gum_naam_baba_2023

gum_naam_baba_2023 On Page Working Reels

With Ashish Kumar – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
21/03/2025

With Ashish Kumar – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

17/11/2024

राजपाल यादव की सबसे खतरनाक कॉमेडी! बेस्ट कॉमेडी सीन! हंसते हंसते लोटपोट।

16/11/2024

batenge to katenge

बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप्पी और गाजा के मुसलमानों से हमदर्दी', संसद में अनुराग ठाकुर ने किया राहुल गांधी से सवालAnura...
13/08/2024

बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप्पी और गाजा के मुसलमानों से हमदर्दी', संसद में अनुराग ठाकुर ने किया राहुल गांधी से सवाल
Anurag Thakur On Bangladesh Crisis: संसद के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से सवाल किया कि वो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों हैं?
Bangladesh Crisis: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने शुक्रवार (09 अगस्त) को विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए लोकसभा में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी (विपक्ष की) चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है.

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की कि नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में (कुछ) नहीं बोला है.

'पीएम मोदी ने जताई चिंता और विपक्ष के नेता चुप'

उन्होंने कहा, ‘‘जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष ने अंतरिम सरकार (बांग्लादेश की) को बधाई दी, लेकिन हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(आखिर) क्या मजबूरी थी? आपने गाजा के बारे में बात की, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं.’’

बीजेपी सांसदों ने की सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को शेख हसीना की जगह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली. ओडिशा के ढेंकनाल से बीजेपी सांसद रुद्र नारायण पाणि ने भी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए.

पाणि ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया है और जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें भगवान जगन्नाथ की मूर्ति पर हमला किया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने के पीछे यह कौन सी मानसिकता है?’’ उन्होंने कहा कि इससे न केवल ओडिशा के लोगों को बल्कि पूरे भारत के लोगों को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को बांग्लादेश से बात करनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके.’’

असम के दरांग-उदलगुरी से बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने भी बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत चाहता है कि बांग्लादेश में शांति बहाल हो. भारत की बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है.’’ उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा भारत-पाकिस्तान सीमा की तरह ही मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बीजेपी सांसद बिष्णु पद रे ने कहा, ‘‘कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को बांग्लादेश की घटना की निंदा करनी चाहिए, लेकिन वे चुपचाप बैठे हैं.’’

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रुक नहीं रहे हैं. घरों से निकालकर उन्हें पीटा जा रहा है. ढूंढकर मारा जा रहा है. चुन-चुनकर...
13/08/2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रुक नहीं रहे हैं. घरों से निकालकर उन्हें पीटा जा रहा है. ढूंढकर मारा जा रहा है. चुन-चुनकर हमले हो रहे हैं. इस बीच, बांग्लादेश के अंदरूनी हालात को लेकर भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बहुत बड़ा बयान दिया है

सीएम योगी की तरफ से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर उपचुनाव को लेकर यह बैठक काफी अहम रही। इस बैठक में सीए...
13/08/2024

सीएम योगी की तरफ से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर उपचुनाव को लेकर यह बैठक काफी अहम रही। इस बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा भी की। यूपी की 10 विधानसभा सीटों- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में 5 सपा की हैं। आरएलडी और निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं, जबकि भाजपा की 3 सीटें हैं।
विधानसभा सीट और मंत्रियों की जिम्मेदारी-

मीरापुर सीट
अनिल कुमार
सोमेंद्र तोमर
केपी मलिक
कुंदरकी विधानसभा सीट
धर्मपाल सिंह
जेपीएस राठौर
जसवंत सैनी
गुलाब देवी
गाजियाबाद सीट
सुनील शर्मा
बृजेश सिंह
कपिलदेव अग्रवाल
खैर सीट
लक्ष्मीनारायण चौधरी
संदीप चौधरी
करहल सीट
जयवीर सिंह
योगेंद्र उपाध्याय
अजील पाल सिंह

While people were buying goods in a shopping mall, spirits surrounded them. Lord Hanuman ji saved everyone.दोहाश्रीगुरु ...
08/08/2024

