City Live

City Live An Official Page of City Live. Watch CityLive .cityliveindia.com Get Update News & Information
(691)

तालाब में डूबने से टुंडी हरिजन टोला के युवक की मौतटुंडी: दक्षिणी टुंडी कटनियां गांव के हरिजन टोला निवासी सोनु दास का 8 व...
11/08/2025

तालाब में डूबने से टुंडी हरिजन टोला के युवक की मौत
टुंडी: दक्षिणी टुंडी कटनियां गांव के हरिजन टोला निवासी सोनु दास का 8 वर्षीय पुत्र मोनु दास की सोमवार को ओझाडीह तालाब में नहाने के दौरान डुब जाने से मौत हो गर्ई। बताया जाता है कि वह नहाने के लिए के लिए तालाब में आया था। वह नहाने के क्रम में पानी में खूब उछल कूद कर रहा था। इस दौरान लबालब भरे तालाब में वह समझ नहीं पाया वह डूब गया। डुबने के दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी व निकट एक क्लिनिक लाया जहां स्थानीय चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव स्वजनों के क्रंदन से लोगों की आंखें गमगीन हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार गांव के बगल में कर दिया गया।

'भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा...', असीम मुनीर की धमकी पर भड़के शशि थरूरपाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर क...
11/08/2025

'भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा...', असीम मुनीर की धमकी पर भड़के शशि थरूर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'इस विषय पर एक सवाल पूछा गया था और विदेश सचिव ने जवाब में कहा कि हम इसे कभी गंभीरता से नहीं लेते। भारत इस तरह की परमाणु ब्लैकमेल को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। यह देखना दुखद था कि मुनीर ने ऐसा बयान उस देश की जमीन पर खड़े होकर दिया, जो हमारा अच्छा मित्र है।

स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट, डीजे पर बैनपटना: स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्...
11/08/2025

स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट, डीजे पर बैन

पटना: स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह चौकस है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. आदेश साफ है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई होगी.

झारखंड के इस जिले में स्कूल दो दिन बंदझारखंड: साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। सोमवार सुबह जलस्तर...
11/08/2025

झारखंड के इस जिले में स्कूल दो दिन बंद

झारखंड: साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। सोमवार सुबह जलस्तर 28.62 मीटर दर्ज हुआ, जो तय सीमा से 1.37 मीटर अधिक है। दियारा इलाका जलमग्न हो गया है और शहर के 28 में से 11 वार्ड बाढ़ की चपेट में हैं। करीब 1600 घरों के 8,000 लोग प्रभावित हैं। बाढ़ का पानी कई स्कूलों में घुसने और बच्चों की आवाजाही प्रभावित होने के कारण जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल 11 और 12 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है। सबसे अधिक प्रभावित हबीबपुर और चानन गांव के अलावा भरतिया कॉलोनी में घरों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोग धर्मशालाओं में शरण लेने को मजबूर हैं।

नगर परिषद ने राहत सामग्री और नावों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। सावन-भादो की बारिश और नेपाल से छोड़े गये पानी ने गंगा को रौद्र रूप में ला दिया है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम राज्यपाल कर सकते हैं झंडोतोलन…रांची :स्वतंत्रता दिवस पर इस साल रांची स्थित मोरहाबादी मैदान मे...
11/08/2025

स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम राज्यपाल कर सकते हैं झंडोतोलन…

रांची :स्वतंत्रता दिवस पर इस साल रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झंडोत्तोलन करेंगे। परंपरा के अनुसार इस मुख्य राजकीय समारोह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के द्वारा और उप राजधानी दुमका में राज्यपाल के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाता है। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची में राज्यपाल और दुमका में मुख्यमंत्री के द्वारा तिरंगा फहराया जाता है। लेकिन इस साल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में व्यस्त हैं। और यही कारण है कि वे इस बार झंडोत्तोलन नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि वे 16 अगस्त तक नेमरा रहेंगे और अपने पिता के श्राद्ध-कर्म कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। और यही कारण है कि में राज्य सरकार ने राज्यपाल को इस मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन का दायित्व सौंपने का निर्णय लिया है। वहीं दुमका में प्रमंडलीय आयुक्त को यह दायित्व सौंपने पर सहमति बनी है। हालांकि इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन राजभवन को इस विषय पर आग्रह प्रस्ताव भेज दिया गया है। बात दें कि राज्यपाल वर्तमान में राज्य से बाहर हैं। उनकी सहमती के बाद ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

