SK news 24 sachayi ki jit

SK news 24  sachayi ki jit Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SK news 24 sachayi ki jit, News & Media Website, Gorakhpur.
(1)

SK news को you tube पर देखें 👇👇 _https://youtube.com/
सब्सक्राइब करना न भूलें।https://www.facebook.com/share/1CJJmiALS3/https://www.instagram.com/reel/DMLGizrgyIe/?igsh=N2F5dG11ejU4czc0

23/10/2025

शांति पूर्वक हो रहा है मां लक्ष्मी जी के मूर्ति का विसर्जन। #सिसईघाट #सहजनवा #गोरखपुर #उत्तरप्रदेश #भारत

आजमगढ़: पोखरे में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, बहन की शादी से पहले परिवार में मातमआजमगढ़: पोखरे में नहाते समय युवक की डू...
23/10/2025

आजमगढ़: पोखरे में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, बहन की शादी से पहले परिवार में मातम

आजमगढ़: पोखरे में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, बहन की शादी से पहले परिवार में मातम
आजमगढ़: पोखरे में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, बहन की शादी से पहले परिवार में मातम
आजमगढ़ October 22, 2025

आज़मगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरोकलां गांव में पोखरे में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली के बड़ागांव (बहादुरपुर) निवासी 24 वर्षीय शुभम चौहान बुधवार की दोपहर मेहरोकलां गांव स्थित एक पोखरे में नहाने गए थे। नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। उसी दौरान पास में गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रही महिलाओं ने युवक को डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास शुरू किया।

सूचना पाकर गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद शुभम को पोखरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि शुभम दो भाइयों और दो बहनों में बड़ा था। परिवार में 22 नवंबर को बड़ी बहन की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

22/10/2025

गोरखपुर में तनाव पूर्ण स्थिति: हनुमान चौहान की मौत के बाद पुलिस अलर्ट पर।
गोरखपुर पुलिस पथराव

गोरखपुर हंगामा

पुलिस पर हमला

यूपी पुलिस

हनुमान चौहान मौत

गोरखपुर बवाल

वैन तोड़फोड़

गोरखपुर हिंसा

उत्तर प्रदेश क्राइम

पुलिस कर्मी घायल

भीड़ का हमला

गोरखपुर खबर

ताजा समाचार

गोरखपुर न्यूज

SK News 24

Sachai Ki Jeet

Crime News

Breaking News

Viral Video

Gorakhpur Viral News

यूपी ब्रेकिंग

जनता का गुस्सा

पुलिस मुठभेड़

Gorakhpur Update

Latest UP News

Gorakhpur Violence

Crime Scene Gorakhpur

Live News Gorakhpur

Hot News UP

Gorakhpur Police Clash

21/10/2025

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल! खाट पर लाश रखकर चक्का जाम, पुलिस से झड़प | गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर, गोरखपुर न्यूज, गोरखपुर ब्रेकिंग, नौसढ़, गीडा, यूपी न्यूज, उत्तर प्रदेश न्यूज, गोरखपुर पुलिस, सीएम योगी, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री गृह जनपद, युवक की मौत, मारपीट मामला, संदिग्ध मौत, इलाज के दौरान मौत, चक्का जाम, ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस झड़प, भीड़ बवाल, मृतक युवक, गोरखपुर ताजा खबर, यूपी ब्रेकिंग, यूपी पुलिस, जनता का गुस्सा, सड़क जाम, लाश पर प्रदर्शन, नौसढ़ गीडा मामला, दवा के दौरान मौत, 16 दिन पुराना झगड़ा, गोरखपुर हॉट न्यूज, न्यूज अपडेट
यह वीडियो केवल समाचार उद्देश्य से है।
किसी को ठेस पहुँचाना उद्देश्य नहीं है।
Viewer discretion advised.
#गोरखपुर #गोरखपुरन्यूज #गोरखपुरब्रेकिंग #नौसढ़ #गीडा #यूपी #उत्तरप्रदेश #यूपीपुलिस #मुख्यमंत्रीगृहजनपद #सीएमयोगी #योगीआदित्यनाथ #युवककीमौत #संदिग्धमौत #मारपीट #इलाजकेदौरानमौत #ग्रामीणोंकाहंगामा #पुलिससेझड़प #चक्काजाम #लाशपरप्रदर्शन #मृतकयुवक #यूपीब्रेकिंगन्यूज #ताजाखबर #ब्रेकिंगन्यूज #गोरखपुरअपडेट #लोकलन्यूज #इंडियान्यूज #यूपीक्राइम #गोरखपुरक्राइम #समाचार #गांवकीखबर #ग्रामसमाचार #घरेलूहिंसा #पुलिसकार्रवाई #जनताकागुस्सा #हंगामा #न्यायदो #नौसढ़मामला #ग्राम्यसमस्या #उत्तरप्रदेशसमाचार #ताज़ाख़बरें #भारतब्रेकिंग #गोरखपुरताजा