While people were buying goods in a shopping mall, spirits surrounded them. Lord Hanuman ji saved everyone.
दोहा
श्रीगुरु चरन सरोज रज, निजमन मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
चौपाई
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।
राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।
महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।
कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुण्डल कुँचित केसा।।
हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे। कांधे मूंज जनेउ साजे।।
शंकर सुवन केसरी नंदन। तेज प्रताप महा जग वंदन।।
बिद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा। बिकट रूप धरि लंक जरावा।।
भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचन्द्र के काज संवारे।।
लाय सजीवन लखन जियाये। श्री रघुबीर हरषि उर लाये।।
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं।।
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा।।
जम कुबेर दिगपाल जहां ते। कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राज पद दीन्हा।।
तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना। लंकेश्वर भए सब जग जाना।।
जुग सहस्र जोजन पर भानु। लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं। जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।
दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।
राम दुआरे तुम रखवारे। होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रच्छक काहू को डर ना।।
आपन तेज सम्हारो आपै। तीनों लोक हांक तें कांपै।।
भूत पिसाच निकट नहिं आवै। महाबीर जब नाम सुनावै।।
नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।।
संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा।।
और मनोरथ जो कोई लावै। सोई अमित जीवन फल पावै।।
चारों जुग परताप तुम्हारा। है परसिद्ध जगत उजियारा।।
साधु संत के तुम रखवारे।। असुर निकन्दन राम दुलारे।।
अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।
राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा।।
तुह्मरे भजन राम को पावै। जनम जनम के दुख बिसरावै।।
अंत काल रघुबर पुर जाई। जहां जन्म हरिभक्त कहाई।।
और देवता चित्त न धरई। हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।
सङ्कट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
जय जय जय हनुमान गोसाईं। कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।
जो सत बार पाठ कर कोई। छूटहि बन्दि महा सुख होई।।
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा। होय सिद्धि साखी गौरीसा।।
तुलसीदास सदा हरि चेरा। कीजै नाथ हृदय महं डेरा।

#हनुमानचालीसा
#भक्ति
#हनुमानजी
#शक्ति
#संकटमोचन
#भक्तिसंगीत
#आस्था
#धार्मिकता
#हनुमानभक्ति
#सकारात्मकता

यहाँ एक प्रेरणादायक कहानी है जो एक पति और पत्नी के बीच की प्रेम और समर्थन को दर्शाती है:कहानी: एक नई शुरुआतराज और सिमा ए...
08/08/2024

यहाँ एक प्रेरणादायक कहानी है जो एक पति और पत्नी के बीच की प्रेम और समर्थन को दर्शाती है:
कहानी: एक नई शुरुआत
राज और सिमा एक छोटे से गाँव में रहते थे। दोनों की शादी को पाँच साल हो चुके थे। राज एक मेहनती किसान था, जबकि सिमा एक शिक्षिका थी। दोनों के सपने बड़े थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे थे।
एक दिन, राज खेत में काम करते समय थककर बैठ गया। उसने सोचा, "क्या मैं हमेशा इसी तरह जीता रहूँगा? क्या मेरे सपने कभी सच होंगे?" तभी सिमा वहाँ आई और राज की चिंता को समझते हुए बोली, "राज, हमें हार नहीं माननी चाहिए। हमें एक नई शुरुआत करनी होगी।"
सिमा ने राज को प्रेरित किया कि वे अपने छोटे से खेत में कुछ नया करने की कोशिश करें। उन्होंने मिलकर एक योजना बनाई। सिमा ने अपने शिक्षिका के अनुभव का उपयोग करते हुए, राज को आधुनिक खेती के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने इंटरनेट से जानकारी इकट्ठा की और नई तकनीकों को अपनाने का निर्णय लिया।
राज ने सिमा के साथ मिलकर अपने खेत में सब्जियाँ उगाना शुरू किया। उन्होंने जैविक खेती की तकनीकें अपनाईं और धीरे-धीरे उनकी फसलें अच्छी होने लगीं। गाँव के लोग उनकी मेहनत और सफलता को देखकर प्रेरित हुए। राज और सिमा ने अपने खेत से उगाई गई सब्जियाँ बाजार में बेचना शुरू किया।
कुछ ही महीनों में, उनकी मेहनत रंग लाई। राज और सिमा ने अपने खेत का विस्तार किया और अब वे अपने गाँव के सबसे सफल किसानों में से एक बन गए। उनकी कहानी ने गाँव के अन्य लोगों को भी प्रेरित किया कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें।
राज ने सिमा से कहा, "तुम्हारे बिना मैं कभी भी यह सब नहीं कर पाता। तुमने मुझे हमेशा प्रेरित किया।" सिमा मुस्कुराई और बोली, "हमने मिलकर यह सब किया है। एक-दूसरे का समर्थन ही हमारी ताकत है।"
इस तरह, राज और सिमा ने न केवल अपने सपनों को पूरा किया, बल्कि अपने गाँव के लोगों के लिए भी एक प्रेरणा बन गए। उनकी कहानी यह सिखाती है कि जब पति और पत्नी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, तो कोई भी मुश्किल उन्हें रोक नहीं सकती।
सीख: एकता में शक्ति है। जब हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, तो हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
#प्रेरणा
#सपने
#कड़ीमेहनत
#एकता
#सफलता
#मोटिवेशन
#सकारात्मकता
#जीवनकासफर
#संघर्ष
#उत्साह