महूदा : आज बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बागड़ा पंचायत अंतर्गत बागड़ा बस्ती में विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर उड़ जाने से ...
11/08/2025

महूदा : आज बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बागड़ा पंचायत अंतर्गत बागड़ा बस्ती में विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर उड़ जाने से गांव के ग्रामीणों की समस्या पूर्व जिप सदस्य महुदा सह केंद्रीय संगठन सचिव (जनता श्रमिक संघ) संतोष कुमार महतो ने गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से बात किए।।

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने समस्या को सुनते ही बिजली विभाग से बात कर जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाने को कहा।

पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो के प्रयास से आज बागड़ा बस्ती में 100 kv का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका आज पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो एवं बागड़ा पंचायत के मुखिया पति संतोष महतो जी ने मिलकर विधिवत रूप से नारियल फोड कर एवं फीता काट कर उदघाटन किए ओर पूरे गांव को अंधेरे से उजाला में बदले।।

इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी का लहर देखा गया और पूरे ग्रामीणों ने सांसद जी एवं पूर्व जिप सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किए।।

उफनायी गंगा, धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तारपटना : बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो ...
11/08/2025

उफनायी गंगा, धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार

पटना : बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासकर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर इसका सीधा असर पड़ा है। रेलवे ने गंगा के तेज बहाव वाले इलाकों में ट्रेनों की गति कम कर दी है ताकि कोई दुर्घटना न हो।

तेज बहाव के कारण ट्रेनों की गति 30 किमी/घंटा
घोरघट, बरियारपुर लोहा पुल और ऋषिकुंड हॉल्ट के पास गंगा का पानी पुल-पुलियों को छूते हुए बह रहा है। इन जगहों पर ट्रेनों को अब सिर्फ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। रेलवे ने इस संबंध में कौशन लेटर जारी कर ट्रेनों को सावधानी से चलाने का निर्देश दिया है।

रेलवे कर्मचारी 24 घंटे निगरानी में
मालदा रेल मंडल के डिविजनल इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि पुल-पुलियों पर जलस्तर की निगरानी के लिए रेलवे कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।

बरियारपुर पुल के पास जलस्तर खतरे के निशान के करीब
बरियारपुर स्टेशन के पास ब्रिज संख्या 195 और ऋषिकुंड हॉल्ट के पास पुलिया संख्या 198 और 198A के पास पानी का बहाव काफी तेज है। बरियारपुर लोहा पुल के पास जल मापक मीटर में जलस्तर खतरे के निशान से केवल 10 सेंटीमीटर नीचे है। यदि पानी और बढ़ा तो गाडर से टकरा सकता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद करनी पड़ सकती है।

पिछले साल भी हुआ था असर
2024 में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था और रेलवे को इस रेलखंड पर चार दिन तक ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी थी। इस बार भी रेलवे पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।

कुसुंडा क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग एवं लोडिंग स्थलों पर अपराधियों का तांडव केंदुआ:केन्दुआडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत क...
11/08/2025

कुसुंडा क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग एवं लोडिंग स्थलों पर अपराधियों का तांडव


केंदुआ:केन्दुआडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुसुंडा क्षेत्र के गोधर में चल रहे आउटसोर्सिंग एवं लोडिंग स्थल पर अपराधियों का तांडव निरंतर जारी है। क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी से लेकर बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टरो तक सभी इनके आतंक से त्राहिमाम् त्राहिमाम् कर रहे हैं।