👉👉*एक बूढी बेबस् मां, हादसे में अपाहिज बेटा, सड़क पर हो रहा गुजर बसर, आखिरकार कौन बनेगा पालनहार*                        ...
21/10/2025

👉👉*एक बूढी बेबस् मां, हादसे में अपाहिज बेटा, सड़क पर हो रहा गुजर बसर, आखिरकार कौन बनेगा पालनहार* *दिवाली पर इनकी जिंदगी में छाया घनघोर अंधेरा* विश्वनाथ सिंह, गोरखपुर। यह कहानी नहीं जमीनी सच्चाई है। मानवता को तार-तार करने वाला यह नजारा घासी कटरा के कबीर मठ के पास देखने को मिला। 2 अक्टूबर को गांधी- शास्त्री जयंती के साथ ही सत्य पर असत्य की जीत के प्रतीक दशहरा त्योहार की मस्ती में लोग मस्त थे। कबीर मठ के बगल में स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी चल रही थी। तीन मंजिला इमारत पर एक किराए के मकान में रह रही एक बूढी बेबस मां अपने बेटे के काम पर से लौटने का इंतजार कर रही थी। रात करीब 8:00 बजे इस मां का इकलौता बेटा भंडारे का खाना बनाकर घर आया और छत पर खाना बनाने का सामान रखने गया। अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह तीन मंजिली इमारत से गिरकर घायल हो गया और आनन-फानन में पुलिस व आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में पैसों और परिजन की कमी के कारण लावारिस जैसा इलाज चला। मोहल्ले की एक जागरूक बुजुर्ग पेंशन धारी महिला ने घर-घर जाकर चंदा एकत्र किया तब जाकर मेडिकल कॉलेज में कुछ स्थिति में सुधार हुआ। अब अपने बेटे को लेकर जब बुजुर्ग महिला किराए के मकान में पहुंची तो वहां भी आसरा नहीं मिला। अब मां-बेटे जो दोनों एक दूसरे की मदद में अक्षम है आखिर यह जाए तो कहां जाए।
*जाने पूरा मामला* 👉👉65 वर्षीय दुर्गा देवी के पति स्व. जवाहर का करीब 2 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। इसका एकलौता पुत्र राजेश का भी विवाह हुआ था लेकिन पत्नी भी दामन छुड़ाकर चली गई। दुर्गा देवी को कोई पेंशन नहीं मिलती है, मजबूरन इसका लड़का राजेश हलवाई का काम कर मां की परवरिश करता था। दशहरा के दिन राजेश भंडारे का काम कर रात 8:00 बजे वापस आया और छत पर खाना बनाने का सामान लेकर रखना गया था। यहां बरसाती काई होने के कारण इसका पैर फिसल गया और यह छत से नीचे गिर गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद जब मां इसे लेकर घासी कटरा निकट कबीर मठ स्थित किराए के मकान पर आई तो यहां भी उसे सहारा नहीं मिला। अब आखिर यह दोनों लाचार मां बेटे की जिंदगी आधर में है। *इनसे है उम्मीदें* मां दुर्गा देवी ने घासीकटरा स्थित कबीर मठ बगल में है। जिलाधिकारी, पार्षद, स्वयंसेवी संस्थाओं से ही कुछ उम्मीदें हैं। यदि रेन बसेरा में शरण मिल जाए तो बेहतर होगा। मां दुर्गा देवी ने नम आंखों से बताया कि यदि जिला हॉस्पिटल से कोई नर्स मिल जाए जो सुबह-शाम हम दोनों को दवा इत्यादि दे दिया करें। शासन से कुछ राशन-पानी की सहायता मिल जाए तो काफी मेहरबानी होगी। मेरे पास मोबाइल की भी कोई सुविधा नहीं है, जो मदद करना चाहे तो कबीर मठ के पास आकर मोहल्ले वासियों से पूछकर मदद कर सकते हैं।✍️✍️✍️

