Gorakhpur fight back

Gorakhpur fight back News & Media creator ����

16/10/2025

https://youtu.be/ejhAMdQAzKE?si=Cqvx5gNRkb9y8BDK

गोरखपुर पुलिस के एक थानेदार पर नाबालिक को मारने पीटने का बीजेपी के जिला संयोजक ने लगाया आरोप

गोरखपुर से संवाददाता शाहिद खान की खास रिपोर्ट

16/10/2025

https://youtu.be/vCFKsoH-3i0?si=YfjqrvwuxrLrNgE3

बांसगांव थाना क्षेत्र में हुई सनसनी खेज घटना का आरोपी कौन

गोरखपुर और आसपास की खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर दें और बेल आइकन जरूर दबा दें

*गोरखपुर से संवाददाता शाहिद खान की खास रिपोर्ट*

09/10/2025

https://www.instagram.com/share/reel/BAq2AOC0x4

चालक ही निकला चोर खुद रची थी लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने गिरफ्तार कर रुपए बरामद किए

थाना चिलुआताल क्षेत्रान्तर्गत लूट की सूचना में वादी द्वारा स्वयं ही पैसा लेके झूठी लूट की सूचना दी गयी थी, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा दी गयी वीडियो बाईट

09/10/2025

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 9 साल के बाद लखनऊ में काशीराम की 19 पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित उमड़ा जन सैलाब

03/10/2025

https://youtu.be/A76J5-B86II?si=EU_qbIL6hknHi1Tu

*घाट को जा रही मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे आला अधिकारी काफी मुश्किल के बाद मामले को किया शांत*

*पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल क्षत्रधारी शाहगंज का है पूरा मामला*

*गोरखपुर से संवाददाता शाहिद खान की खास रिपोर्ट*

*गोरखपुर की ताजा तरीन खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले🙏🏻🙏🏻*

01/10/2025

गैस सिलेंडर महंगा, रेलवे बुकिंग में आधार अनिवार्य, UPI में नया नियम

*नई दिल्ली :* 1 अक्टूबर 2025 से LPG सिलेंडर महंगा, रेलवे टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य, UPI कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद समेत 15 बदलाव सीधे आम आदमी पर असर डालेंगे।अक्टूबर का महीना आम लोगों के लिए कई अहम बदलाव लेकर आया है। घरेलू गैस की कीमतों से लेकर रेलवे बुकिंग और डिजिटल पेमेंट्स तक, ये नए नियम सीधे आपके बजट और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। खासकर LPG सिलेंडर की बढ़ती कीमतें जहां जेब पर बोझ डालेंगी, वहीं UPI और रेलवे टिकटिंग में नए सुरक्षा नियम धोखाधड़ी रोकने में मदद करेंगे। जानिए 1 अक्टूबर से लागू हुए 15 बड़े बदलावों के बारे में...

1.19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा

तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से ₹16.50 तक बढ़ा दी है। दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब ₹1,813.50 का हो गया है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत फिलहाल ₹803 (दिल्ली) ही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि वैश्विक LPG प्राइस बढ़ने पर आने वाले महीनों में घरेलू सिलेंडर की कीमतें भी बदल सकती हैं। यह बढ़ोतरी सबसे ज्यादा छोटे व्यवसायों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स को प्रभावित करेगी।

2.जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में पहले 15 मिनट आधार अनिवार्य

रेलवे ने दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब IRCTC पर जनरल (अनारक्षित) टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ आधार-पंजीकृत यूजर्स ही कर सकेंगे। पहले यह नियम केवल Tatkal टिकट पर लागू था। PRS काउंटर से टिकट बुकिंग प्रक्रिया फिलहाल जैसी की तैसी रहेगी। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इससे आम यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी।

3.UPI में 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर बंद

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UPI कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर को बंद कर दिया है। अब कोई भी आपको UPI पर पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएगा। यह बदलाव फर्जी ट्रांजैक्शन और स्कैम रोकने के लिए किया गया है। अब दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे मंगाने के लिए सिर्फ ‘Pay’ फीचर का इस्तेमाल करना होगा।

