SK news 24 sachayi ki jit

SK news 24  sachayi ki jit SK news को you tube पर देखें 👇👇 _https://youtube.com/
सब्सक्राइब करना न भूलें।
(1)

*सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक , हवन के साथ पूर्ण हुआ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान* । गोरखपुर, 11 जुलाई ,  ग...
11/07/2025

*सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक , हवन के साथ पूर्ण हुआ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान* ।

गोरखपुर, 11 जुलाई , गोरखनाथ मंदिर । देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय पावन सावन माह के पहले दिन मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः काल रुद्राभिषेक व हवन किया। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने भगवान भोले शंकर से चराचर जगत के कल्याण और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। आज प्रातः गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प ,धूप समेत पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वत आचार्यगण एवं पुरोहितो ने महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया। रुद्राभिषेक के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया। विधि विधान से पूर्ण हुए रुद्राभिषेक अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के आरोग्य , सुख ,समृद्ध व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।

*6.75 लाख घरों तक जाएंगी स्वास्थ्य टीम, स्वस्थ व्यवहार से संचारी रोगों को हराने का देंगी संदेश*जिले में इकतीस जुलाई तक च...
11/07/2025

*6.75 लाख घरों तक जाएंगी स्वास्थ्य टीम, स्वस्थ व्यवहार से संचारी रोगों को हराने का देंगी संदेश*

जिले में इकतीस जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान का बसंतपुर यूपीएचसी से हुआ आगाज

सीएमओ ने क्षेत्र भ्रमण कर आशा कार्यकर्ता का बढ़ाया मनोबल, किया संवाद

*गोरखपुर।* जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत शुक्रवार से दस्तक अभियान का भी आगाज हो गया। इकतीस जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम गोरखपुर के 6.75 लाख घरों तक जाएंगी। टीम द्वारा स्वस्थ व्यवहार अपना कर संचारी रोगों को हराने का संदेश दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) से इस अभियान का आगाज किया। उन्होंने बताया कि दस्तक के दौरान संचारी रोगों के प्रति संवेदीकरण के साथ साथ स्वास्थ्य टीम मरीजों को सूचीबद्ध करेंगी और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजेंगी। लोगों की आभा आईडी बनाने के साथ साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सत्तर वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड के छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान भी की जाएगी। सीएमओ ने बसंतपुर क्षेत्र का भ्रमण कर आशा कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने समुदाय के साथ संवाद किया। इससे पहले आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए सीएमओ ने कहा कि अभियान का गुणवत्तापूर्ण संचालन किया जाए।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता को घर घर भ्रमण के दौरान संचारी रोगों से बचाव, लक्षणों की पहचान और उपचार की सुविधाओं के बारे में लोगों का संवेदीकरण करना है। जिन घरों में पंद्रह वर्ष से कम आयु के बच्चे मिलेंगे, वहां स्टीकर भी लगाना है। साथ ही बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, क्षय रोग, कुष्ठ और फाइलेरिया के लक्षणयुक्त रोगियों की सूची तैयार करना है। इसके अलावा कुपोषित बच्चों और दस्त रोग से ग्रसित बच्चों की भी सूची तैयार करनी है। इन सूचीबद्ध लोगों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजना है ताकि संचारी रोगों का प्रसार रोका जा सके और बच्चों को इन बीमारियों से बचाया जा सके।

डॉ झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 3775 टीम, जबकि शहरी क्षेत्रों में 338 टीम को दस्तक अभियान के लिए लगाया गया है। इस दौरान मानसूनी बारिश को देखते हुए मच्छरों से बचाव के संदेश पर विशेष जोर रहेगा। स्वास्थ्य टीम ‘‘हर परिवार करे मच्छरों पर वार’’ का नारा घर घर पहुंचाएंगी। लोगों को बताया जाएगा कि पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, कबाड़, बोतल और गमला आदि में पानी इकट्ठा न होने दें। घर, विद्यालय और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें। नियमित अंतराल पर कूलर, गमले और फ्रीज ट्रे की साफ सफाई करते रहें। घरों में और आसपास गेंदा, तुलसी, नीम, गुलदाउदी और लेमन ग्रास जैसे मच्छर विकर्षी पौधे लगाएं।

इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, एसीएमओ डॉ वीपी पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेधा पांडेय, मलेरिया विभाग व टीबी डिपार्टमेंट सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

*बुखार होने पर सही हस्तक्षेप जरूरी*

दस्तक के दौरान बुखार होने पर सही हस्तक्षेप के बारे में खासतौर से जानकारी दी जाती है। लोगों को बताया जाता है कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अपने मन से दवा लेने या झोलाछाप से इलाज करवाने से बचना है। अगर किसी भी प्रकार का बुखार है तो बिना किसी देरी के 108 नंबर एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा प्राप्त करते हुए निकटतम अस्पताल तक पहुंचे।

