
24/02/2025
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन 2025 (21 फरवरी) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. दिग्विजय नाथ पांडेय जी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष राजेश सिंह जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया, जबकि मुख्य वक्ता सुधीर शुक्ला जी ने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। डॉ. आनंद पांडे जी ने एलुमनी के रूप में कार्यक्रम की शोभ बधाई। आदरणीय प्रो. के.के. पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "आपका प्रयास आपके प्रारब्ध को बदल सकता है।" मुख्य अतिथि प्रशांत त्रिपाठी ने शिक्षा और आत्मज्ञान पर बल दिया, वहीं विशाल त्रिपाठी (प्राचार्य) एवं के.के. पाठक जी ने अनुशासन और गुरुओं के आशीर्वाद के महत्व को रेखांकित किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रोफेसर्स ने कहा कि "हर शिक्षक चाहता है कि उसका छात्र उससे भी बड़ी कुर्सी पर बैठे।" मुख्य अतिथि ने छात्रों के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया और कहा कि "राजनीति विज्ञान विभाग की परिपक्वता और योगदान सरकारों से लेकर सरपंच तक, बजट से लेकर विदेश नीति तक, हर स्तर पर दिखाई देता है।" अंत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर आदरणीय प्रोफेसर रजनी कांत पाण्डेय जी, प्रोफेसर गोपाल प्रसाद जी, प्रोफेसर रूसीराम महानंदा जी, प्रोफेसर विनीता पाठक जी एवं डॉ महेंद्र सिंह जी भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के संचालक डॉ. अमित कुमार उपाध्याय जी ने अंत में JRF छात्रों एवं अन्य सभी छात्रों का कार्यक्रम को कम समय में परिपूर्ण कराने के लिए उनका विशेष धन्यवाद किया। इस सफल आयोजन ने पुरातन छात्रों को एक बार फिर अपने शिक्षकों और विश्वविद्यालय से जोड़ने का अवसर प्रदान किया और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।