21/10/2025

*मातृ आंचल सेवा संस्थान द्वारा दीपावली पर जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियाँ*

गोरखपुर, 20 अक्टूबर 2025: दीपों के पर्व दीपावली पर जहां सामान्यतः लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ खुशियाँ मनाते हैं, वहीं मातृ आंचल सेवा संस्थान, गोरखनाथ, गोरखपुर ने इस अवसर को सेवा और करुणा का प्रतीक बनाते हुए जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। संस्था द्वारा “दीप ज्योति सेवा उत्सव” का आयोजन राजेंद्र नगर के समीप स्थित गरीब बस्ती में किया गया, जहाँ कई जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र, मिठाई, दीपक, मोमबत्तियाँ, तेल-बत्ती तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर सजावट, रंगोली और दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य राजेंद्र नगर चौकी प्रभारी श्री अंगद यादव ने किया। तत्पश्चात श्री यादव, ज्ञानेंद्र ओझा, कृष्णा जी, नागेंद्र प्रताप सिंह एवं संस्थान के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से वितरण कार्य संपन्न कराया। बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर झलकती प्रसन्नता इस आयोजन की सफलता का प्रतीक बनी।श्री अंगद यादव ने कहा कि “सच्ची दीपावली वही है जब किसी जरूरतमंद के जीवन में भी उजियारा पहुँचे।” उन्होंने इस सेवा कार्य की सराहना की। संस्था के सहयोगियों नागेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र ओझा एवं सनराइज इंटरप्राइजेज के प्रबंधक कृष्णा जी ने बताया कि अपनों के साथ-साथ दूसरों की खुशी में शामिल होना ही पर्व का सच्चा अर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर करती रहेगी।कार्यक्रम के संचालन में आशुतोष कुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ममता सिंह, शोभित श्रीवास्तव, राजेंद्र मौर्या, सरिता यादव, मंटू, अभय सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग दिया।संस्थान की अध्यक्षा और समाजसेवी देहदानी पुष्पलता सिंह (अम्मा) ने कहा कि “दीपावली का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब समाज के हर कोने में किसी का अंधेरा मिटे और दिलों में प्रेम का दीप जले।” उल्लेखनीय है कि अम्मा एकल जीवन जीते हुए अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा के कार्यों को समर्पित कर चुकी हैं।कार्यक्रम के बाद भी यह सेवा यहीं समाप्त नहीं हुई। उसी रात लगभग रात्रि 10 बजे, अम्मा स्वयं सड़क पर निकलीं, ताकि वे उन लोगों तक भी खुशियाँ पहुँचा सकें जो सड़कों और पुलों के नीचे रात बिताते हैं। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान वितरित किया, दीपक जलाए और उनके साथ दीपावली मनाई।अम्मा ने भावुक होकर बताया,
“पुल के नीचे एक माता मिलीं। जब मैंने पूछा कि उन्होंने दीपक जलाया या मिठाई खाई, तो बोलीं – आज भूखे पेट ही सोने जा रही हूँ। यह सुनकर आंखों से आंसू छलक पड़े। तब मैंने स्वयं उनके हाथों से मोमबत्ती जलवाई, मिठाई खिलाई और पड़ोस से भोजन मंगवाकर उन्हें भोजन कराया। उस क्षण महसूस हुआ कि सच्ची दीपावली का प्रकाश तो यहीं जलता है।”

*आकस्मिक निधन से शोक की लहर*गोरखपुर  सहजनवा तहसील के गीडा थाना क्षेत्र के कुरमौल मे एक दुखद घटना घटित हुई, जहां लाला पुत...
21/10/2025

*आकस्मिक निधन से शोक की लहर*

गोरखपुर सहजनवा तहसील के गीडा थाना क्षेत्र के कुरमौल मे एक दुखद घटना घटित हुई, जहां लाला पुत्र स्वर्गीय जालीम यादव (35) की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वह अपने पिछे पत्नी बिद्रावती तथा दो पुत्रों बड़ा का नाम अभय उम्र 14 वर्ष दूसरा आर्यन नौ वर्ष एक 14 वर्ष की अनाथ लड़की व एक बुजुर्ग मां को छोड़ गए हैं। लाला का एक छोटा भाई प्रभुनाथ है, जो अलग रहता है।
लाला की मृत्यु के बाद उनके परिवार पर एक बड़ा संकट आ गया है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में एक ट्रैक्टर खरीदा था, जो कर्ज पर था और अभी उसकी कुछ किस्तें बाकी हैं। अब परिवार पर इस कर्ज को चुकाने की जिम्मेदारी आ गई है।स्थानीय लोगों ने लाला के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें उचित सहायता प्रदान करने की कृपा की जाए यही उचित न्याय होगी।

जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक की मौत।महराजगंजमौके पर पहुंचे सीओ सदर घटनास्थल का लिया जाएजा  महराजगंज पनियरा था...
21/10/2025

जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक की मौत।

महराजगंज

मौके पर पहुंचे सीओ सदर घटनास्थल का लिया जाएजा

महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहा खास में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के 60 वर्षीय हरिराम यादव पुत्र चिरकुट की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना सुबह लगभग आठ बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक हरिराम यादव का अपने पट्टीदार उपेंद्र, सचिन और वीरेंद्र से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने हरिराम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए और भाला घोपकर उनको मौत के घाट उतार दिया ।घटना की सूचना मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।
मृतक हरिराम के दो पुत्र हैं — बड़ा पुत्र योगेंद्र यादव, जो एसएसबी में जवान है और ड्यूटी पर तैनात है। घटना की सूचना मिलने पर वह घर के लिए रवाना हो गया है। छोटा पुत्र सोनू यादव घर पर ही था और उसने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी भानमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। ख़बर लिखें जाने तक अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी SSB का जवान है जिसकी तैनाती सिद्धार्थ नगर में हैं और रात में ही घर आया था और सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

20/10/2025

SSB जवान का हमला 60 बर्षीय बुजुर्ग की मौत।
SSBAttack यह वीडियो केवल समाचार उद्देश्य से है।
किसी को ठेस पहुँचाना उद्देश्य नहीं है।
Viewer discretion advised.

20/10/2025

🚨 बाइक और मैजिक में टक्कर | एक की मौत, एक गंभीर | Gorakhpur Accident News | Campierganj UP

---

📄 SEO Optimized Description:

गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
बाइक और मैजिक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी है।यह वीडियो केवल समाचार उद्देश्य से है।
किसी को ठेस पहुँचाना उद्देश्य नहीं है।
Viewer discretion advised.

👉 मृतक का नाम: आकाश राजभर (उम्र 22 वर्ष)
📍 स्थान: कैम्पियरगंज, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

यह वीडियो आपको दिखाता है कि कैसे लापरवाही से एक पल में हादसा हो जाता है।
सड़क सुरक्षा का पालन करें — सावधानी ही सुरक्षा है।
यह वीडियो केवल समाचार उद्देश्य से है।
किसी को ठेस पहुँचाना उद्देश्य नहीं है।
Viewer discretion advised.
---

बाइक हादसा, मैजिक एक्सीडेंट, गोरखपुर खबर, कैम्पियरगंज हादसा, उत्तर प्रदेश न्यूज़, रोड एक्सीडेंट, आज की बड़ी खबर, दुर्घटना समाचार, एक्सीडेंट अपडेट, युवक की मौत, घायल युवक, पुलिस जांच, यूपी न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़, गोरखपुर अपडेट, स्थानीय समाचार, एक्सीडेंट रिपोर्ट, बाइक सवार हादसा, सड़क सुरक्षा, बाइक बनाम मैजिक

#गोरखपुर #कैम्पियरगंज #उत्तरप्रदेश #बाइकहादसा #मैजिकहादसा #रोडएक्सीडेंट #दुर्घटनाखबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #यूपीखबर #गोरखपुरन्यूज़ #स्थानीयसमाचार #हादसाखबर #एक्सीडेंटअपडेट #गंभीरघायल #युवकमौत #सड़कदुर्घटना #गोरखपुरअपडेट

📢 Call to Action:9415435731

📌 वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें हमारे चैनल को
ताकि गोरखपुर और आसपास की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुँचे।

सभी देशवासियों को दीवाली और आने वाली छःठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
20/10/2025

सभी देशवासियों को दीवाली और आने वाली छःठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Address

Gorakhpur

Telephone

+18795906806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK news 24 sachayi ki jit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK news 24 sachayi ki jit:

Share