मुझे अब बांग्लादेश में 1947 का पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान दिख रहा है....1947 में हिंदुओं के साथ उस हद तक मार-काट, बलात्...
07/08/2024

मुझे अब बांग्लादेश में 1947 का पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान दिख रहा है....1947 में हिंदुओं के साथ उस हद तक मार-काट, बलात्कार,आगजनी,सामूहिक हत्याएं...लूटपाट होती रही थी,जब तक लगभग सारे हिन्दू पाकिस्तान को छोड़ कर भाग नहीं निकले ! पूर्वी एवं पश्चिमी पाकिस्तान में 50 लाख हिंदुओं की हत्या मार्च 1947 से दिसंबर 1947 के मध्य कर दी गई थी.... अत्याचार की वोह दुर्दांत कहानियां लिखी गईं कि हिटलर जैसों का दिल कांप जाये.....
आज जब मैंने बांग्लादेश आर्मी को अल्लाह हु अकबर और भारत विरोधी नारे लगाते देखा तो मुझे तत्कालीन पाकिस्तान सेना की बलूच रेजिमेंट की याद आ गई !! अकेली बलूच रेजिमेंट को ...कम से कम एक लाख हिंदुओं की हत्याओं के लिए दोषी माना जा सकता है... 5 हज़ार हिन्दू शरणार्थियों के एक समूह को बलोच रेजिमेंट के सैकड़ों जवान एक नदी के पुल पर रोक लेते हैं...प्रत्येक हिन्दू से कहा जाता है कि अपने साथ लिए एक एक रुपया... गहने... बलूच रेजिमेंट के जवानों के हवाले कर दिए जाएं....जवान स्त्रियों,युवतियों और किशोरियों को खींच कर अलग कर दिया जाता है...
फिर नदी के पुल को दोनो तरफ से घेर कर तब तक गोली वर्षा की जाती है,जब तक एक हिन्दू के प्राण खत्म नहीं हो गए... अनेक लोगों ने नदी में छलांग लगा दी... मगर नदी में गोलियां चलाकर बचे हुए लोगों को मार दिया जाता है.... लड़कियों को बलूच रेजिमेंट पंजाबी मोमिनों के हवाले कर देती है,उनकी बगैर कपड़ों की थिण्ड निकाली जाती है ! रु 50/- की कीमत पर एक एक हिन्दू बेटी चौराहों पर बेची जाती है !!
बदनसीब हिन्दू कौम के ऊपर विभाजन की रोती हुई कहानियां लिखता रहूंगा.... बांग्लादेश में पिछले 2 दिन के घटनाक्रम ने उपरोक्त सच्ची कहानी को फिर से जिंदा कर दिया है....

हलाल प्रमाणित प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिसहलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ज...
02/08/2024

हलाल प्रमाणित प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जमीयत उलमा-ए-महाराष्ट्र ने पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति बी.आर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने दायर याचिका पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. https://www.aajtak.in/legal-news/story/ban-on-halal-certified-products-supreme-court-issued-notice-on-plea-challenging-the-ban-ntc-1853108-2024-01-05

Address

Greater Noida
201310

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gum_naam_baba_2023 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category