Kunwar Tabish

Kunwar Tabish Our aim is to provide news, Information and educate common people. I Kunwar Tabish, am a young journalist trying to create a positive impact on society
(1)

01/05/2025

4PM Youtube News Channel को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर सरकार ने कराया बंद।

The government shut down the 4 PM YouTube news channel operating from Lucknow. The reason cited behind this is national security. However, editor Sanjay Sharma says that the government was scared of him and so did this and he was only questioning the government while performing the duty of journalism. 4 PM was shut down because of the video made on Pahalgam.

लखनऊ से संचालित होने वाला 4 PM यूट्यूब न्यूज़ चैनल सरकार ने बंद करा दिया। इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया है। हालाँकि संपादक संजय शर्मा का कहना है कि सरकार उनसे डर गई इसलिए ऐसा किया गया और वह सिर्फ़ पत्रकारिता के धर्म को निभाते हुए सरकार से सवाल कर रहे थे। पहलगाम पर बनायी गई वीडियो के कारण 4 PM बंद हुआ।

1. 4PM YouTube Channel Blocked
2. National Security
3. Indian Government Action YouTube Ban India
4. 4PM News Controversy
5. Pahalgam Attack
6. Pahalgam Latest News 4PM
7. 4PM Channel

, ,

24/04/2025

पहलगाम पर शाहरुख़ ने क्या लिखा
आग बबूला हो भड़क उठे लोग

Shah Rukh Khan Statement on Pahalgam | Hindi News | Pahalgam news

Shahrukh Khan has given a statement regarding the Pahalgam case. After this statement, people got angry at him on social media.

शाहरुख़ ख़ान ने पहलगाम मामले को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क उठे।

, , viralnews,

22/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले में हिंदुओं को …Jammu Kashmir Pahalgam Terrorist Attack | जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमला ,

A major terrorist attack has taken place in Pahalgam, Jammu and Kashmir. The terrorists attacked the tourists who had come to visit Kashmir. So far, more than 25 people have been reported dead. Home Minister Amit Shah has left for Kashmir. The whole country is on alert. Intelligence agencies have also failed badly in this attack.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहाँ कश्मीर घूमने आए पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। अब तक इसमें 25 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आ रही है। गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर रवाना हो चुके हैं। पूरा देश अलर्ट पर है। इस हमले में इंटेलिजेंस एजेंसियों का भी बड़ा फेलियर है।

, , , ,

21/04/2025

Yogi Adityanath महाकुंभ के दौरान ख़ुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने वाले थे

Akhilesh Yadav accused the Bharatiya Janata Party of using religion in politics and said that during the Maha Kumbh, Yogi was going to declare himself as the Prime Ministerial candidate, however due to some reasons this could not happen.

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति में धर्म के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान योगी ख़ुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने वाले थे हालाँकि कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

, , ,

19/04/2025

Vice President Jagdeep Dhankar Statement on Supreme Court and article 142 ,

The country's Vice President Jagdeep Dhankar gave a statement about the judiciary, he said that the Supreme Court is acting like a super parliament. Article 142 of the Constitution has become a nuclear missile. This statement has been given regarding the order given by the Supreme Court on Waqf and Tamil Nadu Government vs Governor case

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने न्यायपालिका को लेकर एक बयान दिया, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सुपर संसद की तरह कार्य कर रही है। संविधान का आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है। वक़्फ़ और तमिलनाडु सरकार बनाम राज्यपाल केस पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश को लेकर ये बयान दिया गया है।

, ,

18/04/2025

Waqf law in supreme court | Waqf bill supreme court ,

The petitions filed against the Waqf Act were heard in the Supreme Court. The court has put a stay on the essential provisions of the Waqf Act. The court ordered the Waqf by user property to remain in its status and also ordered the state or central government not to form any Waqf Board or Council which is in accordance with the new law.

सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने वक़्फ़ क़ानून के ज़रूरी प्रावधानों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने वक़्फ़ बाई यूज़र की प्रॉपर्टी को उसकी यथास्थिति में रहने का आदेश दिया साथ ही राज्य या केन्द्र सरकार अभी कोई भी वक़्फ़ बोर्ड या काउंसिल न बनाएँ जो नए क़ानून के मुताबिक़ हो ऐसा आदेश दिया।

1. Waqf law in supreme court
2. Waqf bill supreme court
3. Waqf supreme court
4. Waqf law news
5. Waqf law
6. Waqf bill
7. Waqf law news today
8. Waqf bill news today

, , ,

13/04/2025

करणी सेना: डंडे तलवारें और प्रदर्शन अखिलेश यादव को मारने की धमकी ,

करणी सेना संगठन ने राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान को लेकर आगरा में प्रदर्शन किया। सपा के सांसद रामजीलाल ने बयान दिया था इसके बाद करणी सेना के 50, हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ता आगरा में जुटे और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसे बयान सामना आए जिन्हें आपत्तिजनक माना जा रहा है।

, , ,

12/04/2025

जामा मस्जिद में क*टा सिर और मास मुसलमानों के ख़िलाफ़ बड़ी साज़िश ,

A severed head of an animal and pieces of meat were found in a bag in Agra's Jama Masjid. When all this was found during Friday prayers, there was a lot of concern among the Muslims. The police came to the spot and brought the situation under control. The incident is pointing towards a conspiracy.

आगरा की जामा मस्जिद में एक बैग में जानवर का कटा सिर और मास के टुकड़े मिले। जुम्मे की नमाज़ के समय जब यह सब पाया गया तो मुसलमानों में काफ़ी चिंता पैदा हो गई। पुलिस ने मौक़े पर आकर स्थिति को नियंत्रण में किया। एक साज़िश की ओर घटना इशारा कर रही है।

, , ,

11/04/2025

मुसलमान कर रहे शरबत जिहाद बाबा की बात सुन माथा पीट लेंगे

बाबा रामदेव एक वीडियो में कहते हैं कि एक विशेष वर्ग के लोग शरबत बेचकर मस्जिद, मदरसे बन रहे हैं। वह शरबत जिहाद कर रहे हैं। आप वह शरबत न ख़रीद कर हमारा शब्द ख़रीदें।

, ,

06/04/2025

वक़्फ़ के कारण NDA में टूट सुप्रीम कोर्ट करेगा क़ानून को रद्द

वक़्फ़ बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है लेकिन इस बिल के पास होने के बाद NDA सहयोगियों मे नाराज़गी देखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टियां जैसे नीतीश कुमार की JDU, चिराग पासवान की लोजपा, आँध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश मे जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, अगला पार्टी में टूट देखी जा रही है।

05/04/2025

वक़्फ़ बिल पर इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण भयंकर वायरल

संसद में वक़्फ़ बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में दिया गया इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण भयंकर वायरल हो रहा है । इसमें इमरान क़ानून पर अपनी बात रखते हैं और उसके प्रावधानों पर सवाल खड़ा करते हैं। इमरान के इस भाषण की ख़ूब तारीफ़ हो रही है।

, ,

04/04/2025

सिर्फ़ एक वीडियो आप को वक़्फ बिल के पीछे का पूरा ख़तरनाक खेल समझा देगी

The Bharatiya Janata Party has passed the Waqf Bill in the Lok Sabha. Some of the main objections of the Muslim community to this bill have been explained in this video. Apart from this, some amendments have also been made.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा मे वक़्फ बिल को पास करा लिया है। इस बिल पर मुस्लिम समाज की कुछ मुख्य आपत्ति जिनको इस वीडियो में बताया गया है। इसके अलावा कुछ संशोधन भी किए गए हैं।

, , ,

Address

Greater Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunwar Tabish posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunwar Tabish:

Share