हैलो कैम्पियरगंज

हैलो कैम्पियरगंज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from हैलो कैम्पियरगंज, Media/News Company, Campiearganj, Gorakhpur.

कैम्पियरगंज के परेशान,लाचार,दुर्घटना मे घायल,पशु सेवा पीड़ित थाना और तहसील से जो परेशान है।वह लोग संम्पर्क करें! गरीब परिवार आर्थिक बीमारी से लोग संपर्क कर सकते है।
Target 20k
श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
9919003893

22/10/2025

महराजगंज फरेंदा सिधवारी रोड पर समय 3.10 बजे दिनांक 22/10/2025 को दिन में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गेहूँ चुराकर फ़रार कैमरे में क़ैद

UP Police

21/10/2025

गोरखपुर पीपीगंज टोल प्लाजा के पास भीषण दुर्घटना

15/10/2025

👉एक विशेष सूचना सभी नवयुवक दरोगा व सिपाहियों के लिए

1- आपको पुलिस विभाग में नौकरी धैर्यपूर्वक करें अपने ग़ुस्से को पालना सीखें

2-नौकरी बड़े परिश्रम व मेहनत से मिली है!

3-आप लोग जो नवयुवक दरोगा व सिपाही हैं वह ग़ुस्से को कंट्रोल न करके किसी को पट्टे से मारपीट दे रहे हैं! किसी को गाली गलौज कर रहे हैं अगर आप यह गलती कर रहे हैं तो पुलिस और गुंडे में क्या अंतर होगा इस पर आप लोग ध्यान दीजिए!

4-आपका कलम ही आपका सबसे बड़ा पट्टा व सुरक्षा व डंडा है कलम को धार देकर कार्यवाही करें यह मेरी व्यक्तिगत राय है आप से!

5-आप लोग नवयुवक हैं आप लोग कर्णधार बनकर सरकार के प्रति ईमानदार रहें व फरियादी से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें ताकि आमजन में पुलिस का वह विश्वास क़ायम रहे

श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
दैनिक जागरण आईनेक्शट कैम्पियरगंज
कार्यकारिणी सदस्य वन काल सल्यूशन दिल्ली

12/10/2025
गोरखपुर लूटकांड : अपनी शादी के खर्चे के लिए पुलिस को दी लूट की फर्जी सूचना... 24 घंटे के अंदर फर्जी लूट मामले का किया खु...
10/10/2025

गोरखपुर लूटकांड : अपनी शादी के खर्चे के लिए पुलिस को दी लूट की फर्जी सूचना... 24 घंटे के अंदर फर्जी लूट मामले का किया खुलासा, रुपए किए बरामद......

08/10/2025

कैम्पियरगंज थाने पर अगर कोई दरोगा या सिपाही भ्रष्टाचार करता है या आपके प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही नहीं करता है तो हमें बताए!
श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
दैनिक जागरण आईनेक्शट
तहसील प्रभारी कैम्पियरगंज
9919003893
यहाँ करें शिकायत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर 94544 00273

क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज
+91 94544 01417

बहुत ही दुखद घटना आज मोटरसाइकिल दुर्घटना में मेरे गांव के जगपत यादव के छोटे पुत्र नीतीश यादव के देहांत की सूचना से मन बह...
06/10/2025

बहुत ही दुखद घटना आज मोटरसाइकिल दुर्घटना में मेरे गांव के जगपत यादव के छोटे पुत्र नीतीश यादव के देहांत की सूचना से मन बहुत दुःखी है! ईश्वर आपको श्री चरणों में स्थान प्रदान करें 💐💐

06/10/2025

नगर पंचायत चौमुखा शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को क़स्बा प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला उपनिरीक्षक आशीष चौधरी महिला उप नि0 स्नेहलता निकिता देवी बच्चा यादव सुनील यादव कांस्टेबल महेंद्र तिवारी की टीम ने शसक्त नारी, शसक्त प्रदेश,शसक्त देश के अंतर्गत नारी जागरुकता के टिप्स दिए।

UP Police

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गृह जनपद गोरखपुर थाना क्षेत्र गीडा में व्यापारियों के 2 ट्रकों से गेहूँ जिसकी क़ीम...
21/09/2025

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गृह जनपद गोरखपुर थाना क्षेत्र गीडा में व्यापारियों के 2 ट्रकों से गेहूँ जिसकी क़ीमत लगभग (25 लाख)को चोरी कर बेच दिया जा चुका हैं !और गोरखपुर पुलिस अभी 10 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियुक्त को पकड़ नहीं पाई है!जबकि गीडा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है वहाँ हज़ारों कैमरे लगे हुए हैं लेकिन हमारी गीडा पुलिस आख़िर उन चोरों का पता कब लगाएगी गोरखपुर पुलिस कब उन लोगों को गिरफ़्तार कर व्यापारियों के माल बरामद करेगी यह चोरी की वारदात सरकार पर सवाल खड़ा करती है कि आख़िर व्यापारियों की सुरक्षा इस सरकार मे कैसे होगी!
सरकार की छवि धूमिल न हो इसलिए गोरखपुर पुलिस व्यापारियों के हितों के लिए 48 घंटे के अंदर कार्रवाई कर माल बरामद कर व्यापारी वर्ग को न्याय दे! क्योंकि व्यापारी सरकार की रीढ़ की हड्डी है!इस लिए इस गिरोह का पर्दाफाश होना ज़रूरी है इसके लिए गोरखपुर पुलिस क्राइम ब्रांच या यूनिट को लगाकर कार्रवाई शुरू करने की कृपा करें ताकि व्यापारी इस सरकार में अच्छे से काम कर सकें!
आप से निवेदन है की इस मामले को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराने की कृपा करें!

⁩ महोदय जी कृपया मामले को संज्ञान में लेकर जल्द माल बरामद कराई जाए!

Gorakhpur Police आप भी मामले को गंभीरता से ले कर पर्दाफाश करें महोदय

UP Police⁩ कृपया मामले को संज्ञान में लेकर ख़ुलासा करें!

MYogiAdityanath जी व्यापारी के लिये उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें

श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु(पत्रकार)
वन काल सल्यूशन(OCS)दिल्ली
व्यापारी एकता गोरखपुर

अगर आप भी व्यापारी हैं तो इस पोस्ट को शेयर करें ताकि व्यापारी वर्ग को न्याय मिले!!

इस व्यक्ति को जहाँ भी देखे इस नम्बर पर सूचना दे 9919003893 श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
13/09/2025

इस व्यक्ति को जहाँ भी देखे इस नम्बर पर सूचना दे

9919003893 श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु

अपने नगर पंचायत चौमुखा में स्थित श्री राम जानकी मंदिर का छत जर्जर हो चुका है जिससे मंदिर में पानी का रिसाव शुरू हो गया ह...
09/09/2025

अपने नगर पंचायत चौमुखा में स्थित श्री राम जानकी मंदिर का छत जर्जर हो चुका है जिससे मंदिर में पानी का रिसाव शुरू हो गया है!इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हमने गोरखपुर के तत्कालीन ज़िलाधिकारी को ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया महोदय ने आश्वासन भी दिया है!!
श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु
नगर सेवक नगर पंचायत चौमुखा

Address

Campiearganj
Gorakhpur
273158

Telephone

+919919003893

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हैलो कैम्पियरगंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share