
30/07/2025
मुस्कान वो करिश्मा है जो चेहरे पर नहीं, दिल में होती है... 😊🕊️
कभी-कभी ज़िंदगी की भागदौड़ से दूर, अपने कमरे के कोने में बैठकर जब मुस्कुराते हैं — तो सुकून की एक लहर दिल को छू जाती है।
ना कोई भीड़, ना शोर... बस खुद से मुलाक़ात का वक्त।
"आपकी मुस्कुराहट कब सबसे सच्ची होती है — अकेले में या अपनों के साथ?