*अच्छे नतीजे सामने आए*

सीएमओ ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। अभियान के परिणाम स्वरूप जापानी इंसेफेलाइटिस से पिछले पांच वर्षों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। इंसेफेलाइटिस के मामले भी नाम मात्र रह गए हैं।

11/07/2025

I gained 43,793 followers, created 251 posts and received 7,074 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

गोरखपुर के पिपरौली बाजार में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने का आरोप लगाया गया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग ...
11/07/2025

गोरखपुर के पिपरौली बाजार में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने का आरोप लगाया गया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग "हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है" जैसे नारे लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
ऐसे ही एक मामले में अमेठी में भी भड़काऊ नारे लगाने का आरोप लगा था, जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। संत समाज ने भी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। उलेमा ने ऐसे नारों की आलोचना की है और युवाओं से अपील की है कि मोहर्रम के जुलूस में कोई भी आपत्तिजनक नारे न लगाएं ।

10/07/2025

दबंगों ने 2K.M.दौड़कर मारा उससे मन नहीं माना तो घर में घुसकर दो पालतू खरगोश की कर दी हत्या।






















#कुरमौल #गीडा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारत #पालतूजानवर #हत्यारा #खरगोश_की #हत्या

09/07/2025

एक पेड़ मां के नाम: सभी विभागों को मिली पेड़ लगाने की जिम्मेदारी 'एक पेड़ मां के नाम '‎⁨⁩






















#छपिया #जलमंत्री #बृक्षारोपड़ #गीडा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारत

09/07/2025

मनरेगा में बहुत बड़ा घोटाला फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर निकाला जा रहा धन नहीं हुआ कोई कार्य।























#अड़िलापार #पिपरौली #गीडा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारत

09/07/2025

वाईक हुई चोरी पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से किया गुहार।























#पिपरौली #गीडा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारत

समाजवादी जनसंदेश लेकर निकले साइकिल यात्री का सहजनवा में हुआ भव्य स्वागतसहजनवा गोरखपुर समाजवादी जनसंदेश जनसंपर्क क्रांति ...
08/07/2025

समाजवादी जनसंदेश लेकर निकले साइकिल यात्री का सहजनवा में हुआ भव्य स्वागत

सहजनवा गोरखपुर समाजवादी जनसंदेश जनसंपर्क क्रांति साइकिल यात्रा मिशन लक्ष्य 2027 को लेकर कन्हैया निषाद अपनी यात्रा पर निकल चुके हैं ।इनका लक्ष्य है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार निश्चित रूप से बनेगी ।इनका कहना है कि समाज के लोग शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से प्रताड़ित हैं ,इस समाज के उत्थान के लिए 2027 में समाजवादी सरकार बनाना अति आवश्यक है ।यह अपनी साइकिल यात्रा से सुबह में सहजनवा थाने चौराहे पर पहुंचे जिनका भव्य स्वागत समाजवादी नेता जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव ,रामनाथ यादव, दुर्गेश गौतम ,नरसिंह यादव ,संजय शर्मा ,धर्मराज गौड, ध्रुव प्रसाद आदि तमाम समाजवादी नेताओं ने इनका भव्य स्वागत करके आगे की ओर यात्रा को सफल बनाने और 2027 में समाजवादी सरकार बनने का आवाहन किया।

08/07/2025

रणजीत चौधरी पर जानलेवा हमला: घायल रणजीत की दवा के दौरान हुई मौत।‎⁨⁩























#सजनापार #घघसरा #सहजनवा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारतीयराजनीति

रणजीत चौधरी पर जानलेवा हमला: घायल रणजीत की हुई मौतघघसरा गोरखपुर 7 जुलाई 2025 – सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सजनापार निवा...
07/07/2025

रणजीत चौधरी पर जानलेवा हमला: घायल रणजीत की हुई मौत

घघसरा गोरखपुर 7 जुलाई 2025 – सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सजनापार निवासी रणजीत चौधरी, जिन पर बीती 31 मई 2025 को जानलेवा हमला हुआ था, आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रणजीत के निधन से उनके परिवार और ग्राम में शोक की लहर है।
यह हमला तब हुआ था जब रणजीत चौधरी रात लगभग 8:00 बजे अस्पताल में भोजन देने के बाद अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे घनश्याम पुत्र राम अचल ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठियों से अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने रणजीत पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए थे। हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर घटनास्थल से भाग निकले थे।
बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने रणजीत चौधरी को अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। रणजीत के भाई गुड्डू ने इस संबंध में थाना सहजनवा में प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और बताया था कि यह हमला पहले से सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी थी और घटना के तुरंत बाद हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हमलावरों पर दर्ज मुकदमे की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन आज रणजीत चौधरी की मृत्यु के बाद मामले में और गंभीरता आ गई है। मृतक के छ बच्चे है। पुलिस अब इस मामले को हत्या के एंगल से भी देखेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।

07/07/2025

अदालत राजनीति का जोरदार तैयारियां।

Address

Gorakhpur

Telephone

+18795906806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK news 24 sachayi ki jit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK news 24 sachayi ki jit:

Share