
25/02/2025
यह कल के मैच से दो तस्वीरें हैं, इन दो तस्वीरों में जीवन का सार छुपा हुआ है।
पहली तस्वीर में विराट कोहली हैं जो कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते के फीते बांध रहे हैं,
दूसरी तस्वीर में अबरार अहमद है जो गिल के आऊट होने पर उन्हें इशारों से चिड़ा रहा है,
विराट कोहली दुनिया के टॉप स्पोर्ट्सपर्सन में गिने जाते हैं, दुनिया के टॉप सेलिब्रिटीज में उनका नाम है फिर भी एक साधारण से खिलाड़ी के जूते के फीते बांध रहे हैं,
अबरार अहमद को कोई जानता तक नहीं बस एक विकेट ले लिया तो लगा एग्रेशन दिखाने,
सीख है कि गहरे समंदर हमेशा ख़ामोश हुआ करते हैं।