Radio Gorakhpur 90.8

Radio Gorakhpur 90.8 Welcome To Our Official Page of
Radio Gorakhpur 90.8
Gun-Gunao Apni Dhun

27/10/2025

आप सभी को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

*जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड*भारत सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि से मरीजों की सुरक्षा और स...
24/10/2025

*जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड*

भारत सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि से मरीजों की सुरक्षा और सुविधा के होंगे प्रबंध

जिले की ग्यारह सीएचसी को और जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड भी मिला

*गोरखपुर।* जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस माह एनक्वास सर्टिफाइड हुए हैं। इन स्वास्थ्य इकाइयों को भारत सरकार से पुरस्कार मिलेगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ राजेश झा ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि का इस्तेमाल इन इकाइयों में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने में होगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही गोरखपुर के जिला अस्पताल सहित ग्यारह सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड भी मिल चुका है।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर चिकित्सा इकाइयों का चयन कायाकल्प और एनक्वास अवार्ड के लिए किया जाता है। इस बार जिले में सर्वाधिक चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरदारनगर ब्लॉक से एनक्वास अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं। इस ब्लॉक के बाबू विशुनपुरा, छपरा मंसूर, बाल खुर्द और इब्राहिमपुर को पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनके अलावा चरगांवा के जंगल अहमद अली शाह, सियारामपुर, खजनी के छताई, पिपराईच के बेला, ब्रह्मपुर के पचदेउरी और सहजनवां के पकड़ी बरौली को एनक्वास पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए सीएमओ ने सभी ब्लॉकों और जिला क्वालिटी टीम व नोडल अधिकारी को बधाई दी है।

सीएमओ ने बताया कि बरही, पिपराइच, भटहट, पिपरौली, जंगल कौड़िया, गोला, गगहा, कैम्पियरगंज, पाली, सिंहोरिया और सहजनवां सीएचसी का चयन कायाकल्प पुरस्कार के लिए हुआ है। इस योजना से मिलने वाली पुरस्कार राशि का भी पचहत्तर फीसदी हिस्सा चिकित्सा इकाइयों पर खर्च कर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं। पचीस फीसदी पुरस्कार राशि से कर्मचारियों को एक्सपोजर विजिट, पुरस्कृत करने और इंसेंटिव आदि देने का प्रावधान किया गया है। डॉ झा ने बताया कि जिले की अन्य चिकित्सा इकाइयों को भी क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के मानकों के अनुसार पुरस्कार योग्य बनाया जा रहा है।

Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Radio Gorakhpur 90.8 Martand Ram Tripathi Government of UP Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India MyGovIndia

18/10/2025

आप सभी साथियों को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

करवा चौथ 2025 की हार्दिक बधाई🙏मेहंदी लगाई है हाथों परमाथे पर सिंदूर लगाया हैपिया आजा पास हमारेदेख चांद भी निकल आया है। क...
10/10/2025

करवा चौथ 2025 की हार्दिक बधाई🙏

मेहंदी लगाई है हाथों पर
माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है।

करवा चौथ विवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है.
करवा चौथ को कर्क चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. करवा चौथ का यह व्रत महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और उनकी कामना के लिए रखती हैं.

सुनने के लिए tune करें रेडियो गोरखपुर 90.8 या विजिट करें www.radiogorakhpur.com डाउनलोड करें प्ले स्टोर से रेडियो गोरखपुर ऐप और सुने देश-विदेश के किसी कोने से।





.8



Radio Gorakhpur 90.8  व Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART संस्था के ख़ास कार्यक्रम सेहत सही, ल...
09/10/2025

Radio Gorakhpur 90.8 व Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART संस्था के ख़ास कार्यक्रम सेहत सही, लाभ कई के तहत गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लॉक के अंतर्गत टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन, पोषण माह 2025 में कुपोषण, डायरिया, संचारी रोगों, और पोषण अभियान आदि के तहत समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान आशा, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी बहन, एनम, CHO आदि मौजूद रहे।

Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India Government of UP Martand Ram Tripathi MYogiAdityanath Brajesh Pathak MyGovIndia Narendra Modi J.P.Nadda Ravi Kishan

*‘‘मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में आंगनबाड़ी की भूमिका अहम’’*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवचयनि...
08/10/2025

*‘‘मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में आंगनबाड़ी की भूमिका अहम’’*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने
नवचयनित मुख्य सेविकाओं का किया संवेदीकरण

