01/01/2026
#नववर्ष की #पहली_सुबह, #इंसानियत के #नाम, #गरीबों के बीच #भोजन और #कंबल_बाँटकर #मनाया नया #साल
झरिया: नववर्ष के पहले दिन सेवा और संवेदना की मिसाल देखने को मिली। श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर, झरिया की ओर से वर्ष के प्रथम दिन गरीब, असहाय बच्चों और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण तथा ठंड से बचाव के उद्देश्य से पुराने कपड़े और कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्यक्रम गुरुवार को घाटक मंदिर के समीप आयोजित किया गया, जहां कड़ाके की ठंड के बीच भी सेंटर से जुड़े शिक्षक, छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ मानव सेवा में जुटे नजर आए।
इस अवसर पर सेंटर के संस्थापक मनंजय पाठक ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत यदि जरूरतमंदों की सेवा से हो, तो पूरा वर्ष सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव से भर जाता है। उन्होंने बताया कि श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी समान महत्व देता आ रहा है। जहां एक ओर यह सेंटर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग एवं ग्रुप डिस्कशन की सुविधा प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए समय-समय पर सेवा अभियान भी चलाता है।
मनंजय पाठक ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को कपड़े और कंबल उपलब्ध कराना केवल सहायता नहीं, बल्कि उनके प्रति हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचायक है। आने वाले समय में भी सेंटर द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान भोजन पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। यह पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत देने वाली रही, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवता का सशक्त संदेश भी देने में सफल रही।
इस सेवा कार्यक्रम में अभिषेक सिंह, बब्लु सिंह, जितेन्द्र यादव, विवेक साव, धनश्याम रजक, राहुल सिंह, भोला केशरी, प्रीतम यादव, प्रशांत गुप्ता, रजनीश कुमार, पूजा कुमारी, अंकित, उत्तम, विशाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
#नववर्ष_सेवा #मानवता_की_मिसाल #श्रीमनन_सेवा_अभियान #झरिया #निःशुल्क_शिक्षा #गरीबों_की_मदद #कंबल_वितरण #भोजन_सेवा #सामाजिक_उत्तरदायित्व