16/11/2025
पानी के लिए तरसता गोविंदपुर। पाइप लाइन तो गोविंदपुर से होकर तो जाती है लेकिन गोविंदपुर के लोगो को ही पानी नहीं मिल पाता। जनप्रतिनिधि चाहे विधायक सांसद या जिलापरिषद हो इन्हें गोविंदपुर के समस्या पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं गोविंदपुर विकाश से कोसों दूर जा रहा है।
जिला उपायुक्त के तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। तिलकरायडीह जैसे गांव हो या गोविंदपुर के कोने कोने तक पानी पहुंचाने में जिला प्रशासन असफल रही हैं।
#गोविंदपुर:गोविंदपुर पूर्वी पंचायत, गोविंदपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत पूरा तिलकरायडीह,गोविंदपुर बाजार, टुंडी रोड, विलेज रोड और आसपास के तमाम इलाके आज पानी की भयावह समस्या से जूझ रहे हैं। युवा नेता धीरज शर्मा ने कहा महिलाएं रात-रात भर जगकर पानी भरने को मजबूर हैं... कभी 20 दिन, कभी 25 दिन, तो कभी पूरा महीना पानी की एक बूंद नसीब नहीं होती।और अफसोस! पीडब्ल्यूडी विभाग हो या स्थानीय जनप्रतिनिधि, सब खामोश हैं।
धीरज ने ये भी कहा कि क्या किसी को ये दर्द दिखाई नहीं देता?क्या जनता की प्यास किसी को महसूस नहीं होती?
विडंबना देखिए —मैथन जला पूर्ति योजना के तहत धनबाद शहर को पानी गोविंदपुर होकर जाता है,लेकिन गोविंदपुर को खुद पानी नहीं मिलता!इससे बड़ा मज़ाक गोविंदपुर के जनता के साथ और क्या हो सकता है?
युवा नेता धीरज शर्मा ने कहा पानी जीवन है, और जब यही जीवन महीनों तक न मिले,तो ये सिर्फ समस्या नहीं — जानबूझकर गोविंदपुर के लोगों के अस्तित्व पर हमला है।
अब वक्त आ गया है कि हम सब दलगत भावना से ऊपर उठकर,एकजुट होकर गोविंदपुर के हक़ के लिए आंदोलन छेड़ें!
उन्होंने ये भी बताया कि अगर विभाग और जनप्रतिनिधि अब भी नहीं जागे,तो हमें संबंधित विभाग पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी एवं आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।साथ ही जो जनप्रतिनिधि इस विषय पर गंभीर नहीं है उनके खिलाफ भी आंदोलन करने की आवश्यकता है।
अब खामोशी नहीं, आंदोलन होगा!
#रिपोर्ट: अमर कुमार ।
D C Dhanbad
Hemant Soren
Dhiraj Sharma