वनटांगिया गांव में लगे चौपाल में भी हुए शामिल

*गोरखपुर।* मातृ-शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण और किशोर स्वास्थ्य सेवाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका अहम होती है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफल संचालन उनकी मदद से ही संभव है। ऐसे में पोषण सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान भी मुख्य सेविका की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो जाती है। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने विकास भवन सभागार में बुधवार को नवचयनित मुख्य सेविकाओं के संवेदीकरण कार्यक्रम में कहीं । इससे पहले सीएमओ डॉ झा ने जंगल धूषण के निकट स्थित वनटांगियां गांव में आयोजित चौपाल में भी हिस्सा लिया। चौपाल के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में वहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण भी हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं के संवेदीकरण कार्यक्रम में बताया कि छाया एकीकृत वीएचएसएनडी सत्र पर आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और सीएचओ को समन्वय बना कर सेवाएं देनी होती हैं। इन सत्रों पर प्रसव पूर्व जांच व दवा वितरण, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं और किशोर स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुखता से प्रदान की जाती हैं। प्रसव पूर्व जांच में वजन, रक्तचाप, मधुमेह, यूरिन और पेट की जांच अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए। यह देखना चाहिए कि महिला का वजन प्रति माह बढ़ रहा हो। इनमें से किसी भी जांच के दौरान अगर कोई जटिलता महसूस हो तो तुरंत गर्भवती को नजदीकी उच्च चिकित्सा केन्द्र रेफर कर देना चाहिए।

सीएमओ ने बताया कि समुदाय में पांच साल में सात बार का संदेश देकर पांच साल की आयु के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण कराना है। गर्भवती और किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण कराया जाना चाहिए। परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में योग्य लाभार्थी को जानकारी दें और उन्हें उनकी पसंद का साधन उपलब्ध कराएं। किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता और संक्रमण के बारे में अवश्य बताएं। इस अवसर पर यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ सुरेश तिवारी और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों ने सीएमओ का स्वागत किया एवं आभार जताया।

इससे पहले वनटांगिया गांव में जिलाधिकारी की अगुवाई में हुए निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ झा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बारे में जानकारी दी। उन्हें उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराया। इस दौरान चरगांवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके चौधरी, एचईओ मनोज कुमार, आरबीएसके टीम, सीएचओ, आशा और एएनएम भी मौजूद रहे।

Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Radio Gorakhpur 90.8 Government of UP Martand Ram Tripathi MYogiAdityanath Ministry of Information & Broadcasting, Government of India Brajesh Pathak MyGovIndia Narendra Modi J.P.Nadda

*सामुदायिक सहयोग से सफल होगा संचारी रोगों पर नियंत्रण का प्रयास-रवि किशन*सदर सांसद ने जिलाधिकारी कार्यालय से किया विशेष ...
06/10/2025

*सामुदायिक सहयोग से सफल होगा संचारी रोगों पर नियंत्रण का प्रयास-रवि किशन*

सदर सांसद ने जिलाधिकारी कार्यालय से किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्घाटन

*गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और डीएम दीपक मीणा भी बने उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा*

*गोरखपुर।* प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से जिस प्रकार से इंसेफेलाइटिस जैसी महामारी पर नियंत्रण हुआ है, उसमें जनसहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डेंगू, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस जैसे संचारी रोगों पर नियंत्रण की लड़ाई अभी भी जारी है और यह तभी सफल हो सकेगा जब सामुदायिक सहयोग मिले। यह बातें गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने डीएम कार्यालय से रविवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के उद्घाटन अवसर पर कहीं। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि और डीएम दीपक मीणा भी उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा बने। यह अभियान पांच अक्टूबर से इकतीस अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें बारह विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे।

फॉगिंग वैन और प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास साफ-सफाई रखें, दूषित भोजन का सेवन न करें, घरों के आसपास जलजमाव न होने दें, हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, बच्चों का टीकाकरण कराएं और किसी भी प्रकार का बुखार होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए पहुंचें। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान सभी विभाग अपने-अपने स्तर से संचारी रोगों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे, लेकिन यह तभी सफल होगा जब लोग भी इसमें अपना योगदान दें। सदर सांसद ने मौजूद लोगों को संचारी रोगों पर नियंत्रण की शपथ भी दिलाई।