4.NPS, UPS और APY की फीस संरचना बदली

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS, UPS, APY और NPS Lite की फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। अब निवेशकों को कम शुल्क देना होगा। एक ही PAN से मल्टीपल पेंशन स्कीम में निवेश करना संभव होगा। यह बदलाव रिटायरमेंट प्लानिंग को आसान बनाएगा और आम निवेशकों के लिए फायदेमंद होगा।

5.RBI की रेपो रेट में कटौती की उम्मीद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 0.25% कटौती की संभावना जताई गई थी लेकिन कोई कटौती नहीं किया गया। होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI सस्ती होने की उम्मीद खत्म हो गई है।
6.NPS योगदान में वृद्धि

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में न्यूनतम मासिक योगदान को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया गया है। इससे रिटायरमेंट फंड को और मजबूती मिलेगी।

7.NPS में टियर सिस्टम

NPS में अब दो विकल्प उपलब्ध होंगे
टियर-1: टैक्स लाभ के साथ रिटायरमेंट पर केंद्रित।
टियर-2: लचीला निवेश विकल्प, लेकिन टैक्स छूट नहीं।

8.पेंशन स्कीम की नई फीस

PFRDA ने CRA से संबंधित शुल्कों में बदलाव किया है। नया PRAN खोलने के लिए e-PRAN किट पर 18 रुपये शुल्क देना होगा। NPS Lite ग्राहकों के लिए फी स्ट्रक्चर को सरल किया गया है।

9.100% इक्विटी निवेश का विकल्प

गैर-सरकारी NPS निवेशक अब चाहें तो अपनी पूरी राशि इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। इसमें रिटर्न की संभावना अधिक है, लेकिन जोखिम भी उतना ही होगा।

10.मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

अब एक PRAN नंबर के जरिए अलग-अलग CRA की स्कीमों का संचालन किया जा सकेगा। इससे निवेशकों को अधिक विकल्प और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

11.ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए MeitY से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। रियल मनी गेमिंग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

12.RBI की बैठक और रेपो रेट

1 अक्टूबर को RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी। यदि रेपो रेट में कटौती होती है, तो होम और कार लोन की EMI कम हो सकती है।

13.छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज

PPF, SCSS और SSY जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही अपडेट होती हैं। 1 अक्टूबर से नई दरें लागू होंगी।

14.अक्टूबर में बैंक छुट्टियां

त्योहारी सीजन के कारण अक्टूबर में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। गांधी जयंती, दशहरा, दीवाली जैसे त्योहारों के चलते कुल 21 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की सूची जांच लें।

15.स्पीड पोस्ट के नए नियम

डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट की दरों और सेवाओं में बदलाव किया है। अब OTP आधारित डिलीवरी, ऑनलाइन बुकिंग और रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% छूट मिलेगी।

01/10/2025

सहजनवां के आकाश निषाद हत्याकांड में SP जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और विधायक प्रदीप शुक्ला जी ने दोषियों को कठोर सजा दिलाने का अश्वासन दिया

29/09/2025

गोरखपुर के सुप्रसिद्ध विवादास्पद डॉक्टर अनुज सरकारी की वायरल होती हुई वीडियो जहां एक तिमिरदार के द्वारा बाकी बचे हुए दवा को अनुज सरकारी के कैंपस में स्थित मेडिकल वाले से दवा वापस करने की बात मेडिकल स्टोर कीपर से की गई तो मेडिकल स्टोर कीपर ने कहा कि डॉक्टर साहब से लिखवा करके ले आओ और जब तिमरमीदार डॉक्टर साहब के पास पहुंचा तो आप वीडियो में देखीए क्या कुछ हुआ यह वीडियो कब की है यह तो नहीं मालूम लेकिन किसी के द्वारा वायरल किया गया था जरूर सही है

29/09/2025

गोरखपुर मेडिकल रोड झुंगिया मुडीला 80 साल से निरंतर स्थापित होती चली आरही माँ दुर्गा का कपट खुलने कि लाइव दर्शन करे 🙏🏻

29/09/2025

गोरखपुर मेडिकल रोड झुंगिया मुडीला 80 साल से निरंतर स्थापित होती चली आरही माँ दुर्गा का कपट खुलने कि लाइव दर्शन करे 🙏🏻अब से कुछ हि देर मे लाइव

Address

Taramandal Road
Gorakhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gorakhpur fight back posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share