City Live

City Live An Official Page of City Live. Watch CityLive .cityliveindia.com Get Update News & Information
(691)

02/01/2026

शक्ति मन्दिर धनबाद झारखण्ड प्रातः आरती
02/01/2026

 #नववर्ष की  #पहली_सुबह,  #इंसानियत के  #नाम,  #गरीबों के बीच  #भोजन और  #कंबल_बाँटकर  #मनाया नया  #सालझरिया: नववर्ष के ...
01/01/2026

#नववर्ष की #पहली_सुबह, #इंसानियत के #नाम, #गरीबों के बीच #भोजन और #कंबल_बाँटकर #मनाया नया #साल
झरिया: नववर्ष के पहले दिन सेवा और संवेदना की मिसाल देखने को मिली। श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर, झरिया की ओर से वर्ष के प्रथम दिन गरीब, असहाय बच्चों और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण तथा ठंड से बचाव के उद्देश्य से पुराने कपड़े और कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्यक्रम गुरुवार को घाटक मंदिर के समीप आयोजित किया गया, जहां कड़ाके की ठंड के बीच भी सेंटर से जुड़े शिक्षक, छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ मानव सेवा में जुटे नजर आए।
इस अवसर पर सेंटर के संस्थापक मनंजय पाठक ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत यदि जरूरतमंदों की सेवा से हो, तो पूरा वर्ष सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव से भर जाता है। उन्होंने बताया कि श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी समान महत्व देता आ रहा है। जहां एक ओर यह सेंटर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग एवं ग्रुप डिस्कशन की सुविधा प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए समय-समय पर सेवा अभियान भी चलाता है।
मनंजय पाठक ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को कपड़े और कंबल उपलब्ध कराना केवल सहायता नहीं, बल्कि उनके प्रति हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचायक है। आने वाले समय में भी सेंटर द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान भोजन पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। यह पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत देने वाली रही, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवता का सशक्त संदेश भी देने में सफल रही।
इस सेवा कार्यक्रम में अभिषेक सिंह, बब्लु सिंह, जितेन्द्र यादव, विवेक साव, धनश्याम रजक, राहुल सिंह, भोला केशरी, प्रीतम यादव, प्रशांत गुप्ता, रजनीश कुमार, पूजा कुमारी, अंकित, उत्तम, विशाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
#नववर्ष_सेवा #मानवता_की_मिसाल #श्रीमनन_सेवा_अभियान #झरिया #निःशुल्क_शिक्षा #गरीबों_की_मदद #कंबल_वितरण #भोजन_सेवा #सामाजिक_उत्तरदायित्व

01/01/2026
01/01/2026

गया जी ट्रेन सोना लूट कांड : जीआरपी थानाध्यक्ष समेत 4 जवान गिरफ्तार, SIT गठित

बिहार के गया जी में चलती ट्रेन से एक किलो सोना लूटने के सनसनीखेज मामले में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 21 नवंबर को 22307 हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस में कारोबारी के स्टाफ से सोने की लूट हुई थी, जिसने रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस वारदात में गया जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत चार पुलिसकर्मी सीधे तौर पर शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना रेल एसपी की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच के तहत सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाले गए, जिनसे आरोपियों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले।

बुधवार को मुख्य आरोपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए तीन डीएसपी स्तर के अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है, जो लूट की साजिश, सोने की बरामदगी और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच करेगी।

इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि कानून के रक्षक यदि कानून तोड़ते हैं, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। रेल पुलिस भ्रष्टाचार और संगठित अपराध पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

गया जी ट्रेन सोना लूट कांड : जीआरपी थानाध्यक्ष समेत 4 जवान गिरफ्तार, SIT गठित  बिहार के गया जी में चलती ट्रेन से एक किलो...
01/01/2026

गया जी ट्रेन सोना लूट कांड : जीआरपी थानाध्यक्ष समेत 4 जवान गिरफ्तार, SIT गठित

बिहार के गया जी में चलती ट्रेन से एक किलो सोना लूटने के सनसनीखेज मामले में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 21 नवंबर को 22307 हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस में कारोबारी के स्टाफ से सोने की लूट हुई थी, जिसने रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस वारदात में गया जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत चार पुलिसकर्मी सीधे तौर पर शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना रेल एसपी की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच के तहत सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाले गए, जिनसे आरोपियों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले।

बुधवार को मुख्य आरोपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए तीन डीएसपी स्तर के अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है, जो लूट की साजिश, सोने की बरामदगी और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच करेगी।

इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि कानून के रक्षक यदि कानून तोड़ते हैं, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। रेल पुलिस भ्रष्टाचार और संगठित अपराध पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

