
22/08/2025
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो
चुका है और अब इंतजार टूर्नामेंट शुरू होने का है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से टी20 फॉर्मेट में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें 8 टीम हिस्सा ले रही है. नजरें एक बार फिर भारतीय टीम पर होंगी, जो हमेशा की तरह खिताब की दावेदार है. टीम इंडिया ने पिछली बार एशिया कप का खिताब जीता था लेकिन उस टीम में और इस बार खेलने वाली टीम में कुछ बड़े अंतर होंगे. ये अंतर कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी या मौजूदगी का तो होगा ही, साथ ही एक बड़ा अंतर जर्सी का भी हो सकता है. पिछली बार भारतीय जर्सी में एक ऐसी चीज लिखी थी, जो इस बार नदारद हो सकती है. ये चीज है टाइटल स्पॉन्सर 'ड्रीम 11'.
cricket team