जबकि सुरक्षा के दृश्टिकोण से लोडिंग स्थल पर सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगी रहती है। फिर भी इन क्षेत्रों में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है । अपराधियों के आगे सुरक्षा के सारे तंत्र मूक दर्शक बनकर अपराधियों के तांडव को देखते रहते हैं। घटना के बाद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है।

बलियापुर हटिया में सार्वजनिक गणेश पूजा को लेकर बैठक, शांतिपूर्ण आयोजन पर जोरबलियापुर: आगामी सार्वजनिक गणेश पूजा के सफल औ...
11/08/2025

बलियापुर हटिया में सार्वजनिक गणेश पूजा को लेकर बैठक, शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर

बलियापुर: आगामी सार्वजनिक गणेश पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बलियापुर हटिया में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सपन कुमार महतो ने की, जिसमें पूजा कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

बैठक में गणेश पूजा के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस बात पर जोर दिया कि इस बार गणेश पूजा का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। सभी सदस्यों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी नियमों का पालन किया जाए।

इस दौरान आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और सभी ने मिलकर पूजा को सफल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बेल पर छूटने के बाद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तस्वीरें.....    #झरिया के पूर्व विधायक  #संजीव_सिंह  #रिनपास से...
11/08/2025

बेल पर छूटने के बाद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तस्वीरें..... #झरिया के पूर्व विधायक #संजीव_सिंह #रिनपास से #डिस्चार्ज, आठ साल चार महीने बाद मिली सशर्त #रिहाई, केस ट्रायल तक लगी है #धनबाद में प्रवेश पर #पाबंदी, समर्थकों में उत्साह का माहौल। झरिया विधायक #रागिनी_सिंह पहुंची थी लेने

बिजली समस्या को ले भाकपा माले ईसीएल के क्षेत्रीय अभियंता के कार्यालय में ताला जड़ाचिरकुंडा : (बिरेन्द्र ठाकुर) बिजली समस...
11/08/2025

बिजली समस्या को ले भाकपा माले ईसीएल के क्षेत्रीय अभियंता के कार्यालय में ताला जड़ा
चिरकुंडा : (बिरेन्द्र ठाकुर) बिजली समस्या को लेकर वृंदावनपुर पंचायत के मोची टोला व कालीमाता कालोनी के लोगों ने सोमवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के क्षेत्रीय अभियंता के कार्यालय में भाकपा-माले का झंडा लगाकर कार्यालय बंद कर प्रदर्शन करने लगे। बाद में ईसीएल मुगमा महाप्रबंधक ओपी चौबे व क्षेत्रीय अभियंता विकास फदरिया ने ग्रामीणों को मंगलवार से काम चालू कराने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने कार्यालय से झंडा हटाया। मोची टोला व कालीमाता कालोनी के लोगों ने बताया कि बीते नौ महीने से टोला का जर्जर तार व पोल बदलने के लिए मुगमा एरिया में आवेदन का फाइल दिया गया है। उसके बावजूद एरिया इंजीनियर द्वारा फाइल को देखा नहीं जा रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तार के कारण आये दिन सिंगल फेज हो जा रहा है। जिसके कारण लोगों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही हैं। जिससे लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान हो कर इंजीनियर के कार्यालय में झंडा लगा दिया गया। मौके पर रोशन मिश्रा, गुरू रविदास, राजेश यादव, कृष्णा यादव, रामानंद राजभर, बिपिन एक्का सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

दिवंगत नेता शिबू सोरेन के गांव पहुंच झामुमो नेता दी श्रद्धाजंलिटुंडी: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिला...
11/08/2025

दिवंगत नेता शिबू सोरेन के गांव पहुंच झामुमो नेता दी श्रद्धाजंलि
टुंडी: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू सोमवार को रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे व दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी।वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी के पुरानी यादें को बताकर भावुक हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाथ पकड़कर कहा गुरुजी की सपना हमेशा साकार करने का प्रयास करुंगा। इस मौके पर सनातन सोरेन, संजय रजवार, पंकज दिनकर,सोनु कुमार,भी महतो पानु अंसारी आदि थे।

Address

House No./301, I-Block
Greater Noida
201306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Live:

Share