SK news 24 sachayi ki jit

  • Home
  • SK news 24 sachayi ki jit

SK news 24  sachayi ki jit Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SK news 24 sachayi ki jit, News & Media Website, .
(1)

SK news को you tube पर देखें 👇👇 _https://youtube.com/
सब्सक्राइब करना न भूलें।https://www.facebook.com/share/1CJJmiALS3/https://www.instagram.com/reel/DMLGizrgyIe/?igsh=N2F5dG11ejU4czc0

लोकेशन बस्ती जिला यूपीशारदीय नवरात्र में सुरक्षा के लिए पुलिस सक्रिय हर्रैया कस्बा  में पैदल गस्तकर पुलिस ने दुर्गा पांड...
24/09/2025

लोकेशन बस्ती जिला यूपी

शारदीय नवरात्र में सुरक्षा के लिए पुलिस सक्रिय

हर्रैया कस्बा में पैदल गस्तकर पुलिस ने दुर्गा पांडालो का निरीक्षण कर दुकानों और संदिग्धों की जांच

शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर हरैया थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को किया है मजबूत

कोतवाल तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन साम चलाया विशेष गश्त अभियान

पुलिस टीम ने बभनान चौराहा, राजघाट , पुरानी तहसील, अंजहिया तिराहा, मनोरमा तिराहा, महूघाट सहित कस्बा में किया पैदल गश्त।

पुलिस ने इस दौरान शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच ।

पुलिस की मौजूदगी का प्रभाव दिखा स्पष्ट क्योंकि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां करने वाले लोग सक्रिय नहीं दिखे।

यह कार्रवाई नवरात्रि त्योहार के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस है सक्रिय ।

24/09/2025

स्वच्छ भारत मिशन: के तहत अधिकारियों की मनमानी आईजीआरयस पर लगाया गया घर बैठे रिपोर्ट। स्वच्छ भारत मिशन

आईजीआरएस रिपोर्ट

गोरखपुर समाचार

उत्तर प्रदेश खबरें

अधिकारियों की मनमानी

घर बैठे शिकायत

सरकारी लापरवाही

आम जनता की समस्या

स्वच्छ भारत अभियान

जनता की आवाज़

भ्रष्टाचार की रिपोर्ट

ऑनलाइन शिकायत

गोरखपुर अपडेट

उत्तर प्रदेश प्रशासन
समाचार 24 सच

ग्रामीण समस्याएँ

सफाई अभियान

जनता की न्याययात्रा

प्रशासनिक लापरवाही

जनता का हक
























































24/09/2025

विडियो ने किया पत्रकार से अभद्रता जाने हकीकत।

24/09/2025

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*24- अगस्त - बुधवार*

*🚩नवरात्रि का तीसरा दिन मॉं चंद्रघंटा🚩*

👇
*==============================*

*1* अमित शाह बोले- अगले तीन वर्षों में भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में शीर्ष 10 देशों में शामिल होगा, पिछले एक दशक में वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की रैंकिंग 91 से बढ़कर 38 हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन वर्षों में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा

*2* अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया अभियान के परिणाम दिखने लगे हैं। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है और इसने देश के युवाओं को नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वाला बना दिया है।

*3* केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख दलहन एवं तिलहन फसलों की खरीद को स्वीकृति दी है। उन्होंने किसानों से उड़द व तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए मंजूरी दी है। जबकि उत्तर प्रदेश में मूंग, तिल, मूंगफली तथा गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की अनुमति प्रदान की है।

*4* शिवराज सिंह चौहान ने खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं, साथ ही कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएं कि वास्तविक किसानों से ही खरीद हो, बिचौलिए इसका फायदा नहीं ले सकें

*5* मलयालम एक्टर मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रानी मुखर्जी को दिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, करण जौहर, विक्रांत मैसी को भी मिला सम्मान

*6* भारत अक्टूबर में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास करेगा, एयर मार्शल बोले- पाकिस्तान की हमारे जैसे बनने की कोशिश, हमें एक कदम आगे रहना होगा

