Hamari Aawaz

Hamari Aawaz सही न्यूज़ के लिये हमसे जुड़ें।।हमारी आ?

कुंभ स्नान क्यों किया जाता है?कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इसका आयोजन हर 12 साल में...
01/02/2025

कुंभ स्नान क्यों किया जाता है?

कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इसका आयोजन हर 12 साल में चार प्रमुख स्थानों पर होता है—हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक। कुंभ स्नान का मुख्य उद्देश्य आत्मशुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति है।

कुंभ स्नान का महत्व

1. पौराणिक कथा से जुड़ाव – मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत कलश निकला, तो देवताओं और असुरों में इसे पाने के लिए संघर्ष हुआ। इस दौरान अमृत की कुछ बूंदें इन चार स्थानों पर गिरीं, जिससे ये तीर्थ स्थल पवित्र माने जाते हैं।

2. पापों से मुक्ति – ऐसा विश्वास है कि कुंभ में गंगा, यमुना, और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है।

3. आध्यात्मिक जागरूकता – यह मेला संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने का मंच होता है। यहां प्रवचन, यज्ञ, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।

4. वैज्ञानिक महत्व – शोध बताते हैं कि कुंभ के दौरान गंगा और अन्य नदियों का पानी विशेष रूप से शुद्ध और औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

कुंभ में स्नान करने की तिथियां और महत्व

कुंभ मेले में विभिन्न तिथियों को ‘शाही स्नान’ के रूप में जाना जाता है, जब विशेष योग और ग्रह-नक्षत्रों के संयोग में स्नान का अधिक महत्व होता है।

07/12/2024

*गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए तीन बाइक, पांच की मौत*

गोरखपुर: गोरखपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पारिवारिक समारोह से लौट रहा था परिवार
दरअल, मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी निवासी विक्रांत (35) अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5) और बेटियों लाडो और परी (दोनों नवजात) के साथ जटेपुर उत्तरी में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब वह कैनाल रोड की ओर मुड़े तो उनकी मोटरसाइकिल कुंद्राघाट की ओर से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों से बचने के प्रयास में तीसरा बाइक सवार ट्रक से टकरा गया।

12/10/2024

मूर्ति विसर्जन गोरखपुर
#दशहरा #गोरखपुर

21/09/2024

एक बड़े चैनल की न्यूज़ आप सोच सकते हैं कितना गिर गया है मीडिया।
मुसलमान की आबादी पढ़ने से शिमला में तनाव बढ़ रहे हैं

14/09/2024

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वंदेभारत ट्रेन पर पथराव
3 कोच के शीशे तोड़े गए थे

आज 5 आरोपी जीतू पांडे, शिवकुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, अर्जुन यादव और सोनवानी गिरफ्तार हुए है ,

शिवकुमार बघेल का भाई पार्षद है

16 सितंबर को इस ट्रेन का शुभारंभ PM नरेंद्र मोदी को करना है

14/09/2024

06/09/2024

फरीदाबाद में तथाकथित गौरक्षकों ने 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर समझ गोली मारकर हत्या कर दी, आर्यन अपने मकान मालिक के साथ डस्टर कार से पटेल चौक के पास मैगी खाने गया था जैसे ही स्विफ़्ट कार सवारों ने उनका पीछा किया उन्होंने डरकर कार की स्पीड बढ़ा दी और स्विफ़्ट कार में बैठे गौरक्षकों ने तुरंत कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की गर्दन में लगी और कार रुक गई, स्विफ़्ट कार सवार फ़ौरन आर्यन की कार के पास पहुंचे और खिड़की खोल उसके सीने में एक गोली और मार दी जिसमें आर्यन मिश्रा की मौत हो गई, गौरक्षकों ने आर्यन को मारने के बाद कार में झांक कर देखा तो उसमें उसके परिवार की 2 महिलाएं भी बैठी हुई थी जिसके बाद तथाकथित गौरक्षक आर्यन की हत्या कर भाग गये!

शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश का लगा लेकिन क्राइम ब्रांच ने जांच की तो हत्यारें गौरक्षक निकले, क्राइम ब्रांच ने टॉल प्लाज़ा पर CCTV फ़ुटेज देखी तो उसमें हत्यारों की कार दिखी और उस नंबर प्लेट की मदद से क्राइम ब्रांच गौरक्षकों के घर तक पहुंची, पुलिस आर्यन मिश्रा को गौ तस्कर बता हत्या करने के मामलें में गौरक्षक अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ को गिरफ़्तार किया है, सभी गौरक्षा के नाम पर "लिव फ़ॉर नेशन" नाम से संस्था (दुकान, नफ़रत का कारोबार" चलाते है , अनिल कौशिक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि "हमें हमारी टीम से सूचना मिली थी कि एक डस्टर कार में गौ तस्कर आ रहे है हमें ये गाड़ी दिखाई दी तो हमनें गोली चला दी"!

, कमसे कम अब तो इन तथाकथित गौरक्षकों , गुंडों आतंकियों पर लगाम कस दीजिए इन्होंने मुसलमान समझकर मिश्रा को मार दिया!

15/08/2024
01/08/2024

ससुर ने किया रिश्ते को किया तार तार बहू पर आया दिल तो मंदिर में रचाई शादी

17/07/2024

गोरखपुर। अपने मैनेजर और कर्मचारी अजीम की हत्या में आरोपी बनाए गए होटल मालिक नौशाद आलम और गुड्डू कबाड़ी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। नौशाद के अलावा उसके लगातार संपर्क में रहने वाले कुछ और सहयोगियों को भी पुलिस तलाश रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस घटना के समय इनके फोन की सर्विलांस लोकेशन के अलावा सीडीआर भी जांच करवाएगी।सूत्रों ने बताया कि नौशाद को बचाने के लिए उसके सभी नेटवर्क और एक करीबी अफसर भी जुगाड़ में लग गए हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद नेपाल भागने से पहले नौशाद ने साहब को फोन कर इस घटना के बारे में भी जानकारी दी थी।

दरअसल, हाल्सीगंज और हिंदी बाजार के आस-पास के इलाकों के लोगों का नौशाद से अच्छा संपर्क है। सूत्रों ने बताया कि घटना के थोड़ी देर पहले नौशाद, लाल कुर्ते में एक दूसरा सहयोगी और दो अन्य लोग हिंदी बाजार में ही थे। गुड्डू कबाड़ी सुबह से ही अपने रुपयों को लेकर तनातनी कर रहा था। इस दौरान नौशाद, इनके साझेदार और सहयोगी पक्षों ने सुलह कराने की भी कोशिश की थी।
बताते हैं कि इसी सिलसिले में बाजार में अपने सेट सेंटर पर घटना वाले दिन भी ये आए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में गुड्डू कबाड़ी और उसके भतीजे ने तुर्कमानपुर स्थित सुल्तान खान मस्जिद रोड के एक चर्चित शख्स के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। गुड्डू के अलावा अन्य कुछ लोगों की मध्यस्थता कर इसी चर्चित शख्स ने रुपये नौशाद तक पहुंचाए थे और ठीक-ठाक रकम खुद भी रखी थी। पुलिस नौशाद और इसके बीच जुड़े कनेक्शनों में चर्चित शख्स की कड़ियां तलाश रही है।


17/07/2024

यूपी के 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नेपाल बॉर्डर की नदियों के साथ ही गंगा भी उफनाई हैं। वाराणसी में गंगा के घाटों का संपर्क टूटने लगा है। अब तक जानकी और भदैनी घाट पानी में डूब गए हैं।गंगा का जलस्तर हर घंटे 5-10 सेंटीमीटर बढ़ रहा है। गोरखपुर में राप्ती नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। प्रयागराज में भी गंगा नदी उफान पर है। नदी किनारे बसे लोग सामान सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे हैं।

उन्नाव में गंगा नदी का पानी 150 घरों में घुस गया है। सड़कों पर नाव चल रही है। गोरखपुर, गोंडा, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बलरामपुर में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

आज प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, 37 जिलों में बादल छाने और बिजली गिरने का अलर्ट है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

27/05/2024

19 साल की फरहाना बालिग होते ही प्रेमी धर्मवीर से शादी कर पल्लवी बनी ।

80 से अधिक मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर पंडित केके शंखधर ने अगस्तमुनि आश्रम में उनका धर्म परिवर्तन करवाया।

बेटी बचाओ मुस्लिम बहु लाओ हुनुदी संगठन अभियान ।

Address

Gorakhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamari Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share