Kunwar Times

Kunwar Times The kunwar express news is a news company that provides written and audio visuals news to the people on various topics like politics, entertainment etc.

12/12/2022

जेल जाएंगी जैकलिन फर्नांडिस
नोरा फतेही ने किया केस

08/09/2022

दादी के 9 टुकङे करने वाले
पिता और पोते की कहानी

25/08/2022

14 साल की नाबालिक ने तलाकशुदा महिला के प्यार में पागल होकर किया

12/08/2022

Narendra Modi | Nitish Kumar | Tejasvi Yadav | Bihar | JDU | BJP | RJD

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि नीतीश कुमार कैसे अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे । उन्होंने ईडी सीबीआई को लेकर भी अहम बात कही है।

, , , ,

27/07/2022

मे जिसे ढूंढ रहे थे अधिकारी वह दफ्तर में ही था मौजूद।

आज की सच्ची घटना झारखंड के जमशेदपुर से है। यहां पर एक महिला है। उसकी एक बच्ची है और उसके बुजुर्ग मां है। इन तीनों की कहानी में दो व्यक्ति भी है और इन्हीं दो व्यक्तियों की वजह से एक कहानी एक अनजान मोड़ ले लेती है...

, , , , ,

20/07/2022

नाबालिक के बदले का वीडियो वायरल
बाप के साथ हुए कांड का लिया बदला

17/07/2022

मैं एक बेटे ने बाप के खिलाफ उठाई आवाज।

हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के धनसोली गांव में सुबह 4 बजे करीब 10 जुलाई 2022 को एक घर मैं लोग इकट्ठा होने लगते हैं। यहां पर इस व्यक्ति ने जो किया उसे सुनकर लोगों का इकट्ठा होना लाजमी था। घटना की जानकारी होली के बाद वे सभी लोग वाकई हैरान थे।

, , , , ,

06/07/2022

#छत्तीसगढ़ #रायगढ़ के मां और बेटे की सच्ची कहानी।

True incident of Raigarh in Chhattisgarh where there is a person. He lives at home with his mother. A person keeps many such habits which are not good. One day when his younger brother's wife comes home, she sees something that makes everyone wonder how this can happen.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की सच्ची घटना जहां पर एक व्यक्ति है। वह अपनी मां के साथ घर में रहता है। व्यक्ति कई ऐसी आदतें रखता है जो ठीक नहीं है। एक दिन उसके छोटे भाई की पत्नी जब घर आती है तो कुछ ऐसा देखती है जिसे देख कर सब सोचने लगते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

, , , ,

19/05/2022

| Shivrath was found buried in the courtyard, the husband and wife ki..ed together

In a man named a businessman is mur... due to illigal relationship with a women named . was mother of three children mu.... along with his husband named .
#2022 came to house and was forcing to make relation but ronak denied then cr... happened. Ronak and shahjahan mur.... shivrat and in the house. Shivrat's on 14th may 2022 complained in polce about shivrat missing then police investigated and arrested ronak and his husband. Shivrat was a bussinessman doing business in

#समस्तीपुर #रोसड़ा :-  #रोसड़ा शहरी क्षेत्र के #लक्ष्मीपुर #मोहल्ला निवासी युवा व्यवसायी #शिवव्रत #कुमार की हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध बताया गया है। बुधवार को #रोसड़ा थाना में प्रेसवार्ता में #एसडीपीओ #सहरियार #अख्तर ने बताया कि शिवव्रत का अवैध संबंध आरोपी महिला रौनक खातून के साथ था।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के भाई रंजन कुमार ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के #मोहीउद्दीनपुर निवासी मो. शाहजहां व उसकी पत्नी रौनक खातून पर आशंका जतायी थी। तफ्तीश के लिए रोसड़ा एसडीपीओ सहरियार अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, एसआई विपिन कुमार, पीएसआई अनिशा सिंह व डीआईयू के अखिलेश कुमार को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि रौनक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर करते हुए बताया कि काफी दिनों से #शिवव्रत से उसका संबंध था। रौनक तीन बच्चों की मां है। पूर्व में उसकी रजामंदी थी। पर अब इस संबंध को वह बरकरार नहीं रखना चाहती थी। बीते शनिवार रात शिवव्रत उसके घर पहुंचा था। रौनक ने पुलिस को बताया कि उस रात वह संबंध बनाने की जिद कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और रौनक ने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

