News Gola Bazar Gorakhpur न्यूज़ गोला बाजार गोरखपुर

  • Home
  • India
  • Gorakhpur
  • News Gola Bazar Gorakhpur न्यूज़ गोला बाजार गोरखपुर

News Gola Bazar Gorakhpur न्यूज़ गोला बाजार गोरखपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Gola Bazar Gorakhpur न्यूज़ गोला बाजार गोरखपुर, Media/News Company, Gola, Gorakhpur.

लोकसेवा के संकल्प को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता...
02/07/2025

लोकसेवा के संकल्प को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निश्चित समयावधि में लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के पश्चात उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए।

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर कमलों से, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं उत्तर प्रदेश सर...
01/07/2025

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर कमलों से, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में आज उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का लोकार्पण हुआ।

माननीय राष्ट्रपति जी ने इस अवसर पर ेड़_मां_के_नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आयुष विश्वविद्यालय के माध्यम से भारत की परंपरागत आरोग्यता की विधा का लाभ नौजवान ले सकेंगे। 'नया भारत' Health Tourism के एक नए डेस्टिनेशन के रूप में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

आम जन की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन हेतु प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ म...
01/07/2025

आम जन की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन हेतु प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों को महाप्रबन...
01/07/2025

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में आयोजित एक बैठक के दौरान 01 जुलाई, 2025 को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कृपया ध्यान दें...रेल यात्रियों की सुविधा हेतु05447/05448 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी का अवधि विस्तारअब यह गाड़...
01/07/2025

कृपया ध्यान दें...
रेल यात्रियों की सुविधा हेतु

05447/05448 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार

अब यह गाड़ी पीलीभीत और शाहजहाँपुर से 30 सितम्बर, 2025 तक अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलाई जायेगी।

UPI यूजर्स के लिए राहत की खबर, पेमेंट हुआ फेल तो अब झटपट मिलेगा रिफंड, जानें कैसेUPI यूजर्स के लिए NPCI ने नया चार्ज-बैक...
30/06/2025

UPI यूजर्स के लिए राहत की खबर, पेमेंट हुआ फेल तो अब झटपट मिलेगा रिफंड, जानें कैसे

UPI यूजर्स के लिए NPCI ने नया चार्ज-बैक सिस्टम लागू किया। जानें कैसे फेल पेमेंट का रिफंड अब होगा तेज़ और आसान, इसके फायदे और क्या करें जब पेमेंट फंस जाए।

UPI Dispute Redressal Mechanism: यूपीआई (UPI) से पेमेंट करना आजकल हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है। चाहे सब्जी खरीदना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, यूपीआई एक क्लिक में पैसे ट्रांसफर कर देता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेमेंट तो कट जाती है, पर सामने वाले तक पहुंचती नहीं। ऐसी स्थिति में पैसे वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब इस परेशानी से निजात मिलेगी, क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया ‘चार्ज-बैक सिस्टम’ लागू किया है। यह नया सिस्टम कैसे काम करेगा और यूपीआई यूजर्स को इससे क्या फायदा होगा, आइए जानते हैं।

आखिर क्या है NPCI का चार्जबैक सिस्टम?
‘चार्ज-बैक’ का मतलब है जब कोई यूपीआई पेमेंट पूरा होने के बाद उसे वापस किया जाता है। ऐसा तब होता है जब पेमेंट में कोई गलती, धोखाधड़ी, या तकनीकी खराबी के कारण पैसा कट जाए, लेकिन प्राप्तकर्ता को मिले नहीं। ऐसी स्थिति में पैसा भेजने वाले (पेयर) का बैंक चार्ज-बैक प्रक्रिया शुरू करता है। यदि बैंक जांच के बाद मामला सही पाता है, तो ग्राहक को उसका पैसा वापस मिल जाता है।