*7* 85 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पटना में हो रही है। राहुल गांधी के सुझाव पर आयोजित इस बैठक से पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में नई रणनीति और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस 70 सीटों की मांग पर अड़ी है और तीन दर्जन से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है

*8* 'कश्मीर पर झूठ नहीं, POK को करो खाली...' UNHRC में पाकिस्तान को भारत का दो टूक जवाब

*9* सुप्रीम कोर्ट की एम करुणानिधि की मूर्ति लगाने पर रोक, तमिलनाडु सरकार से कहा- नेताओं के महिमामंडन के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल न करें

*10* महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 73 वर्षीय कांग्रेसी नेता को साड़ी पहनाई, PM मोदी की छेड़छाड़ की गई फोटो शेयर की थी; दोनों पार्टियों के वर्कर्स में बहस

*11* सूरत के सरकारी हॉस्पिटल में रेप के आरोपी आसाराम की पूजा-आरती, सीनियर डॉक्टर समेत स्टाफ शामिल हुआ; मामले के खुलासे पर सिक्योरिटी गार्ड को सजा

*12* दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, आय से अधिक संपत्ति मामले में ED का बड़ा एक्शन

*13* टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का, एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत

*14* पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, एशिया कप फाइनल की उम्मीदें कायम; श्रीलंकाई लगभग बाहर; शाहीन ने 3 विकेट झटके

*15* सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹2159 महंगा होकर ₹1.14 लाख पार, चांदी की कीमत भी ₹2398 बढ़ी, अब ₹1.35 लाख प्रति किलो पर पहुंची

*16* रुपया सबसे निचले स्तर पर; सोना-चांदी में रिकॉर्ड हाई, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से बाजार में उथल-पुथल मचने के बीच मंगलवार को रुपये में गिरावट जारी रही। मंगलवार को कारोबार के दौरान रुपया 52 पैसे टूटकर 88.82 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया

*17* टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं, GST घटने से दाम 4 साल पहले के बराबर हुए, मारुति का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

*18* कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, 7 की मौत, सड़कों-घरों में पानी भरा, रेलवे-मेट्रो सर्विस ठप; ममता बोलीं- ऐसी बारिश कभी नहीं देखी

*19* 'मैंने 7 महीनों में 7 बड़े युद्ध रुकवाए', UNGA में ट्रंप ने फिर किया भारत-PAK के बीच सीजफायर कराने का दावा
*===============================*

24/09/2025

*बुधवार, 24 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸सीतापुर जेल से हुई आजम खान की रिहाई, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत—यूपी की राजनीति में नया सियासी तूफान!

🔸राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, सफेद साड़ी में पति को श्रदांजलि देती दिखीं गरिमा

🔸भारत खत्‍म करवा सकता है सारी जंग, जॉर्जिया मेलोनी ने जताया भरोसा

🔸कोलकाता में बारिश बनी आफत: करंट लगने से 4 लोगों की मौत; मेट्रो-ट्रेनों की रफ्तार थमी

🔸'मैंने 7 महीनों में 7 अंतहीन युद्ध रोके', यूएन में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा

🔸एच-1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी का भारतीय आईटी कंपनियों पर बहुत कम होगा असर : रिपोर्ट

🔸Palestine Conflict: US फलस्तीन को मान्यता के खिलाफ; निंदा कर बोले ट्रंप- ऐसे फैसलों से बढ़ेगा हमास का अत्याचार

🔸US-Iran Rift: परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से सीधी बातचीत नहीं करेगा ईरान, सर्वोच्च नेता खामनेई ने किया इनकार

🔸Bihar Politics : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर महामंथन बेनतीजा, राजद बोली–135 सीटों से कम पर समझौता नहीं

🔸Pakistan Train Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट, कई बोगी पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल

🔸Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन

🔸यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को टांगकर ले गई पटना पुलिस: नेताओं की कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा; CM हाउस घेरने निकले थे

🔸हाईकोर्ट को सिविल जज भर्ती-2022-23 जल्द कराने के आदेश: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश खारिज किया, भर्ती प्रक्रिया पूर्व निर्धारित नियमानुसार की जाएगी

🔸संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कई देशों द्वारा फलस्तीन को मान्यता देने के कदम का स्वागत किया है.