 #नववर्ष_2026 पर  #शक्ति_मन्दिर में  #श्रद्धा का  #महासंगम,  #मां के  #दर्शन को  #उमड़ा_भक्तों का  #जनसैलाबधनबाद: नववर्ष...
01/01/2026

#नववर्ष_2026 पर #शक्ति_मन्दिर में #श्रद्धा का #महासंगम, #मां के #दर्शन को #उमड़ा_भक्तों का #जनसैलाब
धनबाद: नववर्ष के पहले दिन शक्ति मन्दिर में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः चार बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था और सुबह पांच बजे जैसे ही मन्दिर का पट खुला, मां के दर्शन का सिलसिला आरंभ हुआ, जो लगातार दोपहर दो बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहा।
इस वर्ष का विशेष आकर्षण यह रहा कि पुरुषों और महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चे और बच्चियों ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगाई। पूरे मन्दिर परिसर में “जय माता दी” के जयघोष और भक्तिमय वातावरण ने सभी को भावविभोर कर दिया।
संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोडा ने बताया कि, "भक्तों के लिए लगभग पांच सौ लीटर दूध से बनी केसरिया खीर का प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। इस सेवा कार्य में पूरी मन्दिर कमिटी, प्रबन्धन समिति, पुरुष एवं महिला सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा। विशेष रूप से मन्दिर के पुजारियों का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने प्रातः पट खुलने से लेकर पट बंद होने तक निरंतर मां को प्रसाद अर्पित कर भक्तों की सेवा में अपना पूर्ण सहयोग दिया।"
नववर्ष के पावन अवसर पर शक्ति मन्दिर में उमड़ी यह अपार श्रद्धा और समर्पण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में सकारात्मकता और अध्यात्म के प्रति बढ़ते रुझान का भी संदेश दे गई।

— सुरेंद्र अरोड़ा
संयुक्त सचिव

#शक्ति_मन्दिर #नववर्ष2026 #मां_के_दरबार #आस्था_का_सैलाब ाता_दी #धार्मिक_आस्था #भक्तिमय_वातावरण #सेवा_और_समर्पण

01/01/2026

लिट्टी से लेकर डोसा तक! धनबाद फूड फेस्टिवल 2025 में स्वाद का धमाका

स्थान: गोल्फ ग्राउंड, धनबाद
📅 तिथि: 22 दिसंबर 2025 से शुरू (लगभग 12 दिनों तक)
🎉 थीम: देशभर के स्वाद एक छत के नीचे
🎶 विशेष बातें: लाइव डीजे नाइट, संगीत और मनोरंजन के साथ फूड शोज़
आयोजन में लगभग 100+ स्टॉल लगे हैं जिसमें भारत के कई राज्यों के स्ट्रीट और पारंपरिक व्यंजन शामिल हैं।

कालीमाटी कालोनी के निकट कोयले के धंधे में वर्चस्व को लेकर फायरिंग कोई हताहत नही,पुलिस जांच में जुटीनिरसा ( बी के सिंह ) ...
01/01/2026

कालीमाटी कालोनी के निकट कोयले के धंधे में वर्चस्व को लेकर फायरिंग कोई हताहत नही,पुलिस जांच में जुटी

निरसा ( बी के सिंह ) । नववर्ष का जश्न मनाने में जंहा लोग ब्यस्त हैं वंही वंही निरसा थाना क्षेत्र के कालीमाटी कालोनी के निकट अवैध कोयले के धंधेबाज वर्चस्व को लेकर आपस मे भीड़ गये ,6/7 राउंड गोली चलने की खबर है । जमीन पर छह खोखा बरामद किया गया है । हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नही है । घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अवैध कोयले के धंधेबाजों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में 6/7 राउंड फायरिंग हुई है । फायर करने वाला गुरूपदो सिंह का बेटा युवराज सिंह है । फायरिंग करते हुये अपने अन्य सहयोगियों के साथ भाग खड़ा हुआ है । पुलिस ने खोखा बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है ।

  बॉम्बे से   तक: युवा अधिकारी  #सन्नी_राज ने संभाली धनबाद के  िकास_आयुक्त की  #कमान  धनबाद जिले की प्रशासनिक व्यवस्था म...
01/01/2026

बॉम्बे से तक: युवा अधिकारी #सन्नी_राज ने संभाली धनबाद के िकास_आयुक्त की #कमान

धनबाद जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। Sunny Raj ने धनबाद के नए उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर निवर्तमान उप विकास आयुक्त Sadat Anwar ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यभार सौंपा और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 2021 बैच के आईएएस अधिकारी सन्नी राज को झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण जिलों में से एक धनबाद की विकासात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई है। कम उम्र में ही प्रशासनिक क्षमता और निर्णय क्षमता का परिचय देने वाले सन्नी राज की यह नियुक्ति जिले के समग्र विकास के लिए अहम मानी जा रही है। इससे पूर्व वे Simaria में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत थे, जहां उनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई।

