी संचालक पर दवा कराने गई महिला की हुई मृत्यु परिजनों ने बताया कि पैथोलॉजी संचालक ने महिला को इंजेक्शन लगाया वहीं पर तत्काल महिला की हुई मौ*त पुलिस मामले की जाँच में जुटी

अक्सर ऊंचे मकानों मे छोटे लोग पाए जाते है.. 😔
10/08/2025

अक्सर ऊंचे मकानों मे छोटे लोग पाए जाते है.. 😔

डीआरएम कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि रेलवे के द्वारा जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा!!
10/08/2025

डीआरएम कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि रेलवे के द्वारा जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा!!

Address

Campiearganj
Gorakhpur
273158

Telephone

+919919003893

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हैलो कैम्पियरगंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share