🔸मलियाली अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख, रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अदा के लिए सम्मानित

🔸दिल्ली में कुट्टू का आटा खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में मचा हड़कंप

🔸ट्रंप का दावा: यूक्रेन यूरोप और NATO के समर्थन से रूस को हराकर अपनी पूरी जमीन ले सकता है वापस

🔸100 रुपए की रिश्वत, 39 साल बाद कोर्ट ने कहा- तुम निर्दोष हो…घर-परिवार, नौकरी सब हो चुका है बर्बाद

🔹SL vs PAK : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीद रखी जिंदा

24/09/2025

2️⃣4️⃣❗0️⃣9️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! वास्तविक मूल्य !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बहुत समय पहले की बात है। किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति रहता था। उसके दो बेटे थे। बूढ़ा वस्तुओं के उपयोग के मामले में कंजूस था और उन्हें बचा-बचा कर उपयोग किया करता था।

उसके पास एक पुराना चांदी का पात्र था। वह उसकी सबसे मूल्यवान वस्तु थी। उसने उसे संभालकर संदूक में बंद कर रखता था। उसने सोच रखा था कि सही अवसर आने पर ही उसका उपयोग करेगा।

एक दिन उसके यहाँ एक संत आये। जब उन्हें भोजन परोसा जाने लगा, तो एक क्षण को बूढ़े व्यक्ति के मन में विचार आया कि क्यों न संत को चांदी के पात्र में भोजन परोसूं? किंतु अगले ही क्षण उसने सोचा कि मेरा चांदी का पात्र बहुत कीमती है। गाँव-गाँव भटकने वाले इस संत के लिए उसे क्या निकालना? जब कोई राजसी व्यक्ति मेरे घर पधारेगा, तब यह पात्र निकालूंगा। यह सोचकर उसने पात्र नहीं निकाला।

कुछ दिनों बाद उसके घर राजा का मंत्री भोजन करने आया। उस समय भी बूढ़े व्यक्ति ने सोचा कि चांदी का पात्र निकाल लूं। किंतु फिर उसे लगा कि ये तो राजा का मंत्री है। जब राजा स्वयं मेरे घर भोजन करने पधारेंगे, तब अपना कीमती पात्र निकालूंगा।

कुछ दिनों के बाद स्वयं राजा उसके घर भोजन के लिए पधारे। राजा उसी समय पड़ोसी राज्य से युद्ध हार गए थे और उनके राज्य के कुछ हिस्से पर पड़ोसी राजा ने कब्जा कर लिया था। भोजन परोसते समय बूढ़े व्यक्ति ने सोचा कि अभी-अभी हुई पराजय से राजा का गौरव कम हो गया है। मेरे पात्र में किसी गौरवशाली व्यक्ति को ही भोजन करना चाहिए। इसलिए उसने चांदी का पात्र नहीं निकाला।

इस तरह उसका पात्र बिना उपयोग के पड़ा रहा। एक दिन बूढ़े व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

उसकी मृत्यु के बाद उसके बेटे ने उसका संदूक खोला। उसमें उसे काला पड़ चुका चांदी का पात्र मिला। उसने वह पात्र अपनी पत्नी को दिखाया और पूछा, “इसका क्या करें?”