क्यों बदले गए चार्ज-बैक के नियम?
दिसंबर 2023 में NPCI की एक रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ लोग बार-बार यूपीआई चार्ज-बैक का दुरुपयोग कर रहे थे। कुछ यूजर्स एक ही महीने में 10 से ज्यादा बार या एक ही व्यक्ति के साथ पांच से ज्यादा बार चार्ज-बैक कर रहे थे। ऐसे मामलों में NPCI ने पहले सख्ती दिखाते हुए नियम लागू किए थे कि बार-बार चार्ज-बैक करने पर अगला रिफंड क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा। लेकिन इससे एक नई समस्या पैदा हुई – कई वास्तविक और सही शिकायतें भी इन नियमों की वजह से रिजेक्ट होने लगीं। इसी को देखते हुए, NPCI ने अब सिस्टम को और बेहतर बनाने का फैसला लिया है।

नए चार्ज-बैक सिस्टम में क्या है बदलाव?
NPCI का नया चार्ज-बैक सिस्टम मौजूदा प्रणाली के साथ मिलकर काम करेगा। इसमें मुख्य बदलाव ये हैं:

अब बैंक पुराने रिजेक्ट हुए मामलों को फिर से जांच सकते हैं।

ग्राहक को बार-बार शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बैंक खुद तय करेंगे कि कौन सा केस रिफंड के लायक है और खुद ही NPCI को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे।

बैंकों को NPCI से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। इसका साफ मतलब है कि रिफंड अब तेजी से और कम परेशानी के साथ मिलेगा।

किसे-किसे होगा फायदा?
यह नया सिस्टम तीन स्तरों पर फायदा पहुंचाएगा:

1. यूजर्स को:
👉 जल्दी पैसा वापस मिलेगा।
👉 सही दावों पर रोक नहीं लगेगी।
👉 बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. बैंकों को:
👉 NPCI की मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
👉 शिकायतों की संख्या कम होगी।
👉 ऑपरेशन में गति आएगी।

3. डिजिटल इंडिया को:
👉 यह नया सिस्टम पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ाएगा।
👉 यूपीआई पर लोगों का विश्वास और मजबूत होगा।
👉 सिस्टम को और स्मार्ट बनाएगा NPCI

ट्रांजैक्शन फेल होने पर क्या करें?

अगर आपका पैसा कट गया है, लेकिन सामने वाले तक पेमेंट नहीं पहुंची है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:

1 तुरंत अपने बैंक या यूपीआई ऐप से संपर्क करें।

2 ट्रांजैक्शन आईडी, तारीख, समय और यूपीआई आईडी की जानकारी दें।

3 अगर समाधान न मिले, तो NPCI से शिकायत करें। आपके मुद्दे पर गौर किया जाएगा और उसे हल करने की कोशिश की जाएगी।

सिस्टम को और स्मार्ट बनाएगा NPCI

NPCI के मुताबिक, यूपीआई सिस्टम में धोखाधड़ी से निपटने के लिए स्मार्ट मॉनिटरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित ट्रैकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी के तहत सामान्य यूजर्स और दुरुपयोग करने वालों में फर्क किया जा रहा है। यह नया चार्ज-बैक सिस्टम सामान्य यूजर्स को राहत देगा और फर्जी दावों पर भी लगाम लगाएगा, जिससे दोनों के बीच एक संतुलन बना रहेगा।

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारो...
30/06/2025

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु हमें 'समर्थ भारत' बनाना होगा, समर्थ भारत के लिए 'स्वस्थ भारत' बनाना होगा और स्वस्थ भारत के लिए हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करते रहना होगा।

गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का उत्तर प्रदेश सरका...
30/06/2025

गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

!!!!!!-----30-06-2025--धन्यवाद👏राष्ट्रीय सहारा राकेश यादव ---!!!!!!!!!!!!
30/06/2025

!!!!!!-----30-06-2025--धन्यवाद👏राष्ट्रीय सहारा राकेश यादव ---!!!!!!!!!!!!

!!!!!!-----29-06-2025--धन्यवाद👏राष्ट्रीय सहारा राकेश यादव ---!!!!!!!!!!!!
29/06/2025

!!!!!!-----29-06-2025--धन्यवाद👏राष्ट्रीय सहारा राकेश यादव ---!!!!!!!!!!!!

लोक-कल्याण के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर...
28/06/2025

लोक-कल्याण के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Address

Gola
Gorakhpur
273408

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Gola Bazar Gorakhpur न्यूज़ गोला बाजार गोरखपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share