The Bharat News

The Bharat News A News channel is runing in India was known as hindustan news network

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की कागल तहसील के बानगे गांव में एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. गांव के ...
17/09/2025

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की कागल तहसील के बानगे गांव में एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. गांव के निवासी सुरेश यशवंत सुतार की भैंस ने मंगलवार को एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसके दो मुंह और चार पैर थे. इस अनोखी प्राकृतिक घटना ने ग्रामीणों में उत्सुकता बढ़ा दी और आसपास के इलाकों में भी इसकी खूब चर्चा होने लगी. हालांकि, जन्म के कुछ घंटों बाद ही उस नवजात की मौत हो गई.

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है. 26 अगस्त को लैंडस्लाइड के बाद बंद हुई वैष्णो देवी यात्रा बुधवार से शुरू...
17/09/2025

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है. 26 अगस्त को लैंडस्लाइड के बाद बंद हुई वैष्णो देवी यात्रा बुधवार से शुरू हो गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पोस्ट में मंगलवार को इसकी जानकारी दी. श्राइन बोर्ड ने भक्तों से अपील की कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट रहें. अब 22 दिनों बाद फिर से श्रद्धालु माता के दर्शन कर पाएंगे.

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संत कबीर के नाम पर वस्त्र और परिधान पार्क स्थापित कर...
17/09/2025

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संत कबीर के नाम पर वस्त्र और परिधान पार्क स्थापित करने का फैसला लिया है. मंगलवार को सीएम योगी ने इस संबंध में लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें संतकबीरनगर टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क योजना की समीक्षा की गई.

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक बार फिर उपद्रव बढ़ सकता है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन भारत के खिलाफ साजिश की फिराक म...
17/09/2025

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक बार फिर उपद्रव बढ़ सकता है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन भारत के खिलाफ साजिश की फिराक में है. खबर है कि SFJ ने वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की धमकी दी है. उसने भारतीयों को उस क्षेत्र में जाने से मना भी किया है. हालांकि अभी तक इस मसले को लेकर कनाडा या भारत सरकार की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है.

मध्यप्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में चूहों ने नहीं बल्कि व्यवस्था ने मरीजों के पैर कुतर डाले हैं. इंदौर में चूहों ...
17/09/2025

मध्यप्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में चूहों ने नहीं बल्कि व्यवस्था ने मरीजों के पैर कुतर डाले हैं. इंदौर में चूहों के कुतरने से दो मासूम की मौत के बाद अब जबलपुर में भी दो मरीज सहित परिजनों के पैर कुतरने का मामला सामने आया है. जिसके चलते अब जबलपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है. जहां चूहे का आतंक देखने को मिला है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
17/09/2025

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

मुंबई में मोनोरेल सेवाएं 20 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी. इससे पहले 2 बार मोनोरेल बीच रास्ते बंद हो चुकी है, जि...
17/09/2025

मुंबई में मोनोरेल सेवाएं 20 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी. इससे पहले 2 बार मोनोरेल बीच रास्ते बंद हो चुकी है, जिसमें कई यात्री फंस चुके हैं. इस दौरान घंटों की मशक्कत के बाद यात्रियों को रेस्क्यू किया गया था. यही वजह है कि मुंबई मोनोरेल को भविष्य के लिए और अधिक सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने 20 सितंबर 2025 से सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों, बेटियों का...
17/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में हैं. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ''ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में ...
16/09/2025

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में महात्मा गांधी की मूर्ति को बीजेपी की टोपी पहना दी गई. गले में बीजेपी का पट्टा लटका दिया गया. इससे भी मन नहीं भरा तो हाथ में बीजेपी का झंडा पकड़ा दिया गया. आरोप है कि एनडीए के कार्यकर्ताओं की ओर से ऐसा किया गया है. इस पर आरजेडी ने हमला बोला है. मूर्ति को गंगाजल से धोया है.

Gandhi

अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले म...
16/09/2025

अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कई नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है. वहीं, अभिनेता सोनू सूद को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को भी 22 सितंबर को समन जारी किया गया है.

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, वहीं कुछ विपक्...
16/09/2025

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, वहीं कुछ विपक्षी नेता इसे गलत ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी मजहब के बारे में सरकार का हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर न्यायसंगत संगत नहीं है. सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि वक्फ बोर्ड का पूरा कानून ही दोष दोषपूर्ण है. किसी भी मजहब के बारे में सरकार का हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर न्यायसंगत संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जितनी भी धर्मों की संस्थाएं हैं, उनमें उन्हीं धर्मों के लोग रहते हैं. ऐसे में वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम लोगों को शामिल करना कहीं से भी सही नहीं है.

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Bharat News:

Share