पत्नी ने काले पड़ चुके पात्र को देखा और मुँह बनाते हुए बोली, “अरे इसका क्या करना है। कितना गंदा पात्र है। इसे कुत्ते को भोजन देने के लिए निकाल लो।”

उस दिन के बाद से घर का पालतू कुत्ता उस चांदी के पात्र में भोजन करने लगा। जिस पात्र को बूढ़े व्यक्ति ने जीवन भर किसी विशेष व्यक्ति के लिए संभालकर रखा, अंततः उसकी ये गत हुई।

*शिक्षा:-*
मित्रों, किसी वस्तु का मूल्य तभी है, जब वह उपयोग में लाई जा सके। बिना उपयोग के बेकार पड़ी कीमती वस्तुओं का भी कोई मूल्य नहीं। इसलिए यदि आपके पास कोई वस्तु है, तो यथा समय उसका उपयोग कर लें।

*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

24/09/2025

आज का राशिफल
****************
24 सितम्बर, 2025, बुधवार
====================
मेष राशि : आप के रहन-सहन से लोग प्रभावित होंगे। खान-पान अनुकूल मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा मन में प्रसन्नता होगी। कार्यस्थल पर रुचि बढ़ेगी। साहस में वृद्धि होगी।

वृषभ राशि : समय रहते जरूरी दस्तावेज संभाल लें। मनोवांछित सफलता प्राप्त करेंगे। पारिवारिक सुख व सहयोग बढ़ेगा। पिता या किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। धन का अपव्यय संभव है।

मिथुन राशि : अनचाहे काम करना होंगे। दांपत्य जीवन में आपसी संबंधों में सुधार होगा। व्यवसायिक स्थिति में पहले से राहत मिलेगी। नई योजना बनेगी। घर-परिवार का सुख बढ़ेगा। पिता से अनबन हो सकती है।

कर्क राशि : कमजोर रणनीति के कारण मनचाही सफलता नहीं मिलेगी। नए कार्यक्षेत्र में प्रवेश की संभावना है। आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की राय लेना बेहतर रहेगा। संतान के कामों पर नजर रखना जरूरी है।

सिंह राशि : परिवार के मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी। ज्ञान-चित्रकारी में रुचि बढ़ेगी। कानूनी झंझटों से राहत मिल सकती है। मुकदमे आदि में आपकी विजय होगी तथा शुभ कार्य सम्पन्न होंगे।

कन्या राशि : दिन अनुकूल है, स्वास्थ्य में सुधार होगा। मन में निराशा व उदासी का भाव खत्म होगा। किसी को भी अपने राज न बताएं। अपकीर्ति हो सकती है, सतर्क रहें। मनोबल में वृद्धि होगी।

तुला राशि : दोस्तों की चिंता रहेगी। सूझ-बूझ द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। अपनी क्षमता, योग्यता का भरपूर इस्तेमाल करेंगे और सफल होंगे। रुका पैसा प्राप्त करने के प्रयास सफल होंगे।

वृश्चिक राशि : निर्माण कार्य में हो रहे विलंभ से चिंता बढ़ेगी। दाम्पत्य सुख मिलेगा। व्यापारिक तथा कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए दिन अनुकूल रहेगा। किसी निकटतम व्यक्ति से मतभेद हो सकता है।

धनु राशि : रुके निर्माण कार्यों में गति आएगी। साझेदारी के कार्यों में विशेष लाभ होगा। व्यवसायिक समय शुभ रहेगा। साहस व पराक्रम के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।

मकर राशि : नई ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत होगी। घरेलू कामकाज के चलते व्यस्त रहेंगे। कार्य स्थल पर नौकरों की समस्या बनी रहेगी। भूमि भवन में निवेश कर सकते हैं।

कुम्भ राशि : आपकी बातों को महत्त्व मिलेगा। परिजनों के साथ यात्रा होगी। विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी। पसंदीदा भोजन की प्राप्ति होगी। राजनीति से जुड़े लोग विश्वासघात का शिकार हो सकते हैं।

मीन राशि : आपकी मेहनत और सूझ-बूझ से उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। समय शुभ व अनुकूल फलों को देने में समर्थ होगा तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी। भाई व मित्रों का सहयोग मिलने से कार्य पूरे होंगे।

24/09/2025

कुकुरडाड गांव में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

संतकबीरनगर।
बखिरा थाना क्षेत्र के कुकुरडाड गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला सुर्खियों में है। बीते दिनों हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था।

