Dainik Time

Dainik Time Latest News Today Breaking News Latest News Updates Headlines

Damdaar News Website पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट खबर, पॉलिटिकल, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू, खास मुद्दों पर माथापच्ची और बहुत कुछ. हिंदी में धड़ाधड़ खबरों, और सेलिब्रिटीज़ के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहिये!!!

19/05/2025

2027 में यूपी की राजनीति में भूचाल लाएंगे चंद्रशेखर आज़ाद? योगी-अखिलेश-मायावती पर सीधा हमला



2027 के यूपी चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कारण बहुजन समाज को 15 साल तक राजनीतिक सूखा झेलना पड़ा. अब वक्त है बदलाव का. उनके इस बयान ने योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मायावती की चिंता बढ़ा दी है.

19/05/2025

'फौजी' में प्रभास के साथ नजर आएंगे सनी देओल! फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है



प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फौजी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है और इसके साथ ही सनी देओल के इसमें शामिल होने की चर्चा भी तेज हो गई है. दोनों की जोड़ी देखना दर्शकों के लिए रोमांचक होगा.

19/05/2025

ऑपरेशन के बाद कमाल कर गए साई सुदर्शन, IPL 2025 में बने सभी की नजरों के सितारे



IPL 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑपरेशन के बाद जबरदस्त वापसी कर उन्होंने 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी बल्लेबाज़ी के आगे दिग्गज खिलाड़ी भी फीके नजर आ रहे हैं और क्रिकेट जगत में उनकी तारीफ हो रही है.

17/05/2025

7 पारियों में 480 रन और 68 का औसत, फिर भी इस स्टार को नहीं मिला इंडियन टीम में मौका



इंडिया-ए के स्क्वॉड में कई नए और पुराने खिलाड़ी शामिल हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और करुण नायर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। लेकिन इस शानदार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

15/05/2025

मौनी रॉय का रॉयल लुक हुआ वायरल, लाल जोड़े में बिखेरी रानी जैसी अदाएं



मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सुर्ख लाल जोड़े में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। भारी-भरकम हार और पारंपरिक अंदाज ने उन्हें रॉयल लुक दे दिया। फैंस उनके लुक पर फिदा हो गए और सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई।

15/05/2025

तिरंगा यात्रा पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता का बीजेपी पर वार- “आतंकी कहां हैं जिन्होंने हमला किया?”



ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी द्वारा देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ नेता ने पूछा कि आतंकी कहां हैं जिन्होंने हमला किया था। साथ ही बीजेपी पर इस ऑपरेशन का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप भी लगाया।

15/05/2025

पाकिस्तान से लौटे पूर्णम कुमार, पिता ने कहा- 'धन्यवाद, अब वो फिर से सेवा में लौटे'



BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी ने देशवासियों को राहत दी है। अटारी-वाघा बॉर्डर से हुई वापसी के बाद उनके पिता भोला नाथ ने कहा- "थैंक्यू, मेरा बेटा फिर से देश की रक्षा करे यही चाहता हूं।" पूरी कहानी जानिए इस रिपोर्ट में।

12/05/2025

"16 गवाह और 1400 पन्नों का सच, सौरभ मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा"



सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने पूरा केस दस्तावेज़ों में समेटते हुए कोर्ट में 1400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। मुस्कान और साहिल की भूमिका पर गंभीर सवाल हैं और 16 गवाह पूरे मामले को सामने लाएंगे।

12/05/2025

"रस्सी से बांधकर कुत्ते को ऑटो से घसीटा, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा"



सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ग्रेटर नोएडा का एक ऑटो ड्राइवर एक मासूम कुत्ते को बेरहमी से घसीटता नजर आया। इस घटना से लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

12/05/2025

"सुल्तानपुर में दुल्हन का हैरान कर देने वाला कांड, कार रुकवाई और फिर छोड़ गई दूल्हा सदमे में"



यूपी के सुल्तानपुर में एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के बाद ऐसा कांड कर दिया कि दूल्हा सदमे में आ गया। दुल्हन ने रास्ते में कार रुकवाई और फिर वहीं से कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

12/05/2025

"दिल्ली को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल? आंधी-बारिश का अलर्ट, लू से तप रहे हैं उत्तर भारत के राज्य"



दिल्ली में येलो अलर्ट के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी हुई है। यूपी और बिहार में लू ने बढ़ाई चिंता। वहीं, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है। जानिए किन 8 राज्यों का मौसम बदलेगा अगले 24 घंटे में।

11/05/2025

ग़लत जन्मतिथि बताना पड़ा भारी, दूल्हे की झूठ से टूटी शादी



प्रयागराज में जयमाल के दौरान दूल्हे की एक गलती भारी पड़ गई. दुल्हन की सहेलियों ने जैसे ही सवाल पूछा दूल्हा फंस गया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठे. शादी की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गईं.

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Time posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Time:

Share