City Live

City Live An Official Page of City Live. Watch CityLive .cityliveindia.com Get Update News & Information
(692)

16/11/2025
16/11/2025

धनबाद उत्सव सीज़न 6: सिटी लाइव के 13वें स्थापना वर्ष पर संगीत, सम्मान और समर्पण का भव्य जलसा आज शाम 5 बजे रेलवे ऑडिटोरियम में

फ्री एंट्री के साथ शहर के कलाकारों का सम्मान, म्यूज़िकल अवॉर्ड नाइट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा यादगार रविवार — आयोजन में शामिल होंगे कई प्रतिष्ठित ब्रांड और संस्थान

अवैध उत्खनन में चाल धंसी,एक कि मौत,चार गम्भीर रूप से  घायल,घायलों को सहकर्मी साइकिल से ले भागे,मृतक को परिजनों ने निकाला...
16/11/2025

अवैध उत्खनन में चाल धंसी,एक कि मौत,चार गम्भीर रूप से घायल,घायलों को सहकर्मी साइकिल से ले भागे,मृतक को परिजनों ने निकाला

निरसा ( बी के सिंह ) । निरसा क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन ,प्रेषण निर्वाध गति से आज भी बदस्तूर जारी है । अवैध धंधे की रोकथाम के सारे पुलिस व जिला प्रशासन के दावे उक्त घटना खोखला साबित करता है । घटना निरसा थानां क्षेत्र के कापासारा ओसीपी के में चलरहे अवैध कोयला उत्खनन के दौरान रविवार की सुबह की है । अवैध उत्खनन में एक कि मौत ,और चार गम्भीर रूप से घायल हो गए । सहकर्मियों और मृतक के परिजनों ने मिल कर बाहर निकाला । घटना के समय अफरा तफरी का माहौल बन गया । इतनी बड़ी घटना में कोलियरी प्रबन्धन ने घटना से इनकार किया है जो हास्यास्पद है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रतिदिन की भांति आज भी कोयला चोर उक्त खदान में पहुंचे थोड़ी देर बाद ही चाल धंस गई जिसमें एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार गम्भीर रूप से घायल हो गया । उक्त स्थल पर अफरा तफरी मच गई । सहकर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और गंतब्य को ले भागे ।
जानकारी के अनुसार मृतक 40 वर्षीय मनोज कोइरी और घायल पश्चिम बंगाल के नियामतपुर का रहने वाला बताया गया है ।
सूत्र के अनुसार रविवार की सुबह दर्जनों की संख्या में लोग कोयला उत्खनन करने मुहाने के अंदर गए। आउटसोर्सिंग के पश्चिम दिशा की ओर बने मुहाने के अंदर लोग कोयला काट रहे थे। इसी दौरान चाल गिर पड़ी। उसकी चपेट में आने से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई , चार लोग मलबे में दब गए। सहयोगियों ने मलबे में दबे साथियों को निकाल कर ले भागे। परंतु मृतक व्यक्ति को मुहाने के अंदर छोड़ कर भाग निकले। बाद में करीब 11 बजे नियामतपुर से उनके परिजनों में मृतक का बेटा ढुलमुल कोइरी व उनके साथियों ने मुहाने के अंदर जाकर कर शव को निकालकर चार पहिया वाहन से अपने घर ले गए। जब स्वजनों ने शव को बाहर निकाल तो शव को देखते ही बेटा और स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे। उन लोगों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।

16/11/2025

धनबाद उत्सव सीज़न 6: सिटी लाइव के 13वें स्थापना वर्ष पर संगीत, सम्मान और समर्पण का भव्य जलसा आज शाम रेलवे ऑडिटोरियम में

फ्री एंट्री के साथ शहर के कलाकारों का सम्मान, म्यूज़िकल अवॉर्ड नाइट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा यादगार रविवार — आयोजन में शामिल होंगे कई प्रतिष्ठित ब्रांड और संस्थान

16/11/2025

शक्ति मन्दिर धनबाद झारखण्ड संध्या आरती

16/11/2025

झारुडीह में स्वाति बुटीक का भव्य शुभारंभ — साड़ी और सूट के कस्टम डिज़ाइन की विशेष सुविधा

16/11/2025

बोकारो का युवक का शव मिला झरिया में, परिजन ने लगाया आरोप प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