मामले में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे जिला अस्पताल खलीलाबाद में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट में घायल तीनों लोग फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना और शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है और मामले को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

24/09/2025

संतकबीरनगर में चोर की अफवाह बनी खतरनाक, फायरिंग में चार लोग घायल

संतकबीरनगर। चोरी की अफवाहों पर लगाम लगाने में नाकाम रही पुलिस अब सवालों के घेरे में है। दो दिन पहले नेहिया गांव में मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से लटका कर पीटा था, वहीं बीती रात खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मटिहना वार्ड में चोर की अफवाह ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया।

जैसे ही चोर की आने की खबर फैली, पूरा मोहल्ला घरों से बाहर निकल आया। अफरातफरी के बीच अचानक किसी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को खलीलाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर फायरिंग किसने की और अफवाह किसने फैलाई? अब तक पुलिस न तो अफवाह फैलाने वाले का सुराग लगा पाई है और न ही फायरिंग करने वाले को पकड़ पाई है। लगातार हो रही घटनाओं ने आम लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।
अब बड़ा सवाल ये है – क्या संतकबीरनगर पुलिस अफवाहों की इस आग पर काबू पा पाएगी या हालात और बिगड़ेंगे?

24/09/2025

यूपी : हमीरपुर में पुलिस ने अपराधी का हाफ एनकाउंटर किया। वीडियो बनने से पहले इंस्‍पेक्‍टर बोले- हंसना मत,जिसके बाद पुलिस इनकाउंटर पर सवाल खड़े होने लगे।

हमीरपुर पुलिस का "हॉफ एनकाउंटर" बन गया फुल ड्रामा,अपहरणकर्ता विवेक राजपूत को दूल्हे स्टाइल में कंधे पर लाद दिया तो वो खिलखिलाने लगा, कोतवाल कैमरे को देखकर बोले– "रुक जा" और फिर बदमाश को हिदायत दिया"हंसना मत", अब सवाल ये कि इस एक्टिंग पर मिलेगा मेडल या प्रमोशन..?

24/09/2025

*जयपुर: जीएसटी के नाम पर दुकानदार बुद्धू बनाए तो कैसे पता लगाएं असली कीमत और कहां करें शिकायत*
*23 सितंबर मंगलवार 2025-26*

*जयपुर:* अगर आपको कोई दुकानदार घरेलू सामान के रेट पर जीएसटी घटने का फायदा न दे तो आप इसकी आसानी से शिकायत कर सकते हैं। साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं कि उस प्रोडक्ट पर जीएसटी घटने से असल कीमत में कितनी कमी आई है। यहां कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, जिससे जीएसटी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा।

*जीएसटी रिफॉर्म्स पर ग्राहकों के लिए एफएक्यू:*

*1.जीएसटी घटने से खरीदारी पर क्या फर्क पड़ेगा:*

नई व्यवस्था में केवल दो टैक्स स्लैब रह गए हैं-5% और 18%। अगर किसी प्रोडक्ट पर टैक्स कम हुआ है, तो उसकी एमआरपी भी कम होनी चाहिए और आपको उसी हिसाब से कम दाम चुकाने का अधिकार है।

*2खरीदारी से पहले क्या चेक करना चाहिए:*

प्रोडक्ट के पैकेज पर लिखी नई एमआरपी देखें।
यह जांचें कि कहीं पुराने दाम को काटकर या ढंककर नई कीमत तो नहीं लिखी गई है।

*3.नई जीएसटी दरें कैसे पता करें:*

जिन उत्पाद पर 5% और 18% जीएसटी लागू हुआ है। उसकी लिस्ट जीएसटी पोर्टल पर दी गई है। वहां से चेक कर सकते हैं।

*4.अगर दुकानदार पुरानी कीमत पर ही सामान बेच रहा है तो क्या करें:*

अगर दुकानदार ऐसा करे तो INGRAM पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के साथ प्रोडक्ट पैकेज और बिल की फोटो/कॉपी जरूर रखें।

