
11/08/2025
तालाब में डूबने से टुंडी हरिजन टोला के युवक की मौत
टुंडी: दक्षिणी टुंडी कटनियां गांव के हरिजन टोला निवासी सोनु दास का 8 वर्षीय पुत्र मोनु दास की सोमवार को ओझाडीह तालाब में नहाने के दौरान डुब जाने से मौत हो गर्ई। बताया जाता है कि वह नहाने के लिए के लिए तालाब में आया था। वह नहाने के क्रम में पानी में खूब उछल कूद कर रहा था। इस दौरान लबालब भरे तालाब में वह समझ नहीं पाया वह डूब गया। डुबने के दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी व निकट एक क्लिनिक लाया जहां स्थानीय चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव स्वजनों के क्रंदन से लोगों की आंखें गमगीन हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार गांव के बगल में कर दिया गया।