NCR Today

NCR Today Today
(1)

असंख्य भक्तों की आस्था के केन्द्र, परम श्रद्धेय बाबा नीब करौरी महाराज की तपोस्थली, परम पावन श्री  #कैंची_धाम के ‘प्रतिष्...
15/06/2024

असंख्य भक्तों की आस्था के केन्द्र, परम श्रद्धेय बाबा नीब करौरी महाराज की तपोस्थली, परम पावन श्री #कैंची_धाम के ‘प्रतिष्ठा दिवस’ की समस्त भक्तजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।🚩

बाबा समस्त भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनायें रखें, ऐसी कामना करता हूँ।

27/04/2024

सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को हुआ मतदान।



28/03/2024

होली पर देवरिया कोतवाली थाना में अश्लील गानो पर नाचते दिखे पुलिस

27/03/2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक एनजीओ द्वारा अनोखी पहल, गरीब बच्चों की मिलती है मुफ्त शिक्षा |

11/03/2024

"आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है. AAP पार्टी ने पंजाब में दो साल में काम किया हो तो वोट देना." AAP सुप्रीमो व दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल



09/03/2024

ख़ाली जेब महिला सशक्तिकरण कैसे होगा?"

◆दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा




|

27/02/2024

लखनऊ ब्रेकिंग....

सपा विधायक पल्लवी पटेल वोट डालने पहुंची

वोट के लिए बोली पल्लवी पटेल pda के साथ हूँ

पालवी पटेल ने कहा कि में हमेशा pda के साथ खड़ी हु

पल्लवी पटेल - मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती । मैंने PDA को वोट किया है । मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है । PDA में थी , हूं और भविष्य में भी रहूंगी । PDA मेरी आत्मा और जान है इसकी लड़ाई लड़ती रहूंगी ।

अखिलेश यादव से फोन पर हॉट टॉक पर बोली पल्लवी पटेल ।

मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं । मेरा उन पर हक है मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं

बहुत होश में यह मत सोचो कोई देख नहीं रहा आज तुम बुरा कर रहे हो तो तुम्हारे पुण्य खर्चा हो रहे हैं जिस दिन तुम्हारे पुण्य...
14/09/2023

बहुत होश में यह मत सोचो कोई देख नहीं रहा आज तुम बुरा कर रहे हो तो तुम्हारे पुण्य खर्चा हो रहे हैं जिस दिन तुम्हारे पुण्य खर्चे हुए अभी का पाप और पीछे का पाप मिलेगा त्रिभुवन में कोई तुम्हें बचाए नहीं सकेगा

क्रोध से आज तक कभी किसी का मंगल नहीं हुआ हैयह आपके समस्त गुणों का नाश कर देता हैइसलिए क्रोध की संगति से दूर रहें।
14/09/2023

क्रोध से आज तक कभी किसी का मंगल नहीं हुआ है

यह आपके समस्त गुणों का नाश कर देता है

इसलिए क्रोध की संगति से दूर रहें।

क्रोध को शांत करने के लिए एक ही उपाय है बजाय यह सोचने के कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है? हम यह सोचे कि हमारा उसके प...
11/09/2023

क्रोध को शांत करने के लिए एक ही उपाय है बजाय यह सोचने के कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है? हम यह सोचे कि हमारा उसके प्रति क्या कर्तव्य है।

कोई व्यक्ति तुम्हे दुःख नहीं देता। तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप में प्राप्त होते हैं
07/09/2023

कोई व्यक्ति तुम्हे दुःख नहीं देता। तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप में प्राप्त होते हैं

क्या जिस होटल में Non-Veg बनता हो वहाँ Veg भोजन खा सकते है ?
07/09/2023

क्या जिस होटल में Non-Veg बनता हो वहाँ Veg भोजन खा सकते है ?

Address

Hind 24 Live
Greater Noida
201306

Opening Hours

1am - 5am

Telephone

+918191909071

Website

https://hind24live.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCR Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share