City Live  Proudly Presents    –    in Association with   Bank More, Dhanbad📅 Sunday, 16th November 2025📍  , Near Railwa...
16/11/2025

City Live Proudly Presents – in Association with Bank More, Dhanbad

📅 Sunday, 16th November 2025
📍 , Near Railway Station,

🌟 A Grand Celebration of Culture, Talent & Togetherness! 🌟

💎
➡️ Maithon Ceramic Limited | Surya Realcon

🎓
➡️ Goal Institute | Doon Public School

🏥
➡️ Asharfi Hospital

💎
➡️ Hub India Reality | Imagica Health Scan

🥇
➡️ Alkari Devi Hospital | Kairsons Jewels | VT Infra

🥈
➡️ Kisna Diamond & Gold Jewellers | D3 Bar & Restaurant | Credo World School | Anand Care & Cure Pharmaceuticals | GD Goenka Dhanbad | New Bombay Sweets | Neuberg Pulse Diagnostic | New Chetan Ornaments | Wedloc Green | Valentino Green

🙏 Heartfelt Thanks to All Our Esteemed Sponsors!
Without your unwavering support, organizing such a prestigious and vibrant celebration would not be possible.

✨ Let’s make a night to remember! ✨

पानी के लिए तरसता गोविंदपुर। पाइप लाइन तो गोविंदपुर से होकर तो जाती है लेकिन गोविंदपुर के लोगो को ही पानी नहीं मिल पाता।...
16/11/2025

पानी के लिए तरसता गोविंदपुर। पाइप लाइन तो गोविंदपुर से होकर तो जाती है लेकिन गोविंदपुर के लोगो को ही पानी नहीं मिल पाता। जनप्रतिनिधि चाहे विधायक सांसद या जिलापरिषद हो इन्हें गोविंदपुर के समस्या पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं गोविंदपुर विकाश से कोसों दूर जा रहा है।

जिला उपायुक्त के तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। तिलकरायडीह जैसे गांव हो या गोविंदपुर के कोने कोने तक पानी पहुंचाने में जिला प्रशासन असफल रही हैं।

#गोविंदपुर:गोविंदपुर पूर्वी पंचायत, गोविंदपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत पूरा तिलकरायडीह,गोविंदपुर बाजार, टुंडी रोड, विलेज रोड और आसपास के तमाम इलाके आज पानी की भयावह समस्या से जूझ रहे हैं। युवा नेता धीरज शर्मा ने कहा महिलाएं रात-रात भर जगकर पानी भरने को मजबूर हैं... कभी 20 दिन, कभी 25 दिन, तो कभी पूरा महीना पानी की एक बूंद नसीब नहीं होती।और अफसोस! पीडब्ल्यूडी विभाग हो या स्थानीय जनप्रतिनिधि, सब खामोश हैं।

धीरज ने ये भी कहा कि क्या किसी को ये दर्द दिखाई नहीं देता?क्या जनता की प्यास किसी को महसूस नहीं होती?
विडंबना देखिए —मैथन जला पूर्ति योजना के तहत धनबाद शहर को पानी गोविंदपुर होकर जाता है,लेकिन गोविंदपुर को खुद पानी नहीं मिलता!इससे बड़ा मज़ाक गोविंदपुर के जनता के साथ और क्या हो सकता है?

युवा नेता धीरज शर्मा ने कहा पानी जीवन है, और जब यही जीवन महीनों तक न मिले,तो ये सिर्फ समस्या नहीं — जानबूझकर गोविंदपुर के लोगों के अस्तित्व पर हमला है।
अब वक्त आ गया है कि हम सब दलगत भावना से ऊपर उठकर,एकजुट होकर गोविंदपुर के हक़ के लिए आंदोलन छेड़ें!

उन्होंने ये भी बताया कि अगर विभाग और जनप्रतिनिधि अब भी नहीं जागे,तो हमें संबंधित विभाग पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी एवं आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।साथ ही जो जनप्रतिनिधि इस विषय पर गंभीर नहीं है उनके खिलाफ भी आंदोलन करने की आवश्यकता है।
अब खामोशी नहीं, आंदोलन होगा!

#रिपोर्ट: अमर कुमार ।
D C Dhanbad
Hemant Soren



Dhiraj Sharma

Address

House No./301, I-Block
Greater Noida
201306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Live:

Share