17/09/2025
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की कागल तहसील के बानगे गांव में एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. गांव के निवासी सुरेश यशवंत सुतार की भैंस ने मंगलवार को एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसके दो मुंह और चार पैर थे. इस अनोखी प्राकृतिक घटना ने ग्रामीणों में उत्सुकता बढ़ा दी और आसपास के इलाकों में भी इसकी खूब चर्चा होने लगी. हालांकि, जन्म के कुछ घंटों बाद ही उस नवजात की मौत हो गई.