#शिवव्रत बेगूसराय जिला के #खोदाबंदपुर में ज्वेलरी दुकान चलाता था। कुछ दिन पहले उसने दुकान का कुछ जेवर व रुपया रौनक के घर रख दिया था। इसी को लेकर शिवव्रत के घर वाले वहां के जनप्रतिनिधियों के पास पंचायत के लिए पहुंचे थे। इस मामले को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचायत की थी तब दोनों ने एक-दूसरे से संपर्क नहीं रखने की बात कही थी। पर दोनों के बीच सं

09/05/2022

Gi**lo और पुरुष वेश्या बनाने के नाम पर बड़ा कांड हो रहा।

district police station has registered a case where a man, a studenst named amit kumar has filed a case against two men named rahul resident of gaziabad and sanjay of faridabad who has made a app where they target students and offer them to be a Gi**lo and earn money. Police now have arrsated them and has send them to jail and stipl finding the other members of the gang.

#उत्तरप्रदेश के जिला #गौतमबुधनगर के बिसरख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति एक स्टूडेंट जिसका नाम अमित कुमार है उसने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि दो व्यक्ति जिसमें एक का नाम राहुल गाजियाबाद का निवासी है दूसरा संजय जो फरीदाबाद का निवासी है एक ऐप के जरिए उन्होंने अमित से संपर्क किया जो अमित को जिगोलो बनने का ऑफर देता है जिसमें वह अमित से 26 लाख 40 हजार रुपए लेते हैं। अब पुलिस ने दोनों गुनहगारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी के गिरोह की तलाश है।

, , , **lo, , , , , , **lofraud,

05/05/2022

a 23 year old men resident of of is no more after 4th May 2022. The reason was his marriage with the women named who was later named as but the family members of the women was not happy with the marriage, so that two of her brothers named and did illegal act on 4th May 2022 when the couple was residing at Hyderabad surur Nagar Pancha Anil Kumar Colony.

#बिल्लापुरम #नागराजू 23 वर्षीय युवक जो तेलंगाना के #रंगा #रेड्डी जिले के #मर्डापलली गांव का रहने वाला था, एक लड़की जिसका नाम #सैयदा फातिमा सुल्ताना उर्फ पल्लवी था जिसकी उम्र 23 सा, दोनों आपस में प्यार करते थे शादी कर चुके थे। शादी से लड़की के भाई नाराज थे जिसके बाद हैदराबाद के पांचा अनिल कुमार कॉलोनी में रहने वाले दोनों दंपत्ति को जीएचएससी कार्यालय के पास हमला कर मोमिन और मसूद, लड़की के भाइयों ने बीच रोड पर रोड पर चाकू से अपराध को अंजाम दे दिया।

, , , # , , , , ,
, , , , , , , , , , sayedaashrinfaltimasultana, , , , ,

01/05/2022

Unnao Nurse news | Bangarmau new jeevan hospital | Bangarmau news | Unnao news | Unnao News Today | Unnao case | Unnao ki news | Unnao case today | Bangarmau hospital

Unnao Nurse news, village of City district of Uttar Pradesh India, has face the crime case in a hospital named new Jeevan hospital where a body of a 19 year old nurse has been found hanging from the hospital top floor. On 30th April 2022 the girl join the hospital and on the next day first may 2022 her body was found hanging in the hospital. Police initially booked case against three people for r**e and murder charges but later came to know that another person was involved in the case named Sandeep Rajput l, who was the lover of that girl to news reports.

#उत्तरप्रदेश के जिला #उन्नाव के शहर #बांगरमऊ के पास #दुल्लापुरवा गांव के करीब न्यू जीवन हॉस्पिटल में एक 19 वर्षीय नर्स की लाश 1 मई 2022 को हॉस्पिटल के टॉप फ्लोर से लटकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या और रेप का मुकदमा दर्ज किया और बाद में पता चला कि दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की बात नहीं सामने आई है। लड़की ने खुदकुशी की है फर्श की खुदकुशी का कारण इसी के साथ प्रेम संबंध में रहने वाला व्यक्ति संदीप राजपूत है।

, , , , , , , , , , , ,

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunwar Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunwar Times:

Share