सिटी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, सन्नी राज मूल रूप से Jamshedpur के निवासी हैं और उनका जन्म 13 अगस्त 1992 को हुआ था। उन्होंने देश की प्रतिष्ठित संस्था Indian Institute of Technology Bombay से मटीरियल इंजीनियरिंग में एम.टेक. की पढ़ाई की है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 500वीं रैंक हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थान प्राप्त किया था।
गौरतलब है कि धनबाद जिला औद्योगिक, सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। कोयला उद्योग, पंचायत व्यवस्था, शहरी–ग्रामीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उप विकास आयुक्त की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में एक तकनीकी पृष्ठभूमि वाले युवा आईएएस अधिकारी के रूप में सन्नी राज से जिले को नई सोच और तेज विकास की उम्मीद है।

प्रशासनिक सेवा में सन्नी राज का पारिवारिक पक्ष भी चर्चा में है। उनकी पत्नी Riya Singh भी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे अब तक कोडरमा में एसडीएम के रूप में कार्यरत थीं, जिन्हें नई अधिसूचना के तहत Hazaribagh का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। पति–पत्नी दोनों का एक साथ महत्वपूर्ण जिलों में जिम्मेदारी संभालना प्रशासनिक जगत में विशेष रूप से उल्लेखनीय माना जा रहा है।

प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि सन्नी राज और रिया सिंह जैसे युवा, शिक्षित और ऊर्जावान अधिकारियों की तैनाती से झारखंड में प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी। धनबाद जिले को नए उप विकास आयुक्त से पारदर्शिता, विकास और जनहितकारी निर्णयों की नई उम्मीदें हैं।
Hashtags:
#धनबाद िकास_आयुक्त

 #धनबाद की कमान  #युवा हाथों में : 32 वर्षीय IAS  #आशीष_गंगवार ने  ुक्त के पद पर संभाला  #कार्यभार #धनबाद धनबाद नगर निगम...
01/01/2026

#धनबाद की कमान #युवा हाथों में : 32 वर्षीय IAS #आशीष_गंगवार ने ुक्त के पद पर संभाला #कार्यभार

#धनबाद धनबाद नगर निगम को नए वर्ष में नया प्रशासनिक नेतृत्व मिल गया है। Ashish Gangwar ने धनबाद के नए नगर आयुक्त के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर निवर्तमान नगर आयुक्त Ravi Raj Sharma ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यभार सौंपा और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान नगर निगम के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष गंगवार को धनबाद नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महज 32 वर्ष की आयु में इतने बड़े और महत्वपूर्ण नगर निगम की कमान संभालना प्रशासनिक हलकों में युवा नेतृत्व की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पूर्व वे Chhatarpur (पलामू जिला) में एसडीओ के रूप में कार्यरत रहे, जहां उनकी कार्यशैली, अनुशासन और जन-संवेदनशील निर्णयों की व्यापक सराहना हुई थी।

सिटी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गंगवार का जन्म 20 सितंबर 1993 को हुआ था और वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 519वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया। शैक्षणिक उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने Indian Institute of Technology Delhi से एम.टेक. की डिग्री हासिल की है और प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व वे शैक्षणिक एवं तकनीकी क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं।

नगर आयुक्त के रूप में आशीष गंगवार की नियुक्ति से धनबाद शहर में शहरी विकास, स्वच्छता व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, डिजिटल गवर्नेंस और पारदर्शी प्रशासन को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। युवा सोच और आधुनिक प्रशासनिक दृष्टिकोण के कारण नगर निगम की कार्यप्रणाली को अधिक जनोन्मुख और प्रभावी बनाने की अपेक्षा की जा रही है।

वहीं, निवर्तमान नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के कार्यकाल को भी उल्लेखनीय माना जा रहा है, जिनके नेतृत्व में धनबाद नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारा। अब नए नगर आयुक्त के रूप में आशीष गंगवार के कार्यभार संभालने के साथ ही धनबाद शहर के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

#धनबाद ुक्त ीष_गंगवार #नया_नेतृत्व
#शहरी_विकास

01/01/2026

Nirsa : खुदिया कालीमाटी कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत । युवराज सिंह समेत 5 लोगों पर फायरिंग का आरोप | सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोश

Address

House No./301, I-Block
Greater Noida
201306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Live:

Share