The News Graph

The News Graph सच यहां से...

  : जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन
05/08/2025

: जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन

श्री केशवर मुखलाल +2 उच्च विद्यालय, भीषवा बाजार (प्रखण्ड परिहार, जिला सीतामढ़ी) के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अवैश अंसारी...
03/08/2025

श्री केशवर मुखलाल +2 उच्च विद्यालय, भीषवा बाजार (प्रखण्ड परिहार, जिला सीतामढ़ी) के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अवैश अंसारी की नियुक्ति बिहार लोकसेवा आयोग, पटना की विज्ञप्ति संख्या 26/2024 के तहत +2 उच्च विद्यालय नारंगा में प्राचार्य पद पर की गई है।

विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, एवं अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी।
राजद के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख पति राम कैलाश साह, मुखिया इंद्रजीत पासवान, उप मुखिया जयलाल यादव, एवं अन्य लोगों ने सरकार से अपील की कि
मो. अवैश अंसारी जी की पुनः इसी विद्यालय में प्राचार्य पद पर नियुक्ति की जाए, क्योंकि उनके कार्यकाल में विद्यालय में अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुविधाओं का विकास और छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है।

यह कदम न केवल छात्रों के भविष्य के लिए, बल्कि समाज और शिक्षा के विकास के लिए भी आवश्यक है।

विश्वेष कसौधन पिकौरा बक्श गांधी नगर थाना कोतवाली, जिला बस्ती, यूपी के रहने वाले हैं, लापता होने की खबर है, वह 27 जुलाई 2...
27/07/2025

विश्वेष कसौधन पिकौरा बक्श गांधी नगर थाना कोतवाली, जिला बस्ती, यूपी के रहने वाले हैं, लापता होने की खबर है, वह 27 जुलाई 2025 को अपने घर से कापी और कलम खरीदने के लिए निकले थे, लेकिन तब से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। अगर आपके पास विश्वेष के बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया उनके पिता विवेक कसौधन से 7905812390 पर संपर्क करें। आइए हम सब मिलकर विश्वेष को उसके परिवार से मिलाने में मदद करें।

हमारे प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्...
27/07/2025

हमारे प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था। उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

, , , , , , , , ,

बहुत लोग लिख रहे हैं नीतीश कुमार को भाजपा उपराष्ट्रपति बनाने जा रही है। लेकिन मेरे अनुसार नीतीश जी अब उस अवस्था में भी न...
21/07/2025

बहुत लोग लिख रहे हैं नीतीश कुमार को भाजपा उपराष्ट्रपति बनाने जा रही है। लेकिन मेरे अनुसार नीतीश जी अब उस अवस्था में भी नहीं हैं कि वो इस पद को संभाल सकें। अगर वो स्वस्थ होते तब तो और इस पद को नहीं स्वीकारते.

रवीश कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि “अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?” —...
21/07/2025

रवीश कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि “अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?” — इस आसान सवाल के पीछे तो सब भाग रहे हैं, लेकिन असली सवाल यह है कि “जो थे उन्हें क्यों हटाया गया?” इसे सबने छोड़ ही दिया। रवीश के इस तंज ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

#रवीशकुमार #उपराष्ट्रपति #धनखड़इस्तीफा

सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या नड...
21/07/2025

सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या नड्डा जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति का अपमान किया? क्या इसी अपमान से आहत होकर धनखड़ ने इस्तीफा दिया?" पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर नड्डा कौन होते हैं आसन को डिक्टेट करने वाले? उन्होंने मांग की कि नड्डा को आसन के अपमान के लिए उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
#राज्यसभा #उपराष्ट्रपति

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका...
21/07/2025

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका यह अप्रत्याशित फैसला सभी को चौंका गया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

इस ख़बर को शेयर कर के आप जटाशंकर को खोजने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं, आप की एक छोटी सी कोशिश जटाशंकर को उसके परिवार ...
30/03/2025

इस ख़बर को शेयर कर के आप जटाशंकर को खोजने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं, आप की एक छोटी सी कोशिश जटाशंकर को उसके परिवार से मिला सकती है।


क्या है सौगात-ए-मोदी योजना?ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को भाजपा देगी तोहफा, जानिए किट में क्या-क्या मिलेगा?
28/03/2025

क्या है सौगात-ए-मोदी योजना?
ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को भाजपा देगी तोहफा, जानिए किट में क्या-क्या मिलेगा?




'शब-ए-क़द्र' इबादत और मग़फिरत की रात
27/03/2025

'शब-ए-क़द्र' इबादत और मग़फिरत की रात

Address

Film City Sector-16 Noida
Greater Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Graph posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Graph:

Share