*5.बिल में क्या देखना चाहिए:*

बिल में लिखा जीएसटी का प्रतिशत चेक करें। यह नई कम दर (5% या 18%) से मेल खानी चाहिए।

*6.क्या दुकानदार पुरानी कीमत काटकर नया एमआरपी लिख सकता है:*

नए। नियम के मुताबिक पुरानी कीमत साफ दिखाई देनी चाहिए। उसे ढंकना या ओवरराइट करना गलत है।

*INGRAM पोर्टल पर शिकायत कैसे करें:*

इंटिग्रेटेड ग्रीवांस रीड्रेसेल मिकेनिज्म (INGRAM) कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की पहल है, जहां ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

*किसकी शिकायत कर सकते हैं:*

FMCG, ई-कॉमर्स, उपभोक्ता ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग आदि सेक्टरों की शिकायतें की जा सकती हैं।

*कहां पर कर सकते हैं शिकायत:*

वेबसाइट से, उमंग ऐप से, National Consumer Helpline (NCH) ऐप से, टोल-फ्री नंबर 1915 पर कॉल कर के या WhatsApp, SMS, या ई-मेल के जरिए।

*क्या चीजें चाहिए होंगी शिकायत करते समय:*

-प्रोडक्ट की MRP और पैकेजिंग की तस्वीर जहां दिखे कि पुरानी और नई कीमत में फर्क है।
-बिक्री का बिल जिसमें लिखा हो कि किस GST स्लैब पर टैक्स लगाया गया है।
-दुकान का नाम, पता, तारीख, टाइम।
-अपना नाम, फोन नंबर या ई-मेल।

*शिकायत कैसे दर्ज रें:*

-पोर्टल या ऐप खोलें और 'GST rate benefit not passed/old price charged' विकल्प चुनें।
-आपके दस्तावेज / तस्‍वीरें अपलोड करें।
-शिकायत दर्ज हो जाने पर आपको एक नंबर जनरेट होगा, जिसे बाद में ट्रैक किया जा सकता है।

*शिकायत के बाद क्या होता है:*

NCH नैशनल Consumer हेल्पलाइन के काउंसलर या संबंधित सरकारी विभाग इसकी जांच करेंगे। दुकानदार को जवाब देने का मौका मिलेगा। अगर समस्या बनी रही तो उपभोक्ता फोरम में ले जाया जा सकता है।

*नई दिल्ली: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर**23 Sept 2025**नई दि...
24/09/2025

*नई दिल्ली: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर*
*23 Sept 2025*

*नई दिल्ली:* स्थित विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कला जगत के सितारों को सम्मानित कर रही हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान को अपने 35 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार का अवॉर्ड मिलेगा। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा।

इस समारोह के लिए फिल्मी जगत के सितारे नई दिल्ली पहुंचे चुके हैं। किंग खान शाहरुख खान ब्लैक सूट-पैंट आउटफिट में बेहद डैशिंग लगे। निर्देशक करण जौहर भी इस समारोह में शामिल हुए

*71वें राष्ट्रीय फिल्म पुस्कार के विजेताओं की लिस्ट:*

*बेस्ट एक्टर-* शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
*बेस्ट एक्ट्रेस-* रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
*बेस्ट हिंदी फिल्म-* 'कटहल- ए जैकफ्रुट मिस्ट्री'
*बेस्ट फीचर फिल्म-* 12th फेल

*दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड:*

इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का सम्मान साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा।

*बेस्ट डायरेक्शन -* द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
*बेस्ट कोरियोग्राफी-* रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)

*बेस्ट तेलुगु फिल्म-* भगवंत केसरी
*बेस्ट तमिल फिल्म-* पार्किंग
*बेस्ट कन्नड़ फिल्म-* द रे ऑफ होप

Address


Telephone

+18795906806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK news 24 sachayi ki jit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK news 24 sachayi ki jit:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share