अभियान के नोडल स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि संचारी रोगों को नियंत्रण में इस अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस बार के अभियान में भी मच्छरों पर नियंत्रण, मच्छर और जलजनित बीमारियों के नियंत्रण व प्रबन्धन, साफ-सफाई, सुकरबाड़ों का प्रबन्धन, कृतक नियंत्रण और विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। अभियान में आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज और सूचना आदि सम्बन्धित विभाग साथ मिल कर काम करेंगे। सहयोगी संस्थाएं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पाथ आदि इस अभियान में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करेंगी। इस बार के अभियान में डेंगू के प्रसार को रोकने पर मुख्य जोर होगा।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद अजय राय, रणंजय सिंह जुगनू, सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीपी पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीएचईआईओ केएन बरनवाल ने किया।

*नियंत्रित हैं संचारी रोग*

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जिले में इस साल चार अक्टूबर तक इंसेफेलाइटिस के कुल इक्कीस मामले आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल 57 थे। इन बीमारियों से मृत्यु की संख्या शून्य है। डेंगू के 139 केस रिपोर्ट हुए हैं और इससे भी मृत्यु शून्य है। इसी अवधि में मलेरिया के 19 केस सामने आए हैं। जिले में जापानीज इंसेफेलाइटिस से वर्ष दो हजार इक्कीस से लेकर आज तक कोई भी मृत्यु नहीं हुई है।

Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Government of UP Martand Ram Tripathi Radio Gorakhpur 90.8 Brajesh Pathak MYogiAdityanath MyGovIndia J.P.Nadda Narendra Modi KIPM CET

  अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) द्वारा पोषण व कुपोषण एनीमिया संचारी रोग व अन्य ...
04/10/2025

अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) द्वारा पोषण व कुपोषण एनीमिया संचारी रोग व अन्य बीमारियों के प्रति समुदाय को जागरूक किया गया।

आप भी अभियान में शामिल हों और अपने नज़दीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जाकर इन सेवाओं का लाभ उठाएँ और स्वस्थ, सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।

Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Martand Ram Tripathi Radio Gorakhpur 90.8 MYogiAdityanath MyGovIndia Brajesh Pathak Ministry of Health and Family Welfare, Government of India J.P.Nadda Government of UP Ministry of Information & Broadcasting, Government of India

02/10/2025

विजयादशमी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

विजयादशमी दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं🙏त्योहारों की यह बेला आपको न रहने दे अकेला, किसी भी मौके पर न आए दुख, दशहरे के मौके...
02/10/2025

विजयादशमी दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

त्योहारों की यह बेला आपको न रहने दे अकेला, किसी भी मौके पर न आए दुख, दशहरे के मौके पर आपको और आपके परिवार को मिले अपार सुख। हैप्पी दशहरा 2025

विजयादशमी दशहरा का महापर्व हर साल लोग बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से मनाते हैं। यह दिन भगवान राम की रावण पर और मां दुर्गा की महिषासुर पर विजय का प्रतीक है। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह सत्य, धर्म और साहस की जीत का उत्सव है। इस साल यह महापर्व (Dussehra 2025) 2 अक्टूबर, 2025 को मनाया जा रहा है

Dussehra

  अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और CHC में 1,00,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के ...
27/09/2025

अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और CHC में 1,00,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं और परिवारों तक पूर्व-निवारक स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएँ पहुँच रही हैं।

यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाती है, बल्कि महिलाओं और परिवारों को सशक्त और स्वस्थ जीवन की ओर मार्गदर्शित करती है।

आज ही अपने नजदीकी शिविर में जाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाएँ!
Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Government of UP Radio Gorakhpur 90.8 Martand Ram Tripathi MYogiAdityanath Brajesh Pathak
Narendra Modi J.P.Nadda Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India MyGovIndia

  अभियान के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। काउंसलिंग, पोषण परामर्श और मासिक धर्म स्वच्छता जागरू...
27/09/2025

अभियान के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।

काउंसलिंग, पोषण परामर्श और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता के ज़रिए यह पहल युवतियों को अपने स्वास्थ्य और संपूर्ण कल्याण की जिम्मेदारी समझने में सशक्त बना रही है।

अभियान में शामिल हों और अपने नज़दीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जाकर इन सेवाओं का लाभ उठाएँ और स्वस्थ, सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।

Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Radio Gorakhpur 90.8 Martand Ram Tripathi Government of UP MYogiAdityanath Brajesh Pathak Narendra Modi J.P.Nadda Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India MyGovIndia

Address

Sector 9 Gida Gorakhpur
Gorakhpur

Opening Hours

Monday 7am - 10pm
Tuesday 7am - 10pm
Wednesday 7am - 10pm
Thursday 7am - 10pm
Friday 7am - 10pm
Saturday 7am - 10pm
Sunday 7am - 10pm

Telephone

+919076563908

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio Gorakhpur 90.8 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radio Gorakhpur 90.8:

Share

Category